Saturday, May 24, 2025
Home Blog Page 576

Parliament Winter Session: संसद शीतकालीन सत्र में हंगामे के बीच 45 विपक्षी सदस्य राज्यसभा से निलंबित, 33 सांसद लोकसभा से निलंबित

संसद शीतकालीन सत्र अपडेट: 

राज्यसभा ने सोमवार को संसद की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में 34 विपक्षी सदस्यों को सदन से निलंबित कर दिया।राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को तीन बार स्थगित की गई क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने संसद सुरक्षा उल्लंघन पर अपना विरोध जारी रखा।

यह सदन में अशांति पैदा करने के लिए संसद के तैंतीस विपक्षी सदस्यों (सांसदों) को शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए लोकसभा से निलंबित किए जाने के कुछ घंटों बाद आया है। लोकसभा ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित 30 विपक्षी सदस्यों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया

लोकसभा से 3 और राज्यसभा से 11 सांसदों के निलंबन का मामला विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है.

13 दिसंबर को एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन के बाद, जब देश ने 2001 के आतंकवादी हमले के 22 साल पूरे किए, तो संसद में दोनों लोक सभाओं की कार्यवाही शुरू हो गई। सदन और राज्यसभा में व्यवधान देखा गया। विपक्ष ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से बयान की मांग की, जबकि कई ने उनके इस्तीफे की मांग की।

हंगामे की घटनाओं के बाद शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन समेत 14 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. शीतकालीन सत्र के आखिरी सप्ताह में लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बुधवार की सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर हंगामा देखा गया। राज्यसभा में लगातार दो बार स्थगन हुआ और सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे फिर से शुरू होगी।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष से 13 सांसदों का निलंबन रद्द करने का आग्रह किया। “इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि जिन सदस्यों को ‘अनियमित आचरण’ के कारण निलंबित कर दिया गया है; बहुत परेशान करने वाले मुद्दों पर सरकार से स्पष्टीकरण के लिए दबाव डाल रहे थे, मुझे उनकी चिंताओं और दृष्टिकोणों पर उनकी बात सुनना उचित लगता है। हाल के दिनों में 13 सदस्यों के निलंबन के कारणों को ध्यान में रखते हुए, मैं आग्रह करूंगा कि इस मामले को समग्र रूप से फिर से देखा जाए और निलंबन को रद्द करने और सदन में व्यवस्था बहाल करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए, ”उन्होंने अध्यक्ष को लिखा।

इस बीच, सरकार ने आज लोकसभा में दूरसंचार विधेयक 2023 पेश किया है। केंद्र सरकार का लक्ष्य शीतकालीन सत्र समाप्त होने से पहले तीन नए आपराधिक कोड और चुनाव आयुक्तों का चयन करने के लिए एक पैनल पर विधेयक को आगे बढ़ाने का भी है।

एकनाथ शिंदे ने नागपुर-अमरावती रोड पर घायल व्यक्ति की मदद के लिए अपना काफिला रोका

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को नागपुर-अमरावती रोड पर एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मदद के लिए अपना काफिला रोक दिया। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपने काफिले से एक एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई।

आपको बता दें कि शिंदे नागपुर से लौट रहे थे, जब उन्होंने गोंडखैरी बस स्टेशन के पास एक दुर्घटना देखी, जहां एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई और मोटरसाइकिल चालक ट्रक के बोनट में फंस गया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अपना काफिला रोका, उस व्यक्ति को ट्रक के नीचे से निकाला और उसे नागपुर के सेनगुप्ता अस्पताल में भर्ती कराने के लिए अपने काफिले की एम्बुलेंस भेजी।

वह अस्पताल भी गये और उस व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. डॉक्टरों के मुताबिक, घायल शख्स गिरीश केशरावजी तिडके की हालत अब स्थिर है।

Maharastra Accident : पुणे में पिकअप वाहन की ऑटो रिक्शा से भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक तेज रफ्तार पिक-अप वाहन की एक ऑटोरिक्शा से टक्कर हो गई जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे ओतूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याण-अहमदनगर रोड पर हुई जो मुंबई से करीब 150 किलोमीटर दूर है।

एक अधिकारी ने बताया कि पिक-अप वाहन अहमदनगर से ठाणे जिले में कल्याण की ओर जा रहा था तभी वह पिंपलगांव जोगा में पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटोरिक्शा से टकरा गया। उन्होंने बताया कि हादसे में ऑटोरिक्शा में सवार सात लोगों और पिक-अप वाहन के चालक की मौत हो गयी।

Dawood Ibrahim : पाकिस्तान में डॉन दाऊद को दिया जहर? दुनिया में तेजी से फैली ये खबर, इंटरनेट ठप, सोशल मीडिया भी डाउन

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान में छिपकर रह रहे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दाऊद को जहर दिया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।  इस बीच दाऊद की खबर के बाद पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट ठप करने की जानकारी सामने आई है। कई लोग दावा कर रहे हैं कि दाऊद की खबर छिपाने के लिए ये कदम उठाया गया है। हालांकि सरकार के कुछ लोगों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की वर्चुअल रैली के चलते ये कदम उठाया गया है, ताकि कोई हिंसक घटना नहीं घटे।

इधर, मीडिया रिपोर्ट्स में उसे जहर दिए जाने की आशंकाएं जताई गई हैं। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया गया कि दाऊद दो दिन से अस्पताल में भर्ती है। उसे टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है। अस्पताल में जिस फ्लोर पर दाऊद को रखा गया है, वहां कोई दूसरा पेशेंट मौजूद नहीं है। वहां सिर्फ उसके परिवार के लोग ही जा सकते हैं। इस मामले पर मुंबई पुलिस भी नजर बनाए हुए है। मुंबई में दाउद के रिश्तेदारों से इनपुट्स जुटाने की कोशिश की जा रही है।

भारत के लिए मोस्ट वांटेड है दाऊद

दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है। एनआईए ने पिछले साल इनामी राशि की लिस्ट जारी की। इसमें दाऊद पर 25 लाख का इनाम रखा गया। दाऊद को संयुक्त राष्ट्र (यूनाइटेड नेशन्स) भी ग्लोबल आतंकवादी घोषित कर चुका है। यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल ने 2003 में दाऊद इब्राहिम पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था। इसके खिलाफ मुंबई में 1993 में बम धमाके कराने के आरोप भी हैं। इसमें 257 लोग मारे गए थे जबकि 700 लोग घायल हुए थे।

PM Modi : काशी-तमिल संगमम में पहली बार AI का इस्तेमाल, मोदी ने हिंदी में भाषण दिया जो तमिल में हुआ ट्रांसलेट, कहा-विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरे लिए भी कसौटी और परीक्षा

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी तमिल संगमम में अपने भाषण में नया प्रयोग किया। उनके भाषण का तमिल में अनुवाद करने के लिए उसी समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भाषिनी का इस्तेमाल किया गया। इसका लोगों ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने इस प्रयोग को लेकर कहा, आज यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए तकनीक का नया प्रयोग हुआ है। यह एक नई शुरुआत है और उम्मीद है कि इससे मेरे लिए आप तक पहुंचना आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, ”काशी तमिल संगमम की आवाज पूरे देश में, पूरी दुनिया में जा रही है. मैं इस आयोजन के लिए सभी संबंधित मंत्रालयों को, यूपी सरकार को और तमिलनाडु के सभी नागरिकों को बधाई देता हूं।’

**EDS: IMAGE VIA PMO** Varanasi: Prime Minister Narendra Modi interacts with beneficiaries at the ‘Viksit Bharat Sankalp Yatra’, in Varanasi, Sunday, Dec. 17, 2023. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath is also seen. (PTI Photo) (PTI12_17_2023_000259B)

उन्होंने कहा कि काशी और तमिल का अद्भुत रिश्ता है। आप सब इतनी बड़ी संख्या में सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके काशी आए हैं। काशी में आप सब अतिथि से ज्यादा मेरे परिवार के सदस्य के तौर पर यहां हैं। मैं आप सभी का ‘काशी तमिल संगमम’ में स्वागत करता हूं। तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है, महादेव के एक घर से उनके दूसरे घर आना, तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है- मदुरै मीनाक्षी के यहां से काशी विशालाक्षी के यहां आना। इसीलिए तमिलनाडु और काशीवासियों के बीच हृदय में जो प्रेम है, जो संबंध है, वो अलग और अद्वितीय है। पीएम मोदी ने कहा, एक बार काशी के विद्यार्थी रहे सुब्रमण्य भारती ने लिखा था- काशी नगर पुलवर् पेसुम् उरैताम् कान्चियिल् केट्पदर्कु ओर् करुवि सेय्वोम्, वह कहना चाहते थे कि काशी में जो मंत्रोच्चार होते हैं, उन्हें तमिलनाडु के कांची शहर में सुनने की व्यवस्था हो जाए तो कितना अच्छा होता। आज सुब्रमण्य भारती जी की वो इच्छा पूरी हो रही है।

**EDS: IMAGE VIA PMO** Varanasi: Prime Minister Narendra Modi during the inauguration of the Kashi Tamil Sangamam 2.0, at Namo Ghat in Varanasi, Sunday, Dec. 17, 2023. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath is also seen. (PTI Photo) (PTI12_17_2023_000287B)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में निकाली जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को सरकार की ओर से चलायी जा रही परियोजनाओं को लेकर जनता की प्रतिक्रिया जानने का अवसर करार देते हुए रविवार को कहा कि यह यात्रा खुद उनके लिये भी एक कसौटी और परीक्षा है कि जो उन्होंने कहा था वह वास्तव में जनता तक पहुंच भी रहा है या नहीं। अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोदी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तमाम योजनाएं चलायी जा रही हैं लेकिन अब भी खबर मिलती है कि फलां गांव में कोई व्यक्ति फलां योजना के लाभ से वंचित रह गया है, इसीलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।

**EDS: IMAGE VIA PMO** Varanasi: Prime Minister Narendra Modi visits the Viksit Bharat Sankalp Yatra exhibition, in Varanasi, Sunday, Dec. 17, 2023. (PTI Photo) (PTI12_17_2023_000248B)

उन्होंने कहा, ”हमने तय किया कि फिर से एक बार देश भर में जाएं। सरकार की जो योजनाएं हैं… जिन्हें (लाभ) मिला है उनसे सुनें कि उन्हें क्या-क्या (लाभ) मिला। (लाभ) कैसे मिला। (लाभ) प्राप्त करने में कोई कठिनाई तो नहीं हुई। कोई रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी। (लाभ) जितना तय था उतना मिला या उससे कम मिला। एक बार जाएंगे तो इसका हिसाब-किताब भी हो जाएगा । यह विकसित भारत संकल्प यात्रा एक प्रकार से मेरी भी कसौटी है, परीक्षा है, मैं आपके मुंह से सुनना चाहता हूं और देशभर से सुनना चाहता हूं कि जैसा मैंने कहा था वैसा हुआ या नहीं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”मैंने देखा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जहां-जहां गई है, वहां पर सरकारी अधिकारियों पर सकारात्मक प्रभाव हुआ है। उनको अपने काम का संतोष होने लगा है।” उन्होंने कहा, ”बहुत कम ही लोग हैं जो इसकी ताकत समझते हैं कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से हो क्या रहा है। जब कोई अधिकारी या कर्मचारी यह बात सुनता है कि उसने कभी जिस फाइल पर काम किया था, उसके कारण किसी व्यक्ति की जिंदगी बच गई तो उसका भी काम करने का उत्साह कई गुना बढ़ जाता है।”

**EDS: IMAGE VIA PMO** Varanasi: Prime Minister Narendra Modi interacts with children at the Viksit Bharat Sankalp Yatra exhibition, in Varanasi, Sunday, Dec. 17, 2023. (PTI Photo) (PTI12_17_2023_000251B)

मोदी ने कहा, ”मैं भी सुनता हूं तो अच्छा लगता है। अभी एक बहन ने कहा कि गरीब और अमीर का भेद मिट गया है। जब एक गरीब कहता है कि मेरे घर में गैस का चूल्हा आते ही गरीबी और अमीरी का भेद खत्म हो गया है। उस संतोष की बात ही कुछ और है।” इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। काशी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री के काफिले पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों से वर्षा की। इसी दौरान उनका कारवां रोककर एक एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया।

मोदी अपने इस दौरे के दौरान काशी तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री करीब सवा तीन बजे विशेष विमान ने बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला हवाई अड्डे से कटिंग मेमोरियल मैदान के लिये रवाना हुआ। इस दौरान मोदी के स्वागत में सड़क के दोनों किनारे खड़े लोगों ने उनके नारे लगाये।

**EDS: IMAGE VIA PMO** Varanasi: Prime Minister Narendra Modi at the ‘Viksit Bharat Sankalp Yatra’, in Varanasi, Sunday, Dec. 17, 2023. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath is also seen. (PTI Photo) (PTI12_17_2023_000258B)

प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान एक ऐसा भी अवसर आया जब उनका काफिला रोककर एक एंबुलेंस को रास्ता दिया गया। प्रधानमंत्री के काफिले के वाहन सड़क पर एक तरफ किनारे रुक गये और एंबुलेंस अपने गंतव्य को रवाना हो गयी। प्रधानमंत्री कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंचे जहां उन्होंने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से भी भेंट की।

Inspirational Story : शराबी पिता, गरीबी की दुश्वारियों को पीछे छोड़ 23 साल में सरपंच बनीं प्रवीणा, दूसरों के लिए बनीं प्रेरणा, मुश्किलों से लड़ना ही होगा

पाली (राजस्थान)। पिता शराबी और उसका भी साया बचपन में सिर से उठ गया। गरीबी ने बीच में पढ़ाई छोड़ने को मजबूर कर दिया और पेट पालने के लिए दूसरे के मवेशियों को चराना पड़ा । लेकिन एक पितृसत्तात्मक समाज की सभी दुश्वारियों से संघर्ष करते हुए सरपंच बनने वाली प्रवीणा आज दूसरों के लिए प्ररेणा है। पाली जिले के सकदरा गांव की रहने वाली प्रवीणा ने महज 23 साल की उम्र में सात गांवों की सरपंच बनने के लिए कड़ी जद्दोजहद की। आज वह यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि उनके क्षेत्र की लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए उस तरह का संघर्ष न करना पड़े जो उन्होंने किया।

प्रवीणा ने कहा, ‘‘मेरा अंत एक बालिका वधू के तौर पर हो सकता था जो अपनी बाकी जिंदगी मवेशी चराने और घर का काम करने में बिताती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे सही समय पर सही रास्ता मिल गया ।अब अगर मुझे कोई ऐसी लड़की मिलती है जो स्कूल नहीं जाती है, तो मैं यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती हूं कि उसे भी वह सही रास्ता मिले जो मुझे मिला था।’’ हालांकि, इससे पहले प्रवीणा की जिंदगी निराशा से भरी थी। वह गरीबी से जूझ रही थीं। उनके पिता शराबी थे और उन पर चार बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी थी। उन्हें हमेशा कक्षा तीन के बाद स्कूल छोड़ने और बाल विवाह में धकेले जाने का डर सताता रहता था।

प्रवीणा को उनके गांव के लोग प्यार से ‘पपीता’ कहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने घर चलाने के लिए दूसरों के मवेशियों को चराया और घर संभालने के लिए पढ़ाई छोड़ दी। प्रवीणा ने बताया, लेकिन दो साल बाद सकदरा गांव में उनके घर से लगभग 40 किलोमीटर दूर पाली गांव में वंचित समूहों की लड़कियों के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) उनके लिए उम्मीद की एक किरण बनकर आया। एजुकेट गर्ल्स नामक एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के एक क्षेत्रीय कार्यकर्ता ने उनके परिवार को उन्हें स्कूल भेजने के लिए मना लिया जहां उन्हें मुफ्त शिक्षा मिली। स्कूल में उनके अनुभव ने न केवल जीवन के प्रति उनके दृष्टिकोण को बदल दिया बल्कि उन्हें लड़कियों के लिए स्कूली शिक्षा का महत्व भी सिखाया।

उन्होंने कहा,‘‘मेरे पिता शराबी थे, जब मैं आवासीय विद्यालय में थी तब उनकी मौत हो गई।’’ स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, 18 साल की उम्र में प्रवीणा की शादी एक मजदूर से कर दी गई। वह अपने ससुराल में सबसे अधिक शिक्षित महिला थीं, जिससे उन्हें सरपंच का चुनाव लड़ने का साहस मिला। प्रवीणा ने कहा, ‘‘मैंने चुनाव लड़ा और एक बार जब मैं सरपंच बन गयी, तो मैंने सुनिश्चित किया कि अधिकतम बजट शिक्षा के लिए आवंटित हो।’’

उन्होंने कहा कि अगर मुझे शिक्षा नहीं मिली होती तो ‘‘मैं एक बालिका वधू होती जिसे अपना बाकी जीवन मवेशियों को चराने और घर के काम काज में बिताना पड़ता।’’ प्रवीणा ने कहा, ‘‘अब मुझे कोई ऐसी लड़की मिलती है जो स्कूल नहीं जाती है, तो मैं यह सुनिश्चित करने का प्रयास करती हूं कि उसे भी वही उम्मीद मिले जैसी मुझे मिली। मेरा ससुराल मुझे गर्व की दृष्टि से देखता है, जबकि पहले परिवार में लड़कियों को स्कूल भेजने की कोई अवधारणा नहीं थी।’’ उन्होंने कहा,‘‘मेरे ससुराल में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन मुझे खुशी है कि वे मेरी यात्रा में बाधा नहीं बने।’’

प्रवीणा ने 2014 से 2019 तक राजस्थान के सात गांवों-रूपावास, केरला, मुलियावास, रौनगर, सेवरा की ढाणी, मूला जी की ढाणी और नारू जी की ढाणी की सरपंच के रूप में काम किया। सरपंच के रूप में उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है लेकिन बालिका शिक्षा के लिए उनका संघर्ष जारी है।

Surat Diamond Bourse : दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय अब सूरत में, पीएम मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स को नए भारत की ताकत और संकल्प का प्रतीक बताया

सूरत (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय भवन सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन को पीछे छोड़कर भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन शुरू हो गया। 80 वर्षों तक पेंटागन दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत थी। लेकिन यह उपाधि गुजरात के सूरत में निर्मित इमारत ने ले ली। इस इमारत में हीरा व्यापार केंद्र होगा। परिसर का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़े अर्थव्यवस्था बन जाएगा। अंतरराष्ट्रीय हीरा और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक केंद्र सूरत डायमंड बोर्स को उन्होंने नए भारत की ताकत और संकल्प का प्रतीक बताया।

Surat: Prime Minister Narendra Modi during the inauguration of a new terminal building at Surat Airport, in Surat, Sunday, Dec. 17, 2023. (PTI Photo)(PTI12_17_2023_000090B)

इस मौके पर एक सभा का संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सूरत का हीरा उद्योग आठ लाख लोगों को रोजगार दे रहा है और नए बोर्स से 1.5 लाख और नौकरियां पैदा होंगी। दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय परिसर वाली सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) इमारत 67 लाख वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र में फैली है और सूरत शहर के समीप खजोद गांव में स्थित है। मोदी ने कहा, ‘‘सूरत की भव्यता में एक और हीरा जुड़ गया है- कोई छोटा-मोटा हीरा नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बेहतरीन हीरा । इस हीरे की चमक के आगे दुनिया की बड़ी-बड़ी इमारतें तक फीकी पड़ जाती हैं। जब भी कोई दुनिया में इस डायमंड बोर्स की बात करेगा तो सूरत और भारत का जिक्र आएगा।’’

Surat: Prime Minister Narendra Modi speaks during the inauguration of Surat Diamond Bourse, in Surat, Sunday, Dec. 17, 2023. (PTI Photo)(PTI12_17_2023_000092B)

प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत डायमंड बोर्स भारतीय डिजाइन, डिजाइनर, सामग्री और अवधारणा की क्षमता दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह इमारत नए भारत की नयी ताकत और संकल्प का प्रतीक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी जानते हैं कि भारत पिछले 10 साल में 10वें स्थान से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है। अब, मोदी गारंटी देता है कि अपने तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने अगले 25 वर्षों के लिए भी लक्ष्य तय किए हैं। हम 5-10 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के साथ ही निर्यात को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रखने का लक्ष्य तय करने पर काम कर रहे हैं।’’

Surat: Prime Minister Narendra Modi during the inauguration of Surat Diamond Bourse, in Surat, Sunday, Dec. 17, 2023. (PTI Photo)(PTI12_17_2023_000079B)

मोदी ने कहा कि सूरत और उसके हीरा उद्योग ने कई गुना वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि शहर को देश के निर्यात में अपना योगदान बढ़ाने का भी लक्ष्य तय करना चाहिए जो ‘‘हीरा और कीमती पत्थरों और आभूषण क्षेत्र के लिए एक चुनौती और अवसर’’ दोनों है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया का झुकाव भारत की ओर है और देश की साख ऊंची है तथा सभी जगह उसकी चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मेड इन इंडिया एक मजबूत ब्रांड बन गया है। आपके कारोबार और आभूषण क्षेत्र को इससे लाभ मिलेगा। इसलिए मैं आपसे संकल्प लेने और इसे पूरा करने का अनुरोध करता हूं।’’

Surat: Prime Minister Narendra Modi during the inauguration of Surat Diamond Bourse, in Surat, Sunday, Dec. 17, 2023. (PTI Photo)(PTI12_17_2023_000077B)

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, मेट्रो रेल सेवा, हजीरा बंदरगाह, एलएनजी टर्मिनल और मल्टी कार्गो बंदरगाह के जरिए कारोबारों की क्षमता बढ़ाने के लिए सूरत के आधुनिक बुनियादी ढांचे को और बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूरत बुलेट ट्रेन के नेटवर्क पर है और वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर कार्य प्रगति पर है जिससे क्षेत्र का उत्तरी और पूर्वी भारत से संपर्क और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि ‘‘मोदी की गारंटी’’ की इन दिनों काफी चर्चा की जा रही है और हाल में हुए विधानसभा चुनावों के कारण तो और भी चर्चा है।

Surat: Prime Minister Narendra Modi being welcomed by supporters upon his arrival in Surat, Sunday, Dec. 17, 2023. (PTI Photo)(PTI12_17_2023_000085B)

मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन सूरत के लोग लंबे समय से मोदी की गारंटी के बारे में जानते हैं। सूरत के मेहनती लोगों ने मोदी की गारंटी को हकीकत बनते हुए देखा है और यह सूरत डायमंड बोर्स इसका एक उदाहरण है।’’ एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा। बयान में कहा गया है कि इसमें आयात और निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक ‘सीमा शुल्क मंजूरी गृह’, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग की सुविधा होगी। एसडीबी के मीडिया संयोजक दिनेश नवादिया ने हाल में एक बयान में कहा था कि मुंबई के हीरा व्यापारी समेत कई हीरा व्यापारियों ने पहले ही अपने कार्यालयों का कब्जा ले लिया था जो नीलामी के बाद प्रबंधन ने आवंटित किए थे।

**EDS: VIDEO GRAB** Surat: Prime Minister Narendra Modi with Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel during the inauguration of a new terminal building at Surat Airport, Sunday, Dec. 17, 2023. (PTI Photo)(PTI12_17_2023_000032B)

एसडीबी ‘डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी’ का हिस्सा है। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने फरवरी 2015 में एसडीबी और ड्रीम सिटी परियोजना की नींव रखी थी। एक विज्ञप्ति के अनुसार, एसडीबी अब दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन है जिसमें करीब 4,500 हीरा व्यापार कार्यालय हैं। यह विशाल इमारत ड्रीम सिटी के भीतर 35.54 एकड़ जमीन पर बनी है जिसमें 300 वर्ग फुट से लेकर एक लाख वर्ग फुट तक के कार्यालयों के साथ 15 मंजिल वाले नौ टावर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का आज उद्घाटन किया गया है और सूरत हवाई अड्डे को भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिल गया है जिससे शहर के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी है।

**EDS: VIDEO GRAB** Surat: Prime Minister Narendra Modi with Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel during the inauguration of Surat Diamond Bourse, in Surat, Sunday, Dec. 17, 2023. (PTI Photo)(PTI12_17_2023_000048B)

मोदी ने कहा कि सूरत हवाई अड्डे के साथ ही गुजरात में अब तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हीरा व्यापार के अलावा कपड़ा, पर्यटन, शिक्षा और कई अन्य क्षेत्रों को इससे लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह सूरत शहर से निकटता से जुड़े रहे हैं जिसने उन्हें यह सिखाया है कि सामूहिक प्रयास से सबसे बड़ी चुनौतियों का भी कैसे सामना किया जाए। उन्होंने कहा कि सूरत ने पूर्व में प्लेग और बाढ़ समेत कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत दुनिया के शीर्ष 10 सबसे तेजी से उभरते हुए शहरों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘लाखों युवाओं के लिए आज सूरत सपनों का शहर है। यह शहर सूचना प्रौद्योगिकी में आगे बढ़ रहा है और डायमंड बोर्स के रूप में एक विशाल इमारत मिलना एक ऐतिहासिक घटना है।’’

देखें तस्वीरों में कैसा दिखता है इस डामंड बूर्स और नए एयरपोर्ट टर्मिनल का आकर्षक नजारा

**EDS: IMAGE VIA @narendramodi POSTED ON SATURDAY, DEC. 16, 2023** Surat: The Surat Diamond Bourse building, in Surat. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the building on Sunday. (PTI Photo)(PTI12_17_2023_000021B)
**EDS: IMAGE VIA @narendramodi POSTED ON SATURDAY, DEC. 16, 2023** Surat: The new integrated terminal building of Surat Airport. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the building on Sunday. (PTI Photo)(PTI12_17_2023_000022B)
**EDS: IMAGE VIA @narendramodi POSTED ON SATURDAY, DEC. 16, 2023** Surat: The Surat Diamond Bourse building, in Surat. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the building on Sunday. (PTI Photo)(PTI12_17_2023_000019B)

चिदंबरम बोले-2024 के चुनाव में भाजपा के पक्ष में हवा, लेकिन कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को खुलकर लड़ना होगा, भाजपा हर चुनाव ऐसे लड़ती है, जैसे आखिरी चुनाव हो


कोलकाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि भाजपा हर चुनाव ऐसे लड़ती है जैसे कि यह आखिरी हो। विपक्षी दलों को इसे समझना होगा। चिंदबरम ने कहा कि तीन राज्यों छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए बड़ा प्रोत्साहन है। कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्ष को भाजपा से अब खुलकर लड़ना होगा। उन्होंने हाल में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में हुई पार्टी की बुरी हार पर चिंता जताई। कांग्रेस नेता ने इस हार पर चिंतन करने की बात कही।

भाजपा की जीत पर बोले चिदंबरम

एक विशेष साक्षात्कार में चिदंबरम ने कहा कि भाजपा हर चुनाव ऐसे लड़ती है जैसे कि यह आखिरी हो और विपक्षी दलों को इसे समझना होगा। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की इस तरह की हार का कोई सोच भी नहीं सकता था। परिणाम चिंताजनक हैं और मुझे विश्वास है कि पार्टी का नेतृत्व इन कमजोरियों को दूर करेगा। हालांकि, कांग्रेस नेता ने कहा कि चार बड़े राज्यों में पार्टी का 40 प्रतिशत वोट शेयर ‘बरकरार’ रहा, जो खुशी की बात है।

कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ाना होगा

चिदंबरम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रचार, बूथ प्रबंधन और चुनाव के दिन निष्क्रिय मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने जैसे मुद्दों पर ध्यान देकर लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का वोट शेयर 45 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। हाल ही में हुए चुनावों में भाजपा ने उन तीनों राज्यों में कांग्रेस को हरा दिया जहां दोनों आमने-सामने की लड़ाई में थे, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जीत हासिल की तो वहीं मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी। कांग्रेस को एकमात्र जीत तेलंगाना में मिली, जहां उसने भाजपा को तीसरे स्थान पर धकेल दिया।

कांग्रेस को करना हो पलटवार

भाजपा पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस को इसका उचित जवाब देना चाहिए और भाजपा को उन्ही की भाषा में जवाब देना चाहिए। 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करने वाले सर्वेक्षणों पर चिदंबरम ने कहा कि हवा भाजपा के पाले में है, लेकिन हवाएं दिशा बदल सकती हैं। भाजपा कभी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती है। वह ऐसे लड़ती है जैसे कि यह आखिरी लड़ाई हो। विपक्षी दलों को ऐसा करना चाहिए।

IND Vs SA : टीम इंडिया ने पहला वनडे 8 विकेट से जीता, साईं सुदर्शन ने डेब्यू पर जड़ा अर्धशतक, अय्यर ने भी दिखाया दम, हाफ सेंचुरी मारी, भारत 1-0 से आगे

जोहानिसबर्ग। भारत ने द. अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान द. अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने वाले साईं सुदर्शन ने शानदार पारी खेली। बतौर ओपनर उन्होंने अर्धशतक जड़ा और 55 रन बनाकर नाबाद लौटे। साईं ने अपनी पारी में 9 चौके मारे। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी तेज तर्रार पारी खेली। आउट होने से पहले उन्होंने 45 गेंदों पर 52 रन बनाए। छह चौके और 1 छक्का मारा। 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 17 वें ओवर में जीत हासिल कर ली। इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में टीम ने अपना पहला विकेट गंवाया। उन्हें मुल्डर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। तिलक वर्मा 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। विदेशी स्ररजमीं पर भारत की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत रही।

इससे पहले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के 5 विकेट और आवेश खान के 4 विकेट की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में शिकंजा कसते हुए मेजबान टीम को केवल 27.3 ओवर में 116 रन पर समेट दिया। द. अफ्रीका की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। शुुरुआती 7 विकेट तो महज 57 रनों पर हो गए। इस दौरान टीम ने केवल 13 ओवर ही बल्लेबाजी की थी। बाद में ऑलराउंडर फेलुक्यवायो 33 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। भारत की आेर से आखिरी विकेट स्पिनर कुलदीप यादव ने लिया। उन्होंने नान्द्रे बर्गर को 7 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। तबरेज शम्सी 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने बल्लेबाज साईं सुदर्शन को वनडे में पदार्पण का मौका दिया है जबकि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नांद्रे बर्गर अपना पहला मैच खेलेंगे। टीम से टोनी डी. जॉर्जी और रीजा हेंड्रिक्स ओपनिंग करने उतरे।

भारत ने टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह की बजाय संजू सैमसन को मध्यक्रम में प्राथमिकता दी। साईं, ऋतुराज गायकवाड के साथ ओपनिंग करेंगे। टीम में संजू सैमसन और तिलक वर्मा को भी मौका मिला है। नंबर-4 पोजिशन पर श्रेयस अय्यर और नंबर-5 पोजिशन पर केएल राहुल खेलेंगे। गेंदबाजों में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी के साथ अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के रूप में 3 पेसर्स हैं।

वर्ल्ड कप के बाद दोनों का पहला मुकाबला

दोनों टीमें वर्ल्ड कप के बाद पहला वनडे खेल रही हैं। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया था, जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 3 विकेट से हार गई थी। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में पिछले तीन वनडे मुकाबले गंवा चुकी है। टीम ने 2022 के दौरे के दौरान केपटाउन और पर्ल में 3 मुकाबले गंवाए थे। टीम इंडिया इस मैदान पर भी आखिरी वनडे गंवाया था

Blast in Nagpur : नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, नौ लोगों की मौत, सेना के लिए यहां बनते हैं हथियार

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री में रविवार को विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट सुबह नौ बजे बाजार गांव इलाके में ‘सोलर इंडस्ट्रीज’ की ‘कास्ट बूस्टर’ इकाई में हुआ। उन्होंने बताया कि इसमें नौ लोगों की मौत हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि इस फैक्टरी में कोयला खनन में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक बनाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब विस्फोटकों को पैक करने का काम किया जा रहा था। मरने वालों में 6 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। नागपुर ग्रामीण SP हर्ष पोद्दार ने बताया, यह ब्लास्ट कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ। धमाका इतना तेज था कि, सी बी एच 2 प्लांट की इमारत भी ध्वस्त हो गई।

इस फैक्ट्री में सेना के लिए हथियारों का निर्माण होता है। जिसके चलते भारी मात्रा में गोला-बारूद मौजूद था। वहीं ब्लास्ट के बाद जहरीला केमिकल पूरी प्लांट में फैल गया। इससे मौतों की संख्या बढ़ सकती है।

विस्फोटकों को पैक करने के दौरान ब्लास्ट

यह कंपनी नागपुर अमरावती रोड पर बाजार गांव में स्थित है और शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट सुबह करीब नौ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब विस्फोटकों को पैक करने का काम चल रहा था।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ