Saturday, May 24, 2025
Home Blog Page 575

Sports Award : बैडमिंटन स्टार सात्विक और चिराग को खेल रत्न तो क्रिकेटर शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, 9 जनवरी को राष्ट्रपति देंगी अवार्ड्स

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को वर्ष 2023 के लिये मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया जायेगा जबकि वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पैरा एशियाई खेलों की चैम्पियन तीरंदाज शीतल देवी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा। ये पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में नौ जनवरी को आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रदान करेंगी।

उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली समिति ने जिन नामों की अनुशंसा की थी उसके आधार पर भारत की नंबर एक बैडमिंटन पुरूष युगल टीम चिराग और सात्विक को सर्वोच्च खेल सम्मान खेलरत्न देने का फैसला किया गया । इसके अलावा 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जायेगा जिसमें वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तैंतीस वर्षीय तेज गेंदबाज शमी शामिल हैं । भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था।

खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शमी का नाम सूची में शामिल करने के लिए विशेष आग्रह किया था । इससे पहले उनका नाम देश के दूसरे सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए नामित किए गए खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं था। शमी ने वनडे विश्व कप में केवल सात मैच में सर्वाधिक 24 विकेट हासिल किए थे। पहले चार मैच में बाहर रहने के बाद शमी को जब मौका मिला तो उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया।

शमी के अलावा 25 अन्य खिलाड़ियों को भी अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। इनमें भुजाहीन तीरंदाज शीतल देवी, पुरुष हॉकी खिलाड़ी कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानू, तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले और अदिति गोपीचंद स्वामी, मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन, शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली, गोल्फर दीक्षा डागर, निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पहलवान अंतिम पंघाल,एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता वुशू खिलाड़ी नाओरेम रोशिबिना देवी और टेबल टेनिस खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी शामिल हैं।

प्रशिक्षकों को मिलने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) का चयन किया गया है । ध्यानचंद जीवन पर्यंत पुरस्कार के लिए कविता सेल्वराज (कबड्डी), मंजूषा कंवर (बैडमिंटन) और विनीत कुमार शर्मा (हॉकी) को चुना गया है ।

खेल मंत्रालय ने इस साल के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार का फैसला करने के लिए 12 सदस्यीय समिति गठित की थी । इनमें अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश एएम खानविलकर के अलावा हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै, पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी कमलेश मेहता, पूर्व मुक्केबाज अखिल कुमार, महिला निशानेबाज और वर्तमान राष्ट्रीय कोच शुमा शिरूर, पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे और पावरलिफ्टर फरमान पाशा भी समिति में शामिल थे ।

विभिन्न पुरस्कारों के लिए चुने गए खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (बैडमिंटन)।

अर्जुन पुरस्कार: मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अजय रेड्डी (दृष्टिबाधित क्रिकेट), ओजस प्रवीण देवताले, अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), पारुल चौधरी और मुरली श्रीशंकर (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), दिव्यकृति सिंह और अनूष अग्रवाल (घुड़सवारी), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानू (हॉकी), पिंकी (लॉन बॉल), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और ईशा सिंह (निशानेबाजी), अंतिम पंघाल और सुनील कुमार (कुश्ती), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस),नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशू), पवन कुमार और रितु नेगी ( कबड्डी) , नसरीन (खोखो) , हरिंदर पाल सिंह संधू ( स्क्वाश), प्राची यादव ( पैरा केनोइंग )।

ध्यानचंद जीवन पर्यंत पुरस्कार : कविता सेल्वराज (कबड्डी), मंजूषा कंवर (बैडमिंटन) विनीत कुमार शर्मा (हॉकी)।

द्रोणाचार्य पुरस्कार : गणेश प्रभाकरन (मल्लखंब), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज), शिवेंद्र सिंह (हॉकी)

द्रोणाचार्य पुरस्कार (आजीवन वर्ग ) : जसकीरज सिंह ग्रेवाल ( गोल्फ), भास्करन ई ( कबड्डी), जयंत कुमार पुशीलाल ( टेबल टेनिस )

मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2023 : गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी ( अमृतसर , ओवरआल विजेता )

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ( पंजाब, प्रथम उपविजता )

कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी ( द्वितीय उपविजेता )

New Criminal Law : नाबालिग से बलात्कार और मॉब लिंचिंग पर फांसी की सजा, राजद्रोह कानून खत्म, तीन नए क्रिमिनल विधेयक लोकसभा में हुए पारित

नई दिल्ली। लोकसभा ने औपिनवेशिक काल से चले आ रहे तीन आपराधिक कानूनों के स्थान पर सरकार द्वारा लगाए गए विधेयकों को बुधवार को मंजूरी दे दी। सदन ने लंबी चर्चा और गृहमंत्री अमित शाह के विस्तृत जवाब के बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) विधेयक, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) विधेयक, 2023 और भारतीय साक्ष्य (बीएस) विधेयक, 2023 को ध्वनमित से अपनी स्वीकृति दी। ये तीनों विधेयक भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860, दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी),1898 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के स्थान पर लाये गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन नए आपराधिक कानून विधेयक के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए विधेयकों में मॉब लिंचिंग एवं नाबालिग से रेप के दोषियों को अब फांसी की सजा दी जा सकेगी। इसके अलावा नए कानून के तहत हिट एंड रन मामले में 10 साल की सजा होगी। गृह मंत्री ने कहा कि मॉब लिंचिंग एक घृणित अपराध है। हम कानून में मॉब लिंचिंग अपराध के लिए फांसी की सजा का प्रावधान कर रहे हैं।

**EDS: VIDEO GRAB VIA SANSAD TV** New Delhi: Union Home Minister Amit Shah speaks in the Lok Sabha during the Winter session of Parliament, in New Delhi, Wednesday, Dec. 20, 2023. (PTI Photo)(PTI12_20_2023_000292B)

विधेयकों पर चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि ‘व्यक्ति की स्वतंत्रता, मानवाधिकार और सबके साथ समान व्यवहार’ रूपी तीन सिद्धांत के आधार पर ये प्रस्तावित कानून लाये गए हैं। गृहमंत्री का कहना था कि आपराधिक न्याय प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव किया जा रहा है, जो भारत की जनता का हित करने वाले हैं। शाह ने कहा कि इन विधेयकों के माध्यम से सरकार ने तीनों आपराधिक कानूनों को गुलामी की मानसिकता से मुक्त कराया है। उनका कहना था, ‘‘पहले के कानूनों के तहत ब्रिटिश राज की सलामती प्राथमिकता थी, अब मानव सुरक्षा, देश की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।’’

शाह ने कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक सदन में करीब 150 साल पुराने तीन कानून, जिनसे हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली चलती है, उनमें पहली बार मोदी जी के नेतृत्व में भारतीयता, भारतीय संविधान और भारत की जनता की चिंता करने वाले बहुत आमूल-चूल परिवर्तन लेकर मैं आया हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद की व्याख्या अब तक किसी भी कानून में नहीं थी। पहली बार अब मोदी सरकार आतंकवाद की व्याख्या करने जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार राजद्रोह को देशद्रोह में बदलने जा रही है।

चर्चा में भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि आपराधिक कानूनों से संबंधित विधेयक देश में ‘पुलिस राज’ से मुक्ति और गुलामी की निशानियों को मिटाकर भारतीय परंपरा को स्थापित करने के लिए लाये गए हैं। एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने आपराधिक कानूनों की जगह सरकार द्वारा लाये गए तीन विधेयकों का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि ये तीनों प्रस्तावित कानून ‘‘सरकार के अपराधों को कानूनी शक्ल देने के लिए बनाए जा रहे हैं’’।

शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इस कानून में पुलिस को अत्यधिक अधिकार दिए गए हैं, जबकि लोगों में पुलिस राज का डर कम से कम होना चाहिए। भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले की सरकारों में इच्छाशक्ति का अभाव था, लेकिन यह सरकार अपनी इच्छाशक्ति की बदौलत ये विधेयक लेकर आई है। उन्होंने कहा कि प्रताड़ना करने वालों को दंड मिलेगा, इसका भी विधेयक में प्रावधान किया गया है। भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने सरकार से पशु क्रूरता विरोधी कानून में संशोधन लाकर इसमें कड़े प्रावधान करने का आग्रह किया।

FIR दर्ज करने की समयसीमा तय

गृह मंत्री ने आगे कहा कि नए कानून में FIR दर्ज करने की समयसीमा तय कर दी गई है। जांच रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को सौंपने के बाद 24 घंटे के अंदर कोर्ट से सामने पेश करना होगा। मेडिकल रिपोर्ट 7 दिन के अंदर थाने/कोर्ट में सीधे भेजने का प्रावधान है। चार्जशीट अब 180 दिन के बाद पेंडिंग नहीं रखा जा सकता। अब शिकायत करने पर 3 दिन या अधिकतम 14 दिनों के अंदर FIR दर्ज करनी होगी। 3 से 7 साल तक की सजा के मामलों में 14 दिनों के अंदर प्रारंभिक जांच पूरी करनी होगी। यानि अधिकतम 14 दिन या छोटी सजा के मामलों में 3 दिन में एफआईआर दर्ज करनी होगी।

पहली बार होगी आतंकवाद की व्याख्या

गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद की व्याख्या अब तक किसी भी कानून में नहीं थी। पहली बार अब मोदी सरकार आतंकवाद को व्याख्यायित करने जा रही है। जिससे इसकी कमी का कोई फायदा न उठा पाए। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मन अगर इटली का हो तो समझ में नहीं आएगा। मॉब लिंचिंग के लिए फांसी की सजा का प्रावधान न करने के लिए गृह मंत्री ने कांग्रेस सहित विपक्ष को घेरा।

राजस्थान विधानसभा में राजस्थानी भाषा पर हुआ रार, प्रोटेम स्पीकर ने विधायक अंशुमान सिंह भाटी को राजस्थानी में शपथ लेने से टोका

राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आज पहला दिन था। सत्र के पहले दिन सदन के प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाई। इसी बीच कोलायत विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने विधानसभा में राजस्थान भाषा में शपथ ली। लेकिन अस्थायी अध्यक्ष कालीचरण सराफ ने राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में मान्यता नहीं होने के कारण अंशुमान सिंह भाटी से हिंदी या अंग्रेजी भाषा में शपथ लेने का आग्रह किया।

इस दौरान बीजेपी के अन्य विधायकों ने अंशुमान सिंह भाटी का समर्थन करते हुए प्रोटेम स्पीकर के सामने राजस्थानी भाषा में शपथ लेने को लेकर सवाल-जवाब किए और कहा कि जब अन्य जगहों पर स्थानीय भाषा में शपथ ली जा रही है तो यहां राजस्थानी में क्यों नहीं। प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ के आग्रह पर अंशुमान सिंह भाटी ने फिर से हिंदी भाषा में शपथ ली।

आपको बता दें कि परंपरा अनुसार विधानसभा में अंग्रेजी या हिंदी में ही शपथ दिलवाई जाती है।

दूसरे दिन 21 दिसंबर को शेष बचे रह जाने वाले विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। गुरुवार को ही राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के लिए भी चुनाव होगा। भाजपा ने अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया है। कांग्रेस की तरफ से अब तक किसी का नाम सामने नहीं आया है। 

संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाएं

आपको बता दें कि आठवीं अनुसूची में 22 भाषाएं शामिल हैं। जिनमें असमिया, बांग्ला, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, ओडिया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, बोडो, संथाली, मैथिली और डोगरी हैं। इन भाषाओं में से 14 भाषाओं को संविधान के प्रारंभ में ही शामिल कर लिया गया था।

IND Vs SA : द. अफ्रीका ने 9 विकेट से जीता दूसरा वनडे, श्रृंखला में 1-1 से की बराबरी, भारतीय गेंदबाज रहे विफल, टोनी डि जॉर्जी ने मारा शानदार शतक

केबेरा। दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे वनडे में मंगलवार को यहां भारत को नौ विकेट से शिकस्त देकर 1-1 से बराबरी की। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 211 रन पर आउट हो गयी। दक्षिण अफ्रीका ने 42.3 ओवर में एक विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफीका के लिए टोनी डी जोरजी ने सबसे ज्यादा  नाबाद 119 रन का योगदान दिया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा। सेंट जॉर्ज पार्क में भारत की यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवीं हार है। उसे यहां मेजबान टीम के खिलाफ सिर्फ एक मैच में हार जीत मिली है। भारत यहां 1992, 1997, 2006, 2011 और 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारा है। उसे इकलौती जीत 2018 में मिली थी।

मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ। टीम इंडिया 46.2 ओवर में 211 रन पर सिमट गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 42.3 ओवर में दो विकेट पर 215 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। उसके लिए युवा ओपनर टोनी डि जोर्जी ने अपना पहला वनडे शतक लगाया। टोनी डि जोर्जी और रीजा हेंड्रिक्स ने 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। हेंड्रिक्स 81 गेंद पर 52 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। उनके बाद रसी वान डर डुसेन और जोर्जी ने मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। डुसेन 51 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रिंकू सिंह ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। रिंकू ने अपने पहले ही वनडे में पहला विकेट ले लिया। जोर्जी 122 गेंद पर 119 और कप्तान एडेन मार्करम दो रन बनाकर नाबाद रहे। जोर्जी ने नौ चौके और छह छक्के लगाए।

इससे पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे वनडे में मंगलवार को 46.2 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 62 और कप्तान लोकेश राहुल ने 56 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने तीन विकेट लिए। ब्यूरन हेन्ड्रिक्स और केशव महाराज को 2-2 विकेट मिले। टीम इंडिया ने केबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। मिडिल ओवर में 7 विकेट गंवाने के बाद टेल एंडर्स ने भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। आखिरी 38 बॉल पर टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 34 रन बनाए। पावर प्ले में धीमी शुरुआत के बाद भारतीय बैटिंग ऑर्डर मिडिल ऑर्डर में बिखर गया। भारतीय टीम ने बीच के ओवर में 131 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 177/7 रहा। 

टीम इंडिया के फिनिशर रिंकू सिंह इस मुकाबले से डेब्यू किया। उन्हें कुलदीप यादव ने डेब्यू कैप पहनाई। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। हैंडिक्स और विलियमस की वापसी हुई। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। टीम ने पहला मैच 8 विकेट से जीता था। भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है। इसकी शुरुआत टी-20 सीरीज से हुई। टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही।

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में 6 वनडे सीरीज खेलीं। इनमें 5 सीरीज साउथ अफ्रीका जीता और केवल एक सीरीज भारत जीत सका। अगर भारत आज का मैच जीत जाता है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगा और मेजबान के घरेलू मैदान पर दूसरी बार सीरीज जीतेगा। टीम इंडिया यहां पिछली सीरीज 2018 दौरे पर जीती थी। तब 6 वनडे की सीरीज में भारत को 5-1 से जीत मिली थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

​​​भारत: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस और ब्युरन हेन्ड्रिक्स।

I.N.D.I.A PM Face : मल्लिकार्जुन खरगे हों इंडिया गठबंधन का पीएम चेहरा, ममता बनर्जी ने रखा प्रस्ताव, सीएम केजरीवाल ने किया समर्थन, पर सब सहमत नहीं

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि सबसे पहले जीतना अहम है और बाकी चीजों पर बाद में फैसला किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के प्रस्ताव के बाद खरगे ने कहा, ‘‘मैं वंचितों के लिए काम करता हूं। पहले जीतें, फिर देखेंगे। मैं कुछ भी नहीं चाहता हूं।’’ एमडीएमके नेता वायको ने बैठक के बाद बताया कि ममता बनर्जी और केजरीवाल ने खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया।

New Delhi: (L-R) West Bengal Chief Minister and TMC chief Mamata Banerjee, Congress leader Rahul Gandhi, CPI(M) leader Sitaram Yechury, Delhi Chief Minister and AAP chief Arvind Kejriwal, Punjab Chief Minister Bhagwant Mann, PDP chief Mehbooba Mufti and others during the Indian National Developmental Inclusive Alliance’s (INDIA) meeting, in New Delhi, Tuesday, Dec. 19, 2023. (PTI Photo/Ravi Choudhary) (PTI12_19_2023_000258B)

मीटिंग में शामिल रहे राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के चीफ जयंत चौधरी ने ममता बनर्जी के प्रस्ताव को लेकर कहा कि मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। ऐसे में अभी इसको लेकर मैं ना ही हां कह और ना ही नहीं कह रहा हूं। ममता बनर्जी का ये प्रस्ताव चौंकाने वाला है। टीएमसी और कांग्रेस बंगाल में धुर विरोधी मानी जाती है। इसकी झलकें दोनों दलों के नेताओं में देखी जाती रही है। यही नहीं इस प्रस्ताव के साथ ही साफ है कि ममता बनर्जी पीएम की रेस में खुद को नहीं देख रही हैं। इससे पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीन बैठकें हो चुकी है। इसमें पहली मीटिंग बिहार के पटना में 23 जून को हुई थी। दूसरी मीटिंग बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई थी। इसके अलावा तीसरी बैठक मुंबई में 31 और 1 सितंबर को हुई थी।

**EDS: HANDOUT IMAGE** New Delhi: Congress leader Sonia Gandhi and West Bengal Chief Minister and TMC chief Mamata Banerjee during the Indian National Developmental Inclusive Alliance’s (INDIA) meeting, in New Delhi, Tuesday, Dec. 19, 2023. (PTI Photo) (PTI12_19_2023_000236B)

गठबंधन की बैठक में ये हुए शामिल

नई दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जेडीयू से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजीव रंजन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, डीएमके की ओर से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, शिवसेना (यूबीटी) से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, अपना दल (के) से कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल और सहित कई अन्य नेता शामिल हुए।

**EDS: HANDOUT IMAGE** New Delhi: Congress leader Sonia Gandhi with Tamil Nadu Chief Minister and DMK chief MK Stalin and DMK leader TR Baalu during the Indian National Developmental Inclusive Alliance’s (INDIA) meeting, in New Delhi, Tuesday, Dec. 19, 2023. (PTI Photo) (PTI12_19_2023_000247B)

IPL-2024 : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, कोलकाता ने 22.75 करोड़ में खरीदा, कमिंस बिके 20.50 करोड़ में

दुबई। ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में जमकर धन बरसा। दोनों ही ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने आईपीएल में नए इतिहास को रचते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी होने का टैग हासिल किया। पहले कमिंस को सनराइज हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख में खरीद कर सबसे महंगे प्लेयर का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि के डेढ़ घंटे बाद ही स्टार्क ने 22 करोड़ 75 लाख में बिककर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके बाद हर्षल पटेल और डेरिल मिचेल पर भी फ्रेंचाइजी ने बड़ी बोली लगाई। सनराइजर्स ने विश्व कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड को भी छह करोड़ 80 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

दुबई में आयोजित नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के छोड़े गए हर्षल पर नीलामी के दौरान टीमों ने दिलचस्पी दिखाई और भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस तेज गेंदबाज को अंतत: पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। एकदिवसीय विश्व कप में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मिचेल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई। कमिंस के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच काफी रुचि दिखी। मुंबई इंडयिन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, सुपरकिंग्स और सनराइजर्स ने उनके लिए लगातार बोली लगाई।

अंत में कमिंस सनराइजर्स की झोली में गए और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। कमिंस ने इंग्लैंड के सैम कुरेन को पीछे छोड़ा जिनके लिए पिछले साल पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए थे। आईपीएल नीलामी में कमिंस पर पहली बार बड़ी बोली नहीं लगी है। 2020 के टूर्नामेंट से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 15 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।

भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मैच विजयी शतक जड़ने के अलावा रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड के लिए गत चैंपियन सुपरकिंग्स और सनराइजर्स ने बोली लगाई। आईपीएल 2016 चैंपियन सनराइजर्स ने अंतत: इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा। सनराइजर्स के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने कहा, ‘‘हम उसे (ट्रेविस हेड को) अपने साथ जोड़ना चाहते थे क्योंकि हमें पारी का आगाज करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत थी। इसके अलावा वह स्पिन गेंदबाजी भी कर सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम उसे इस कीमत पर अपने साथ जोड़ लेंगे क्योंकि आस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ वर्षों में टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।’’ एकदिवसीय विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को सुपरकिंग्स ने एक करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा। उनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये था। वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पावेल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने सात करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए।

पावेल का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और वह इस छोटी नीलामी में नीलामी के लिए आने वाले पहले खिलाड़ी थे। तीन फ्रेंचाइजी ने पावेल को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिलाई थी और अंतत: राजस्थान रॉयल्स ने इस आक्रामक बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा। पावेल कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी रॉयल्स की टीम बारबडोस रॉयल्स की अगुआई करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, भारत के मनीष पांडे और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसेयु के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने चार करोड़ रुपये में खरीदा। मुंबई इंडियन्स ने दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जबकि भारतीय ऑलराउंडर शारदुल ठाकुर चार करोड़ रुपये में एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े।

Parliament Session : लोकसभा से विपक्ष के 49 और सांसद निलंबित, शीत सत्र में 141 सांसद सस्पेंड, टीएमसी सांसद की मिमिक्री से सभापति धनखड़ आहत

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे के बीच सांसदों के निलंबन का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हंगामा कर रहे सांसदों पर सख्ती बरतते हुए 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया। इस सत्र में निलंबित सांसदों की कुल संख्या 141 हो गई, जो निलंबन के मामले में अब तक की सबसे अधिक संख्या है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता शशि थरूर और कार्ति चिदंबरम, एनसीपी की सुप्रिया सुले और समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव उन सांसदों में शामिल हैं, जिन्हें लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही बाधित करने के लिए निलंबित किया। निलंबित सांसद सदन की सीढ़ियों के पास ही बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

New Delhi: Congress President Mallikarjun Kharge with suspended MPs during their protest in the Winter session of Parliament, in New Delhi, Tuesday, Dec. 19, 2023. (PTI Photo/Vijay Verma) (PTI12_19_2023_000257B)

पिछले हफ्ते लोकसभा में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्षी सांसद संसद के दोनों सदनों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वे मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा विफलता पर संसद को संबोधित करें। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कहा, मोदी-शाह ने सदन की गरिमा का अपमान किया है। गंभीर सुरक्षा चूक के बावजूद वो संसद में आकर बयान नहीं देते। मुझे बहुत दुःख है कि इतिहास में पहली बार इतने सांसदों को सस्पेंड किया गया। ये लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने जैसा है, सदन की मर्यादा पर गहरी ठेस है।

इस बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की। उन्होंने राज्यसभा चेयरमैन के तौर पर सदन के संचालन के उनके तरीके का मजाक उड़ाया। इस दौरान राहुल गांधी भी सामने ही खड़े थे। वह हंसते दिखाई दिए और वीडियो भी बनाया।

सदन में उपराष्ट्रपति ने जताई आपत्ति

अब इस मामले पर खुद जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई है। इसके अलावा उन्होंने राज्यसभा में भी इसका जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैंने अभी एक टीवी चैनल पर देखा, जब एक सांसद चेयरमैन का मजाक बना रहे थे और आपके एक बड़े नेता उसका वीडियो बना रहे थे। जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि उन्हें सदबुद्धि मिले। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि चेयरमैन का पद अलग होता है। पक्ष या विपक्ष के तौर पर राजनीतिक दल एक-दूसरे से भिड़ सकते हैं। लेकिन इससे चेयरमैन को दूर रखना चाहिए।

New Delhi: Congress MP Rahul Gandhi after meeting protesting suspended MPs during the Winter session of Parliament, in New Delhi, Tuesday, Dec. 19, 2023. (PTI Photo/Vijay Verma) (PTI12_19_2023_000219B)

राहुल गांधी ने वीडियो को अपने फ़ोन में किया रिकॉर्ड

कल्याण बनर्जी ने प्रदर्शन के दौरान जगदीप धनखड़ के सदन चलाने के तरीके का मजाक बनाया और इसे देखकर विपक्ष के कई सांसद हंसते रहे। इसके अलावा राहुल गांधी भी हंस रहे थे और फिर कुछ देर बाद उन्होंने जेब से फोन निकाला और वीडियो बनाने लगे। गौरतलब है कि शीत सत्र में अब तक 92 सांसदों को हंगामे और अमर्यादित व्यवहार के चलते सस्पेंड किया जा चुका है।

बहस की जरूरत नहीं : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दैनिक जागरण अखबार को दिए एक साक्षात्कार में सुरक्षा उल्लंघन को “बहुत गंभीर” मामला बताया और कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए, हालांकि उन्होंने कहा है कि इस पर बहस की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे मामले को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का यही आचरण रहा तो 2024 के लोकसभा चुनावों में उनकी संख्या और कम हो जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने संसद की सुरक्षा में सेंध को उचित ठहराने के प्रयासों पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि यह उतना ही चिंताजनक है जितना की सुरक्षा में सेंध का मुद्दा है।

Donate for Desh : कांग्रेस के कैम्पेन के साथ खेला, ऑनलाइन डोमेन पर क्लिक करते खुल रहा भाजपा का ऑफिशियल पेज

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार से अपने समर्थकों से चंदा इकट्ठा करने के लिए ‘डोनेट फॉर देश’ नाम का अभियान शुरू किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद 1.38 लाख रुपए देकर इसकी शुरुआत की। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए फंड जुटाने के लिए इस अभियान को लॉन्च किया गया। लेकिन, पार्टी के इस कैम्पेन के साथ बड़ा खेला हो गया है। वह इसीलिए कि कांग्रेस ने जिस नाम का अभियान शुरू किया उस नाम का डोमेन नेम किसी और ने रजिस्टर कर लिया। न सिर्फ रजिस्टर कर लिया, बल्कि वहां भाजपा को डोनेट करने का लिंक तक डाल दिया। ऐसे में जो भी कांग्रेस का समर्थक ऑनलाइन डोनेशन के लिए donatefordesh.org लिंक पर जा रहा है वहां भाजपा का पेज खुल रहा है। इस अनुभव के बाद अब कांग्रेस के समर्थक पार्टी को ही कोस रहे हैं। गूगल पर आप कांग्रेस को चंदा देने के लिए लिंक सर्च करेंगे तो भाजपा का पेज खुल रहा है।

कांग्रेस 28 दिसंबर को अपना 138 वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस की तरफ से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों से 138 रुपए, 1380 रुपए, 13800 रुपए या फिर इससे 10 गुना राशि का चंदा मांगा गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस अभियान को लॉन्च करते हुए खुद 1 लाख 38 हजार रुपए डोनेट किए।

यह अभियान फिलहाल ऑनलाइन चल रहा है। 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस के बाद पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से कम से कम 138 रुपए चंदा मांगेंगे। खड़गे ने कहा- पहली बार पार्टी देश के लिए दान करने को कह रही है। अगर हम अमीर लोगों पर निर्भर होते हैं तो हमें उनकी पॉलिसी माननी पड़ती है। महात्मा गांधी ने भी देश को आजादी दिलाने के लिए लोगों से चंदा लिया था। कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने कहा- यह अभियान महात्मा गांधी के तिलक स्वराज फंड से प्रेरित है, जो उन्होंने 1919-20 में शुरू किया था। बड़ी बात ये डोनेट फॉर देश डोमेन भाजपा पहले ही बुक कर चुकी है।

कांग्रेस ने जारी किया नया डोमेन लिंक  http://donateinc.in. या http://inc.in.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने इस अभियान का ऑनलाइन लिंक और अन्य जानकारी दी। उन्होंने बताया कि http://donateinc.in. या http://inc.in. पर कांग्रेस को डोनेशन दिया जा सकता है। साथ ही कहा कि जो भी डोनेशन देगा उसे AICC की तरफ से एक साइन किया हुआ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा- अगर हम बिजनेसमैन की जगह आम लोगों से डोनेशन लेंगे तो हम पर कोई दबाव नहीं होगा। हम बिना प्रेशर के काम कर सकेंगे। हम दिल्ली में इसे मजबूती से फॉलो करेंगे। इस अभियान के जरिए हम लोगों के पास डोर-टु-डोर जाएंगे। इससे हम उनसे संपर्क भी साध पाएंगे और डोनेशन भी जुटा पाएंगे।

IPL MINI AUCTION : दुबई में कल लगेंगी क्रिकेटरों पर बोलियां, बरसेगा सब पर धन, देश से बाहर पहली बार हो रही नीलामी, 70 खिलाड़ियों पर लगेगा दांव

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्ष-2024 में होने वाले नए सीजन से पहले मंगलवार को दुबई में खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन रखा गया है। यह पहला मौका है, जब खिलाड़ियों की बोली देश से बाहर हो रही है। इस ऑक्शन में 333 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, इनमें से अधिकतम 70 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा सकेगी।। सभी टीमों के पर्स में कुल राशि 262.95 करोड़ रुपए है। इस बार भी सबसे बड़ी बोली विदेशी खिलाड़ी पर लगने की उम्मीद है। सभी टीमों के पास अधिकतर खिलाड़ी पहले से हैं। इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी नए खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को और संतुलित करना चाहेगी। अगले साल आईपीएल-2025 में फिर मेगा ऑक्शन होगा इससे पहले यह आखिरी मिनी ऑक्शन है। ऐसे में सभी टीमें सुनिश्चित करना चाहेंगी कि जो पांच खिलाड़ी उन्हें अगले पांच साल के लिए टीम में चाहिए, वे इसी साल टीम से जुड़ जाएं ताकि अगले साल नीलामी से पहले इनको रिटेन किया जा सके। आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई के कोका कोला एरिना में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.00 बजे शुरू होगी।

1166 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए कराया रजिस्टर्ड

बीसीसीआई की मानें तो इस साल 1166 खिलाड़ियों ने खुद की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 333 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। इनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों में 116 ऐसे हैं, जो अपने देश के लिए खेल चुके हैं और 215 ऐसे हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है। दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। 10 टीमों के पास 77 खिलाड़ियों की जगह खाली है, इसमें 30 विदेशी हैं।

सबसे ज्यादा पैसा गुजरात के पास, सबसे कम लखनऊ के पास

सबसे ज्यादा पैसा गुजरात टाइटंस के पास है( उन्होंने ट्रेड विंडो में कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड कर लिया था। गुजरात के पास 38.15 करोड़ रुपm हैं। इस टीम को आठ खिलाड़ी खरीदने हैं, इनमें दो विदेशी भी शामिल हैं। सबसे कम पैसे लखनऊ की टीम के पर्स में हैं। लखनऊ के पास 13.15 करोड़ रुपए हैं। इस राशि में यह टीम छह खिलाड़ी खरीदने की कोशिश करेगी, जिसमें एक विदेशी है।

23 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए

खिलाड़ियों को 19 अलग-अलग सेट में बांटा गया है। इसमें बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, ऑलराउंडर, स्पिन गेंदबाज, कैप्ड और अनकैप्ड शामिल हैं। हर सेट के आधार पर बोली लगेगी। पहले कैप्ड फिर अनकैप्ड खिलाड़ियों की नीलामी होगी। 23 खिलाड़ियों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए हैं, जिसमें मिचेल मार्श, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए है।

वे बड़े नाम जा हो गए दौड़ से बाहर

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जो रूट और जोफ्रा आर्चर इस नीलामी का हिस्सा नहीं हैं। केदार जाधव, लिटन दास और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों को खरीदने में किसी टीम ने रुचि नहीं दिखाई और बीसीसीआई ने इनका नाम नीलामी की लिस्ट में शामिल नहीं किया।

इन पर बरस सकता है पैसा

आईपीएल में आठ साल बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पर इस बार बड़ी बोली लग सकती है। न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र पर भी टीमें करोड़ों लुटा सकती हैं। रचिन का बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख है, लेकिन वनडे विश्व कप के प्रदर्शन को देखते हुए उन पर बड़ी बोली लगना तय है।

ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं मालामाल

अर्शिन कुलकर्णी, कुमार कुशाग्र और मुशीर खान जैसे खिलाड़ी इस नीलामी में करोड़पति बन सकते हैं। अर्शिन ने भारत की अंडर-19 टीम के लिए कई शानदार पारियां खेलीं। वे गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिताने में सक्षम हैं।

खिलाड़ियों के रिलीज या ट्रेड का काम बंद

खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की समय सीमा समाप्त हो गई है। ऐसे में टीमें किसी खिलाड़ी को रिलीज नहीं कर सकती हैं। हर टीम में वही खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें इस सीजन के लिए रिटेन किया गया। आईपीएल के नियमों के अनुसार खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो एक सीजन समाप्त होने के एक महीने बाद शुरू होती है और नीलामी की तारीख से एक सप्ताह पहले तक खुली रहती है। नीलामी के बाद अगले सीजन के मुकाबले शुरू होने से एक महीने पहले तक ट्रेड विंडो खुली रहती है। नीलामी के अगले दिन 20 दिसंबर से 2024 सीजन शुरू होने से एक महीने पहले तक फिर से खिलाड़ियों को ट्रेड किया जा सकेगा।

Kolkata: Supporters of the Indian team wave the national flag during a practice session ahead of the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between India and South Africa, at Eden Gardens, in Kolkata, Saturday, Nov. 4, 2023. (PTI Photo/Swapan Mahapatra) (PTI11_04_2023_000525B)

मल्लिका सागर ही होंगी नीलामीकर्ता

दस दिन पहले महिला खिलाड़ियों की नीलामी करने वाली मल्लिका सागर ही पुरुष खिलाड़ियों की भी नीलामी करेंगी। वे आईपीएल इतिहास की पहली महिला नीलामीकर्ता हैं। पिछले साल ह्यू एड्मीड्स ने नीलामी कराई थी। मल्लिका को उनकी जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यहां देख सकते है ऑक्शन को

स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर टीवी पर नीलामी को देख सकते हैं। मोबाइल फोन पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है। स्टार स्पोर्ट्स के लिए आपको सब्स्क्रिप्शन की जरूरत होगी, लेकिन फोन पर फ्री में देख सकते हैं।

Rajasthan : वरिष्ठ विधायक सराफ बने अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष यानी प्रोटेम स्पीकर, दिलाएंगे सभी नए विधायकाें को शपथ, तीन सहयोगी भी देंगे साथ

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेहद करीबी कालीचरण सराफ राजस्थान विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) बन गए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार शाम को राजभवन में आयोजित समारोह में सराफ को शपथ दिलाई।राज्यपाल मिश्र ने सराफ के सहयोग के लिए तीन सदस्यीय पैनल भी बनाया। इसमें वरिष्ठ विधायक दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और किरोड़ी लाल मीणा शामिल हैं। प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की चर्चाओं के बीच हो सकता है, इस बार उन्हें कैबिनेट में जगह न दी जाए। वहीं यह चर्चा भी है कि इस बार भजन कैबिनेट में नए चेहरों को जगह दी जाएगी।

कालीचरण भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और उनकी गिनती राजस्थान के अनुभवी नेताओं में होती है। वे अब तक 7 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। सराफ 2008 से जयपुर के मालवीय नगर निर्वाचन क्षेत्र से जीत रहे हैं। सराफ वसुंधरा राजे कैबिनेट में पूर्व मंत्री रह चुके हैं। उनके पास चिकित्सा और स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद जैसे विभाग थे।

छात्र राजनीति से शुरू किया करियर

सराफ का जन्म 7 अगस्त 1951 को हुआ और पालन-पोषण जयपुर में हुआ। उन्होंने शहर के राजस्थान विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज से अपनी बी.कॉम/एलएलबी की डिग्री पूरी की। कॉलेज के दिनों से ही कालीचरण सराफ राजनीति में सक्रिय रहे कालीचरण सराफ राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष भी रहे। कालीचरण सराफ की उम्र अब 70 साल पार हो गई है। मालवीय नगर विधानसभा सीट बेहद ऐतिहासिक सीट मानी जाती है। इसे न सिर्फ जयपुर जिले बल्कि प्रदेश के महत्वपूर्ण सीटों में से एक माना जाता है। वर्ष 2008 में इसका गठन किया गया था और यह जयपुर लोकसभा क्षेत्र में आती है। इस सीट के बनने के बाद से सराफ यहां से विधायक हैं।

करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक 

कालीचरण सराफ के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 6 करोड़ 18 लाख 588 रुपए की संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी के पास 7 करोड़ 98 लाख रुपए की संपत्ति है। पिछले चुनाव के बाद उनकी संपत्ति में 2 करोड़ 42 लाख रुपए का इजाफा हुआ।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ