Saturday, May 24, 2025
Home Blog Page 574

WFI Protect : पहलवान बजरंग पूनिया ने लौटाया पद्मश्री सम्मान, PM को चिट्‌ठी लिख कहा, महिला पहलवानों के अपमान पर ऐसी जिंदगी नहीं जी पाएंगे

नई दिल्ली। रेसलर बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया के जरिए चिट्‌ठी लिखकर पद्मश्री अवार्ड लौटाने का ऐलान किया है। बजरंग पूनिया ने लिखा कि मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूं। कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है। यही मेरी स्टेटमेंट है। ढाई पेज की इस चिट्‌ठी में बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) पर बृजभूषण के करीबी संजय सिंह की जीत का विरोध किया है। बजरंग अवार्ड लौटाने प्रधानमंत्री आवास पर गए थे लेकिन अंदर जाने की परमिशन नहीं मिली तो उन्होंने अवार्ड वहीं फुटपाथ पर रख दिया।

बजरंग ने खुद को ‘असम्मानित पहलवान’ बताते हुए कहा कि महिला पहलवानों के अपमान के बाद वे ऐसी सम्मानित जिंदगी नहीं जी पाएंगे, इसलिए अपना सम्मान लौटा रहे हैं। अब वह इस सम्मान के बोझ तले नहीं जी सकते। बजरंग पूनिया को 12 मार्च 2019 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था।

**EDS: GRAB VIA PTI VIDEO** New Delhi: Wrestler Bajrang Punia being stopped by the Delhi Police officials near the Kartavya Path as he intended to return his Padma Shri award to Prime Minister Narendra Modi, in New Delhi, Friday, Dec. 22, 2023. The Olympic medallist grappler on Friday decided to return the Padma Shri award in protest over the election of Sanjay Singh, a Brij Bhushan Sharan Singh loyalist, as the president of Wrestling Federation of India (WFI). (PTI Photo) (PTI12_22_2023_000302B)

बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री को लिखा- आपकी देश सेवा की इस भारी व्यस्तता के बीच आपका ध्यान हमारी कुश्ती पर दिलवाना चाहता हूं। आपको पता होगा कि इसी साल जनवरी महीने में देश की महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ पर काबिज बृजभूषण सिंह पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए थे। जब उन महिला पहलवानों ने अपना आंदोलन शुरू किया तो मैं भी उसमें शामिल हो गया था। आंदोलित पहलवान जनवरी में अपने घर लौट गए, जब उन्हें सरकार ने ठोस कार्रवाई की बात कही।

3 महीने कुछ न हुआ तो सड़कों पर उतरना पड़ा

लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी जब बृजभूषण पर एफआईआर तक नहीं की, तब हम पहलवानों ने अप्रैल महीने में दोबारा सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया, ताकि दिल्ली पुलिस कम से कम बृजभूषण पर एफआईआर दर्ज करे। लेकिन फिर भी बात नहीं बनी तो हमें कोर्ट में जाकर FIR दर्ज करवानी पड़ी।

बृजभूषण के दबाव में 12 महिला पहलवान पीछे हटीं

जनवरी में शिकायतकर्ता महिला पहलवानों की गिनती 19 थी, जो अप्रैल तक आते-आते 7 रह गई थी। यानी इन 3 महीनों में अपनी ताकत के दम पर बृजभूषण ने 12 महिला पहलवानों को अपने न्याय की लड़ाई में पीछे हटा दिया था। आंदोलन 40 दिन चला। इन 40 दिनों में एक महिला पहलवान और पीछे हट गईं। हम सब पर बहुत दबाव आ रहा था। हमारे प्रदर्शन स्थल को तहस-नहस कर दिया गया और हमें दिल्ली से बाहर खदेड़ दिया गया और हमारे प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी।

**EDS: GRAB VIA PTI VIDEO** New Delhi: Wrestler Bajrang Punia holds his Padma Shri award near the Kartavya Path, in New Delhi, Friday, Dec. 22, 2023. The Olympic medallist grappler on Friday decided to return the Padma Shri award in protest over the election of Sanjay Singh, a Brij Bhushan Sharan Singh loyalist, as the president of Wrestling Federation of India (WFI). (PTI Photo) (PTI12_22_2023_000304B)

एक दिन पहले पहलवान साक्षी मलिक ने किया था कुश्ती को छोड़ने का ऐलान

डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण के करीबी संजय गुरुवार को यहां हुए चुनाव में डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बने और उनके पैनल ने 15 में से 13 पद पर जीत हासिल की। इस नतीजे से तीन शीर्ष पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और पूनिया को काफी निराशा हुई जिन्होंने महासंघ में बदलाव लाने के लिए काफी जोर लगाया था। इन शीर्ष पहलवानों ने साल के शुरू में बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था जिन पर उन्होंने महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया था और यह मामला अदालत में लंबित है। चुनाव के फैसले के तुरंत बाद साक्षी ने कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया।

IND Vs AUS W-TEST : दीप्ति और पूजा के बीच शतकीय साझेदारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसा, इंग्लैण्ड के बाद कंगारूओं से जीत की उम्मीद बढ़ी

मुंबई। दीप्ति शर्मा (नाबाद 70) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 33) के बीच 102 रन की अटूट साझेदारी की मदद से भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां 157 रन की बढ़त हासिल करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 219 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 376 रन बनाए थे। भारत की चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए, जिनमें दीप्ति के अलावा स्मृति मंधाना (74), जेमिमा रोड्रिग्स (73) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही रिचा घोष (52) शामिल हैं।

दीप्ति और वस्त्राकर ने तब जिम्मेदारी संभाली जब भारत ने 14 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने आठ गेंदबाजों का उपयोग किया लेकिन केवल ऑफ स्पिनर एशले गार्डनर (100 रन देकर चार विकेट) ही अपना प्रभाव छोड़ पाई। महिला एशेज टेस्ट में आठ विकेट लेने वाली गार्डनर ने भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया तथा अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करके महत्वपूर्ण विकेट लिए।

Mumbai: India’s batter Richa Ghosh plays a shot during the second day of the one-off Test cricket match between India Women and Australia Women, in Mumbai, Friday, Dec. 22, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI12_22_2023_0RPT47B)

भारत का स्कोर एक समय सात विकेट पर 174 रन था लेकिन दीप्ति और वस्त्राकर के बीच आठवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी से वह मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करने में सफल रहा। दीप्ति और वस्त्राकर भारत की तरफ से आठवें विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी का रिकॉर्ड बनाने से केवल पांच रन दूर हैं। दीप्ति ने अभी तक 147 गेंद का सामना करके नौ चौके लगाए हैं जबकि पहले दिन 53 रन देकर चार विकेट लेने वाली वस्त्राकर ने 115 गेंद का सामना करके चार चौके जड़े हैं।

Mumbai: India’s batter Jemimah Rodrigues plays a shot during the second day of the one-off Test cricket match between India Women and Australia Women, in Mumbai, Friday, Dec. 22, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI12_22_2023_0RPT50B)

भारत की पारी का आकर्षण हालांकि युवा रिचा घोष और जेमिमा के बीच चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी रही। यह भारत की तरफ से चौथे विकेट के लिए दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बल्लेबाजी कर रही घोष ने आक्रमण और संयम का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने अपनी पारी में 104 गेंद का सामना करके सात चौके लगाए। घोष को 14 रन के निजी योग पर जीवनदान भी मिला जब एलिस पेरी ने गार्डनर की गेंद पर मिड ऑफ पर उनका आसान कैच छोड़ दिया था।

Mumbai: Australian bowler Ashleigh Gardner celebrates with teammates the wicket of India’s Harmanpreet Kaur during the second day of the one-off Test cricket match between India Women and Australia Women, in Mumbai, Friday, Dec. 22, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI12_22_2023_000121B)

घोष इसका फायदा उठाकर अपने पदार्पण मैच में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की 14वीं बल्लेबाज बनी। जेमिमा और शुभा सतीश ने हाल में यह उपलब्धि हासिल की थी। जेमिमा ने स्वीप शॉट लगाने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया। उन्होंने अपने अधिकतर रन (63 प्रतिशत) लेग साइड में बटोरे। जेमिमा की 121 गेंद की पारी में नौ चौके शामिल हैं। लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक बनाने वाली जेमिमा अपने पहले टेस्ट शतक की तरफ बढ़ रही थी लेकिन तभी उन्होंने गार्डनर की गेंद पर एनाबेल सदरलैंड को एक्स्ट्रा कवर कर आसान कैच दे दिया।

Mumbai: India’s batter Deepti Sharma with teammates at the end of the second day of the one-off Test cricket match between India and Australia, in Mumbai, Friday, Dec. 22, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI12_22_2023_000272B)

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अपना खाता भी नहीं खोल पाई और केवल दो गेंद खेल कर पवेलियन लौट गई। गार्डनर ने उन्हें पगबाधा आउट किया। गार्डनर ने इसके तुरंत बाद यास्तिका भाटिया (01) को भी आउट किया। इससे पहले भारत ने सुबह एक विकेट पर 98 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। मंधाना और स्नेह राणा (09) ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। गार्डनर ने राणा को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी। मंधाना रन आउट होकर पवेलियन लौटी। भारतीय उप कप्तान ने 106 गेंद का सामना किया तथा 12 चौके लगाए।

I.N.D.I.A. Protest : राहुल गांधी का सरकार पर हमला, बोले- जो खुद को देशभक्त कहते हैं, उनकी हवा निकल गई, जंतर-मंतर पर विपक्ष ने बुलंद की आवाज

नई दिल्ली। संसद में सुरक्षा चूक के बाद बचे बवाल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने-अपने तरीकों से एक-दूसरे का विरोध कर रहे हैं। सत्ता पक्ष के गठबंधन ने राज्यसभा के सभापति और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की हंसी उड़ाने को मुद्दा बना लिया है तो विपक्ष ने शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा से कुल 146 सांसदों के निलंबन पर विरोध छेड़ रखा है। इसके तहत विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने शुक्रवार को धरना दिया। जंतर-मंतर पर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

New Delhi: NCP chief Sharad Pawar, DMK leader Tiruchi Siva and CPI General Secretary D. Raja during a protest of Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) at Jantar Mantar, in New Delhi, Friday, Dec. 22, 2023. (PTI Photo/Kamal Singh)(PTI12_22_2023_000230B)

इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले संसद भवन में दो युवा कूदकर अंदर आ गए। उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा। वे अंदर आए, उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया, भाजपा के सभी सांसद भाग गए। जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं, उनकी हवा निकल गई। वे अंदर कैसे आए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले आए? उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोजगारी! इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है।

राहुल ने कहा कि हम सब विपक्ष के नेता और विपक्ष के कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं। ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई है। नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। जितनी आप नफरत फैलाओगे, उतना हमारा गठबंधन मोहब्बत फैलाएगा।

Amritsar: Congress workers stage a protest against the suspension of opposition MPs from Parliament during the Winter session, in Amritsar, Friday, Dec. 22, 2023. (PTI Photo)(PTI12_22_2023_000128B)

हमारा लोकतंत्र खतरे में है: थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि दुनिया में लोकतंत्र के इतिहास में किसी भी देश में 146 सांसदों को कभी निलंबित नहीं किया गया है। लोगों को पता होना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है। इसलिए हम ये विरोध कर रहे हैं लोगों को यह बताने के लिए कि जो कुछ भी हो रहा है वह देश के भविष्य के लिए गलत है। इसका एक ही समाधान है, लोगों को इस सरकार को बदलना चाहिए और INDIA अलायंस को सत्ता में लाना चाहिए।

Lucknow: Workers of Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) parties stage a protest against the union government, in Lucknow, Friday, Dec. 22, 2023. (PTI Photo/Nand kumar)(PTI12_22_2023_000129B)

विपक्ष ने भरी हुंकार

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो गई है। अब लोकतंत्र को पुनर्जीवित करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश जाते हैं तो सीना ठोककर बोलते हैं कि ‘लोकतंत्र की जननी’ से आया हूं, अब क्या सीना ठोकेंगे PM साहब? कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इस देश में लोकतंत्र को कायम रखने के लिए जरूरी है कि जितने प्रगतिशील राष्ट्रवादी संगठन हैं वह एक साथ आएं और एक आवाज में संदेश दें। इससे पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा था कि विरोध करना जरूरी है। हम सभी दिल्ली में जंतर मंतर पर हैं। गठबंधन के सभी दल सभी राज्यों में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। हम जनता को दिखाना चाहते हैं कि क्या वे इस तरह से संसद चलाएंगे। अगर विपक्ष की बात नहीं सुनी जाएगी तो लोकतंत्र बर्बाद हो जाएगा।

Bhopal: Madhya Pradesh Congress President Jitu Patwari speaks during a demonstration to protest against the suspension of opposition MPs from Parliament during the Winter session, in Bhopal, Friday, Dec. 22, 2023. (PTI Photo)(PTI12_22_2023_000185B)

आप सांसद भी आज इंडिया ब्लॉक के विरोध प्रदर्शन में

जानकारी के मुताबिक, एनडी गुप्ता, संदीप पाठक, संत बलबीर सीसेवाल और संजीव अरोड़ा समेत आप सांसद भी आज इंडिया ब्लॉक के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इससे पहले शशि थरूर ने कहा कि हमारे देश में संसदीय लोकतंत्र को बर्बाद किया जा रहा है। यह सरकार इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। दरअसल, कांग्रेस नेता विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में संसद भवन से विजय चौक तक निकाले गए मार्च का हिस्सा थे।

Bikaner: Police personnel attempt to stop Congress workers protesting against the suspension of opposition MPs from Parliament during the Winter session, in Bikaner, Friday, Dec. 22, 2023. (PTI Photo)(PTI12_22_2023_000131B)

यह है मामला

शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों के 146 सांसदों को अमर्यादित व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया था। इनमें लोकसभा के 100 और राज्यसभा के 46 विपक्षी सांसद शामिल थे। दरअसल, विपक्ष संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में चर्चा और गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा था। इससे पहले संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी पर सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने आई। दरअसल, शून्यकाल के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे। उन्होंने कैन से पीला धुआं छोड़ा और नारेबाजी भी की थी।

Virat Kohli : साउथ अफ्रीका में पहले टेस्ट मैच से पहले ही अचानक भारत लौटे किंग कोहली, फैमिली इमरजेंसी बनी वजह, क्या पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे?

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले स्वदेश लौट आए हैं। उनको फैमिली इंमरजेंसी की वजह से भारत लौटना पड़ा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। वे हाल में साउथ अफ्रीका पहुंचे थे। हालांकि वे तीन दिवसीय अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं थे। वे टीम मैनजमेंट से परमिशन लेकर 3 दिन पहले मुंबई लौट आए थे। भारतीय टीम प्रिटोरिया में इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही है, जहां शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। वहीं यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी जड़ी थी।

वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली के घर में क्या इमरजेंसी हुई है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन वे शुक्रवार को साउथ अफ्रीका पहुंच जाएंगे। इसका मतलब है कि विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।

साउथ अफ्रीका में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं

मौजूदा भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में विराट कोहली साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत की ओर नजरें गड़ाए हुए हैं। टीम इंडिया 32 साल से साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है लेकिन उसे अभी भी प्रोटियाज टीम के खिलाफ उसके घर में पहली टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार है।

विराट कोहली का साउथ अफ्रीका में टेस्ट रिकॉर्ड

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में 14 टेस्ट पारियों में 719 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 51.36 का रहा है। वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट में 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। कोहली का साउथ अफ्रीका में टेस्ट में बेस्ट स्कोर 153 रन रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कोहली ने ओवरऑल 54 मैचों में 2893 रन बनाए हैं। 2018 के साउथ अफ्रीका दौरे पर कोहली ने 3 मैचों में 286 रन बनाए थे।

CG Cabinet : छत्तीसगढ़ में विष्णु साय मंत्रिमंडल का विस्तार, नौ मंत्रियों ने ली शपथ, अग्रवाल फिर कैबिनेट में शामिल, सरकार ने जातिगत समीकरणों का रखा संतुलन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया और राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में नौ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राजभवन में प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भारतीय जनता पार्टी के नौ विधायकों बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओ पी चौधरी, टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े को मंत्री पद शपथ दिलाई। नौ मंत्रियों की नियुक्ति के साथ ही साय के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

मुख्यमंत्री साय ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल के विस्तार की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि जल्द ही नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया जाएगा। मंत्रिमंडल में एक और पद बाद में भरा जाएगा। छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 13 सदस्य हो सकते हैं। राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 13 दिसंबर को नई सरकार का गठन हुआ था। शहर के साइंस कॉलेज मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री के रूप में तथा अरुण साव और विजय शर्मा ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इसके 12 में से छह सदस्य- अरुण साव, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओ पी चौधरी, टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं। वहीं मंत्रिमंडल के तीन अन्य सदस्य-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रामविचार नेताम और केदार कश्यप अनुसूचित जनजाति वर्ग (एसटी) से हैं।

राज्य मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति (एससी) से एक सदस्य दयालदास बघेल हैं तथा सामान्य वर्ग से दो सदस्य विजय शर्मा और बृजमोहन अग्रवाल हैं। मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद राजवाड़े मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला सदस्य हैं। शपथ लेने वाले नए मंत्रियों में अग्रवाल, नेताम, कश्यप और बघेल ने पिछली भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकारों में भी मंत्री के रूप में कार्य किया है। वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए चौधरी के साथ ही वर्मा और राजवाड़े पहली बार विधायक बने हैं तथा जायसवाल एवं देवांगन दूसरी बार के विधायक हैं।

मुख्यमंत्री साय केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं तथा उप मुख्यमंत्री साव और शर्मा पहली बार के विधायक हैं। साव बिलासपुर से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद साय सरकार में सरगुजा संभाग से चार, बिलासपुर संभाग से तीन, रायपुर और दुर्ग संभाग से दो-दो और बस्तर संभाग से एक सदस्य हैं।

राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर भाजपा ने पांच वर्ष बाद सत्ता में वापसी की है। भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीट जीती हैं, जबकि कांग्रेस 35 सीट ही हासिल कर सकी। राज्य में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को एक सीट मिली है।

Winter Solstice : आज साल की सबसे लंबी रात, 16 घंटे रहेगा अंधेरा तो कल 8 घंटे का होगा दिन भी

नई दिल्ली। 21 December 2023 यानी साल की सबसे लंबी रात होगी। करीब 16 घंटे की जबकि दिन सिर्फ 8 घंटे का। प्रकृति के इस परिवर्तन को खगोलीय और वैज्ञानिक भाषा में कहते हैं विंटर सोल्सटिस। ये वो समय होता है जब सूर्य की किरणें बहुत कम समय के लिए पृथ्वी पर रहती हैं। इस दिन सूरज से धरती की दूरी ज्यादा हो जाती है। पृथ्वी पर चांद की रोशनी देर तक रहती है। विंटर सोल्सटिस इसलिए होता है, क्योंकि पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते समय लगभग 23.4 डिग्री झुकी होती है। झुकाव के कारण प्रत्येक गोलार्द्ध को सालभर अलग-अलग मात्रा में सूर्य की रोशनी मिलती है।

सूर्य के चारों तरफ पृथ्वी के चक्कर लगाने के समय 22 दिसंबर को सूर्य मकर रेखा पर लंबवत होगा। इससे धरती के उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होगी। इस दिन सूर्य की रोशनी का एंगल 23 डिग्री 26 मिनट 17 सेकेंड दक्षिण की तरफ होगी। अगले साल 21 मार्च सूर्य विषुवत रेखा पर होगा, तब दिन-रात बराबर समय के होंगे।

सूर्य की पॉजीशन के नाम पर बना है सोल्सटिस शब्द

इस बदलाव को अंग्रेजी में विंटर सॉल्सटिस कहते हैं। सॉल्सटिस एक लैटिन शब्द है जो सोल्स्टिम से बना हुआ है। लैटिन शब्द सोल का अर्थ होता है सूर्य जबकि सेस्टेयर का अर्थ होता है स्थिर खड़ा रहना. इन दोनों शब्दों को मिलाकार सॉल्सटिस शब्द बना है। इसका अर्थ है सूर्य का स्थिर रहना। इसी प्राकृतिक बदलाव की वजह से ही 22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होती है। दूसरे ग्रहों की तरह पृथ्वी भी 23.5 डिग्री पर झुकी हुई है। झुके हुए अक्ष पर पृथ्वी के घूमने से सूर्य की किरणें एक जगह अधिक और दूसरी जगह कम पड़ती हैं। विंटर सॉल्सटिस के समय दक्षिणी गोलार्द्ध में सूर्य की रोशनी ज्यादा पड़ती है।

रोशनी का हेर-फेर है पूरी दुनिया में

उत्तरी गोलार्द्ध में सूरज की रोशनी कम पड़ती है। इसी वजह से आज के दिन दक्षिणी गोलार्द्ध में सूरज ज्यादा देर तक रहता है, जिससे यहां का दिन लंबा होता है। अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में आज से गर्मी की शुरुआत हो जाती है। दिसंबर विंटर सॉल्सटिस के दिन जब सूर्य की सीधी किरणें भूमध्य रेखा के दक्षिण की ओर मकर रेखा के साथ पहुंचती हैं तो उत्तरी गोलार्द्ध में यह दिसंबर संक्रांति और और दक्षिणी गोलार्ध में इसे जून संक्रांति कहते हैं। दिसंबर में, जैसे ही पृथ्वी का उत्तरी ध्रुव सूर्य से दूर होता है, दक्षिणी गोलार्द्ध को सूर्य की ज्यादा रोशनी मिलती है। सूर्योदय और सूर्यास्त का सही समय दो चीजों पर निर्भर करता है ।

IND Vs SA : भारत ने दक्षिण अफ्रीका में जीती दूसरी श्रृंखला, निर्णायक मैच में 78 रनों से जीत सेमसन का शतक, अर्शदीप ने लिए 4 विकेट

सेंचुरियन। भारत ने साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। टीम ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में मेजबान टीम को 78 रन से हराया। टीम इंडिया ने अफ्रीकी सरजमीं पर दूसरी बार वनडे सीरीज जीती। टीम ने 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार वनडे सीरीज जीती थी।

पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.2 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। संजू सैमसन ने 108 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए। आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले।

अब टीम इंडिया 26 दिसंबर से 2 टेस्ट की सीरीज खेलने उतरेगी। टीम इंडिया वहां अब तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है।

इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने संजू सैमसन के शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 296 रन का स्कोर खड़ा किया। ये संजू का पहला वनडे शतक रहा। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन ने बनाए। उन्होंने 114 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 77 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

संजू और तिलक ने 116 (136) रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह ने 27 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ब्यूरन हेंड्रिक्स को मिले। 2 विकेट नांद्रे बर्गर ने चटकाए। सैमसन बोलैंड पार्क स्टेडियम में वनडे मैचों में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने किया था। दोनों ने केन्या क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2001 में शतक लगाया था।

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान राहुल ने 13 रन बनाते ही वनडे में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज साल 2023 में 1,000 रन पूरे कर लिए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2008 में 1,097 और साल 2009 में 1,198 रन बनाए थे। राहुल से पहले शुभमन गिल (1,584), विराट कोहली (1,377) और रोहित शर्मा (1,255) इस साल 1,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

सैमसन वनडे में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर शतक लगाने वाले सिर्फ 8वें भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके अलावा कोहली (3), शिखर धवन (1), रोहित (1), सचिन (1), गांगुली (1), यूसुफ पठान (1) और वूरकेरी रमन (1) वहां शतक लगा चुके हैं।

लामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 16 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए। अपना पहला वनडे खेल रहे रजत पाटीदार ने 16 गेंद में 22 रन बनाए और वह भी पवेलियन लौट गए। कप्तान केएल राहुल भी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक और सैमसन ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 136 गेंद में 116 रन की साझेदारी हुई। ब्यूरन हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

Rahul Gandhi Controversy : दिल्ली होईकोर्ट का राहुल गांधी को आदेश, रेप और मर्डर विक्टिम की पहचान उजागर करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट हटाएं

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपने सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने के लिए कहा, जिसमें 2021 में बलात्कार और हत्या की शिकार एक नाबालिग दलित लड़की की पहचान का खुलासा किया गया था, ताकि दुनिया भर में बच्चे की पहचान सुरक्षित रहे। पोस्ट में, जो देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दक्षिण पश्चिम दिल्ली के ओल्ड नंगल गांव में एक श्मशान के पुजारी द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया, हत्या कर दी गई और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पोस्ट के बाद, गांधी के अकाउंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया था, लेकिन बाद में इसे बहाल कर दिया गया।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ ने गुरुवार को कहा कि हालांकि पोस्ट को एक्स द्वारा हटा दिया गया था, यह भारत के बाहर उपलब्ध रहा और गांधी के वकील से इसे हटाने के लिए कहा। अदालत ने कहा, ”अगर हमें पीड़िता की पहचान की रक्षा करनी है तो यह जरूरी है कि यह पूरी दुनिया में किया जाए।” “आप इसे हटा क्यों नहीं लेते? कृपया अपना पोस्ट हटा लें क्योंकि दुनिया भर में इसे नीचे आना ही चाहिए। कृपया निर्देश लें…अन्यथा इसे पूरी दुनिया में प्रेस द्वारा उठाया जाएगा। यह इस तरह नहीं किया जा सकता है।” कृपया इसे हटाएं,” पीठ ने, जिसमें न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा भी शामिल थीं, गांधी के वकील तरन्नुम चीमा से कहा।

अदालत सामाजिक कार्यकर्ता मकरंद सुरेश म्हादलेकर की 2021 की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें एक्स, जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था, पर उसके माता-पिता के साथ एक तस्वीर प्रकाशित करके पीड़िता की पहचान उजागर करने के लिए गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी। याचिका के जवाब में, दिल्ली पुलिस ने कहा कि जांच के आदेश दिए जाने और पोस्ट को भारत में अनुपलब्ध कर दिए जाने के बाद याचिका निरर्थक हो गई है, और एक सीलबंद लिफाफे में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति मांगी क्योंकि वह इसे “बदनाम” नहीं करना चाहती थी। मामला।

दिल्ली सरकार के वकील संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जब तक बलात्कार का मुख्य अपराध साबित नहीं हो जाता, तब तक कथित पीड़िता की पहचान प्रकाशित करने का कृत्य अपराध नहीं बनता है और गांधी द्वारा पीड़िता की पहचान उजागर करने के मुद्दे पर जांच चल रही है। उन्होंने कहा, “याचिका टिक नहीं पाती है। यह निरर्थक हो गई है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।” अदालत ने पुलिस को सीलबंद लिफाफे में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के वकील ने तर्क दिया कि यौन उत्पीड़न के शिकार व्यक्ति की पहचान को अपराध सामने आने के क्षण से ही संरक्षित किया जाना चाहिए और मुकदमा समाप्त होने के बाद संरक्षण लागू नहीं होता है। एनसीपीसीआर ने पहले कहा था कि यौन अपराधों के नाबालिग पीड़ितों की पहचान की रक्षा करने वाले कानून में कोई अपवाद नहीं है, और “पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी चाहिए और परिणामी कार्रवाई करनी चाहिए”। पीड़ित बच्चे के परिवार के वकील ने खुली अदालत में आपराधिक मामले पर चर्चा को लेकर आपत्ति जताई.

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने भी पुलिस के रुख का विरोध करते हुए कहा कि एजेंसी मामले की गंभीरता को समझने में विफल रही और आरोप के स्तर पर भी बच्चे की पहचान की रक्षा की जानी चाहिए। इस बात पर भी जोर दिया गया कि सामग्री उपलब्ध रहेगी और केवल भारत में ही रोकी गई है। एक्स के वकील ने कहा कि दुनिया भर में पोस्ट को हटाने में भारतीय कानूनों के बाह्य-क्षेत्रीय अनुप्रयोग से संबंधित मुद्दे शामिल हैं।

WFI Controversy : बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के WFI अध्यक्ष बनते ही ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी ने किया संन्यास का ऐलान, रोते हुए कही मन की बात

नर्द दिल्ली। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)  का अध्यक्ष बनते ही ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते-रोते ये फैसला सुनाया। साक्षी ने कहा कि वह कुश्ती को त्याग रही हैं। ये घोषणा उन्होंने संजय सिंह ‘बबलू’ के रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के थोड़ी देर बाद ही कर दी। संजय अपनी प्रतिद्वंदी अनीता श्योरण को चुनाव में हराया। संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का करीबी माना जाता है। भारतीय कुश्ती महासंघ विवाद को लेकर काफी चर्चित आरोपी बृजभूषण शरण सिंह ने पहले ही दावा कर दिया था कि संजय सिंह ही अध्यक्ष पद का चुनाव जीतेंगे।

New Delhi: Wrestlers Vinesh Phogat, Bajrang Punia and Sakshi Malik address a press conference after Sanjay Singh, an associate of BJP MP and former chief of Wrestling Federation of India (WFI) Brij Bhushan Sharan Singh, became the new President of WFI, in New Delhi, Thursday, Dec. 21, 2023. (PTI Photo/Vijay Verma)(PTI12_21_2023_000332B)

ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने वालीं भारत की एकमात्र महिला साक्षी मलिक ने कहा, ‘हमने लड़ाई लड़ी, पूरे दिल से लड़ी लेकिन अगर WFI का अध्यक्ष बृजभूषण सिंह जैसा आदमी रहता है, जो उनका सहयोगी है, बिजनेस पार्टनर है। वो अगर फेडरेशन में रहेगा तो मैं कुश्ती को त्यागती हूं। मैं कभी भी आपको रेसलिंग रिंग में नहीं दिखूंगी।’ उन्होंने अपने जूते उतारकर सामने रख दिए और रोने लगीं।

40 दिन तक किया आंदोलन

31 साल की साक्षी ने साथ ही कहा, ‘हम 40 दिन सड़कों पर सोए, प्रदर्शन किया। देश के कोने-कोने से लोग हमें सपोर्ट करने आये। दूर-दूर से आये। हमारे समर्थन में बूढ़ी महिलाएं भी आयीं। ऐसे भी लोग आए जिनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे। फिर भी हमें समर्थन दिया। हम नहीं जीत पाए लेकिन आप लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद।’ वहीं, विनेश फोगाट ने दुख जाहिर करते हुए कहा, “हमने हर तरीके से कोशिश की थी… आज जो संजय सिंह अध्यक्ष बना है वो ब्रजभूषण का राइट हैंड है, उसके बेटे के सामान है… हमें नहीं पता कि न्याय कैसे मिलता है… हमने हर किसी को अपनी बात बताई… महिला का शोषण करने वाले को सीट पर बिठाया जा रहा है… शोषण के लिए 2-4 पीढ़ियां तैयार रहे. हम किसके सामने जाकर अपना दुख बताएं…अभी भी हम लड़ाई लड़ रहे हैं।”

**EDS: GRAB VIA PTI VIDEO** New Delhi: Wrestler Sakshi Malik hangs up boots during a press conference as she announces her retirement from the sport, protesting against Brij Bhushan Sharan Singh loyalist Sanjay Singh winning the Wrestling Federation of India (WFI) election for its presidential post, in New Delhi, Thursday, Dec. 21, 2023. (PTI Photo) (PTI12_21_2023_000388B)

कौन हैं संजय सिंह बबलू, जानें यहां

आरएसएस से जुड़े संजय वाराणसी के रहने वाले हैं और बृजभूषण के बहुत करीबी सहयोगी हैं। निवर्तमान प्रमुख की खेल में जबरदस्त रुचि को देखते हुए यह उम्मीद है कि संजय नीतिगत निर्णयों में उनसे सलाह लेंगे। संजय ने चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह देश के हजारों पहलवानों की जीत है जिन्हें पिछले सात से आठ महीनों में नुकसान उठाना पड़ा है। महासंघ के अंदर चल रही राजनीति के बारे में पूछे जाने उन्होंने कहा, हम राजनीति का जवाब राजनीति और कुश्ती का जवाब कुश्ती से देंगे। अनिता का पैनल हालांकि महासचिव पद अपने नाम करने में सफल रहा जब प्रेम चंद लोचब ने दर्शन लाल को हराया। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के पूर्व सचिव लोचब ने 27-19 से जीत दर्ज की। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ‘फूड ज्वाइंट्स की चेन’ चलाने वाले और प्रदर्शनकारी पहलवानों के करीबी माने जाने वाले देवेंद्र सिंह कादियान ने आईडी नानावटी को 32-15 से हराकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।

IND VS AUS TEST : पूजा और स्नेह की धारदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 219 रन पर सिमटी, टेस्ट मैच का पहला दिन रहा भारत के नाम

मुंबई। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने गुरुवार को यहां एकमात्र महिला क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पिच से मिल रही असमान उछाल का पूरा फायदा उठाया जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 219 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना (49 गेंद में नाबाद 43, आठ चौके) और शेफाली वर्मा (59 गेंद में 40 रन, आठ चौके) ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। भारत अब ऑस्ट्रेलिया से 121 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।

Mumbai: India’s bowler Pooja Vastrakar celebrates the wicket of Australian batter Beth Mooney during the first day of the one-off Test cricket match between India and Australia, in Mumbai, Thursday, Dec. 21, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI12_21_2023_000050B)

दिन के खेल के दौरान भारत के दबदबे की शुरुआत पूजा (53 रन पर चार विकेट) ने की जिन्होंने स्नेह (56 रन पर तीन विकेट) और दीप्ति शर्मा (45 रन पर दो विकेट) के साथ मिलकर ताहलिया मैकग्रा (50 रन, 56 गेंद, आठ चौके) के अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की पारी में 77. 4 ओवर में समेट दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड (00) का विकेट गंवा दिया जो बेथ मूनी के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुईं।

Mumbai: Australian batter Tahlia McGrath plays a shot during the first day of the one-off Test cricket match between India and Australia, in Mumbai, Thursday, Dec. 21, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI12_21_2023_000029B)

चार गेंद बाद पूजा की शानदार गेंद पर एलिस पैरी (04) बोल्ड हो गईं जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो ओवर में सात रन पर दो विकेट हो गया। ताहलिया ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर अपनाकर भारत को दबाव में डालने की कोशिश की। उन्होंने अपने पांचवें टेस्ट में आठ चौकों की मदद से तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्हें 24 और 45 रन के निजी स्कोर पर दो जीवनदान भी मिले। मूनी के साथ तीसरे विकेट की 80 रन की साझेदारी के दौरान अधिकांश रन ताहलिया के बल्ले से निकले और वह बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहीं थी। ऑस्ट्रेलिया की उप कप्तान हालांकि अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद स्नेह की गेंद पर मिड विकेट पर राजेश्वरी गायकवाड़ को कैच दे बैठीं।

Mumbai: Indian players celebrate the wicket of Australian batter Tahlia McGrath during the first day of the one-off Test cricket match between India and Australia, in Mumbai, Thursday, Dec. 21, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI12_21_2023_000045B)

भारत के तेज गेंदबाजी और स्पिन मिश्रित आक्रमण के खिलाफ जूझने के बावजूद मूनी क्रीज पर डटी रहीं। पूजा ने हालांकि उछाल लेती गेंद पर इस सलामी बल्लेबाज को हैरान करते हुए उन्हें पहली स्लिप में स्नेह के हाथों कैच कराया। मूनी के बल्ले का किनारा लेने के बाद गेंद विकेटकीपर यस्तिका भाटिया के ग्लव्स से टकराकर स्नेह के पास पहुंची थी। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 103 रन था।

Mumbai: India’s bowler Sneh Rana celebrates the wicket of Australian batter Lauren Cheatle during the first day of the one-off Test cricket match between India and Australia, in Mumbai, Thursday, Dec. 21, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI12_21_2023_000266B)

कप्तान एलिसा हीली (38) और अनाबेल सदरलैंड (16) ने 40 रन की साझेदारी के दौरान अच्छे फुटवर्क का नजारा पेश किया लेकिन एलिसा दीप्ति की नीची रहती गेंद पर बोल्ड हो गईं। पूजा ने इसके बाद अनाबेल को पगबाधा करके अपना तीसरा विकेट हासिल किया। एशले गार्डनर (11) पूजा का चौथा शिकार बनीं जिन्होंने ऑफ साइड के बाहर की गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच थमाया।

ऑस्ट्रेलिया की निचले क्रम की बल्लेबाजों ने हालांकि टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। जेस योनासेन (19) और किम गार्थ (नाबाद 28) ने नौवें विकेट के लिए 93 गेंद में 30 रन की साझेदारी की। योनासेन के आउट होने के बाद लॉरेन चीटल (06) ने किम का अच्छा साथ निभाया जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। स्नेह ने लॉरेन को स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया। भारत को स्मृति और शेफाली की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। भारत की सलामी जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया की दिशाहीन गेंदबाजी का भी फायदा मिला। योनासेन ने शेफाली को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा लेकिन वह भारत को अच्छी शुरुआत दिलाकर अपना काम कर चुकी थी।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ