Sunday, May 25, 2025
Home Blog Page 573

Rajasthan CM : SMS हॉस्पिटल में डॉक्टर्स से पहले पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल, बदतर हालात देख भड़के, बोले- गहलोत सरकार की कोयोजना बंद नहीं करेंगे

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य में पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जायेगी। शर्मा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हमारे काम, हमारी योजनाएं… बंद कर दी जाएंगी। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कोई भी योजना हम बंद नहीं करेंगे।’’

शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर पार्टी द्वारा आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवाएं आगे भी उपलब्ध करायी जाती रहेंगी तथा आवश्यक दवाओं की संख्या भी बढ़ाई जायेगी। शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने गरीब कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। इन नेताओं ने वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले सवाई मानसिंह अस्पताल का निरीक्षण किया। शर्मा ने इसके बारे में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘स्वस्थ व समृद्ध राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार पूरी तन्मयता से प्रति क्षण प्रयत्नशील है। आज जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल जाकर औचक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं सहित आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाते हुए प्रदेश सरकार वीर भूमि राजस्थान के प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु कृतसंकल्पित है।’’

Serbian wedding customs

0

A child’s marriage is one of their most significant career moments. This is observed in Serbia in a special means. Serbian wedding traditions, in contrast to western wedding customs, are primarily based on prejudices and antiquated ideas. The majority of the rituals focus on fending off demons, jinxers, and evil ghosts. It serbian bride is a great satisfaction to see this lovely meeting and take in the energy of it.

A special man by the name of buklijas sessions each guest’s home a few days before the wedding and presents them with bride requests. Buklijas is a man who carries conventional dessert wine, or rakija as it is known locally, and is decorated with flowers. Additionally, he brings happiness and good energy to the home.

Following this, the vicar’s friends and family gather at his home to present him with presents. He is currently attempting to purchase his upcoming wife. He is being offered funds for the bride by the best person and his friend, but he ultimately rejects the sell because it is always to high.

The majority of the bride is spent adhering to this very funny convention. Gilded jewels are given to the pair as a symbol of their fresh marriage and unwavering passion. Breaking dishes is another aspect of the event that is free for everyone.

https://images.pexels.com/photos/16465978/pexels-photo-16465978.jpeg

Families used to keep the child hidden from the groom until the big day before the official proposal ceremony. This is due to the family’s concern that she would flee if he did n’t treat her well. To prevent any issues and misunderstandings, the young handful needed to get to know one another a year before the wedding.

The “mirror on the walls” is another odd bridal custom that is still practiced in some regions of the nation. The honeymooners are required to point over a pitcher of water with their foot as soon as they get to their house. The explanation for this is that it was thought that an elderly father and caretaker of the house lived in the pitcher( it’s a little insane). The wife is also given honey upon entering the room, and because the woman is supposed to be rich, she must effect it three times with her foot.

In some places, the bride’s mother-in-law would give her food under her wings, a bottle of wine in each hand, and sugar. All of it had to be brought inside by the wife and placed on the table. In additional locations, the bride had to boost a filly and shaft three instances in the air in order to become pregnant and have children.

The few likely visit their neighbors a week before the ceremony in numerous areas of the nation. They are expected to thank one another, discuss drinks, and be happy together. Alongside them, the visitors did sing and dance. They are typically served standard food during the event, including roasted chicken, cheese, and pickled produce.

Healthy Relationship Characteristics

Healthy relation characteristics include contact, appreciation, devotion, a sense of ego for each person, and fun. They also have boundaries https://wbl.worldbank.org/ and effectively fix dilemmas jointly. All relationships are distinct and tumble on a range from good to aggressive. To see how your marriage ranks, consider the Like is Respect survey.

In a strong, healthy relationship, the persons involved are curious about each other’s thoughts, goals, and daily life. They are interested in watching each different grow and change, even when those changes are difficult. They are able to talk openly about their sentiments and explain problems in an sincere, polite fashion without feeling judged or blamed.

A healthy, delighted pair will also have joy together, whether that’s going on lunches, hiking, watching movies, or simply hanging out. They likely honestly like each other as associates and can spend time with each other alone or with other associates. They elena models.com does talk about their feelings and issues in a non- critical approach and usually come up with solutions that help both of them feel stronger.

They will have biological equality, meaning they do issues for each other because they want to and it makes them feel good. This does n’t indicate that the give- and- get is always similar, but it will be close to it. They will also both however have friends outside of their relationship and pursue hobbies and interests independently. If you ca n’t do these things, it’s a sign that your relationship is unhealthy and may be dangerous.

Human Trafficking : फ्रांस में रोके गए 300 भारतीय हिरासत में, इनमें 11 नाबालिग, अधिकतर पंजाब-गुजरात के, दावा- निकारागुआ से अमेरिका में घुसना चाहते थे

पेरिस। मानव तस्करी के संदेह में फ्रांस के अधिकारियों ने जिस विमान को रोक रखा है उसके 303 यात्री रविवार को हवाई अड्डे पर न्यायाधीश के समक्ष पेश होंगे, जिससे यात्रियों को और अधिक समय तक हिरासत में रखने के संबंध में फैसला हो सकेगा। यात्रियों में अधिकतर भारतीय हैं।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई से 303 यात्रियों को लेकर निकारागुआ के लिए उड़ान भरने वाले विमान को ‘‘मानव तस्करी’’ के संदेह में बृहस्पतिवार को मार्ने स्थित चालोन्स-वैट्री हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था।

फ्रांसीसी समाचार प्रसारण टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क ‘बीएफएम टीवी’ ने बताया कि उड़ान के यात्रियों को हवाई अड्डे के प्रतीक्षा क्षेत्र में रखा जाए या नहीं, यह तय करने के लिए स्वतंत्रता और हिरासत मामलों के न्यायाधीश के समक्ष सुनवाई इस रविवार से शुरू होगी।

चालोन्स-एन-चैम्पेन के वकील और अध्यक्ष फ्रैंकोइस प्रोक्यूरर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि फ्रांस में ऐसा पहले हुआ है या नहीं।’’

पेरिस से 150 किलोमीटर पूर्व में मार्ने स्थित वैट्री हवाई अड्डे पर अदालत कक्ष बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। हवाई अड्डा ज्यादातर किफायती एयरलाइन को सेवा प्रदान करता है।

विमान के 303 यात्रियों को इस रविवार सुबह नौ बजे से सोमवार तक न्यायाधीश के सामने उपस्थित होना होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कोई विदेशी नागरिक फ्रांस में उतरता है और उसे अपने इच्छित गंतव्य पर जाने से रोका जाता है, तो फ्रांसीसी सीमा पुलिस शुरू में चार दिन तक उसे रोककर रख सकती है।

फ्रांस का कानून इस अवधि को आठ दिन तक बढ़ाने की अनुमति देता है। अगर कोई न्यायाधीश इसे मंजूरी दे देता है तो असाधारण परिस्थितियों में आठ दिन और अधिकतम 26 दिन तक यात्री को रोककर रखा जा सकता है।

फ्रैंकोइस ने कहा, ‘‘यह अत्यावश्यक है क्योंकि हम विदेशियों को 96 घंटे से अधिक प्रतीक्षा क्षेत्र में नहीं रख सकते। इसके अलावा स्वतंत्रता और हिरासत मामलों के न्यायाधीश को उनके भाग्य पर फैसला करना है।’’

भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा कि वह वर्तमान में वैट्री हवाई अड्डे पर भारतीयों की सलामती और स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए फ्रांस सरकार के साथ काम करना जारी रखेगा।

दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि दूतावास के राजनय-कर्मी हवाई अड्डे पर मौजूद हैं।

हवाई अड्डे के ‘रिसेप्शन हॉल’ को प्रांतीय प्रशासन ने विदेशियों के लिए प्रतीक्षा क्षेत्र में बदल दिया है।

टेलीविजन नेटवर्क ने बताया कि एक साथ चार सुनवाई आयोजित की जाएंगी, जिसमें चार न्यायाधीश, चार लिपिक, इतने ही दुभाषिए और कम से कम चार वकील होंगे।

फ्रैंकोइस ने कहा, ‘‘हम हर चीज से बहुत दूर वैट्री में हैं… हमें यहां से स्थानांतरित करने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन इन सभी लोगों के पास अधिकार हैं। हम तेजी से काम कर रहे हैं… यह अभूतपूर्व है, हम सभी एकजुट हैं।’’

यात्रियों में 11 नाबालिग भी हैं जिनके साथ कोई नहीं है और प्रसारक के अनुसार उनमें से छह पहले ही फ्रांस में शरण को लेकर अनुरोध के लिए कदम उठा चुके हैं।

समाचार नेटवर्क ने फ्रैंकोइस के हवाले से कहा, ‘‘इन लोगों से पूछताछ करनी होगी और उन्हें बताया जाएगा कि वे राजनीतिक शरणार्थी स्थिति से लाभान्वित हो सकते हैं या नहीं।’’

मार्ने के पूर्वोत्तर विभाग के प्रांतीय प्रशासक ने कहा कि रोमानियाई कंपनी लीजेंड एयरलाइंस द्वारा संचालित ए340 विमान बृहस्पतिवार को उतरने के बाद वैट्री हवाई अड्डे पर ही खड़ा रहा।

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय प्रशासक ने कहा कि विमान को ईंधन भरना था और इसमें 303 भारतीय नागरिक सवार थे जो संभवत: संयुक्त अरब अमीरात में काम करते थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय यात्रियों ने मध्य अमेरिका पहुंचने के लिए यात्रा की योजना बनाई होगी, जहां से वे अवैध रूप से अमेरिका या कनाडा में प्रवेश करने का प्रयास कर सकते थे।

लेकिन एक गुमनाम सूचना में यात्रियों के एक संगठित गिरोह के माध्यम से ‘‘मानव तस्करी का शिकार होने की आशंका’’ जताई गई, जिससे अधिकारी सतर्क हो गए।

पेरिस अभियोजक कार्यालय के अनुसार संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई के लिए राष्ट्रीय क्षेत्राधिकार (जेयूएनएलसीओ) द्वारा की गई जांच का उद्देश्य मानव तस्करी के संदेह को ‘‘सत्यापित’’ करना है कि क्या कोई तत्व इसमें शामिल है।

संगठित गिरोह द्वारा मानव तस्करी किए जाने के संदेह को सत्यापित और पुष्टि करने के प्रयास में बृहस्पतिवार को दो लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया था। इस अपराध के लिए दोषी को 20 साल के कारावास और 30 लाख यूरो जुर्माने का प्रावधान है।

लीजेंड एयरलाइंस की वकील लिलियाना बाकायोको ने तस्करी में कंपनी की संलिप्तता से इनकार किया।

उन्होंने ‘बीएफएमटीवी’ से कहा कि कंपनी फ्रांसीसी अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है और उम्मीद है कि विमान अगले कुछ दिनों में सेवा में आ सकता है।

WFI Controversy : केन्द्र सरकार ने किरकिरी के बाद आखिर दिखाई सख्ती, चुनाव के 3 दिन बाद अध्यक्ष समेत कुश्ती संघ सस्पेंड

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देश में कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद मचे घमासान में आखिरकार केन्द्र सरकार के खेल मंत्रालय ने अपना आखिरी दांव खेला। इसके साथ ही पिछले 11 महीनों से विवादों में घिरी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की नई बॉडी को रविवार को सस्पेंड कर दिया गया। 3 दिन पहले 21 दिसंबर को ही WFI के चुनाव हुए थे, जिसमें भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह नए अध्यक्ष बने थे।

बृजभूषण के करीबी की जीत के विरोध में ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था। पहलवान बजरंग पुनिया ने भी पद्मश्री लौटा दिया था। गूंगा पहलवान ने भी पद्मश्री लौटाने की घोषणा कर दी थी। कुश्ती संघ की पिछली बॉडी में बृजभूषण के अध्यक्ष रहते संजय सिंह जॉइंट सेक्रेटरी थे। संजय सिंह चुनाव में कॉमनवेल्थ चैंपियन अनीता सिंह श्योराण को हराकर नए अध्यक्ष बने थे। संजय की जीत के बाद बृजभूषण के बेटे ने कहा था कि हमारा दबदबा पहले था और आगे भी रहेगा।

नए अध्यक्ष की जीत के बाद WFI ने 28 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के गोंडा में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप टूर्नामेंट करने की घोषणा की थी। गोंडा भाजपा सांसद बृजभूषण का संसदीय क्षेत्र है। रेसलर्स ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। खेल मंत्रालय के WFI की नई टीम पर कार्रवाई के पीछे इसी को वजह माना जा रहा है। क्योंकि साक्षी मलिक ने भी गोंडा में टूर्नामेंट कराए जाने को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा- मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं। वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नई कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फैसला लिया है।

तीन दिनों से देश में मचा है कोहराम

WFI के चुनाव में संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने से बृजभूषण के खिलाफ धरना देने वाले रेसलर नाखुश थे। दिल्ली में गुरुवार शाम को रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान साक्षी मलिक भावुक हो गईं और कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने जूते उतारकर टेबल पर रख दिए और वहां से उठकर चली गईं।

BJP MISSION 2024 : लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत से जीत के लिए पार्टी की नजर वोट प्रतिशत बढ़ाने पर, इस बार 400 के पार जाने पर चल रहा मंथन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नजरें 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘भारी’ जीत हासिल करने पर टिकी हैं और इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संगठन के प्रमुख नेताओं से पार्टी का वोट प्रतिशत 10 प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में काम करने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि शनिवार को दो दिवसीय मंथन बैठक के समापन के दिन भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा का प्रदर्शन ऐसा होना चाहिए कि विपक्ष ‘स्तब्ध’ हो जाए। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई की संभावना के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 2019 के चुनावों की तुलना में भाजपा के वोट प्रतिशत में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने का आह्वान किया।

साल 2019 के चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को 37 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे जबकि उसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को करीब 45 प्रतिशत वोट मिले थे। साल 2014 में केंद्र में सत्ता में आने के बाद से, भाजपा ने विधानसभा चुनावों में अपने वोट प्रतिशत को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया है और कुछ चुनावों में उसे सफलता भी मिली। शाह ने हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन का उल्लेख किया और 50 प्रतिशत वोट हासिल करने के लक्ष्य के लिए राज्य संगठन की सराहना की।

सूत्रों ने बताया कि मोदी की तरह शाह ने भी चुनावों में संगठन की प्रमुखता को रेखांकित किया और कहा कि पार्टी को इतनी ‘भारी’ जीत मिलनी चाहिए कि विपक्ष उसे चुनौती देने से पहले कई बार सोचे। प्रधानमंत्री ने महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों तक पहुंचने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिन्हें वह अक्सर चार सबसे बड़ी ‘जातियां’ बताते रहे हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन लोगों को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से जोड़ें, जिसका उद्देश्य उनकी सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा करना है।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जीत के लिए सीट संख्या का कोई विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित नहीं किया, लेकिन ऐसी जीत सुनिश्चित करने पर जोर दिया जो 2019 के प्रदर्शन से बड़ी हो। भाजपा ने पिछले आम चुनावों में 543 सदस्यीय लोकसभा में से 303 सीटें जीती थीं। उन्होंने विपक्ष पर झूठ का सहारा लेने और फर्जी विमर्श फैलाने का आरोप लगाया लेकिन विश्वास जताया कि लोग मोदी को ही चुनेंगे और केंद्र में लगातार तीसरा कार्यकाल सौंपेंगे।

पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अपने भाषणों में भाजपा पदाधिकारियों से हर जगह अपनी बूथ समितियों को मजबूत करने के लिए कहा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके स्थानीय कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें। बैठक में हाल के विधानसभा चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत की भी प्रशंसा की गई। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अध्यक्षों ने जीत पर अपने विचार रखे।

भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नयी दिल्ली में आयोजित भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा संगठन द्वारा किए गये विभिन्न नवाचारों व प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट पाने की गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की।’ इन चुनावों में जीत के प्रमुख कारणों में मोदी का नेतृत्व, उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की अपील और इसके संगठनात्मक तंत्र की ताकत को बताया गया। बैठक में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भी चर्चा हुई। पार्टी को विश्वास है कि चुनाव में यह उसके पक्ष में एक बड़ा मुद्दा होगा। पार्टी के विभिन्न ‘मोर्चों’ ने चुनाव से पहले अपने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार रखे।

Congress New Team : प्रियंका को उत्तर प्रदेश प्रभारी पद से हटाया, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का जिम्मा, 12 महासचिव और 12 प्रभारी किए नियुक्त

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को अपनी टीम में बड़ा बदलाव करते हुए 12 महासचिवों और 12 प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की। पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की और से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इनमें सबसे प्रमुख नाम प्रियंका गांधी वाद्रा का है जिन्हे महासचिव के तौर पर बरकरार रखा गया है लेकिन फिलहाल उन्हें किसी प्रदेश का प्रभार या कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं दी गई है। वह पिछले करीब पांच वर्षों से उत्तर प्रदेश की प्रभारी की भूमिका निभा रही थीं।

प्रियंका गांधी के स्थान पर पार्टी महासचिव अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वेणुगोपाल संगठन महासचिव बने रहेंगे तथा महासचिव जयराम रमेश भी पार्टी की संचार विभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। अजय माकन पार्टी कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे। उनके साथ दो नेताओं मिलिंद देवरा और विजय इंदर सिंघला को संयुक्त कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रणदीप सिंह सुरजेवाला से मध्य प्रदेश के प्रभार वापस लिया गया है और अब वह सिर्फ कर्नाटक के प्रभारी बने रहेंगे। उनके स्थान पर जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश के प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप गई है। सिंह पहले से ही असम के प्रभारी की भूमिका निभा रहे हैं। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को महसचिव नियुक्त करने के साथ ही छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। महासचिव कुमारी सैलजा को छत्तीसगढ़ से हटाकर उत्तराखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप गई है। सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी बने रहेंगे।

Team India : सूर्या चोट के कारण अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हुए, IPL में मुंबई के नए कप्तान हार्दिक के खेलने पर भी संदेह, दोनों क्रिकेटरों का मुड़ा था पैर

मुंबई। द. अफ्रीका के से T-20 सीरीज के बराबरी पर छूटने के बाद ये माना जा रहा था कि टीम के नए कपतन सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का परचम लहराएंगे। लेकिन आखिरी मुकाबले में पांव मुड़ने के बाद चोटिल हुए सूर्या 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू T-20 सीरीज में खेल नहीं पाएंगे। वे टीम से बाहर हो गए हैं। इधर, वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी चोटिल हो गए थे। अभी भी यह आशंका जताई जा रही है कि पांड्या का इस सीरीज में खेलना संभव नहीं है। ऐसे में हार्दिक और सूर्यकुमार के नहीं होने से राष्ट्रीय चयनकर्ता रोहित शर्मा से टीम की कप्तानी के लिए कह सकते हैं। वहीं, अगर ईशान किशन भी अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। 


बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि सूर्या रिहैब के लिए एनसीए पहुंच चुके हैं। आईपीएल से पहले वे अपनी फिटनेस को परखने के लिए फरवरी में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल सकते हैं। एनसीए की मेडिकल साइंस टीम ने कहा कि उन्हें ठीक होने में छह हफ्ते का समय लग सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ 3 T-20 मैच की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा T20 मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में होगा।

जडेजा या श्रेयस, कौन होगा कप्तान

यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या और हार्दिक दोनों की गैरमौजूदगी में टीम की कमान किसे दी जाती है। यदि रोहित शर्मा कप्तानी के लिए नहीं माने तो रवींद्र जडेजा को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कमान सौंपी जा सकती है। वहीं, श्रेयस अय्यर की लीडरशिप को भी टीम परख सकती है, क्योंकि वे आईपीएल में दिल्ली और कोलकाता की कप्तानी करते रहे हैं।

वर्ल्ड कप में चोटिल हो गए थे हार्दिक पांड्या

2023 वनडे वर्ल्ड कप मैं बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मैच के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। मैच के नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर उनका पैर का निचला हिस्सा मुड़ गया और वह वही पिच पर बैठ गए। चोट ज्यादा होने के कारण हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए और वह बाकी के मैच नहीं खेल पाए थे।

अफगानिस्तान के खिलाफ विकेट कीपिंग करेंगे जितेश शर्मा

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लगभग 1 साल से भारतीय टीम के साथ घर से बाहर हैं ऐसे में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पर्सनल कारणों की वजह से बीसीसीआई से भारत जाने की मांग कि और बीसीसीआई ने इसकी मंजूरी भी दे दी। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में जितेश शर्मा टीम में शामिल हुए हैं।

Drone Attack : हिंद महासागर में इजरायली जहाज पर ड्रोन अटैक, आग से मची तबाही, गाजा से जोड़ा जा रहा लिंक, मदद के लिए इंडियन नेवी का युद्धपोत गया


एजेंसी. इजराइल। हिंद महासागर में भारतीय तट के करीब एक व्यापारिक जहाज पर शनिवार को ड्रोन से अटैक किया गया। इस हमले से जहाज में विस्फोट हो गया और उसमें भीषण आग लग गई। हादसे में कितने लोगों की मौत हुई इसकी जानकारी अब तक साफ नहीं हुई है। ये भी जानकारी सामने आई है कि यह जहाज इजरायल से है। जहाज पर लाइबेरिया के झंडे वाला ऑयल टैंकर था, जो इजरायल से जुड़ा है। इसके चलते माना जा रहा है कि यह गाजा पट्टी पर इजरायल की तरफ से लगातार बमबारी कर मचाई जा रही तबाही का जवाब हो सकता है। हालांकि पिछले दिनों इस इलाके में समुद्री डकैत भी बड़े पैमाने पर एक्टिव हुए थे, जिन्हें भारतीय नेवी ने करारा जवाब दिया था। ऐसे में यह उनकी करतूत भी हो सकती है। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। भारतीय नौसेना के अधिकारी ने कहा कि उस समुद्री जहाज की मदद के लिए भारतीय तटरक्षक के जहाज रवाना हो गए हैं।

गुजरात के करीब हुआ हमला

भारत के लिए यह हमला इसलिए चिंता की बात माना जा रहा है क्योंकि यह भारतीय समुद्री इलाके में गुजरात के वेरावल के करीब दक्षिण पश्चिम में हुआ है। ब्रिटिश मिलिट्री की यूनाइटेड किंगडम मेरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (UKMTO) और मेरीटाइम सिक्योरिटी फर्म एंब्रे ने इस इलाके से गुजरने वाले अन्य जहाजों के लिए चेतावनी जारी की। UKMTO ने कहा है कि लाइबेरिया के झंडे वाला केमिकल टैंकर इजरायल से संबद्ध था। इस पर हमला किसी मानवरहित एरियल सिस्टम यानी ड्रोन से किया गया है, जिसकी जांच अथॉरिटीज कर रही है।

जांच में सामने आएगा सारा सच

यह घटना भारतीय नेवी के सोमवार को समुद्री डकैतों के खिलाफ किए गए ऑपरेशन के बाद हुई। भारतीय नेवी ने माल्टा के एक कार्गो जहाज पर सोमवार को घायल जहाजी को निकालने में मदद की थी। अरब सागर में MV Ruen नाम के इस जहाज में 6 समुद्री डकैतों के अवैध तरीके से घुसने की सूचना मिली थी। इसके चलते यह माना जा रहा है कि शनिवार की घटना भी समुद्री डकैतों की ओर से अंजाम दी गई हो सकती है। हालांकि इसका गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले से भी लिंक जोड़ा जा रहा है। अभी तक किसी ने भी इसे लेकर ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.

समुद्री डकैतों का काम हुआ तो भारत के लिए बढ़ेगी चिंता

यदि यह हरकत समुद्री डकैतों द्वारा करने की पुष्टि हो जाती है तो इससे भारत की चिंता बढ़ सकती है। पिछले कुछ सालों में हिंद महासागर में समु्द्री डकैतों की हरकतें बढ़ी हैं। यदि इन पर अंकुश नहीं लगा तो इस इलाके में समुद्री जहाजों से व्यापारिक लेनदेन प्रभावित हो सकता है, जिसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर दुष्प्रभाव हो सकता है।

मामले की जांच में जुटे अधिकारी

ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस और समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे के मुताबिक भारत के तट पर संदिग्ध हमले के कारण जहाज पर आग लग गई। यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने कहा कि हमला अनक्रूड एरियल सिस्टम द्वारा किया गया था। फिलहाल, अधिकारी इस मामले की गहन जांच कर रहे है।

भारतीय तटरक्षक जहाज मदद के लिए रवाना

रक्षा अधिकारी ने कहा, “भारतीय तटरक्षक जहाज ICGS विक्रम पोरबंदर अरब सागर में उस व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो की ओर बढ़ रहा है। जहाज में कच्चा तेल है और यह सऊदी अरब के एक बंदरगाह से मैंगलोर की ओर जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग तो बुझ गई है, लेकिन इसका असर कामकाज पर पड़ा है। चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, जिनमें करीब 20 भारतीय भी शामिल हैं। आईसीजीएस विक्रम ने क्षेत्र के सभी जहाजों को सहायता प्रदान करने के लिए सतर्क कर दिया है।”

WFI Protest : रेसलर बजरंग पूनिया के बाद गूंगा पहलवान ने भी की पद्मश्री अवॉर्ड लौटने घोषणा, कहा- बहन और देश की बेटी के सम्मान के लिए ऐसा किया

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह बबलू की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। उनके अध्यक्ष बनने के बाद से ख्यात नाम पहलवानों से उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ओलंपियन साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के बाद एक ओर रेसलर वीरेन्द्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने उनको मिले पद्मश्री सम्मान को लौटाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने
अपने एक्स हैंडल पर इस बात की घोषणा की। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए कहा कि वे अपनी बहन और देश की बेटी के सम्मान के लिए पद्मश्री लौटा देंगे। साथ ही शीर्ष खिलाड़ियों के भी अपील की कि ने भी अपना निर्णय लें।

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी संजय सिंह के विरोध में पहवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद बजरंग पूनिया ने साक्षी के समर्थन में अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटाने का फैसला किया। अब ‘गूंगा पहलवान’ के नाम से प्रसिद्ध वीरेंद्र सिंह ने भी साक्षी मलिक का समर्थन किया है।

वीरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर की पुष्टि

वीरेंद्र सिंह ने अपनी पोस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा को टैग किया। उन्होंने अपील की कि देश के सबसे उच्च खिलाड़ी इस पर अपना निर्णय लें। बता दें कि वीरेंद्र सिंह ने डेफलिंपिक में भारत के लिए 3 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। उन्हें 2021 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पद्मश्री पुरस्कार मिला था।

नए अध्यक्ष के विरोध में उतरे हैं पहलवान

पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के चुनाव जीतने के बाद से प्रेस कॉन्फेंस कर साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी। बता दें कि पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का शोषण करने का आरोप लगाया था और करीब 40 दिन तक विरोध प्रदर्शन चला था। तब पहलवानों ने कुश्ती संघ में महिलाओं की भागीदारी की मांग की थी।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ