Sunday, May 25, 2025
Home Blog Page 572

PM on You Tube : एक और रिकॉर्ड दर्ज, प्रधानमंत्री मोदी के यू-ट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 2 करोड़ पार, ऐसा करने वाले विश्व के एकमात्र नेता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निजी यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या मंगलवार को 2 करोड़ को पार कर गई। इसके साथ ही यह गौरव हासिल करने वाले मोदी विश्व के एकमात्र नेता बन गए हैं। इस मामले में विश्व के अन्य समकालीन नेता उनसे बहुत पीछे हैं। अधिकारियों ने कहा कि मोदी के चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो को 4.5 अरब से अधिक बार देखा गया है।

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो करीब 64 लाख सब्सक्राइबर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। चैनल पर वीडियो देखे जाने के मामले में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की भारतीय प्रधानमंत्री के बाद दूसरे स्थान पर हैं। जेलेंस्की के चैनल पर 22.4 करोड़ बार वीडियो देखा गया है। मोदी के मुकाबले यह आंकड़ा बहुत कम है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के 7.89 लाख और तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के 3.16 लाख सब्सक्राइबर हैं। प्रधानमंत्री से जुड़े यूट्यूब चैनल ‘योग विद मोदी’ के भी 73,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं। अन्य उल्लेखनीय भारतीय नेताओं में, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के चैनल के 35 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2007 में अपना यूट्यूब चैनल शुरु किया था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन्हें सार्वजनिक संचार में सोशल मीडिया की क्षमता को समझने में भारतीय राजनीति में अग्रणी माना जाता है। इसके उपयोग से अधिक से अधिक सफलता हासिल करने का भी श्रेय उन्हें दिया जाता है।

Veer Bal Divas : सिख गुरुओं ने भारतीयों को अपनी भूमि के गौरव के लिए जीना सिखाया, साहिबजादों की शहादत को नमन, कहा- आने वाले 25 साल अहम : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सिख गुरुओं ने भारतीयों को अपनी भूमि के गौरव के लिए जीना सिखाया और देश को बेहतर व विकसित बनाने के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य किया है। गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों की शहादत की याद में आयोजित ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि आज का भारत ‘गुलामी की मानसिकता’ से बाहर निकल रहा है और आज के भारत को अपने लोगों पर, अपने सामर्थ्य पर, अपनी प्रेरणाओं पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक हमने अपनी विरासत का सम्मान नहीं किया, तब तक दुनिया ने भी हमारी विरासत को भाव नहीं दिया। आज जब हम अपनी विरासत पर गर्व कर रहे हैं, तो दुनिया का भी नजरिया बदला है।’’

**EDS: SCREENSHOT VIA @PMOIndia** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi attends ‘Veer Baal Diwas’ programme at Bharat Mandapam, in New Delhi, Tuesday, Dec. 26, 2023. Union Ministers Dharmendra Pradhan, Smriti Irani and Anurag Thakur are also seen. (PTI Photo) (PTI12_26_2023_RPT024B)

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के पास भारत के युवाओं के असीमित सपनों को पूरा करने के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण और रोडमैप है, चाहे वे किसी भी क्षेत्र और समाज में पैदा हुए हों। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल युवाओं के लिए बहुत सारे अवसर लेकर आएंगे। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार में वृद्धि का हवाला देते हुए कहा कि सरकार की स्पष्ट नीति है और उसकी नीयत में कोई खोट नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया आज भारत को अवसरों की भूमि के रूप में देख रही है और देश वैश्विक चुनौतियों को हल करने में बड़ी भूमिका निभा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में गर्व के साथ खड़ा है, चाहे वह अर्थव्यवस्था हो, विज्ञान हो, अनुसंधान हो या खेल हो। मोदी ने कहा, ‘‘आज भारत, दुनिया के सबसे ज्यादा युवा देशों में से एक है। इतना युवा तो भारत अपनी आजादी की लड़ाई के समय भी नहीं था। जब उस युवाशक्ति ने देश को आजादी दिलाई, तो आज की युवाशक्ति भारत को किस ऊंचाई पर ले जा सकती है… यह कल्पना से परे है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यह युवाओं को तय करना है कि 2047 में विकसित भारत क्या आकार लेगा और सरकार हमेशा एक दोस्त की तरह उनके साथ खड़ी है।

**EDS: IMAGE VIA PMO** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi greets the gathering during ‘Veer Baal Diwas’ programme commemorating the martyrdom of two sons of Guru Gobind Singh, at Bharat Mandapam, in New Delhi, Tuesday, Dec. 26, 2023. (PTI Photo) (PTI12_26_2023_000121B)

उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक पल भी बर्बाद नहीं करना है।’’ साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी शहादत को आज न केवल भारत में बल्कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में कार्यक्रमों के जरिए विश्व स्तर पर भी याद किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के वीर साहिबजादों को पूरी दुनिया और ज्यादा जानेगी, उनके महान कार्यों से सीखेगी।’’ प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान करते हुए कहा कि जब वे फिट होंगे तो अपने करियर और जीवन में ‘सुपर हिट’ होंगे।

**EDS: IMAGE VIA PMO** New Delhi: Children perform during ‘Veer Baal Diwas’ programme commemorating the martyrdom of two sons of Guru Gobind Singh, at Bharat Mandapam, in New Delhi, Tuesday, Dec. 26, 2023. (PTI Photo) (PTI12_26_2023_000126B)

उन्होंने उनसे अच्छा आहार लेने और नशीले पदार्थों के उपयोग से दूर रहने के लिए कहा। मोदी ने धार्मिक नेताओं और सामाजिक संगठनों से नशे के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की अपील की। इस अवसर पर मोदी ने युवाओं के एक मार्च-पास्ट को भी रवाना किया। वीर बाल दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। पिछले वर्ष जनवरी में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

Human Trafficking Controversy : फ्रांस में चार दिन रोककर रखा गया विमान पहुंचा मुंबई, मानव तस्करी के संदेह में रोका था, किसी ने नहीं की कोई बात

मुंबई। मानव तस्करी के संदेह के कारण फ्रांस में चार दिन रोक कर रखा गया विमान 276 यात्रियों को लेकर मंगलवार तड़के मुंबई पहुंचा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस विमान में अधिकतर भारतीय नागरिक सवार थे। अधिकारी ने बताया कि एयरबस ए340 विमान तड़के चार बजे के कुछ ही समय बाद मुंबई पहुंचा। विमान ने स्थानीय समयानुसार देर रात करीब ढाई बजे वैट्री हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। फ्रांसीसी प्राधिकारियों के अनुसार, जिस विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी, उसमें 276 यात्री सवार थे और दो नाबालिगों सहित 25 लोगों ने फ्रांस में शरण के लिए आवेदन किया है और वे अभी फ्रांस में ही हैं।

Mumbai: Passengers of a charter plane, which was grounded in France for four days over suspected human trafficking, arrive in Mumbai, Tuesday, Dec. 26, 2023. The aircraft, an Airbus A340, landed in Mumbai shortly after 4 am, the official said. It had taken off from Vatry airport near Paris around 2.30 pm local time. (PTI Photo) (PTI12_26_2023_000002B)

फ्रांस के एक समाचार चैनल ने बताया कि दो अन्य यात्रियों को न्यायाधीश के सामने पेश किया गया और उन्हें सहायता प्राप्त गवाह का दर्जा दिया गया। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया है जब विमान वैट्री हवाई अड्डे पर उतरा था, तब उसमें 303 भारतीय नागरिक सवार थे जिनमें से 11 नाबालिगों के साथ कोई नहीं था। अधिकारी ने बताया था कि रोक कर रखे गए विमान में सवार यात्रियों के लिए अस्थायी बिस्तरों की व्यवस्था की गई थी, उन्हें शौचालय का इस्तेमाल करने एवं नहाने की सुविधा दी गई थी और उन्हें वैट्री हवाई अड्डा परिसर में भोजन और गर्म पेय उपलब्ध कराया गया था।

Mumbai: Passengers of a charter plane, which was grounded in France for four days over suspected human trafficking, arrive in Mumbai, Tuesday, Dec. 26, 2023. The aircraft, an Airbus A340, landed in Mumbai shortly after 4 am, the official said. It had taken off from Vatry airport near Paris around 2.30 pm local time. (PTI Photo) (PTI12_26_2023_000003B)

दुबई से निकारागुआ जा रही एवं रोमानिया की कंपनी ‘लीजेंड एयरलाइंस’ द्वारा संचालित उड़ान को गुरुवार को तकनीकी पड़ाव के लिए वैट्री हवाई अड्डे पर रोका गया था, तभी फ्रांसीसी पुलिस ने हस्तक्षेप किया। फ्रांसीसी अधिकारियों ने यात्रा की शर्तों और उद्देश्य की न्यायिक जांच शुरू की और संगठित अपराध की जांच में विशेषज्ञता रखने वाली एक इकाई ने मानव तस्करी संदेह को लेकर जांच की।

Mumbai: Passengers of a charter plane, which was grounded in France for four days over suspected human trafficking, arrive in Mumbai, Tuesday, Dec. 26, 2023. The aircraft, an Airbus A340, landed in Mumbai shortly after 4 am, the official said. It had taken off from Vatry airport near Paris around 2.30 pm local time. (PTI Photo) (PTI12_26_2023_000001B)

साल 2023 में 96,917 भारतीयों ने की US में घुसने की कोशिश

अमेरिका में शरण की इच्छा रखने वालों के लिए निकारागुआ एक लोकप्रिय गंतव्य बन गया है. अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा गश्ती (सीबीपी) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023 में 96,917 भारतीयों ने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश की, जो पिछले कुछ सालों की तुलना में 51.61 प्रतिशत अधिक है.

Mumbai: Passengers of a charter plane, which was grounded in France for four days over suspected human trafficking, arrive in Mumbai, Tuesday, Dec. 26, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade) (PTI12_26_2023_000027B)

IND vs SA Test : पहले दिन राहुल ने बचाई भारत की लाज, खराब रोशनी और बारिश के चलते मैच जल्द पूरा हुआ, रबाड़ा ने बरपाया कहर, 5 विकेट लिए

सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले के पहले दिन मंगलवार को यहां तीसरे सत्र में खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। दिन का खेल समाप्त घोषित किए जाने के समय भारत ने 59 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल 70 रन बनाकर क्रीज पर मोहम्मद सिराज (शून्य) के साथ मौजूद है। भारत के लिए विराट कोहली (38), श्रेयस अय्यर (31) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिये। भारत के खिलाफ उन्होंने पहली बार टेस्ट पारी में पांच विकेट झटके। इससे पहले दिन की शुरुआत में बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस में 45 मिनट का विलंब हुआ था जबकि मैच आधा घंटा देरी से शुरू हुआ था।

Centurion: India’s batter Jasprit Bumrah walks back to the pavilion after his dismissal during the first day of the first Test cricket match between India and South Africa, at SuperSport Park Stadium, in Centurion, Tuesday, Dec. 26, 2023. (PTI Photo/Atul Yadav)(PTI12_26_2023_000402B)

इससे पहले सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और दक्षिण अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर के साथ डेविड बेडिंघम ने डेब्यू किया। कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेले। टॉस से पहले उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी। जडेजा चोटिल होने के कारण इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए।

Centurion: India’s Shubman Gill on the first day of the first Test cricket match between India and South Africa, at SuperSport Park Stadium, in Centurion, Tuesday, Dec. 26, 2023. (PTI Photo/Atul Yadav) (PTI12_26_2023_000111B)

मेजबान टीम के कप्तान बावुमा चोटिल, मैच में खेलना मुश्किल

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन मंगलवार को यहां बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा और उनका मैच में आगे खेलना संदिग्ध है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन पर लगाए गए विराट कोहली के ड्राइव को रोकने के प्रयास में बावुमा चोटिल हो गए और उन्हें 20वें ओवर में मैदान छोड़ना पड़ा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अनुसार,‘‘स्कैन से पता चला है कि उनकी बायीं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है। मैच में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें चिकित्सकों की दैनिक मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरना होगा।’’ बावुमा एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में गेंद को रोकने के प्रयास में चोटिल होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के फिजियो की मदद से मैदान से बाहर गए। उनके स्थान पर डीन एल्गर ने कार्यवाहक कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली। एल्गर ने इस श्रृंखला के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है। बावुमा की जगह वियान मुल्डर ने क्षेत्ररक्षण किया।,

Centurion: Commentator Irfan Pathan greets fans on the first day of the first Test cricket match between India and South Africa, at SuperSport Park Stadium, in Centurion, Tuesday, Dec. 26, 2023. (PTI Photo/Atul Yadav)(PTI12_26_2023_000407B)

रबाडा ने 10 पारियों में छठी बार रोहित को किया आउट

भारत के कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके। वह 14 गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हुए। कगिसो रबाडा ने उन्हें अपना शिकार बनाया। रबाडा की ऊपर उठती गेंद को पुल करने के प्रयास में फाइन लेग पर खड़े फील्डर नंद्रे बर्गर को कैच थमा बैठे। रबाडा ने 10 पारियों में छठी बार उन्हें अपना शिकार बनाया। भारतीय टीम को पहली पारी में दूसरा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। वह 10वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए। नंद्रे बर्गर की गेंद पर कायेल वेरेयेन ने उनका कैच लिया। जायसवाल 37 गेंद पर 17 रन बनाए। बर्गर ने डेब्यू टेस्ट में पहला विकेट लिया।  तीसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। वह 12वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। शुभमन ने 12 गेंद पर दो रन बनाए। नंद्रे बर्गर की गेंद पर विकेटकीपर कायेल वेरेयेन ने उनका कैच लिया। 

Centurion: Clouds cover the skyline above the SuperSport Park Stadium before the start of a Test cricket match between India and South Africa, in Centurion, Tuesday, Dec. 26, 2023. (PTI Photo/Atul Yadav) (PTI12_26_2023_000071B)

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जोर्जी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, कायेल वेरेयेन (डब्ल्यू), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Poonch Terrorist Attack : सेना ने द‍िए पुंछ में 3 आम नागरिकों की मौत की जांच के आदेश, परिजनों का आरोप पूछताछ के लिए लेकर गए, मिलीं उनकी लाशें

श्रीनगर। सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में तीन आम नागरिकों की हिरासत में हुई मौत के आरोपों के बाद गहन आंतरिक जांच के आदेश द‍िए हैं। इस बाबत जानकारी मामले से जुड़े परिचित लोगों ने रविवार को दी। गत 21 दिसंबर को पुंछ में अज्ञात आतंकवादियों की ओर से घात लगाकर दो सैन्य वाहनों पर हमला कर द‍िया था। इस हमले में 4 जवान शहीद हो गए थे। हमले के मद्देनजर सेना ने कथित तौर पर 3 नागरिकों को पूछताछ के लिए ह‍िरासत में ल‍िया था। इन तीनों को 22 दिसंबर को मृत पाया गया।

इन तीनों के रिश्तेदारों और नेताओं ने आरोप लगाया कि वे हमले के संबंध में पूछताछ के लिए सेना की ओर से उठाए गए 8 लोगों में से थे। इन लोगों ने बताया क‍ि मानक संचालन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में नागरिकों की मौत के मामले में गहन जांच का आदेश दिया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस भी मौतों की जांच कर रही है।

मौत की जांच में पूर्ण सहयोग करेगी सेना

सेना ने भी शनिवार (23 द‍िसंबर) को कहा था कि वह नागरिकों की मौत की जांच में पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रव‍िवार को एक रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संदिग्ध आतंकी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए थे। आतंकियों ने मस्जिद पर भी गोलीबारी की। जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की कायरना हरकत लगातार बढ़ती जा रही है। पूंछ में सेना के वाहन पर छिपकर हमला करने के बाद अब रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाने की हरकत की जा रही है।

PAK Election : मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी लड़ेगी आम चुनाव, हाफिज का बेटा लड़ेगा इमरान खान के सामने चुनाव

लाहौर। पाकिस्तान में आम चुनाव के ऐलान के बीच बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ चुनाव लड़ेगा। बताया गया कि हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने लाहौर के सीट नंबर NA-122 से नामांकन पत्र भर दिया है। पाकिस्तान में अगले साल 8 फरवरी को चुनाव होने हैं, इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार तक थी, लेकिन उम्मीदवारों की मांग पर पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने इसे दो दिन और बढ़ा दिया था। बताया जाता है कि नामांकन प्रकिया के आखिरी दिन ही आतंकी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि ये वही सीट है जिस सीट से खुद पाक के पूर्व पीएम इमरान खान भी दावा ठोंक रहे हैं।

मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के एक नए राजनीतिक संगठन ने पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए अधिकांश राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का संस्थापक सईद प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) से जुड़े आतंकी वित्तपोषण मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से कुछ अन्य नेताओं के साथ 2019 से ही जेल में है।

सईद ने पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) नाम से एक अलग राजनीतिक दल बनाया है। पीएमएमएल का चुनाव चिन्ह ‘कुर्सी’ है। पीएमएमएल के अध्यक्ष खालिद मसूद सिंधु ने एक वीडियो संदेश में कहा कि उनकी पार्टी अधिकांश राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। खालिद मसूद सिंधु ने कहा, ‘‘हम भ्रष्टाचार के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा करने और पाकिस्तान को एक इस्लामिक कल्याणकारी राज्य बनाने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं। ’’

सिंधु एनए-130 लाहौर से उम्मीदवार है, जहां से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी चुनाव लड़ रहे हैं। सईद का बेटा तल्हा सईद लाहौर की एनए-127 सीट से चुनाव लड़ रहा है। सिंधु ने सईद के संगठन के साथ अपनी पार्टी का संबंध होने से इनकार किया है।

वर्ष 2018 में मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) जमात-उद-दावा का राजनीतिक चेहरा थी। इसने अधिकांश सीट पर विशेषकर पंजाब प्रांत में अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन वह एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई थी। एमएमएल पर प्रतिबंध के कारण 2024 के चुनावों के लिए पीएमएमएल का गठन किया गया है। हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक घोषित आतंकवादी है, जिस पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है।

लश्कर-ए-तैयबा में आतंकी भर्ती कराता है तल्हा

आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद लश्कर-ए-तैयबा में आतंकियों की भर्ती कराने में अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा तल्हा पर आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने की भी जिम्मेदारी है. पिछले दिनों भारत और अमेरिका ने तल्हा को आतंकी सूची में डालने के प्रयास किए थे, लेकिन संयुक्त राष्ट्र में चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल करके भारत के इस प्रयास पर पानी फेर दिया था।

भारत के खिलाफ उगलता है जहर

हाफिज सईद का बेटा भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता है। यही नहीं उस पर भारत और अफगानिस्तान में आतंकी साजिशों को भी अंजाम देने के आरोप लगातार लगते हैं। भारत ने जब संयुक्त राष्ट्र में तल्हा सईद को आतंकी सूची में डालने का प्रस्ताव दिया था. तब तल्हा पर ये भी आरोप लगाए गए थे कि वह जम्मू कश्मीर पर लगातार विवादित बयान देता है। भारत ने 2007 में वायरल वीडियो का हवाला भी दिया था, जिसमें तल्हा ये कहता नजर आ रहा था कि कश्मीर में हर हालत में जिहाद होकर रहेगा।

पांच बार ब्लैक लिस्ट कराने की कोशिश कर चुका है भारत

आतंकी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद को आतंकी सूची में डालने के लिए भारत अब तक पांच बार कोशिश कर चुका है। खास बात ये है कि भारत के साथ अमेरिका खुद ये प्रयास कर रहा है। हालांकि हर बार ही पाकिस्तान के आतंकियों को ब्लैक लिस्ट कराने के प्रयास पर चीन पानी फेर देता है।

IND Vs SA : टेस्ट मैच से पहले बोले टीम इंडिया के कप्तान रोहित, वह हासिल करना चाहता हूं जो दक्षिण अफ्रीका में पहले किसी ने भी हासिल नहीं किया है

सेंचुरियन। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि बतौर नेतृत्वकर्ता वह चाहते हैं कि उनकी टीम वो हासिल करे जो अन्य भारतीय टीम बीते समय में दक्षिण अफ्रीका में हासिल करने में विफल रही। दक्षिण अफ्रीका में 1992 में पहली टेस्ट श्रृंखला के बाद से भारत को वहां कभी सफलता नहीं मिली है। भारतीय टीम मंगलवार से यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलेगी। रोहित ने मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वो हासिल करना चाहता हूं जो किसी ने भी दुनिया के इस हिस्से में हासिल नहीं किया है। ’’ रोहित अपने क्रिकेट भविष्य के बारे में बात नहीं करना चाहते और उनका कहना है कि वह बस खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं। उन्होंने अपनी योजना का खुलासा किये बिना कहा, ‘‘मेरे लिए जितना भी क्रिकेट बचा है वो खेलना चाहता हूं।

Johannesburg: Indian captain Rohit Sharma during a press conference ahead of the first Test cricket match between India and South Africa, in Johannesburg, South Africa, Monday, Dec. 25, 2023. (PTI Photo/Atul Yadav)(PTI12_25_2023_000152B)

केएल राहुल के पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग करने की उम्मीद है लेकिन कप्तान ने कहा कि यह इस विकेटकीपर-बल्लेबाज पर निर्भर करेगा कि वह पांच दिवसीय प्रारूप में कितने लंबे समय तक विकेटकीपिंग करना चाहते हैं। रोहित ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि कितने लंबे समय तक केएल राहुल विकेटकीपिंग करना चाहेगा लेकिन वह अभी इच्छुक है। ’’

भारत के विश्व कप नायक मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण श्रृंखला में नहीं खेलेंगे और रोहित ने इस तेज गेंदबाज की कमी को टीम के लिए नुकसानदायक बताया। उन्होंने कहा, ‘‘शमी ने हमारे लिए इतने वर्षों जो किया है, उसे देखते हुए उनकी काफी कमी खलेगी। किसी को उनकी जगह खिलाना होगा लेकिन यह आसान नहीं होगा। ’’

वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भूलकर आगे बढ़ना जरूरी है

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भूलकर आगे बढ़ना जरूरी है। उस हार के बाद पूरी टीम निराश थी। भारतीय कप्तान पिछले महीने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद सोमवार को पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। रोहित ने कहा- ‘हमने वर्ल्ड कप के लिए बहुत मेहनत की थी। 10 मैच में बहुत अच्छा किया। फाइनल में भी काफी चीजें अच्छी हुईं, लेकिन क्या गलत हुआ, क्या सही हुआ, उस पर क्या ही कहें। आपको आगे बढ़ना होता है। बाहर से मुझे बहुत मदद मिली।’

वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मिली करारी हार के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए। वे वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड में फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने चले गए थे और मीडिया से दूरी बना ली थी।

MP Cabinet Expansion : मुख्यमंत्री मोहन यादव को मिले 28 मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल, राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय, पूर्व सांसद भी कैबिनेट में

भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सोमवार को राजभवन में एक समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल के 28 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व सांसद राकेश सिंह और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि 28 मंत्रियों में से 18 कैबिनेट रैंक के हैं, छह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं और चार राज्य मंत्री हैं।

विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, करण सिंह वर्मा, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह , संपतिया उइके, तुलसीराम सिलावट, ऐदल सिंह कंसाना, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, निर्मला भूरिया, नारायण सिंह कुशवाहा, नागर सिंह चौहान, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चैतन्य कश्यप और इंदर सिंह परमार ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।

Bhopal: Madhya Pradesh Governor Mangubhai Patel administers the oath of the office to state cabinet ministers Rakesh Singh, Prahlad Patel, Kailash Vijayvargiya and others during the swearing-in ceremony at Raj Bhavan, in Bhopal, Monday, Dec. 25, 2023. (PTI Photo)(PTI12_25_2023_000163B)

वहीं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर, धर्मेंद्र भाव लोधी, दिलीप जयसवाल, गौतम टेटवाल, लाखन पटेल और नारायण सिंह पवार हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार और राधा सिंह शामिल हैं।

यादव के मंत्रिमंडल में दो कैबिनेट रैंक संपतिया उइके और निर्मला भूरिया तीन राज्य मंत्री कृष्णा गौर, प्रतिमा बागरी और राधा सिंह समेत कुल पांच महिलाओं को शामिल किया गया है । मुख्यमंत्री (मोहन यादव) और दो उपमुख्यमंत्रियों (राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा) सहित मंत्रिमंडल की कुल संख्या अब 31 हो गई है। 230 विधायकों वाले मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या 35 हो सकती है।

Bhopal: Madhya Pradesh Governor Mangubhai Patel with Chief Minister Mohan Yadav and newly-inducted state cabinet minister Rakesh Singh during the swearing-in ceremony at Raj Bhavan, in Bhopal, Monday, Dec. 25, 2023. (PTI Photo)(PTI12_25_2023_000162B)

पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 163 सीटें और कांग्रेस ने 66 सीटें जीतीं। यादव ने 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि शुक्ला और देवड़ा ने उप मुख्यमंत्री की रूप में शपथ ली।

PM on Christmas : देश के लिए ईसाई समुदाय के योगदान को भारत गर्व से स्वीकार करता है : पीएम मोदी, हमने हर धर्म की चिंता की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को क्रिसमस के मौके पर अपने आधिकारिक आवास पर ईसाई समुदाय के लोगों से संवाद किया और कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास का फायदा हर किसी तक पहुंचे और कोई इससे अछूता ना रहे। उन्होंने कहा, ‘‘ईसाई समुदाय के लोगों तक, विशेषकर गरीबों और वंचितों तक भी आज देश में हो रहे विकास का लाभ पहुंच रहा है।’’ प्रधानमंत्री ने मत्स्य पालन मंत्रालय बनाए जाने के अपने कदम को याद करते हुए कहा कि ईसाई समुदाय ने इसकी सार्वजनिक रूप से सराहना की थी और उनका सम्मान भी किया था।

**EDS: IMAGE VIA PMO** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi with Christian community members during Christmas celebrations at 7, Lok Kalyan Marg, in New Delhi, Monday, Dec. 25, 2023. (PTI Photo)(PTI12_25_2023_000173B)

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिसमस के इस अवसर पर मैं देश के क्रिश्चियन समुदाय के लिए एक बात जरूर कहूंगा। देश के लिए आपके योगदान को भारत गर्व से स्वीकार करता है। ईसाई समुदाय ने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा में ईसाई समुदाय के कई विचारक भी शामिल थे जिनमें एक थे स्टीफंस कॉलेज सुशील कुमार रुद्र, जिनके बारे में स्वयं महात्मा गांधी ने बताया था कि असहयोग आंदोलन की प्रेरणा उन्हीं की छत्रछाया में प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘ईसाई समुदाय ने समाज को दिशा देने में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समाज सेवा में यह समुदाय बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। गरीब और वंचितों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज भी पूरे भारत में ईसाई समुदाय के संस्थान बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं।’’

**EDS: IMAGE VIA PMO** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi with students during Christmas celebrations at 7, Lok Kalyan Marg, in New Delhi, Monday, Dec. 25, 2023. (PTI Photo)(PTI12_25_2023_000177B)

प्रधानमंत्री ने इस संवाद के दौरान ईसाइयों के साथ अपने पुराने और गर्मजोशी भरे संबंधों को याद किया और कहा कि वे गरीबों और वंचितों की सेवा में हमेशा आगे रहे हैं। मोदी ने कहा कि ईसा मसीह का जीवन संदेश करुणा और सेवा पर केंद्रित था और उन्होंने एक समावेशी समाज के लिए काम किया जहां न्याय सभी के लिए हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मूल्य उनकी सरकार की विकास यात्रा में ‘मार्गदर्शक’ के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी दर्शन के स्रोत माने जाने वाले उपनिषदों ने भी बाइबिल की तरह पूर्ण सत्य को साकार करने पर ध्यान केंद्रित किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी।

**EDS: IMAGE VIA PMO** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi with Christian community members during Christmas celebrations at 7, Lok Kalyan Marg, in New Delhi, Monday, Dec. 25, 2023. (PTI Photo)(PTI12_25_2023_000176B)

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं! मेरी कामना है कि त्योहारों का यह मौसम सभी के लिए खुशी, शांति और समृद्धि लेकर आए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आइए! सद्भाव और करुणा की भावना का जश्न मनाएं जो क्रिसमस का प्रतीक है और एक ऐसी दुनिया की दिशा में काम करें जहां हर कोई खुश और स्वस्थ हो। हम प्रभु मसीह की महान शिक्षाओं को भी याद करते हैं।’’

Accident in Rajasthan : कोहरा बना जानलेवा, तनोट माता के दर्शन कर लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दो वाहनों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर धोरीमन्ना टोल प्लाजा के पास हुई। तनोट माता मंदिर (जैसलमेर) से दर्शन कर लौट रहे गुजरात के चार दोस्तों की कार सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दूसरे वाहन से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चारों युवक कार में फंस गए। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

धोरीमन्ना थाने के हेड कांस्टेबल केशाराम ने बताया कि मृतकों की पहचान विष्णु (50), जितिन (48) और जिग्नेश कुमार (50) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने चारों युवकों को धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि तीनों अहमदाबाद के रहने वाले थे।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ