Monday, May 26, 2025
Home Blog Page 570

Ram in Ayodhya : रामलला की प्रतिमा पर अभी नहीं हुआ निर्णय, मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने कहा, संतों से हरी झंडी के बाद होगा सब तय

अयोध्या। राम मंदिर ट्रस्ट ने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है कि पिछले कुछ महीनों में रामलला की जो तीन प्रतिमाएं तराशी गई हैं उनमें से किस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा यहां मंदिर में की जाएगी। यह जानकारी ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मंगलवार को दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को राज्य के मूर्तिकार अरुण योगीराज को बधाई देते हुए कहा था कि उनके द्वारा बनाई गई प्रतिमा को अयोध्या के नये मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है।

हालांकि मंदिर का निर्माण करा रहे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने फैसले की घोषणा नहीं की है। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा निर्णय शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती और अन्य संतों के परामर्श से लिया जाएगा। ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ट्रस्ट का जो भी निर्णय होगा, उसे उचित समय पर सार्वजनिक किया जाएगा।”

चयनित प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा और 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में एक समारोह में उसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर के निर्माण का पहला चरण अब पूरा हो गया है।

वर्ष 1949 से, श्रद्धालु रामलला की प्रतिमा वाले अस्थायी मंदिर में पूजा-अर्चना करते रहे हैं। इस मंदिर को भी मंदिर निर्माण के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था, जो 2019 में उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बाद शुरू हुआ। शीर्ष अदालत ने अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद का निपटारा किया था।

अब, ट्रस्ट के पदाधिकारियों का कहना है कि पुरानी प्रतिमा को उत्सवों के लिए परिसर में रखा जाएगा।

तीन मूर्तिकारों ने अलग-अलग पत्थरों से भगवान की प्रतिमाएं तराशी हैं। उनमें से दो के लिए पत्थर कर्नाटक से आया था और तीसरी प्रतिमा राजस्थान से लाई गई चट्टान से बनाई जा रही थी।

इन प्रतिमाओं को जयपुर के मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय और कर्नाटक के गणेश भट्ट और अरुण योगीराज ने तराशा है।

ट्रस्ट के प्राधिकारियों के मुताबिक, गर्भगृह के लिए प्रतिमा का चयन करते समय उसकी चमक लंबे समय तक टिके रहने जैसे पहलुओं पर एक तकनीकी रिपोर्ट को भी ध्यान में रखा जाएगा।

येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि राज्य के जानेमाने मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई ‘रामलला’ की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में की जाएगी।

येदियुरप्पा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी प्रसन्नता साझा करते हुए कहा, ‘‘मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा तैयार की गई भगवान राम की प्रतिमा को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है। इससे राज्य के सभी राम भक्तों का गौरव और प्रसन्नता दोगुनी हो गई है। ‘मूर्तिकार योगीराज अरुण’ को हार्दिक बधाई।’’

येदियुरप्पा के बेटे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने भी राज्य और मैसूरु को गौरवान्वित करने के लिए योगीराज की सराहना की थी।

विजयेंद्र ने कहा था, ‘यह मैसूरु का गौरव है, कर्नाटक का गौरव है कि अद्वितीय मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति 22 जनवरी को अयोध्या में स्थापित की जाएगी।’’

हालांकि योगीराज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है कि उन्होंने जो प्रतिमा बनाई थी उसे स्वीकार कर लिया गया है या नहीं। योगीराज ने कहा, ‘मुझे प्रसन्नता है कि मैं देश के उन तीन मूर्तिकारों में शामिल था, जिन्हें ‘रामलला’ की प्रतिमा तराशने के लिए चुना गया था।’’

इससे पहले उन्होंने केदारनाथ में स्थापित आदि शंकराचार्य की मूर्ति और दिल्ली में इंडिया गेट के पास स्थापित की गई सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनायी थी।

Hit and Run Law : ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म, केन्द्र सरकार ने कहा, कानून लागू करने से पहले ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से करेंगे चर्चा

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से केन्द्र सरकार में पारित किए गए हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों के लिए मंगलवार रात राहत लेकर आई। केंद्र सरकार ने हड़ताल कर रहे ट्रक ड्राइवर्स से काम पर लौटने की अपील की। नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) से मीटिंग की। इसके बाद कहा कि नया कानून अभी लागू नहीं हुआ है। भारतीय न्याय संहिता 106/2 लागू करने से पहले संगठन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होगी, उसके बाद ही कोई निर्णय होगा।

सरकार के साथ बातचीत के बाद ट्रांसपोर्टर्स ने भी बड़ा फैसला लिया। देश में चल रही ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म हो गई। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि हिट एंड रन कानून फिलहाल लागू नहीं होगा।

हिट एंड रन कानन में हुए नए बदलाव के खिलाफ कई राज्यों में ट्रक ड्राइवर्स हड़ताल पर हैं। इसके चलते पेट्रोल-डीजल, फल-सब्जी और बाकी जरूरी चीजें नहीं पहुंच रही हैं। इससे इन सभी के दाम बढ़ गए हैं। कांग्रेस और भारतीय किसान यूनियन ने ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल का समर्थन किया।

राजस्थान में ट्रक-बसों के चक्के जाम, रोडवेज बसों का भी संचालन बंद

राजस्थान में सोमवार को शुरू हुआ विरोध मंगलवार (2 जनवरी) को भी जारी है। प्रदेश में ट्रक और ट्रेलर एसोसिएशन के साथ प्राइवेट बस ऑपरेटर्स भी हड़ताल पर उतर आए हैं। ए​हतियात के तौर पर रोडवेज बसों का संचालन सोमवार को बंद रहा। अलवर, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा समेत अलग-अलग जिलों में इस कानून को लेकर विरोध किया गया और चक्का जाम किया।

टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर जापान एयरलाइंस के प्लेन में रनवे पर लगी आग, सभी 379 यात्री सुरक्षित

टोक्यो (जापान)- हनेडा एयरपोर्ट पर तटरक्षक विमान के साथ संभावित टक्कर के बाद जापान एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई। एयरलाइन ने कहा कि सभी 379 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सोशल मीडिया पर विमान में आग लगने की घटना के फुटेज वायरल हो रहे हैं। इनमें बचाव दल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है।

टोक्यो अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग संभवतया विमान और जापान तटरक्षक विमान के बीच टक्कर के कारण लगी होगी। वहीं, परिवहन और पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है। तटरक्षक बल ने कहा कि वह इस संभावना की जांच कर रहा कि उसका विमान यात्री विमान से टकराया है या नहीं।

सभी 367 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सुरक्षित

जापान एयरलाइंस (JAL) के एक प्रवक्ता ने कहा है कि पैसेंजर प्लेन होकाइडो के शिन-चितोसे एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। इसमें करीब 367 पैसेंजर्स और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी को प्लेन से निकाला जा चुका है। हालांकि, इनमें कोई घायल हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

तटरक्षक विमान के पांच सदस्य लापता

वहीं, एनएचके ने बताया कि तटरक्षक विमान के चालक दल के छह सदस्यों में पांच का अब तक कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने कहा कि पायलट को बाहर निकाल लिया गया है। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि घटना के बाद हनेडा ने सभी रनवे बंद कर दिए हैं।

पूरी तरह जलकर खाक हुआ प्लेन

एनएचके के फुटेज में विमान के इंजन क्षेत्र के पास से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं और दमकलकर्मी आग पर काबू पा रहे हैं। दमकल की करीब 70 गाड़ियों को भेजा गया। लेकिन, शाम साढ़े छह बजे (स्थानीय समय) तक विमान लगभग पूरी तरह आग की लपटों में घिर चुका था। 

हानेडा एयरपोर्ट पर सभी रनवे बंद

हनेडा के सभी रनवे शाम करीब छह बजे बंद कर दिए गए। कुछ उड़ानों को चिबा प्रांत के नरिता हवाई अड्डे की ओर मोड़ा जा रहा है।

Gangster Goldie : मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित, गैंगस्टर लॉरेंस का राइट हैंड है, खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से कनेक्शन के बाद सख्त एक्शन

नई दिल्ली। भारत सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर दिया है। गोल्डी बराड़ पंजाब में टारगेट किलिंग, एक्सटॉर्शन के साथ-साथ बॉर्डर पार से हथियारों और ड्रग की स्मगलिंग में शामिल है। गोल्डी बराड़ पर लॉरेंस बिश्नोई के साथ पहले यूएपीए के तहत केस दर्ज हुआ था। 29 मई 2022 को कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवा दी थी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि बराड़ को पाकिस्तान की एजेंसी से समर्थन मिलता था और वह कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल पाया गया है। इसमें कहा गया है, ‘वह राष्ट्रवाद समर्थक नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्याओं का दावा करता पाया गया है।’

प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) का सक्रिय कार्यकर्ता बराड़ सीमा पार से ड्रोन के जरिये हाई-ग्रेड के हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामानों की तस्करी और हत्याओं को अंजाम देने के लिए उनकी सप्लाई करता है। गृह मंत्रालय ने यह भी बताया कि वह शार्पशूटर भी उपलब्ध कराने में शामिल रहा है।

कनाडा में रहकर फैला रहा आतंक

11 अप्रैल, 1994 में पंजाब के श्री मुक्तेश्वर साहिब में पैदा हुआ गोल्डी बराड़ जानकारी के मुताबिक कनाडा और अमेरिका में अक्सर घूमता रहता है। वहां से एक मॉड्यूल के जरिये पंजाब सहित कई राज्यों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। वर्तमान में उसका स्थायी पता कनाडा के ब्रांम्पटन में बताया जा रहा है।

UAPA की लिस्ट में 56वां आतंकी है बराड़

बराड़ का नाम जुड़ने के बाद UAPA के तहत गृह मंत्रालय की आतंकवादियों की लिस्ट में 56 नंबर पर बराड़ का नाम जुड़ गया है।बता दें कि फ्रांस के ल्योन में स्थित Interpol Secretariat General (IPSG) की तरफ से भी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है।

बराड़ के कई कनेक्शन

गौरतलब है कि हाल ही में गृह मंत्रालय ने एक दूसरे गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को भी आंतंकवादी घोषित किया था। उसका संबंध भी बब्बर खालसा इंटरनैशनल और गोल्डी बराड़ के साथ पाया गया था। जानकारी के मुताबिक, लांडा पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ काम करता है। लांडा 2017 में ही भारत से फरार हो गया था और कनाडा में जाकर बस गया था।

Manipur Violence : थौबल में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, इंफाल सहित पांच जिलों में फिर कर्फ्यू लगा, नहीं सुधर पा रहे हालात

इम्फाल। मणिपुर में नए साल के पहले दिन सोमवार को फिर हिंसा हुई। थौबल के लेंगोल पहाड़ी इलाके में सोमवार शाम को 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं 11 लोग घायल हो गए। मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। स्थानीय लोगों ने हमलावरों की तीन गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि हमलावर लिलोंग चिंगजाओ इलाके में जबरन वसूली के लिए आए थे, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। स्थानीय लोगों ने हमलावरों को खदेड़ा, लेकिन बदमाशों ने भागते समय फायरिंग कर दी। आरोपियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। मारे गए लोग पंगाल (मुस्लिम) बताए गए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। उनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में तनाव है।

प्रशासन का दावा है कि हिंसा पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया।

मुख्यमंत्री ने शांति बनाए रखने की अपील की

राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने वीडियो संदेश में हिंसा की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सभी मंत्रियों और सत्ता पक्ष के विधायकों की आपात बैठक भी बुलाई है। मणिपुर 2023 में काफी सुर्खियों में रहा। यहां पिछले साल 3 मई से हिंसा हो रही है। यहां जातीय संघर्ष में 180 से अधिक लोगों की मौतें हुईं। करीब 60 हजार लोग बेघर हो गए।

New CS of Rajasthan : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांश पंत बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव, भजनलाल सरकार के साथ करेंगे प्रदेश का विकास

जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुधांश पंत को रविवार को राजस्थान का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। मुख्य सचिव पद से वरिष्ठ नौकरशाह उषा शर्मा के रविवार को सेवानिवृत्त होने के बाद कार्मिक विभाग ने उनकी (पंत की) नियुक्ति के आदेश जारी किये। पंत अपने इस पद के साथ-साथ राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेश संभालेंगे।

सन् 1991 बैच के आईएएस अधिकारी, पंत दिसंबर 2022 से दिल्ली में थे। वह वर्तमान में दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव थे। केंद्र ने कल उन्हें कार्यभार से मुक्त कर दिया था जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि वह राज्य के अगले मुख्य सचिव होंगे।

कांग्रेस सरकार के दौरान मतभेदों के चलते पंत ने केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया था। डेढ़ साल के भीतर उनका चार बार तबादला किया गया था। उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है। वह अपने शानदार करियर के दौरान विभिन्न विभागों के सचिव के रूप में कार्यभार संभालने के अलावा जैसलमेर, झुंझुनू, भीलवाड़ा और जयपुर में जिला कलेक्टर के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं।

कार्मिक विभाग ने एक अन्य आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के कई अधिकारियों को पदोन्नत किया।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्रेया गुहा को सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया, आनंद कुमार को अन्य प्रभार के अलावा गृह और जेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया।

नवनियुक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ शिष्टाचार भेंट की। अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव उषा शर्मा भी उपस्थित रही।

बाद में मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि ‘‘वीर भूमि राजस्थान के नये मुख्य सचिव सुधांश पंत जी के साथ शिष्टाचार मुलाकात हुई।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके दीर्घकालिक प्रशासनिक अनुभव का लाभ राज्य को प्राप्त होगा और प्रदेश उन्नति के नए सोपानों को स्पर्श करेगा।’’

Welcome-2024 : कश्मीर से कन्याकुमारी तक और पूर्वोत्तर से राजस्थान तक मना नए साल का जश्न

मुंबई/कोलकाता। महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ लोगों ने जश्न मनाते हुए नववर्ष 2024 का स्वागत किया। राजधानी मुंबई में हजारों की संख्या में लोग रविवार रात गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी और अन्य स्थानों पर एकत्र हुए और नये साल का जश्न मनाया।

Shimla: Heavy rush of tourists and locals during the new year program at Ridge in Shimla, Sunday, Dec. 31, 2023. (PTI Photo) (PTI12_31_2023_000217B)

कई लोगों ने प्रसिद्ध सिद्धिविनायक और मुंबादेवी मंदिरों और गिरजाघरों सहित धार्मिक स्थानों में जाकर नया साल मनाया। महाराष्ट्र के ठाणे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रात में रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर नये साल का स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

वहीं, तटीय राज्य गोवा में आधी रात को गिरजाघरों में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और प्रार्थना की। इसके अलावा समुद्र तटों पर उमड़े हजारों पर्यटकों की मौजूदगी में राज्य के लोगों ने नए साल का जश्न मनाया। 2023 के आखिरी सूर्यास्त की एक झलक पाने के लिए पर्यटक रविवार शाम को राज्य भर के समुद्र तटीय इलाकों में आने लगे, जहां 105 किलोमीटर लंबी तटरेखा है। गोवा पुलिस ने समुद्र तटों और तटीय क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए थे।

Bengaluru: A woman with her children seen against the Last sunset of the year, in Bengaluru, Sunday, Dec 31, 2023. (PTI Photo) (PTI12_31_2023_000212B)

इस बीच, पश्चिम बंगाल में लोगों ने पिकनिक, लोकप्रिय स्थलों की यात्रा और बाहर भोजन कर साल के आखिरी दिन का जश्न मनाया।राज्य की राजधानी कोलकाता में सूरज ढलते ही लोग पार्क स्ट्रीट पर जमा हो गए। पब, रेस्तरां और बार के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। कई लोग गिरजाघर गये।

वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी नये साल का जश्न देखने को मिला। श्रीनगर में शून्य से नीचे तापमान होने के बावजूद सैकड़ों स्थानीय लोग और पर्यटक नए साल की पूर्व संध्या पर लाल चौक के प्रतिष्ठित घंटा घर पर पहुंचे। जैसे ही 2023 में आखिरी बार सूरज डूबा, नवीनीकृत घंटा घर चौराहा नए साल के जश्न के साथ जीवंत होना शुरू हो गया।

Srinagar: People gather at the clock tower Lal Chowk to attend a musical show to celebrate the new year 2024, in Srinagar, Sunday, Dec. 31, 2023. (PTI Photo/S Irfan) (PTI12_31_2023_000222B)

जबकि 2019 से पहले घंटा घर पर होने वाली सभाएं ज्यादातर विरोध प्रदर्शन या अलगाववादी प्रकृति की होती थीं, लेकिन, इस बार रविवार की सभा अलग थी।

Accident in Rajasthan : खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे, सड़क हादसे में अधूरी रह गई आस, कार सवार तीन लोगों की मौत, मासूम की बची जान

जयपुर,। राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार दो ट्रकों के बीच में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मासूम सहित तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाशचंद् ने बताया कि जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमारला जागीर मोड़ के पास एक ट्रक के अचानक घुम जाने के कारण उसके पीछे चल रही कार उससे जा टकराई। इसी दौरान कार के पीछे चल रहे ट्रक ने इसे टक्कर मार दी, जिससे कार दोनों ट्रकों के बीच में आ गई।

उन्होंने बताया कि कार सवार सभी छह लोग जयपुर से खाटूश्याम जी मंदिर जा रहे थे। कैलाशचंद ने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल सिंह (30), भरतपुर निवासी अमित चौधरी (29) और बिहार निवासी लल्लन सिंह (27) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि घायलों में एक चार साल के बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि दो अन्य घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hocky Five World Cup : भारतीय पुरुष टीम की कमान संभालेंगे सिमरनजीत, रजनी होंगी महिला टीम की कप्तान

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने ओमान के मस्कट में होने वाले आगामी एफआईएच हॉकी फाइव्स विश्व कप के लिए रविवार को भारतीय टीम की घोषणा की जिसमें सिमरनजीत सिंह और रजनी इतिमारपु क्रमशः पुरुष और महिला टीम की कमान संभालेंगे। हॉकी फाइव्स महिला विश्व कप 24 से 27 जनवरी तक आयोजित होगा जबकि पुरुषों की प्रतियोगिता 28 जनवरी से 31 जनवरी तक खेली जायेगी।

अनुभवी गोलकीपर रजनी की मदद के लिए डिफेंडर महिमा चौधरी उप कप्तान होंगी जबकि मनदीप मोर पुरुष टीम के उप कप्तान होंगे। महिला टीम में बंसारी सोलंकी दूसरी गोलकीपर होंगी जिसमें अक्षता अबासो ढेकाले और ज्योति छत्री डिफेंडर होंगी।

मिडफील्डरों में मारियाना कुजूर और मुमताज खान को शामिल किया गया है जबकि अजमीना कुजूर, रुताजा दादासो पिसल और दीपिका सोरेंग फॉरवर्ड होंगी। भारतीय महिलाओं को नामीबिया, पोलैंड और अमेरिका के साथ पूल सी में रखा गया है।

हॉकी फाइव्स महिला विश्व कप में कुल 16 टीमें भाग लेंगी जिसमें पूल ए में फिजी, मलेशिया, नीदरलैंड और मेजबान ओमान शामिल हैं जबकि पूल बी में आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन और जाम्बिया हैं। पूल डी में न्यूजीलैंड, पराग्वे, थाईलैंड और उरुग्वे शामिल हैं।

कोच सौंदर्या ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टीम में युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिनके पास पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और हॉकी फाइव्स विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में खेलने की चुनौतियों की समझ है। हम अच्छी तरह से तैयार हैं। ’’

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत की अगुआई वाली भारतीय पुरुष टीम में गोलकीपर सूरज करकेरा और प्रशांत कुमार चौहान शामिल हैं।

डिफेंस में मनजीत के साथ मनदीप मोर होंगे जबकि मिडफील्ड में मोहम्मद राहील मौसीन और मनिंदर सिंह और फॉरवर्ड पंक्ति में कप्तान सिमरनजीत के साथ पवन राजभर, गुरजोत सिंह और उत्तम सिंह शामिल हैं।

भारत को पूल बी में रखा गया है जिससे नॉकआउट दौर में जगह बनाने के लिए उसे मिस्र, जमैका और स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेलना होगा।

पूल ए में नीदरलैंड, नाइजीरिया, पाकिस्तान और पोलैंड और पूल सी में आस्ट्रेलिया, कीनिया, न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद और टोबैगो शामिल हैं जबकि पूल डी में फिजी, मलेशिया, ओमान और अमेरिका मौजूद हैं।

कोच सरदार सिंह ने कहा, ‘‘हमने हॉकी के इस रोमांचक प्रारूप के लिए युवा और अनुभवी खिलाड़ियों वाली संतुलित टीम चुनी है। इस टीम में कई खिलाड़ियों को पहले ही इस प्रारूप में खेलने का अनुभव है और वे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। हमने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है और पोडियम पर पहुंचने के लिए उत्सुक हैं। ’’

Corona Updates : देश में रोज बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, तीन की मौत और हुई, 841 मामले आए सामने

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। संक्रमण के उपचाराधीन मामले 4,309 हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी थी।

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकडों के अनुसार, 24 घंटे में केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई।

देश में इससे पहले 19 मई को संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए थे। ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी।

वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना के शुरू होने के बाद से अब तक संक्रमण के 4.5 करोड़ केस सामने आए हैं, वहीं 5.3 लाख लोगों की मौत चुकी है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4.4 करोड़ से पार हो गई है। नेशनल रिकवरी रेट 98.81% है।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ