Monday, May 26, 2025
Home Blog Page 569

Rajasthan Government : मंत्रियों को मिले विभाग, गृह और खान विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल के पास, दीया को वित्त तो बैरवा को परिवहन, दौड़ेगा विकास का रथ

जयपुर। राजस्थान में नवगठित मंत्रिपरिषद के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा शुक्रवार को कर दिया जिसमें गृह एवं आयोजना जैसे प्रमुख विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पास रखे हैं।मंत्रिमंडल सचिवालय ने मंत्रियों को विभागों के कार्यभार सौंपने की सूची जारी की।

इसके अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा ने कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, गृह विभाग, आयोजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ साथ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को अपने पास रखा है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा महिला व बाल विकास विभाग दिए गए हैं। साथ ही कला, साहित्य, संस्कृति व पुरातत्व विभाग भी उनके पास रहेगा।

वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा को तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा तथा आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग दिए गए हैं।

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल को कृषि व उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन व नागरिक सुरक्षा विभाग तथा जन अभियोग निराकरण विभाग दिया गया है।

गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं ईएसआई, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को उद्योग व वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग, युवा मामले व खेल विभाग, कौशल नियोजन व उद्यमिता विभाग व सैनिक कल्याण विभाग दिया गया है।

विद्यालयी शिक्षा, पंचायती राज विभाग व संस्कृत शिक्षा विभाग मदन दिलावर को दिया गया है।

वहीं कन्हैयालाल को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व भूजल विभाग, जोगाराम पटेल को संसदीय कार्य विभाग व न्याय विभाग दिया गया है तो सुरेश सिंह रावत को जल संसाधन विभाग, अविनाश गहलोत को सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, सुमित गोदारा को खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग तथा उपभोक्ता मामले विभाग एवं जोराराम कुमावत को पशुपालन व डेयरी विभाग, गोपालन विभाग तथा देवस्थान विभाग का जिम्मा दिया गया है।

कैब‍िनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग व गृह रक्षा विभाग तथा हेमंत मीणा को राजस्व विभाग व उपनिवेशन विभाग दिया गया। उपरोक्त सभी मंत्री कैबिनेट मंत्री हैं।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की बात की जाए तो सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को कृषि विपणन विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग व अल्पसंख्यक मामलात व वक्फ विभाग दिया गया है। उल्लेखनीय है कि टीटी इस समय करणपुर विधानसभा सीट से सत्तारूढ़ भाजपा के प्रत्याशी हैं जहां शुक्रवार को मतदान हुआ।

इस श्रेणी में राज्यमंत्री संजय शर्मा को वन विभाग, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग तथा विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग, गौतम कुमार को सहकारिता विभाग व नागरिक उड्डयन विभाग, झाबर सिंह खर्रा को नगरीय विकास विभाग तथा हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग दिया गया है।

इसके अलावा पांच राज्य मंत्रियों को भी विभागों का बंटवारा कर दिया गया है।

इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मंत्रीपरिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मंत्रिपरिषद का विस्तार 30 दिसंबर को हुआ जब 12 कैबिनेट व 10 राज्य मंत्री बनाए गए। इनमें पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। इससे पहले शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। मुख्यमंत्री को मिलाकर इस समय राज्य में कुल 25 मंत्री हैं।

Gahlot Vs Modi : मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दलित, आदिवासी समुदाय से करवाकर छूआछूत के खिलाफ संदेश दे सकते थे मोदी : गहलोत

जयपुर। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए यह सुनहरा अवसर था जब वह दलित और आदिवासी समुदाय से प्राण प्रतिष्ठा कराकर छुआछूत के खिलाफ संदेश दे सकते थे। प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा।

गहलोत ने कहा कि मोदी के लिए राम मंदिर का उद्घाटन दलित और आदिवासी समुदाय से करवाकर छुआछूत जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ संदेश देने का सुनहरा मौका था और इससे मोदी का मान और बढ़ता।

गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह मौका था राम मंदिर का .. वहां प्राण प्रतिष्ठा करवाते ये दलितों से भी, आदिवासियों से भी, ओबीसी से भी …सभी धर्मों के लोगों से। शंकराचार्य को आगे रखते। राष्ट्रपति जी आतीं वहां पर .. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद साहब भी दलित वर्ग के हैं… उनको भी बुला लेते जिन्होंने आंदोलन शुरू किया था .. लालकृष्ण आडवाणी साहब को.. मुरली मनोहर जोशी साहब को बुलाते।’’

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह (प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान) तालियां और थालियां बजाने का आह्वान किया था, उसी तरह उन्हें (मोदी) यह आह्वान करना चाहिए था कि 22 जनवरी के बाद इस देश में कोई छुआछूत नहीं होगी.. यह मानवता पर कलंक लगा हुआ है हमारे ऊपर.. हिन्दुओं पर ..वो कलंक मैं धो दूंगा।’

गहलोत ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि ऐसा करने से मोदी की आभा और उनका मान सम्मान बढ़ जाता, सभी जातियों में देश के अंदर, चाहे कोई उनको पसंद करे या नहीं, उनके इस कदम को सब पंसद करते.. मैं भी पसंद करता .. और ज्यादा लोग मोदी भक्त हो जाते.. आप जाकर प्राण प्रतिष्ठा कर रहे हो अकेले ।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने फिर आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र खतरे में है और आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जैसी प्रमुख एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

मंत्रियों को विभाग बांटने में देरी को लेकर भी गहलोत ने भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधा।

गहलोत ने कहा कि पहली बार विधायक बने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को चीजों को समझने में समय लगेगा। उन्होंने कहा ‘उन्हें रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी थीं। वह पहली बार विधायक बने हैं और मुख्यमंत्री बनना एक बड़ा अवसर है, उनकी पार्टी आलाकमान को उनके साथ न्याय करना चाहिए। जिस तरह से पार्टी उनके साथ व्यवहार कर रही है, उसे रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा है। मंत्रिपरिषद के गठन में समय लगा और अब विभागों का वितरण नहीं हो पा रहा है।’

Congress Yatra : कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा का नाम बदलकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा रखा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से मुंबई तक 14 जनवरी से शुरू होने वाली यात्रा का नाम गुरुवार को बदलकर ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कर दिया। यह यात्रा अरुणाचल प्रदेश सहित 15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। पार्टी ने दावा किया कि यह पैदल मार्च राहुल गांधी की पूर्व की यात्रा की तरह ही ‘‘परिवर्तनकारी’’ साबित होगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी नेताओं को इस यात्रा के मार्ग में कहीं भी शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही है।

रमेश ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में महासचिवों, राज्य प्रभारियों, राज्य इकाई प्रमुखों और कांग्रेस विधायक दल नेताओं के साथ लगभग तीन घंटे की बैठक में यात्रा के मार्ग को अंतिम रूप दिया गया।

पार्टी की ओर से जारी यात्रा मार्ग के मुताबिक, यात्रा उत्तर प्रदेश में सबसे लंबी अवधि तक रहेगी, जो 11 दिन में 1,074 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह यात्रा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों अमेठी, रायबरेली, वाराणसी और प्रयागराज से होकर गुजरेगी।

रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत 6,713 किलोमीटर की दूरी बसों के जरिये और पैदल तय की जाएगी। यात्रा 14 जनवरी को इंफाल से शुरू होकर 66 दिन में 110 जिलों, 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।

IND Vs SA Test : दो दिन भी नहीं चला दूसरा टेस्ट मैच, भारत सात विकेट से जीता, दो मैच की श्रृखंला 1-1 से बराबर, सिराज और बुमराह बने जीत के नायक

केपटाउन। भारत ने गुरुवार को यहां दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को तीसरे दिन पारी और 32 रन से हराया था। पहली पारी में 55 रन पर ढेर होने वाली दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर पांच सत्र में जीत हासिल की। भारत की पहली पारी 153 रन पर सिमट गयी थी।

इससे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में गुरुवार को साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन ओपनर एडन मार्करम ने शतक लगाया। उनके शतक के दम पर टीम को 78 रन की बढ़त बनाई और भारत को 79 रन का टारगेट मिला। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह ने लुंगी एंगिडी को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी को समेट दिया। एंगिडी ने 10 गेंद पर आठ रन बनाए। नंद्रे बर्गर 20 गेंद पर छह रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 173 रन पर सिमट गई। उसे 78 रन की बढ़त मिली। इस तरह भारत को जीत के लिए 79 रन चाहिए। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 55 रन बनाए थे। उसके बाद भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था।

बुमराह ने तोड़ा इमरान का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की। रोहित शर्मा की टीम ने केपटाउन में खेले गए मैच में महज डेढ दिन में मेजबान टीम का सफाया कर दिया। भारत की इस जीत में अहम भूमिका अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने निभाई। दूसरी पारी में उनकी गेंदबाजी ने मैच को पूरी तरह से बदल दिया। मैच के दौरान इस धुरंधर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ डाला। जसप्रीत बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को दूसरी पारी में तार-तार कर दिया. इस पारी के दौरान 6 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में विकेट लेने के मामले में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान को पीछे छोड़ दिया। बुमराह के सेना देशों के खिलाफ 113 विकेट हो गए हैं जबकि पाकिस्तान दिग्गज के 109 विकेट थे। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट पाकिस्तान के वसीम अकरम (146) के नाम है। दूसरे नंबर पर भारतीय धुरंधर अनिल कुंबले (141) के नाम है। भारतीय के सीनियर तेज गेंदबाज ईशान शर्मा (130) लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं।

Cyber Crime : साइबर अपराधियों ने देश को अप्रैल 2021 से 10 हजार 300 करोड़ रुपए से अधिक की चपत लगाई, रोजाना लुट रहे लाखों-करोड़ों भी

नई दिल्ली। साइबर अपराधियों ने देश को एक अप्रैल 2021 से 10,300 करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगाई, लेकिन एजेंसियां इसमें से 1127 करोड़ रुपये देश में ही रोकने में कामयाब रहीं। ‘इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर’ (आई4सी) ने बुधवार को यह दावा किया। आई4सी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजेश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 2021 में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर 4.52 लाख से अधिक साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए जो 2022 में 113.7 प्रतिशत बढ़कर 9.66 लाख हो गए।

‘आई4सी’ साइबर अपराध से समन्वित और व्यापक तरीके से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक ढांचा और पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्थापित एक निकाय है।

कुमार ने कहा कि 2023 में एनसीआरपी पर 15.56 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए यानी प्रति लाख जनसंख्या पर 129 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए।

कुमार ने कहा, ‘‘भारत को एक अप्रैल, 2021 से 31 दिसंबर, 2023 तक कथित तौर पर 10,319 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है… हम 1127 करोड़ रुपये को रोकने में कामयाब रहे हैं, जिसमें से 9-10 प्रतिशत राशि पीड़ितों के खातों में भेज दी गई।’’

साइबर अपराधियों का विवरण देते हुए अधिकारियों ने कहा कि लगभग 50 प्रतिशत साइबर हमले कंबोडिया, वियतनाम, चीन और अन्य देशों से संचालित होने वाले ‘गिरोह’ द्वारा किए जा रहे हैं।

पीड़ितों के खातों में राशि दोबारा भेजने में आने वाली कठिनाइयों का जिक्र करते कुमार ने कहा कि सरकार नई मानक संचालन प्रक्रिया तैयार कर रही है जिसके जल्द ही सामने आने की संभावना है, इसके बाद पीड़ितों के लिए अपने पैसे का दावा करना आसान हो जाएगा।

अभी किसी पीड़ित को अपना पैसा वापस पाने के लिए अदालत से आदेश लेना पड़ता है। इस संंबंध में गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्य अग्रणी हैं, जहां लोग अपना पैसा पाने के लिए लोक अदालतों और मजिस्ट्रेट के समक्ष गुहार लगा रहे हैं।

Ayodhya Countdown : हे राम, ये क्या हो रहा है? मुख्यमंत्री योगी और अयोध्या के राम मंदिर पर बम हमले की धमकी देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अयोध्या के राम मंदिर को बम विस्फोट कर उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बुधवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ द्वारा जारी बयान के मुताबिक एसटीएफ की एक टीम ने आज शाम राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित विभूति खंड इलाके से ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ही गोंडा के रहने वाले हैं।

बयान के अनुसार इन दोनों ने ‘एट द रेट ऑफ आई देवेंद्र ऑफिस’ हैंडल से नवंबर में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश और अयोध्या के राम मंदिर को बम से उडाने की धमकी दी।

जांच में प्रारंभिक तौर पर पता चला कि धमकी भरे पोस्ट संदेश देने के लिए ‘आलम अंसारी खान 608 एट द रेट ऑफ जीमेल डॉट कॉम’ और ‘जुबैरखानिसी 199 एट र रेट ऑफ जीमेल डॉट कॉम’ का इस्तेमाल किया गया है।

इन मेल आईडी के तकनीकी विश्लेषण के बाद ताहर सिंह ने इन ईमेल आईडी को बनाया और ओम प्रकाश ने धमकी भरा संदेश भेजा। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वे एक पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में काम करते हैं। एसटीएफ मामले की जांच कर रही है।

Cancer in India : वर्ष 2019 के दौरान भारत में कैंसर से 9.3 लाख लोगों की मौत, तंबाकू सेवन के बाद वायु प्रदूषण बनी मौत का बड़ा कारण

नई दिल्ली। एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि भारत में 2019 में कैंसर के 12 लाख नए मामले सामने आए वहीं 9.3 लाख लोगों की कैंसर से मौत हो गई। ‘द लांसेट रीजनल हेल्थ साउथईस्ट एशिया’ पत्रिका में हाल में प्रकाशित एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। शोधकर्ताओं ने पाया कि कैंसर के बढ़ते मामलों और इससे होने वाली मौत के मामले में एशिया में चीन और जापान भी भारत से पीछे नहीं हैं।

शोधकर्ताओं के अनुसार 2019 में एशिया में कैंसर जन स्वास्थ्य के लिए अहम खतरा बना, जहां इसके 94 लाख नए मामले सामने आए और 56 लाख लोगों की मौत हो गई। इनमें से चीन में कैंसर के सर्वाधिक 48 लाख नए मामले सामने आए और 27 लाख लोगों की मौत हुई। जापान में कैंसर के लगभग नौ लाख नए मामले सामने आए और 4.4 लाख मौतें हुईं।

शोधकर्ताओं की अंतरराष्ट्रीय टीम में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर और बठिंडा के शोधकर्ता भी शामिल थे। उन्होंने अपने अध्ययन में लिखा,‘‘ हमने 1990 से 2019 के बीच एशिया के 49 देशों में 29 प्रकार के कैंसर के अस्थाई पैटर्न की जांच की…।’’

शोधकर्ताओं के अनुसार एशिया में कैंसर सबसे अधिक श्वासनली, ब्रोन्कस और फेफड़ों (टीबीएल)में पाया गया। इनके अनुमानित 13 लाख मामले सामने आए और 12 लाख लोगों की मौत हुई। पुरुषों में इन अंगों के कैंसर के अधिकतर मामले मिले।

शोधकर्ताओं ने बताया कि महिलाओं में खासतौर पर गर्भाश्य के कैंसर के मामले दूसरे नंबर पर और कई एशियाई देशों में शीर्ष पांच में रहे। 2006 में सामने आया ‘ह्यूमन पैपिलोमावायरस’ (एचपीवी) टीका बीमारी को रोकने और एचपीवी से संबंधित मौतों को कम करने में प्रभावी साबित हुआ है।

उन्होंने कहा कि धूम्रपान,शराब पीना और प्रदूषक कण कैंसर के लिए जिम्मेदार 34 कारकों में प्रमुख पाए गए। उन्होंने अपने अध्ययन में कहा, ‘‘ एशिया में बढ़ते परिवेशीय वायु प्रदूषण के कारण कैंसर के मामले चिंताजनक हैं।’’

शोधकर्ताओं के अनुसार भारत, बांग्लादेश और नेपाल जैसे दक्षिण एशियाई देशों में खैनी, गुटखा, पान मसाले के रूप में तंबाकू का सेवन चिंता का विषय है। इनसे 2019 में दुनिया भर में होने वाली कुल मौतों में से भारत में 32.9 प्रतिशत मौत हुई हैं और होंठ और मुंह के कैंसर के 28.1 प्रतिशत नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा,‘‘मुंह के कैंसर के 50 प्रतिशत से अधिक मामले तंबाकू के सेवन से जुड़े हैं। हाल के दिनों में भारत सहित दक्षिण एशिया में इसका चलन बढ़ा है।’’

IND vs SA TEST : भारत की पहली पारी 153 रनों पर सिमटी, सिर्फ 98 रनों की बढ़त मिली, आख़िरी 6 विकेट बिना रन के गंवाए

केपटाउन। पहले टेस्ट में मिली करारी हार से सबक लेते हुए भारत ने दूसरे टेस्ट में दमदार वापसी का मौका मिला, जो बल्लेबाजों ने गंवा दिया। भारतीय टीम महज 153 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया ने अपने अंतिम 6 विकेट बिना कोई रन बनाए गंवा दिए। भारत केवल 98 रनों की बढ़त ले सका। टीम इंडिया भी केवल 35 ओवर ही खेल पाई। भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से बर्गर, एनगिडी और रबाडा ने 3-3 विकेट लिए। दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही 20 विकेट गिर गए और दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी आ गई।

इससे पहले दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को सिर्फ 55 रन ही समेट दिया। भारत के खिलाफ मेजबान टीम अपने सबसे छोटे स्कोर पर आउट हुई। केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका मात्र 23.2 ओवर ही बैटिंग कर सकी। भारत से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका काइल वेरियन ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए। बाकी बैटर्स 6 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सके। भारत से जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले। पहली पारी में भारत से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। उन्होंने ऐडन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जॉर्जी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन और मार्को यानसन को पवेलियन भेजा।

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा को मौका दिया। जडेजा पहले टेस्ट में इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला लेकिन वह बैट और बॉल दोनों से प्रभाव नहीं छोड़ सके। जडेजा पहला टेस्ट खत्म होने के बाद ही टीम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए। फिटनेस साबित करने के बाद उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिल गया।

साउथ अफ्रीका के रेगुलर कप्तान टेम्बा बावुमा इंजरी के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके। उनकी जगह टीम में ट्रिस्टन स्टब्स मौका मिला। तेज गेंदबाज जेराल्ड कूट्जी भी इंजर्ड हो गए, उनकी जगह लुंगी एनगिडी प्लेइंग-11 में शामिल किए गए। वहीं कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज टीम में आए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर।

Congress Campaign : चंदे से पार्टी फण्ड में कांग्रेस ने दो सप्ताह में लोगों से 10 करोड़ रुपये जुटाए

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले लोगों से धन जुटाने के अभियान के तहत गत दो सप्ताह में 10 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि पार्टी ने 18 दिसंबर को ऑनलाइन दान अभियान शुरू किया था और नए साल में प्रवेश के साथ 10 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

माकन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ नया साल, नयी उपलब्धि। हमने महज दो सप्ताह में 10 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा कर ली है। जैसे ही 2024 सामने आया, हम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में दो महत्वपूर्ण उपलब्धियों को साझा करने को लेकर रोमांचित हैं: 138 वर्षों की सेवा का जश्न: हमारे महान राष्ट्र की सेवा में हमारी यात्रा अब 138 उल्लेखनीय वर्षों की है।ऑनलाइन दान में अभूतपूर्व सफलता: हमारे ऑनलाइन दान अभियान ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि के साथ दूसरे सप्ताह का समापन किया है। हमने 10 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिल से धन्यवाद : लाखों लोगों को समर्थन के लिए जो इस यात्रा में हमारे साथ जुड़े, आपकी उदारता के लिए। 2,48,929 वैध अंतरण अनुरोध दो सप्ताह में मिले हैं। आपका समर्थन हमारी सफलता का आधार है।’’

जिन लोगों ने पार्टी को अबतक दान नहीं दिया है उनसे अपील करते हुए माकन ने कहा, ‘‘योगदान की अपीलः अबतक योगदान नहीं दिया है? यह हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने का समय है। हमारे इस अभियान से जुड़ें। पहले ही योगदान दे दिया है? फिर से अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देने पर विचार करें। प्रत्येक योगदान, भले वह बड़ा हो या छोटा देश को मजबूत बनाने का कदम होगा।’’

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने कहा, ‘‘याद रखिए, देश को आपकी जरूरत है, राष्ट्रीय कांग्रेस को आपकी जरूरत है। आपके समर्थन से मिशन को बल मिलेगा और हमें आगे बढ़ते रहने के लिए सशक्त करेगा। मिलकर 2024 के साल को अभूतपूर्व सफलता और प्रगति का बनाए। हमसे जुड़िये और योगदान करिए और इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनें।’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘डोनेट फॉर देश’नाम से 18 दिसंबर को लोगों से दान लेने का अभियान शुरू किया और पहले दिन पार्टी को 1.38 लाख रुपये का दान दिया। इस अभियान का उद्देश्य इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के वास्ते संसाधन जुटाना है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हालांकि, कांग्रेस के इस अभियान की आलोचना की है और आरोप लगाया है कि ‘‘यह जनता के पैसों को गबन करने और गांधी को अमीर बनाने का एक और हथकंडा है।’’ केंद्र में सत्तारूढ़ दल ने कांग्रेस से जुड़े सांसद के ठिकाने से आयकर विभाग के छापो में हाल में बड़ी मात्रा में मिली नकदी की ओर भी इशारा किया।

IND Vs SA : केपटाउन में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला, दक्षिण अफ्रीका जाएगा श्रृंखला पर कब्जा

केपटाउन। न्यूलैंड्स क्रिकेट पार्क स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बुधवार से दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार का बदला टीम इंडिया केपटाउन में हार का बदला लेना चाहेगी। दूसरी ओर, प्रोटियाज़ टीम इस भिड़ंत को जीतकर सीरीज़ पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश करेगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो जैसा है। पहला मैच गंवा देने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी अपना सब कुछ झोंक देंगे। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा बतौर कप्तान कई कड़े फैसले कर सकते हैं। दूसरे टेस्ट मैच के लिए वह टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।

सेंचुरियन में खेले गए पहले मैच में युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसमें वह खुद साबित कर पाने में नाकाम रहें। अफ्रीकी बल्लेबाजों पर वह पूरी तरह से बेअसर रहें। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। बल्ले और गेंद दोनों से ही वह कुछ खास नहीं कर सके। इसलिए संभावना है कि रोहित शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

जडेजा और मुकेश हो सकते हैं प्लेइंग 11 में शामिल

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एलगर और धाकड़ बल्लेबाज मार्को यानसेन ने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की थी। इन दोनों खिलाड़ियों को रोक पाना टीम के लिए काफी मुश्किल रहा था, जिसकी वजह से भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में रोहित शर्मा गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन की जगह क्रमशः मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा को मौका दे सकते हैं। रवींद्र जडेजा अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मजबूती दे सकते हैं। हालांकि, बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। लेकिन पहले मैच में बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे थे। ऐसे में कप्तान और टीम प्रबंधन को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दक्षिण अफ्रीका में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड रहा है खराब

भारत और दक्षिण अफ्रीका के रिकॉर्ड्स को देखें तो इस फॉर्मेट में दोनों टीमों का आमना-सामना 43 मैच में हुआ। इस दौरान प्रोटियाज़ टीम का पलड़ा भारी नजर आया है। भारत 15 मैच जीत सका है, जबकि 18 मुकाबलों में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, 10 मुकाबले ड्रॉ के साथ खत्म हुए। चार मैच टीम इंडिया ने अफ्रीका में अपने नाम किए, जबकि भारत में उसकी 11 बार जीत हुई। बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2005 में जीती थी। तब से टीम इंडिया प्रोटियाज़ टीम को टेस्ट सीरीज में मात नहीं दे सका है। हालांकि, 2011 में एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज ड्रॉ करने में कामयाब हुई थी। इसके अलावा भारत दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है।

दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जासयवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) , रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार , मोहम्मद सिराज।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ