Monday, May 26, 2025
Home Blog Page 568

Choosing an Online Marriage Agency

0

A business that matches single men and women for relationship is known as an online wedding organization. Additionally, it may facilitate group interaction and assist with processing of Australian visas. These businesses are occasionally referred to as mail-order wedding providers. In contrast to dating web-based portals that are intended for casual associations, net marital living agencies focus on acquiring long-term suits. Additionally, they restrict real contact between their friends and family until the people are ready to get married.

The best way to locate a reliable wedding company is to look into the company’s history and reputation. A great place to start is with client recommendations and success stories. These will provide you with information about the wedding agency’s company amount and degree of client satisfaction.

As more individuals search for their spirit mates abroad, worldwide wedding firms are growing in popularity. They offer the opportunity to join a lady from a distinct culture and experience a new way of life. Additionally, they offer a safe and secure setting where you can talk to prospective lifestyle partners.

It can be challenging to select the ideal website union ministry for you, but it’s crucial to do your research. There are some of these websites that are legitimate, but many of them are n’t. Searching for a website that has been around for some time and has an extensive user base is one effective way to tell the difference. Additionally beneficial is picking a company that provides open concepts and is unrestricted in its approach.

To help you create a quality relationship, some virtual marriage bureaus offer extras like training and training. They can assist you in overcoming challenges like loyalty, dishonesty, and resentment that are typical issues in relationships. In order to establish a healthful partnership, they may likewise assist you in improving your communication skills https://mail-order-bride.com/namibian-brides.

You must record in order to get started using an online wedding ministry. You is typically complete the registration process in less than a second, and it is typically quick and simple. A photo and an image of a government-issued Id will be required to confirm your identity, but after that, the rest of the approach is straightforward. You have the option of conducting your meeting alone or with family and friends in a cozy apartment setting.

Choose a date and time for your meeting as the following phase. You can get married electronically using a number of webpages, including Courtly and Marryfromhome. While the latter offers more customization services like exterior ceremonies in lovely settings, the former offers a quick and affordable solution. Both solutions are reasonably priced and cover all authorities application fees.

Because they can handle all of the required paperwork for you, an website wedding service will also make legalizing your union simpler. In a few days, they will fax your marriage certification to you after taking care of it.

Rashid Alive in Music : मौन हो गए उस्ताद राशिद खान के सुर, 55 साल की उम्र में ली विदाई, आखिरी सांस तक गुनगुनाते रहे सरगम

कोलकाता। संगीत की दुनिया के सरताज उस्ताद राशिद खान के सुर मंगलवार को खामोश हो गए। वे भले अनंत समय के लिए चिरनिद्रा में लीन हो गए, लेकिन उनकी आवाज की खनक सदियों तक संगीत प्रेमियों के कानों में गूंजती रहेंगी। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को अनगिनत श्रोताओं तक अपनी मशहूर आवाज में पहुंचाने वाले संगीत के सरताज उस्ताद राशिद खान का कोलकाता के एक अस्पताल में प्रोस्टेट कैंसर के कारण निधन हो गया। खान पिछले चार साल से इस बीमारी से से पीड़ित थे और उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 55 साल के थे । उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है। बीमारी के बावजूद राशिद खान की दिनचर्या में बदलाव नहीं आया था। वे अस्पताल में भी रियाज किया करते थे।

रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले खान, घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के पड़पोते थे। उस्ताद राशिद खान का जन्म 1 जुलाई 1968 को उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन हम असफल रहे। दोपहर करीब 3:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।’’ खान का स्वास्थ्य जांच करने वाली चिकित्सा टीम के एक सदस्य ने बताया कि परंपरागत उपचार के तहत उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था, लेकिन लंबे समय तक अस्पताल में रहने के कारण उनका संक्रमण तेजी से फैल गया और जटिलताएं बढ़ गयी ।

दिवंगत गायक के परिजनो के साथ खड़ी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मैने उनके निधन के बारे में सुना । यह पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मुझे बेहद दुख है, क्योंकि मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि राशिद खान अब नहीं रहे।’’

उत्तर प्रदेश के बदायूं में जन्में गायक के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल को अपना घर बनाया । हालांकि, वह 1980 में 10 साल की उम्र में परिवार के साथ कोलकाता आ गये । ममता ने कहा, ‘‘हमारे बीच गहरा निजी रिश्ता था… वह बहुत प्यारे मनुष्य थे। हम नियमित रूप से संपर्क में रहते थे। हम सभी उनके परिवार के साथ हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 जनवरी को उनका शव मुर्दाघर से बाहर निकाले जाने के बाद खान को सरकारी सांस्कृतिक परिसर रवीन्द्र सदन में बंदूकों की सलामी दी जाएगी और राजकीय सम्मान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी वहां मौजूद रहेंगे। इसके बाद खान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए नकटला स्थित उनके घर और उसके बाद टॉलीगंज कब्रिस्तान ले जाया जाएगा।

पिछले महीने सेरेब्रल अटैक के बाद संगीतकार की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई थी, इसके बाद उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था और वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे । 2019 में उनका कैंसर का उपचार किया गया था।

उनके निधन के बाद संगीत जगत में शोक छा गया । गीतकार और पटकथा लेखक प्रसून जोशी ने खान को संगीत का सम्राट करार दिया ।

उन्होंने कहा, ‘‘राशिद खान का निधन संगीत की दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वे भाग्यशाली हैं कि उन्होंने उन्हें सुना। वह एक अद्वितीय खजाना थे। मिलेंगे राशिद भाई, ऊपर मिलेंगे।’’

संगीत निर्देशक प्रीतम ने कहा कि राशिद खान साहब का निधन संगीत की दुनिया के लिये एक बड़ी क्षति है ।

अनुभवी बंगाली गायिका हेमंती शुक्ला ने याद किया कि कैसे वे एक ही वाहन में एक स्थान की यात्रा करते समय एक साथ गाते थे।

उन्हें रुंधे गले से कहा, ‘‘रशीद भाई एक प्यारे इंसान थे, जो समकालीन कलाकारों के बीच बहुत लोकप्रिय थे। वह हर साल मेरे ‘भाई फोन्टा’ (भाई दूज) का इंतजार करते थे।’’

युवा बंगाली गायिका सुवामिता ने खान को पिता तुल्य बताया, जिनका निधन संगीत जगत के लिए एक बड़ी क्षति है ।

एक अन्य राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त गायक इमान चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘मैं कल्पना नहीं कर सकता कि उस्तादजी अब नहीं रहे। यह मरने की उम्र नहीं है । उनकी आवाज बहुत मधुर थी ।’’

Shocked for BJP : विधायक बनने से पहले मंत्री बने सुरेंद्रपाल ​​​​​​​टीटी ​​​​​​​हारे करणपुर से विधानसभा चुनाव, 11 हजार वोटों से हारने के बाद देना पड़ा इस्तीफा

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नवगठित सरकार को सोमवार को उस समय करारा झटका लगा जब विपक्षी कांग्रेस के प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह कुन्नर ने करणपुर विधानसभा सीट जीत ली। कुन्नर ने इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार और राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 11,283 मतों से हराया। भाजपा ने इस सीट से चुनाव लड़ रहे टीटी को न केवल मंत्री बनाया बल्कि उन्हें विभाग भी आवंटित कर दिए थे। चुनाव परिणाम आने के बाद टीटी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसे राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वीकार कर लिया।

कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित किया गया था। विजेता रुपिंदर, गुरमीत सिंह के बेटे हैं। यहां पांच जनवरी को मतदान हुआ था और मतों की गिनती सोमवार को हुई।

निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह को 94,950 वोट मिले जबकि टीटी को 83,667 वोट मिले। तीसरे स्थान पर रहे ‘आम आदमी पार्टी’ प्रत्‍याशी पिरथीपाल सिंह को 11,940 वोट मिले।

इस जीत के साथ ही राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़ कर 70 हो गई है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के 115 विधायक हैं। राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किये गये थे। भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था

महज 9 दिन में देना पड़ा इस्तीफा

इस हार को राज्य में लगभग एक महीने पहले ही सत्ता में आने वाली भाजपा के लिए करारा झटका माना जा रहा है। भाजपा ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 30 दिसंबर को बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रिपरिषद में शामिल किया था। उन्हें कृषि विपणन विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग तथा अल्पसंख्यक मामले एवं वक्फ विभाग दिया गया था, लेकिन उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था।

राज्यपालने स्वीकार किया इस्तीफा

टीटी के लिए यह लगातार दूसरी हार है। साल 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में वह तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं हारने के बाद टीटी ने सोमवार रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा अग्रेषित राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के त्यागपत्र को राज्यपाल ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

Bikaner: Congress supporters celebrate after party’s leader Rupinder Singh Koonar won the Karanpur assembly election, defeating BJP minister Surendra Pal Singh by 11,283 votes, in Bikaner, Monday, Jan. 8, 2024. (PTI Photo) (PTI01_08_2024_000159B)

मुख्यमंत्री बोले, जनादेश को सहर्ष स्वीकार करते हैं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, करणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने जनादेश को सहर्ष स्वीकार करते हुए मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया। आप पुनः करणपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों मे समर्पित रहेंगे।’’ वहीं सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी।

जनता ने भाजपा के अभिमान को हराया : गहलोत

वहीं, कांग्रेस ने इस हार को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा क‍ि इलाके की जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है। गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘करणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘करणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत दिवंगत गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है।’’

सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं : रुपिंदर

जीत के बाद रुपिन्दर सिंह ने कहा, ‘‘मैं करणपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में, सरकार का इतना दबाव होते हुए भी … कई केंद्रीय मंत्रियों के प्रचार के लिए आने के बावजूद … सबको नकारते हुए लोकतंत्र की जीत करवाई है।’’ उन्होंने कहा कि वह इलाके की जनता को निराश नहीं करेंगे।

तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक नीति पर करारा तमाचा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ‘‘यह जनादेश भाजपाई तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक नीति पर करारा तमाचा है।’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जब देश की संवैधानिक संस्थाएं अपना दायित्व भूल जाएं, तब जनता की अदालत में न्याय होता है। करणपुर की स्वाभिमानी जनता-जनार्दन को कोटिश: प्रणाम। करणपुर का यह जनादेश भाजपाई तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक नीति पर करारा तमाचा है।’’

आचार संहिता व संविधान की धज्जियां उड़ाईं

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, ‘‘भाजपा ने आचार संहिता व संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए चुनाव के बीच ही अपने प्रत्याशी को मंत्री पद देकर लोगों को लालच देने की कोशिश की लेकिन तमाम कोशिशें के बावजूद करणपुर की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अपना आशीर्वाद दिया।’’

कांग्रेस की विचारधारा पर जताया भरोसा

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने के लिए क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘मुझे खुशी है कि करणपुर की स्वाभिमानी जनता ने कांग्रेस की रीति-नीति और विचारधारा पर विश्वास जता कर प्रगति, खुशहाली और अपने सुरक्षित भविष्य को चुना है।’’

Threat to Salman : पहले जान से मारने की धमकी और फिर पनवेल में एक्टर सलमान खान के फार्म हाउस में कौन घुस गए? जानें यहां पर सारा घटनाक्रम …

मुंबई। मुंबई के निकट रायगढ़ जिले के पनवेल में फिल्म अभिनेता सलमान खान के फार्महाउस में घुसने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया और बाद में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना चार जनवरी को वाजे गांव स्थित फार्महाउस में हुई थी।

उन्होंने बताया कि पंजाब के रहने वाले दोनों व्यक्ति कुछ दिन पहले मुंबई आए थे और महानगर के उत्तरी उपनगर बोरीवली में रह रहे थे। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने फर्जी आधार कार्ड बनाए ताकि अगर कोई उन्हें रोके तो वे दिखा सकें।

उन्होंने बताया कि ये दोनों अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और जॉन अब्राहम के आवास पर भी गए थे। अधिकारी ने कहा, “वे सलमान खान से मिलने के इच्छुक थे, इसलिए किसी ने उनसे कहा कि उन्हें अभिनेता के पनवेल फार्महाउस जाने की कोशिश करनी चाहिए, जिसके बाद वे वाजे गांव आए।

अधिकारी ने बताया कि फार्महाउस के एक सुरक्षा कर्मी ने उन्हें संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाया, जिसके बाद दोनों को बिना अनुमति के वहां घुसने की कोशिश करने के लिए हिरासत में ले लिया गया।”

अधिकारी ने कहा, “पनवेल तालुका थाने को सूचित किया गया और वहां के कर्मियों ने दोनों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 448, 465, 467, 474 के तहत मामला दर्ज किया गया।”

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के बाद दोनों को जाने की अनुमति दे दी गई और मामले के संबंध में अदालत में पेश होने के लिए नोटिस दिया गया। उल्लेखनीय है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से सलमान खान को धमकियां मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

अभिनेता के पिता और मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान को भी एक धमकी भरा पत्र मिला था जिसके बाद बांद्रा थाने में मामला दर्ज किया गया था।

गुजरात सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बताया गलत, फिर हवालात जाएंगे दोषी

दिल्ली– बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। SC ने दोषियों की रिहाई का फैसला रद्द कर दिया है। कोर्ट ने याचिका को सुनवाई योग्य माना है। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए कहा- महिला सम्मान की हकदार है। सजा अपराध रोकने के लिए दी जाती है। पीड़ित के तकलीफ की भी चिंता करनी होगी।

सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि दोनों राज्यों (महाराष्ट्र-गुजरात) के लोअर कोर्ट और हाई कोर्ट फैसले ले चुके हैं। ऐसे में कोई आवश्यकता नहीं लगती है कि इसमें किसी तरह का दखल दिया जाए। बेंच ने कहा कि गुजरात सरकार को रिहाई का फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है। वह दोषियों को कैसे माफ कर सकती है। सुनवाई महाराष्ट्र में हुई है तो रिहाई पर फैसला भी वहीं की सरकार को है। क्योंकि जिस राज्य में किसी अपराधी पर मुकदमा चलाया जाता है और सजा सुनाई जाती है, उसी को दोषियों की माफी याचिका पर फैसला लेने का अधिकार है।

दरअसल, अगस्त 2022 में गुजरात सरकार ने बिलकिस बानो गैंगरेप केस में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों को रिहा कर दिया था। दोषियों की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। बिलकिस बानो ने गैंगरेप के 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ 30 नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गई थीं। पहली याचिका में 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती देते हुए उन्हें तुरंत वापस जेल भेजने की मांग की गई थी। वहीं, दूसरी याचिका में सुप्रीम कोर्ट के मई में दिए आदेश पर फिर से विचार करने की मांग की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुयन की बेंच ने फैसला सुनाया है। बेंच ने पिछले साल 12 अक्टूबर को मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले पर अदालत में लगातार 11 दिन तक सुनवाई हुई थी। गुजरात सरकार ने दोषियों की सजा माफ करने के फैसले को सही ठहराया था। समय से पहले दोषियों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल भी उठाए थे. हालांकि, कोर्ट ने कहा था कि वो सजा माफी के खिलाफ नहीं है, बल्कि ये स्पष्ट किया जाना चाहिए कि दोषी कैसे माफी के योग्य बने.

केस के सभी 11 दोषी 15 अगस्त 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रिहा कर दिए गए थे। अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बिलकिस के दोषियों को जेल जाना होगा.

फिर नेटबन्दी : राजस्थान में सरकार बदली हालात नहीं, जयपुर समेत 7 बड़े शहरों में आज इंटरनेट बंद, 3 से 5 घंटे तक बाधित रहेगी सर्विसेज

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित हुई सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के दौरान प्रदेश के 7 बड़े शहरों में 4 से 5 घंटे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। पेपरलीक और परीक्षा में फर्जीवाड़े से बचने के लिए राज्य सरकार ने ये निर्णय किया। लेकिन नेटबन्दी का यह निर्णय आमजन को रास नहीं आया।

लोगों ने यही कहा कि प्रदेश में भले सरकार बदल गई पर हालात नहीं बदले। पिछली कांग्रेस सरकार में ऐसा कई बार हुआ, इसके बावजूद पेपरलीक की घटनाएं नहीं थम पाईं। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ गहलोत सरकार भारी पड़ा। युवाओं ने सरकार के विरोध में मतदान किया और कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी।

परीक्षा के मद्देनजर जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा जिले में मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से निलंबित करने के आदेश जारी हुए।

राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए जारी किए गए आदेश के अनुसार इंटरनेट सर्विस प्रदाताओं द्वारा 2G, 3G, 4G और 5G डेटा इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस, एमएमएस,  व्हाटसएप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के लिए इंटरनेट सेवाएं (सभी प्रकार की लैंडलाइन वॉइस कॉल, मोबाइल फोन, सभी लीज लाइन, ब्रॉड बैंड यथा संभव हॉस्पिटल, बैंक और इंडस्ट्रीज को छोड़कर बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

कड़ी सुरक्षा के प्रबंधन किए गए, कोई गड़बड़ी नहीं हो

पेपर लीक के संबंध में गठित एसआईटी के प्रमुख एवं एटीएस व एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि रविवार को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की संभावना को रोकने के साथ ही परीक्षा निर्विघ्न व निर्विवाद तरीके से पूर्ण करने के लिए अपेक्षित तैयारियां की गई। प्रश्न पत्र स्टोर एवं वितरण, परीक्षा केंद्र पर नियोजित पुलिस कार्मिकों एवं फ्लाइंग स्क्वॉड के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र नियत स्थान तक पहुंचाने के दौरान समुचित पुलिस व्यवस्था की गई। इस दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई गई। स्ट्रांग रूम की प्रश्न प्राप्ति से लेकर परीक्षा समाप्ति के बाद सील्ड पैकेट को आयोग भेजे जाने तक की अवधि तक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। इसके लिए एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया।

Emergency Landing : हवा में खुल गया बोइंग विमान का दरवाजा, करानी पड़ी आपात लैंडिंग, 177 लोगों की बच गई जान

कैलिफोर्निया। अलास्का एयरलाइंस का बड़ा विमान हादसे का शिकार होते-होते बचा। बोइंग 737-9 मैक्स विमान को उस समय आपात लैंडिंग करनी पड़ी, जब उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही उसका एक दरवाजा हवा में खुल गया। यात्रियों की ओर से बनाए गए वीडियो में सामने आया कि बीच का केबिन दरवाजा विमान से पूरी तरह से अलग हो गया था। बता दें कि विमान पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया के ओन्टारियो के लिए जा रहा था। विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही ये घटना घटी। विमान में 171 लोग और 6 चालक दल के सदस्य स्वार थे।

दरवाजे के अलग होने की बात पता लगने के बाद पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को सुरक्षित रूप से वापस उतरा गया। घटना के बाद अलास्का एयरलाइंस ने एक्स पर लिखा, ”हम घटना के बारे में जांच कर रहे हैं और ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या और कैसे हुआ।”

फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 द्वारा प्रकाशित फ्लाइट डेटा के अनुसार, फ्लाइट जब 16,300 फीट तक पहुंच गई थी, तभी उसका दरवाजा निकल गया। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 737-9 मैक्स की उड़ान संख्या 1282 दक्षिणी कैलिफोर्निया की ओर जा रही थी।

एक्स पर एक बयान में, बोइंग एयरप्लेन ने कहा, “हम अलास्का एयरलाइंस की उड़ान AS1282 से जुड़ी घटना से अवगत हैं। हम अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए काम कर रहे हैं। बोइंग की एक तकनीकी टीम घटना की जांच करेगी।

Congress EX MLA Clips : बाड़मेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक का एक और अश्लील वीडियो वायरल, केस दर्ज, पहले से चल रहा रेप केस

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने के बावजूद पार्टी की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन और 2 पुलिस अधिकारियों समेत 9 के खिलाफ पॉक्सो में केस दर्ज किया गया था। अब मामले से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन वीडियो में दिखने वाला शख्स पूर्व विधायक मेवाराम जैन है। इस वीडियो के साथ कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि जागो इंडिया जागो इन वीडियो/ फोटोज की पुष्टि नहीं करता है।

राजस्थान के बाड़मेर के कांग्रेस नेता व तीन बार के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की अश्लील वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में वह महिला के साथ गंदी हरकत करते दिख रहे हैं। वीडियो खुद महिला ने बनाई है। वीडियो में देख सकते हैं कि मेवाराम जैन के कमरे में घुसते ही एक महिला अलमारी की रैक में अपना मोबाइल कैमरा चालू करके रख देती है। इसके बाद पूर्व विधायक कमरे में आते हैं, थोड़ी बात करते हैं, पानी पीते हैं और फिर महिला के साथ अश्लील हरकतें करता है।

मेवाराम की दो वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल है। एक 7 मिनट 11 सेकेंड की है और दूसरी 18 मिनट 45 सेकेंड की। उनकी वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ उनका नाम ट्रेंड कर रहा है। अभी पिछले महीने ही मेवाराम सहित 9 के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ था। पीड़िता ने शिकायत दी थी कि न केवल उनका बल्कि उनकी सहेली का भी रेप हुआ और उनकी नाबालिग बेटी का भी यौन शोषण किया गया।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि जब मेवाराम और उसका साथी रामस्वरूप उनका रेप कर करके थक गए तो उन्होंने पीड़िता से 15-16 साल की लड़कियों को लाने को कहा। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ पीड़िता की सहेली से की तो कहानी और भयावह निकली। सहेली ने बताया कि उसे तो प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर प्रताड़ित किया गया था।

पीड़िता के हो चुके हैं बयान

इस पूरे मामले को लेकर पूर्व विधायक को मेवाराम जैन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई भी संपर्क नहीं हो पाया। वहीं कहा जा रहा है कि इस मामले में कोर्ट में पीड़िता के बयान हो चुके हैं। शुक्रवार को भी कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई है। पुलिस ने जांच कहां तक पहुंची है। इसके बारे में कोई भी बयान जारी नहीं किया है।

जानें यह है मामला

रेप पीड़िता ने जोधपुर के राजीव नगर थाने में पेश की रिपोर्ट बताया है कि आरोपी रामस्वरूप और जैन ने मेरा बलात्कार किया और उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें की. वहीं दूसरी तरफ पीड़ित महिला के खिलाफ पूर्व में रामस्वरूप ने बाड़मेर के कोतवाली थाने में महिला द्वारा ब्लैकमेल कर लाखों रुपए मांगने का आरोप लगाया है. जोधपुर में दर्ज मामले में पीड़िता ने बाड़मेर के दो पुलिस अधिकारियों समेत 7 के खिलाफ झूठे केस में फंसाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वीडियो वायरल होने के बाद में बाड़मेर x पर जबरदस्त तरीके से ट्रेड करने लगा है. लोगों ने इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शर्मसार करने वाली घटना है.

IAS-RAS Transfer : हाड़कपाड़ ठंड में आधी रात को राजस्थान की प्रशासनिक सर्जरी, 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों के किए तबादले

जयपुर। राजस्थान की नई भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए शुक्रवार आधी रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 72 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 121 अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने भारी सर्दी के बीच ये आदेश जारी किए।

**EDS: VIDEO GRAB VIA @BJP4India** Jaipur: BJP leader Bhajan Lal Sharma takes oath as Rajasthan Chief Minister during his swearing-in ceremony, in Jaipur, Friday, Dec. 15, 2023. (PTI Photo)(PTI12_15_2023_000119B)

तीन को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है और एक अधिकारी को एपीओ किया है। सूची में शामिल आईएएस अधिकारियों में आईएएस विश्व मोहन शर्मा को नई जिम्मेदारी के तौर पर आयुक्त मिड डे मील की जिम्मेदारी सौंपी गई। आईएएस ओम प्रकाश बुनकर को आयुक्त, महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज विभाग, राजेन्द्र सिंह शेखावत को सचिव, राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग जयपुर, राजेन्द्र विजय को विशिष्ठ शासन सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

इस तबादला सूची में शामिल आईएएस अधिकारियों में जिन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें – आईएएस प्रकाश चंद्र शर्मा, नरेन्द्र गुप्ता, अनिल कुमार अग्रवाल, रुक्ष्मणि रियार, सिद्धार्थ सिहाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहरा, अविचल चतुर्वेदी, हरजी लाल अटल, आशीष गुप्ता, कानाराम, आलोक रंजन, महावीर प्रसाद मीणा, लक्ष्मी नारायण मंत्री, कल्पना अग्रवाल, पुष्पा सत्यानी, अजय सिंह राठौड़, गौरव अग्रवाल, चिनमयी गोपाल, शुभम चौधरी, सुरेश कुमार ओला, कमर उल जमान चौधरी, डॉ. भंवर लाल, आशीष मोदी, अंकित कुमार सिंह, डॉ. अरुण गर्ग, बाबूलाल गोयल, बाल मुकुन्द असावा, बचनेश कुमार अग्रवाल, वासुदेव मालावत, नीलाभ सक्सेना, डॉ. खुशाल यादव, सौरभ स्वामी शामिल हैं।

इनके साथ ही आईएएस अंजली राजोरिया, डॉ. इंद्रजीत यादव, सीताराम जाट, डॉ. ओमप्रकाश बैरवा, जसमीत सिंह संधू, प्रताप सिंह, डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, रोहिताश सिंह तोमर, उत्सव कौशल, डॉ. गौरव सैनी, श्वेता चौहान, अवधेश मीणा, देवेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, अक्षय गोदारा, श्रीनिधि बी टी, डॉ. सौम्या झा, अभिषेक सुराणा, नित्या के., डॉ. टी. शुभमंगला, देशल दान, राम प्रकाश, कनिष्क कटारिया, सलोनी खेमका, सोहन लाल, डॉ. धीरज कुमार सिंह, सिद्धार्थ पालानीचामी, प्रतीभा वर्मा, मृदुल सिंह, गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रवि कुमार, आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर और सालुखे गौरव रविन्द्र शामिल हैं, जिनको नई जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

इनके अलावा आईएएस राजेन्द्र भट्ट को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, उदयपुर, आईएएस कन्हैया लाल स्वामी को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य भण्डारण निगम, जयपुर और आईएएस प्रज्ञा केवलरमानी को आयुक्त टी.ए.डी., उदयपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

आईएएस ताराचन्द मीणा को आगामी आदेशों तक पदस्थापन प्रतीक्षा में रखा गया है। वहीं, आरएएस अधिकारियों में अधिकांश अतिरिक्त जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। उल्लेखनीय है कि भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद राज्य के प्रशासनिक बेड़े में यह पहला बड़ा फेरबदल है।

T-20 World Cup : 1 जून से होगा फटाफट क्रिकेट के विश्व कप का आगाज, फाइनल मुकाबला होगा 29 जून को, भारत और पाकिस्तान भिड़ेंगे 9 जून को

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून 2024 से होगा।ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद 26 और 27 जून को सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 29 जून 2024 को होगा।

टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कनाडा और मेजबान अमेरिका के बीच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में है। टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान के बीच  9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

हर ग्रुप में होंगी पांच-पांच टीमें

ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका।
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया,नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
ग्रुप-सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
ग्रुप-डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल।

टूर्नामेंट में कुल खेले जाएंगे 55 मैच 

टी20 वर्ल्डकप 2024 एक अलग ही फॉर्मेट में नजर आएगा। इस बार 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है। सभी ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी। इसके बाद सुपर 8 की 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। फाइनल, सेमीफाइनल और 52 ग्रुप स्टेज मैच मिलाकर टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024: ग्रुप स्टेज में भारत का शेड्यूल

  • 5 जून को भारत बनाम आयरलैंड। 
  • 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान। 
  • 12 जून को भारत बनाम यूएसए।
  • 15 जून को भारत बनाम कनाडा।

बीते 2 वर्ल्ड कप में थी 16 टीमें

साल 2021 और 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्डकप में 16-16 टीमों ने हिस्सा लिया था। पिछले फॉर्मेट में 8 में से 4 टीमें क्वालिफायर खेलकर सुपर 12 स्टेज में शामिल हुई थीं। पिछली बार टी20 वर्ल्डकप को इंग्लैंड की टीम ने जीता था। भारत इस कप को 2007 में जीत चुका है। वहीं एक बार पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन चुका है। 

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ