Thursday, May 29, 2025
Home Blog Page 566

Hijab Controversy : जयपुर में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ सड़कों पर उतरी मुस्लिम छात्राएं, बोलीं- विधायक ने हमारे हिजाब को लेकर बातें कीं, धार्मिक नारे लगवाए, यह हमें कतई मंजूर नहीं है

जयपुर। राजधानी जयपुर में हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सरकारी स्कूल में हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं पर सवाल खड़े किए हैं। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि कल को हिन्दू बच्चे भी लहंगा-चुन्नी या अलग-अलग रंग-बिरंगी पौशाकों में स्कूल आएंगे तो ये कैसे चलेगा? कर्नाटक के बाद राजस्थान में भाजपा विधायक के हिजाब पर टिप्पणी और धार्मिक नारों से अब बखेड़ा हो गया है। विधायक के इस एक्शन के बाद मुस्लिम समुदाय की छात्राओं और उनके परिजनों ने मोर्चा खोल दिया है। सबने सोमवार को शहर सुभाष चौक थाने का घेराव किया और वहां विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माहौल को भांपकर पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पहुंचे और लोगों को शांत किया। क्षेत्र में कोई बवाल नहीं हो पाए इसके लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया। छात्राओं ने आरोप लगाए कि विधायक ने हमारे हिजाब को लेकर बातें की। हमसे धार्मिक नारे लगवाए, जो हमें कतई मंजूर नहीं है।

जानकारी के अनुसार मामला जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल से जुड़ा है। छात्राओं ने बताया कि स्कूल के वार्षिक समारोह में स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया। यहां आकर उन्होंने धर्म विरोधी आचरण किया। शिक्षा के मंदिर में हिंदू-मुसलमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान छात्राओं के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और विधायक के खिलाफ आवाज बुलंद की। छात्राओं ने कहा कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, तब तक हम लोग यहां से जाने वाले नहीं।

विधायक बोले, स्कूल सब बच्चाें के लिए समान तो सब एक जैसे आएं

हवामहल विधायक बालमुकुंदा आचार्य ने बताया कि राम मेरे भगवान हैं, मेरे आदर्श हैं। मैं हर काम की शुरुआत उनके नाम से करता हूं। इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने विद्यालय की प्रिंसिपल से पूछा था क्या यहां दो तरह की ड्रेसकोड है क्या? बकौल विधायक मुझे वहां दो तरह का माहौल नजर आया, हिजाब में और बिना हिजाब के।

बच्चों को स्कूल के ड्रेसकॉड के हिसाब से आना चाहिए

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि सरकारी स्कूल का एक तय ड्रेसकॉड होता है। वैसे ही बच्चों को आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चियों को भारत माता की जय बोलने को कहा गया। क्या ये गलत है? क्या सरस्वती मां की जय बोलना गलत है? बच्चों को स्कूल के ड्रेसकॉड के हिसाब से आना चाहिए।

यह है पूरा मामला

जयपुर के स्कूल के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा हिजाब को लेकर टिप्पणी के बाद मुस्लिम छात्राओं का विरोध शुरू हुआ है। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाबा बालमुकुंद आचार्य ने भारत माता की जय और सरस्वती माता की जय के नारे लगाए थे। इसी दौरान कुछ छात्राओं द्वारा नारा नहीं लगाए जाने पर बालमुकुंद आचार्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए हिजाब पर टिप्पणी कर डाली। 

Filmfare Awards 2024 : रीयल लाइफ जोड़ी बॉलीवुड के परदे पर भी सुपरहिट, रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट ने जीता बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का खिताब

गांधी नगर (गुजरात)। गुजरात में आयोजित 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह में रविवार रात रणबीर कपूर को फिल्म एनिमल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और आलिया भट्ट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब से नवाजा गया।इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और निर्देशक के खिताब के लिए विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल को चुना गया। सिनेमा में योगदान के लिए डायरेक्टर डेविड धवन को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। गुजरात पर्यटन के साथ आयोजित 69वें ह्युंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का आयोजन गिफ्ट सिटी गुजरात में किया गया। पुरस्कार समारोह की मेजबानी करण जौहर, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने की।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अभिनय के लिए शबाना आजमी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर सम्मान से नवाजा गया। करण जौहर निर्देशित इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ संवाद और झुमका गिरा रे गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ नृत्य-निर्देशन का सम्मान भी मिला। अभिनेता विक्की कौशल यूं तो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी के लिए नामित थे, लेकिन उन्हें शाहरुख खान की डंकी में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के खिताब से संतोष करना पड़ा। इस साल पठान, जवान और डंकी जैसी तीन बड़ी हिट देने के बावजूद शाहरुख खान विजेताओं की सूची में जगह नहीं बना पाए। उनकी फिल्म जवान को सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स और एक्शन के लिए अवश्य चुना गया। OMG-2 को बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड दिया गया। 

एनिमल’ ने सर्वश्रेष्ठ संगीत एलबम, पार्श्व संगीत का अवार्ड अपने नाम किया। वहीं फिल्म के गीत अर्जन वैली के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक का सम्मान भूपेंद्र बब्बल के नाम रहा। जबकि शिल्पा राव को पठान के गाने बेशरम रंग के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला। 12th फेल के लिए अभिनेता विक्रांत मैसी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। फिल्म ने पटकथा और संपादन श्रेणियों में भी ट्रॉफी हासिल की। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स) की ट्रॉफी रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे) और शेफाली शाह (थ्री ऑफ अस) ने साझा की। थ्री ऑफ अस के निर्देशक अविनाश अरुण धावरे ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी के लिए सम्मान प्राप्त किया।

Gandhinagar: Actors Vikrant Massey and Medha Shankar pose for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000408B)

ऐसा रहा फिल्म फेयर में सम्मान का हाल

  • बेस्ट फिल्म- 12th फेल
  • बेस्ट एक्टर- रणबीर कपूर (एनिमल)
  • बेस्ट एक्ट्रेस– आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
  • बेस्ट डायरेक्टर- विधु विनोद चोपड़ा (12th फेल)
  • लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- डेविड धवन (डायरेक्टर)
  • बेस्ट डेब्यू एक्टर (मेल)– आदित्य रावल (फराज)
  • बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस (फीमेल)– अलीजेह अग्निहोत्री (फर्रे)
  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर– तरूण डुडेजा (फिल्म- धक-धक)
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
  • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- विक्की कौशल (डंकी)
  • बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे) और शेफाली शाह (थ्री ऑफ अस)
  • बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स- विक्रांत मैसी (12th फेल)
  • बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स– जोरम
Gandhinagar: Music composer Jatin Pandit (C) poses for photos during the filmfare award ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000362B)

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की पूरी लिस्ट

  • बेस्ट साउंड डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए कुणाल शर्मा और ‘एनिमल’ के लिए सिंक सिनेमा 
  • बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – ‘एनिमल’ के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे
  • बेस्ट वीएफएक्स– ‘जवान’ के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स
  • बेस्ट एडिटिंग – ’12वीं फेल’ के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर
  • बेस्ट छायांकन – ‘थ्री ऑफ अस’ के लिए अविनाश अरुण धावरे
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की ‘व्हाट झुमका’ के लिए गणेश आचार्य 
  • बेस्ट एक्शन – ‘जवान’ के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स
Gandhinagar: Actor Karishma Kapoor poses for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000406B)
Gandhinagar: Actor Isha Talwar poses for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000413B)
Gandhinagar: Badminton player P V Sidhu poses for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000414B)
Gandhinagar: Indian Cricketer Shikhar Dhawan poses for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000415B)
Gandhinagar: Actor Sara Ali Khan poses for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000418B)
Gandhinagar: Actor Ranbir Kapoor poses for photos during the Filmfare Awards ceremony, in Gandhinagar, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000402B)
Gandhinagar: Actor Alia Bhatt poses for photos during the 69th Filmfare Awards, in Gandhinagar, Sunday night, Jan. 28, 2024. (PTI Photo)(PTI01_29_2024_000014B)

Shocking : गुजरात के क्रिकटरों के किट में मिलीं शराब की बाेतलें, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने कहा, कराएंगे कड़ी जांच, चंडीगढ़ से मैच खेलकर लौट रहे थे खिलाड़ी

नई दिल्ली। देश की घरेलू क्रिकट टीम से जुड़े पांच क्रिकेटरों पर अपने क्रिकेट किट में शराब परिवहन करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इन खिलाड़ियों से घरेलू टूर्नामेंट के बीच शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। ये खिलाड़ी सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम के खिलाड़ी हैं और सभी सीके नायडू ट्रॉफी में अंडर-23 टीम का हिस्सा हैं। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के इन पांच क्रिकेटर्स की किट से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर शराब की 27 बोतलें और दो पेटी बीयर पकड़ी गई। यह घटना 25 जनवरी को सीके नायडू ट्रॉफी में मेजबान चंडीगढ़ पर सौराष्ट्र की जीत के बाद हुई, जब सारे खिलाड़ी चंडीगढ़ से राजकोट वापस जा रहे थे। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कार्गों में सामान रखने से पहले किट की जांच की गई तो टीम के 5 खिलाड़ियों की किट के साथ शराब की ये बाेतलें मिलीं।। हालांकि पुलिस की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।

सूत्रों के मुताबिक एक एजेंट के जरिए खिलाड़ियों की यात्रा की बुकिंग करवाई गई थी। एयरपोर्ट पर जब स्कैनर में शराब दिखी तो मामला का भंडा फूटा। एजेंट को बुलाकर शराब की बोतलें और पेटी वापस दी गई हैं और अगले दिन सामान भेजा गया।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा, करेंगे अनुशासनात्मक कार्रवाई

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा कि चंडीगढ़ की घटना सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के संज्ञान में आई है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की आचार/अनुशासनात्मक समिति और शीर्ष परिषद घटना की गहराई से जांच करेगी और उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।

गुजरात में शराब प्रतिबंधित है

बता दें गुजरात ड्राई स्टेट है, इसलिए किसी को भी राज्य में शराब ले जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि राज्य सरकार उन विजिटर्स को परमिट जारी करती है जो इसके समर्पित आउटलेट से शराब खरीद सकते हैं।

Pareeksha Pe Charcha : हमें किसी भी तरह के दबाव से निपटने के लिए खुद को ढालना होगा, खुद को रिचार्ज रखने के लिए शारीरिक श्रम करें – पीएम

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने अभी बच्चों की एग्जीबिशन देखी। वह इतनी अच्छी थी कि मुझे इसे देखने में 5 से 6 घंटे लग जाते। बच्चों में कितनी क्रिएटिविटी है ये इसका बड़ा उदाहरण है। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि आप लोग जिस जगह (भारत मंडपम, प्रगति मैदान) हैं, वहां जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के दिग्गज नेता चर्चा कर चुके हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ करीब 3000 स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से दो विद्यार्थियों और एक शिक्षक भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़े। इसके अलावा देश के 100 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए।

छात्रों को भारत के भविष्य का आकार देने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम उनके लिए भी एक परीक्षा की तरह है। स्‍कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि छात्र पहले से कहीं अधिक नवाचारी हो गए हैं। मोदी ने कहा, ‘‘हमारे छात्र हमारे भविष्य को आकार देंगे।’’ शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा’ में पिछले छह वर्षों से छात्र, अभिभावक और शिक्षक शामिल होते रहे हैं।

**EDS: VIDEO GRAB VIA PMO WEBSITE** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi during the ‘Pariksha Pe Charcha 2024’, in New Delhi, Monday, Jan. 29, 2024. (PTI Photo)(PTI01_29_2024_000029B)

कोरोना महामारी के कारण चौथा संस्करण ऑनलाइन आयोजित किया गया था जबकि पांचवां और छठा संस्करण टाउन-हॉल प्रारूप में संपन्न हुआ था। पिछले वर्ष के संस्करण में कुल 31.24 लाख छात्रों, 5.60 लाख शिक्षकों और 1.95 लाख अभिभावकों ने भाग लिया था। इस साल, ‘माइ गोव पोर्टल’ पर करीब 2.26 करोड़ पंजीकरण हुए हैं जो छात्रों के बीच इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक उत्साह को दर्शाता है। इस साल का आयोजन भारत मंडपम में टाउन-हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया है।

New Delhi: Delhi Lt. Governor V.K. Saxena with students during a programme organised at a school to virtually attend Prime Minister Narendra Modi’s ‘Pariksha Pe Charcha 2024’, in New Delhi, Monday, Jan. 29, 2024. (PTI Photo)(PTI01_29_2024_000041B)

हर दिन 2 बेसिक फिजिकल एक्सरसाइज जरूर करें

पीएम मोदी ने कहा कि अच्छी सेहत के लिए न्यूट्रिशन पर ध्यान देना चाहिए। आहार संतुलन और फिटनेस के लिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है। बिना कॉम्प्रेमाइज के एक्सरसाइज करना चाहिए। रोजाना फिजिकल एक्टिविटी करनी चाहिए। पहलवानी जैसी एक्सरसाइज न भी करते हों तो भी हर दिन 2 बेसिक फिजिकल एक्सरसाइज के लिए समय निकालें।

Congress Rally : धर्म और राजनीति को मिलाकर पीएम मोदी खुद को भगवान विष्णु का 11 वां अवतार बनना चाहते हैं, देहरादून में भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे

देहरादून। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खऱगे ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद को भगवान विष्णु का 11 वां अवतार बनना चाहते हैं। यहां कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने संबोधन में खऱगे ने कहा कि सुबह उठते ही लोग अपने भगवान या गुरुओं का चेहरा देखते हैं लेकिन अब हर जगह मोदी दिखाई देते हैं । उन्होंने कहा, ‘मोदी अब 11 वां अवतार बनने निकले हैं।’ मोदी पर धर्म और राजनीति को मिलाने का आरोप लगाते हुए खऱगे ने कहा कि जब ये दोनों चीजें मिल जाती हैं तो अच्छे और बुरे में फर्क करना मुश्किल हो जाता है । उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर वोट लेना देश के साथ गद्दारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा आजकल केवल कांग्रेस को गालियां देती रहती हैं और उसके नेताओं के सपने में जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी आती हैं । उन्होंने कहा, ‘‘आजकल तो उनके सपने में राहुल गांधी आ रहे हैं जो उन्हें सोने ही नहीं दे रहे हैं ।’’

खऱगे ने कहा कि इसी डर के कारण असम में कांग्रेस की यात्रा में अड़चन डाली गयी। उन्होंने कहा कि वहां पत्थर फेंके गए, पोस्टर फाड़े गए और झंडे निकाल दिए गए । उन्होंने आरोप लगाया कि देश भर में कहीं कांग्रेेस की यात्रा में विघ्न नहीं डाला गया और केवल असम में, जहां भाजपा का शासन है, यह गड़बड़ी हुई । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लेकिन उनकी पार्टी इससे डरने वाली नहीं है । उन्होंने कहा कि जब तक आप हैं, कांग्रेस को कोई हिला नहीं सकता ।

Dehradun: Congress President Mallikarjun Kharge addresses the workers conference, in Dehradun, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo)(PTI01_28_2024_000243B)

भाजपा वाले क्यों नहीं बताते कि उनके कितने नेता आजादी के लिए जेल गए

दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा कि कांग्रेस जान देने वाले नेताओं की पार्टी है । उन्होंने महात्मा गांधी और नेहरू का नाम लेते हुए कहा कि आजादी के लिए कांग्रेस के नेता अनेक दिन जेल में रहे । उन्होंने भाजपा से पूछा कि आजादी के लिए उसके कितने नेता कितने दिन जेल में रहे । उन्होंने सवाल किया, ‘‘ आपके कितने लोग मरे और कितने घर आजादी के लिए बर्बाद हुए। ’’ उन्होंने कहा कि गांधीजी ने जब ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन छेड़ा तो इनके लोग ब्रिटिश से नौकरी मांग रहे थे ।

मोदी ने सिवाय झूठ के देश को कुछ नहीं दिया

उन्होंने कहा कि नेहरू जी ने देश में बड़े-बड़े कारखाने और बांध बनाए । उन्होंने भेल, बीइएल, सेल, ओएनजीसी जैसी कंपनियों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सब मोदी ने नहीं, नेहरू जी ने बनाए हैं। खरगे ने कहा कि गरीबों के लिए जितना कांग्रेस ने किया, उतना किसी ने नहीं किया । इस संबंध में उन्होंने मनरेगा और खाद्य सुरक्षा कानून का जिक्र किया । उन्होंने आरोप लगाया कि जिस पार्टी ने देश के लिए इतना किया, ये उसे कमजोर करना चाहते हैं, सत्ता से दूर रखना चाहते हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि ये छल की राजनीति करते हैं और अपने वादे पूरे नहीं करते हैं । उन्होंने कहा कि मोदी ने हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने, दो करोड़ लोगों को नौकरी देने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया लेकिन पूरा नहीं किया । उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यही मोदी की गारंटी है ।

**EDS: VIDEO GRAB VIA @kharge** New Delhi: Congress President Mallikarjun Kharge speaks with the media, on Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo)(PTI01_28_2024_000166B)

कांग्रेस 70 साल संविधान नहीं बचाती तो मोदी पीएम कैसे बनते

उन्होंने कहा , ‘‘भाजपा कहती है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया तो इसका जवाब यही है कि अगर हमने 70 साल में देश की आजादी और संविधान को न बचाया होता तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते और चाय बेचते रह जाते ।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड तथा जोशीमठ भूधंसाव की समस्या पर ध्यान न देने के लिए भी सरकार की आलोचना की और ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने को कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार और भाजपानीत राज्य सरकारें पार्टी की यात्रा और रैलियों में अड़चनें पैदा कर रही हैं जिससे जनता उससे दूर हो जाए।

भाजपा की केन्द्र और राज्य की सरकारें कांग्रेस से डरती हैं

खऱगे ने कहा कि उन्हें देहरादून आने में देरी इसलिए हुई क्योंकि हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर में उड़ने और उतरने के लिए चार-चार मंजूरियां लेनी पड़ीं । उन्होंने कहा कि केंद्र और भाजपा की राज्य सरकारें चाहती हैं कि रैलियों में कांग्रेस के नेताओं का भाषण सुनने के लिए आए लोग थककर लौट जाएं । खरगे के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति न दिए जाने पर शनिवार रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा तथा राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ यहां पुलिस मुख्यालय में धरना दिया था । हांलांकि, बाद में प्रशासन ने उनका हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति दे दी ।

IND Vs ENG Test : इंग्लैण्ड ने जीता हैदराबाद टेस्ट, भारत को 28 रनों से हराया, डेब्यू स्पिनर हार्टले ने लिए टीम इंडिया के 7 विकेट, पहली पारी में बढ़त लेकर भी फिसड्‌डी साबित हुआ भारत, मेहमान 1-0 से आगे

हैदराबाद। पांच टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला मैच रविवार को इंग्लैण्ड के नाम रहा। पहले टेस्ट मैच के चाैथे दिन खेल समाप्ति के आखिरी ओवर में इंग्लैण्ड ने भारत के सभी 10 विकेटों को झटक लिया और मुकाबला 28 रनों से जीता। जीत के साथ इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्‌टरम में खेला जाएगा। टेस्ट की दूसरी पारी में मिले 231 रन के लक्ष्य को भारत हासिल नहीं कर पाया और पूरी टीम 202 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत ने 28-28 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से डेब्यू कर रहे टॉम हार्टले ने 7 विकेट लिए। पिछले 10 सालों में भारत 4 में 3 बार चौथी पारी में 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य पाने में नाकाम साबित हुआ।

Hyderabad: England’s Ben Stokes and teammates celebrates the wicket of India’s Ravindra Jadeja during the fourth day of the first Test cricket match between India and England, at Rajiv Gandhi International Stadium in Hyderabad, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI01_28_2024_000212B)

भारत में 2013 के बाद किसी भी टीम ने 200 से ज्यादा रन का टारगेट सक्सेसफुली चेज नहीं किया। भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में 158 रन बनाकर मैच जीता था। तब से कोई भी टीम आखिरी पारी में इससे बड़ा टारगेट हासिल नहीं कर सकी। पिछले 11 साल में भारत के मैदानों पर टेस्ट में चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर भी 299 रन रहा। श्रीलंका ने 2017 में ये स्कोर बनाया, तब मुकाबला ड्रॉ रहा था। इसके अलावा भी चौथी पारी में 3 ही बार 200 से ज्यादा रन बने सके, लेकिन तीनों बार टीमें ऑलआउट हुईं और उन्हें मुकाबला गंवाना पड़ा।

Hyderabad: England’s Ben Foakes and Ollie Pope appeal unsuccessfully during the fourth day of the first Test cricket match between India and England, at Rajiv Gandhi International Stadium in Hyderabad, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI01_28_2024_000231B)

इससे पहले इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत 316/6 के स्कोर से की और दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 231 रन का टारगेट दिया। ओली पोप ने 196 रन की पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 436 रन और इंग्लैंड ने इंग्लैंड ने 246 बनाए थे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान बेन स्टोक्स के 70 रनों के चलते टीम 246 रन बनाने में सफल रही। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। भारत ने इसके जवाब में 436 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 80, लोकेश राहुल ने 86 और रवींद्र जडेजा ने 87 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने चार और हार्टले, रेहान ने दो-दो विकेट लिए। इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 और बेन डकेट ने 47 रन बनाए। भारत के बुमराह ने चार और अश्विन ने तीन विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम 420 रन बनाने में सफल रही और भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे। सबसे ज्यादा 39 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। 28 रन बनाने वाले अश्विन और भरत टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर थे। इंग्लैंड के टॉम हार्टले ने सात विकेट लिए और टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया।

Bihar Politics : 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी शपथ ली, शपथ के दौरान गूंजा मोदी-मोदी

पटना। बिहार को फिर नीतीश कुमार के रूप में नया मुख्यमंत्री मिल गया है। उन्होंने रविवार को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने देर शाम राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले नीतीश ने सुबह 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद वे 128 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे। नीतीश के पास भाजपा के 78, जेडीयू के 45, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के चार और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है। इस्तीफे के 6 घंटे बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सीएम समेत 9 मंत्रियों ने शपथ ली। भाजपा की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाए गए हैं। जेडीयू के खाते में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री आए हैं। हम के एक एमएलए और निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद मिला है।

नीतीश ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से कहा- जो सरकार थी, उसको समाप्त करने का हमने गवर्नर साहब को बोल दिया। चारों तरफ से राय आ रही थी। इसी को हमने सुन लिया। अब पहले के गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाए हैं। आज हम लोग उनसे अलग हो गए। जितना काम हम कर रहे थे, वो कुछ काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों को तकलीफ थी, हमने बोलना छोड़ दिया था।

Patna: BJP National President JP Nadda and JD(U) leader and former Bihar CM Nitish Kumar during the swearing-in ceremony of new state government, at Raj Bhavan in Patna, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000261B) *** Local Caption ***

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को रविवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा। कुमार जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र यादव के साथ राजभवन गए थे। कुमार ने अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी विधायकों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इस्तीफा दिया। सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से शाम तक नयी सरकार के गठन की संभावना है।

नीतीश ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया है। जो सरकार थी, उसको समाप्त करने का हमने गवर्नर साहब को बोल दिया। चारों तरफ से राय आ रही थी। इसी को हमने सुन लिया। अब पहले के गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाए हैं। आज हम लोग उनसे अलग हो गए। जितना काम हम कर रहे थे, वो कुछ काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों को तकलीफ थी, हमने बोलना छोड़ दिया।

Patna: BJP leader Samrat Choudhary greets JD(U) leader Nitish Kumar during the swearing-in ceremony of new Bihar government, at Raj Bhavan in Patna, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000288B)

इधर, भाजपा ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता बनाया है। इन दोनों को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। दोपहर बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच रहे हैं। भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि जेडीयू, भाजपा और एनडीए के अलायंस मिलकर सरकार बना रहे हैं।

भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जी को मैं धन्यवाद देता हूं। बिहार में डेढ़ साल में जंगलराज पार्ट 2 की हालत आ गई थी। लालू जी की अगर ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती। जंगलराज से मुक्ति मिलने के लिए नीतीश जी को हमने मुख्यमंत्री बनाया। भाजपा लालू की ताजपोशी नहीं होने देगी और न ही जंगलराज होने देगी।

**EDS: SCREENSHOT VIA @IPRD_Bihar** Patna: Bihar Governor Rajendra Arlekar, newly sworn-in Chief Minister Nitish Kumar, Deputy CMs Samrat Choudhary and Vijay Kumar Sinha share a light moment during the swearing-in ceremony of new Bihar government, at Raj Bhavan in Patna, Sunday, Jan. 28, 2024. (PTI Photo) (PTI01_28_2024_000291B) *** Local Caption ***

537 दिन बाद फिर नीतीश का इस्तीफा

नीतीश कुमार ने 537 दिन बाद आज 28 जनवरी 2024 को एक बार फिर राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पिछली बार 9 अगस्त 2022 को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद राजद-कांग्रेस गठबंधन के साथ मिलकर महागठबंधन सरकार बनाई थी।

इसके पहले नीतीश कुमार ने 1840 दिनों तक भाजपा के साथ सरकार चलाई थी। उन्होंने 26 जुलाई 2017 को अपना इस्तीफा राज्यपाल को दिया था। तब वो राजद-कांग्रेस गठबंधन से अलग हुए थे।

इसके भी पहले नीतीश कुमार ने 1502 दिन आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के साथ सरकार चलाई थी। तब वे 16 जून 2013 को भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार से अलग हुए थे।

Bihar Polities : बिहार में कौन करेगा खेला…जल्द आएगा सामने, नीतीश किसके दम पर बनाएंगे सरकार, भाजपा मौन तो आरजेडी भी पीछे हटने को तैयार नहीं

पटना/नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार रविवार सुबह तक इस्तीफा दे सकते हैं। कुमार के करीबी एक उच्च पदस्थ सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि कुमार के शनिवार देर रात तक इस्तीफा देने की संभावना है लेकिन ऐसा निश्चित रूप से रविवार सुबह तक हो जाएगा। ये टिप्पणियां ऐसे समय में आईं हैं, जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं की ओर से नीतीश कुमार के गठबंधन तोड़ने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौटने की स्थिति में आगे की रणनीति अपनाने पर मंथन में जुटे हुए हैं।

सूत्र ने बताया, ‘‘अपना इस्तीफा सौंपने से पहले नीतीश विधायक दल की एक पारंपरिक बैठक करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि अपेक्षित व्यस्त गतिविधि के मद्देनजर सचिवालय जैसे सरकारी कार्यालयों को रविवार को दिन के दौरान खुले रहने के लिए कहा गया है ताकि भाजपा के समर्थन से नयी सरकार का गठन हो सके।

Patna: Security personnel outside stand guard outside the Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav residence during legislative party meeting, in Patna, Saturday, Jan. 27, 2024. (PTI Photo)(PTI01_27_2024_000136B)

उप मुख्यमंत्री के विभाग में कार्यक्रम, तेजस्वी रहे नदारद

मुख्यमंत्री कुमार ने शनिवार को दिन की शुरुआत शहर के पशु चिकित्सा कॉलेज मैदान में कई नये अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर की। इसके बाद उन्होंने एक प्रसिद्ध मंदिर के सौंदर्यीकरण परियोजना के उद्घाटन के लिए बक्सर का दौरा किया। यह कार्यक्रम पर्यटन विभाग का था और यह विभाग उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास है लेकिन वह इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे।इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शामिल थे। चौबे ने बिहार में जारी राजनीतिक उथल-पुथल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Patna: Bihar Education Minister and RJD leader Chandra Shekhar arrives at the Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav residence during legislative party meeting, in Patna, Saturday, Jan. 27, 2024. (PTI Photo)(PTI01_27_2024_000171B)

इन हालात के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : तावड़े

भाजपा की राज्य इकाई के प्रभारी विनोद तावड़े ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जद (यू) के अलग होने की संभावना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। जद (यू) के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने की कगार पर है और उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व के एक धड़े पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बार-बार ‘‘अपमान’’ करने का आरोप लगाया।

**EDS: SCREENSHOT VIA PTI VIDEO; ADDS DETAILS** New Delhi: BJP leader Shahnawaz Hussain in a flight as he leaves for Patna, from New Delhi, Saturday, Jan. 27, 2024. Senior leader Rajeev Pratap Rudy is also seen. (PTI Photo) (PTI01_27_2024_RPT142B)

देश में हलचल, नेता बोले इंडिया गठबंधन भी बिखर गया

त्यागी ने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) भी टूटने की कगार है। पंजाब, पश्चिम बंगाल और बिहार में ‘इंडिया’ में शामिल दलों का गठबंधन लगभग खत्म हो चुका है।’’ कुमार के पटना लौटने पर, जद (यू) के शीर्ष नेताओं का पार्टी अध्यक्ष के आधिकारिक आवास पर आना शुरू हो गया है। कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और भाजपा के समर्थन से नई सरकार के गठन का दावा पेश करने की उम्मीद है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के यहां 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर भी एकत्र हुए। पार्टी के सभी नेताओं को अपने मोबाइल फोन आवास के गेट के बाहर जमा करने के लिए कहा गया।

New Delhi: Bihar Chief Minister Nitish Kumar after the JD(U) national council meeting, in New Delhi, Friday, Dec. 29, 2023. (PTI Photo/Kamal Singh) (PTI12_29_2023_000163B)

243 सदस्यीय विधानसभा में जद (यू) और भाजपा के 122 से अधिक सदस्य

घटनाक्रम की जानकारी रखने का दावा करने वाले सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री कुमार द्वारा गठबंधन तोड़ने की स्थिति में अपनाई जाने वाली रणनीति के बारे में विचार-विमर्श किया गया। राजद के कुछ नेता नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के पक्ष में हैं और उन्हें उम्मीद है कि ‘महागठबंधन’ को बहुमत के आंकड़े को हासिल करने के लिए आठ विधायकों का समर्थन जुटाया जा सकता है लेकिन तेजस्वी यादव समेत अन्य इस विचार से सहमत नहीं दिख रहे हैं क्योंकि 243 सदस्यीय विधानसभा में जद (यू) और भाजपा के कुल मिलाकर 122 से अधिक सदस्य हैं।

IND Vs ENG Test : इंग्लैण्ड ने दूसरी पारी में ली 126 रनों की बढ़त, ओली पॉप ने जड़ा नाबाद शतक, 148 रन बनाकर खेल रहे, भारत चौथे दिन जल्द लेने होंगे 4 विकेट

हैदराबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैण्ड टीम इंडिया पर भारी पड़ती दिखी। मैच के आखिरी सत्र तक इंग्लैण्ड ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और खेल खत्म होने तक छह विकेट गंवाकर 316 रन बना लिए। इस दौरान मेहमान टीम ने 126 रनों की मजबूत बढ़त भी ले ली। टीम के उप कप्तान ओली पॉप ने जबरदस्त पारी खेलते हुए शतक जड़ा और नाबाद पवेलियन लौटे। वे 148 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, रेहान अहमद 16 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारत को यह टेस्ट मैच जीतना है तो मैच के चौथे दिन रविवार को बचे हुए 4 विकेट जल्द हासिल करने होंगे। क्योंकि मैच आखिरी दिन तक गया तो इंग्लैण्ड के गेंदबाज भारत पर अपना शिकंजा कस सकते हैं। इंग्लैंड के ओली पोप ने 154 गेंद पर टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया।

Hyderabad: India’s Ravichandran Ashwin and Jasprit Bumrah during the third day of first test match between India and England at Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Hyderabad,Saturday, Jan 27, 2024. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI01_27_2024_000121B)

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेल कर टीम की संघर्ष का नेतृत्व करने के लिए ओली पोप से बेहद प्रभावित है। पोप ने 208 गेंद की नाबाद पारी में 148 रन बनाये जिससे इंग्लैंड ने शनिवार को दिन का अंत छह विकेट पर 316 रन पर किया। वह भारत से 126 रन से आगे है। उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं नि:शब्द हूं। यह अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। मैंने बहुत क्रिकेट देखी है। कई शानदार खिलाड़ियों के साथ खेला और बल्लेबाजी की लेकिन आज का दिन वास्तव में विशेष था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उसने इस आक्रमण के खिलाफ और इस पिच पर जिस एकाग्रता, दृढ़ संकल्प और कौशल का प्रदर्शन किया वह शानदार था।’’

Hyderabad: England’s Ben Stokes clean bowled during the third day of first test match between India and England at Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Hyderabad,Saturday, Jan 27, 2024. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI01_27_2024_000118B)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि किसी विदेशी बल्लेबाज के लिए उपमहाद्वीप में आकर प्रभाव छोड़ना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी के तरीके के मामले में यह ‘मास्टरक्लास’ की तरह है। कोई विदेशी बल्लेबाज जो इस तरह की पिचों पर नहीं खेला हो और जो गंभीर चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहा हो उसके लिए यह पारी अद्भुत है।’’ पोप जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला के दौरान कंधे की गंभीर चोट के कारण टीम से बाहर हो गये थे। उन्होंने भारत दौरे पर टीम में वापसी की।

भारत की पहली पारी 436 रनों पर सिमटी, 190 रनों की मिली बढ़त

इससे पहले मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में टीम इंडिया ऑलआउट हो गई। टीम ने 121 ओवर में 436 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। इस तरह भारत को पहली पारी में 190 रन की बढ़त मिली। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बाद टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा भी शतक से चूक गए। वह 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के लिए सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए। जो रूट ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। यह जो रूट का टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग स्पेल है। इससे पहले  2021 में उन्होंने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ ही आठ रन देकर पांच विकेट झटके थे। 

महज 15 रन बनाकर गंवा दिए टीम इंडिया ने बचे 3 विकेट

तीसरे दिन यानी शनिवार को भारत ने सात विकेट पर 421 रन से आगे खेलना शुरू किया और 15 रन जोड़ने में बाकी बचे तीन विकेट गंवा दिए। भारत को आज का पहला झटका जो रूट ने दिया। उन्होंने पारी के 120वें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट झटके। सबसे पहले रूट ने ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 180 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को क्लीन बोल्ड किया। बुमराह खाता नहीं खोल सके। रेहान अहमद ने अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर भारतीय पारी को 436 रन पर खत्म कर दिया। अक्षर ने 100 गेंद में सात चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली।

Hyderabad: India’s Ravichandran Ashwin with teammates celebrates after taking the wicket of England’s Ben Stokes during the third day of first test match between India and England at Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Hyderabad,Saturday, Jan 27, 2024. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI01_27_2024_000120B)

रूट ने इंग्लैण्ड की ओर से लिए 4 विकेट

इससे पहले रूट ने खेल के दूसरे दिन (शुक्रवार) का भी पहला विकेट झटका था। उन्होंने शतक की ओर बढ़ रहे यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा था। यशस्वी 74 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन बना सके थे। वहीं, राहुल भी शतक से चूक गए थे। उन्होंने 123 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 86 रन की पारी खेली थी। केएस भरत 41 रन, अश्विन एक रन, श्रेयस अय्यर 35 रन, शुभमन गिल 23 रन और कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए थे। इंग्लैंड की ओर से रूट ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके, वहीं टॉम हार्टले और रेहान को दो-दो विकेट मिले। जैक लीच ने एक विकेट लिया। 

Jharkhand High Court : पिता और पुत्र के विवाद में महाभारत का जिक्र करते हुए अदालत ने कहा, पिता का स्थान स्वर्ग से ऊंचा होता है

रांची। झारखंड उच्च न्यायालय ने एक पिता और पुत्र के विवाद में फैसला सुनाते हुए महाभारत और वेदों का उल्लेख किया और कहा कि बेटे का माता-पिता के प्रति कर्तव्य होता है।

न्यायमूर्ति सुभाष चंद ने महाभारत में वर्णित यक्ष के प्रश्नों पर युधिष्ठिर के उत्तरों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि महाभारत में पांडवों में सबसे बड़े भाई युधिष्ठिर ने कहा था कि ‘‘पिता का स्थान स्वर्ग से ऊंचा है’’।

देवकी साव (60) नामक व्यक्ति ने कोडरमा में एक कुटुम्ब अदालत में याचिका दायर कर अपने छोटे बेटे मनोज साव से गुजारा-भत्ता दिलाने का अनुरोध किया था।

अदालत ने मनोज को निर्देश दिया कि अपने पिता को वह 3000 रुपये प्रति महीने गुजारा-भत्ता दे।

मनोज ने कुटुम्ब अदालत के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए दावा किया कि उसके पिता की आय के कई स्रोत हैं।

देवकी साव अपने बड़े बेटे के साथ रहते हैं। उन्होंने अपने खेतों को दोनों बेटों में समान रूप से बांट दिया था।

न्यायमूर्ति चंद ने कहा कि एक बेटे का कर्तव्य होता है कि अपने माता-पिता की देखभाल करे

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ