Wednesday, July 16, 2025
Home Blog Page 539

Rajasthan Lok Sabha Election Live : पहले चरण में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर 114 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर,जानें मतदान में जुड़ा अपडेट

जयपुर,राजस्थान में लोकसभा की 25 में से 12 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया. राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इनमें से पहले चरण में चूरू, नागौर, गंगानगर, झुंझुनूं, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा में मतदान हो रहा है.

एक अधिकारी के अनुसार, ’12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जयपुर के गांधी नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.गुप्ता ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की.

नए मतदाताओं में दिखा मतदान को लेकर उत्साह

मतदान को लेकर विशेषकर नए मतदाताओं में उत्साह दिखा.जयपुर शहर में अनेक जगह मतदाता वोट डालने के बाद सेल्फी खिंचवाते नजर आए.अनेक मतदान केंद्रों में विशेष सजावट की गई. निर्वाचन विभाग ने राज्य स्तर पर बेस्ट सेल्फी अवार्ड देने, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से मतदाताओं को स्क्रेच कार्ड और स्याही लगी उंगली दिखाने पर विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं पर छूट सहित कई पहल की गई हैं.

केंद्रीय सशस्त्र बलों की कंपनियां तैनात

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने भय-मुक्त वातावरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.पहले चरण वाले सभी 12 निर्वाचन क्षेत्रों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्थान पुलिस के साथ ही केन्द्रीय सशस्त्र बलों की कंपनियां और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है.

उन्होंने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण के लिए राजस्थान पुलिस के अधिकारी और जवानों (प्रथम चरण करीब 75,000 एवं द्वितीय चरण में करीब 85,000) के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल और विशेष सशस्त्र बल की 175 कंपनियां, राजस्थान शहरी- ग्रामीण होमगार्ड के 18 हजार 400 और बॉर्डर होमगार्ड के 1600 जवान तैनात किए गए हैं.

12 सीटों पर 114 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

पहले चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों में 14 पुलिस जिलों के तहत 23 हजार 651 मतदान केन्द्र और 719 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता के अनुसार शुक्रवार को पहले चरण में कुल 2.54 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. पहले चरण की 12 सीटों पर 114 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

Uttarakhand Election 2024 Voting Live : उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी,55 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला,जानें कहां से कौन चुनावी मैदान में ?

देहरादून, उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह मतदान शुरू हो गया. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. मतदान के लिए राज्य के 13 जिलों में 11,729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

55 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

राज्य की सभी लोकसभा सीटों-पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा (आरक्षित), हरिद्वार और नैनीताल से सांसद बनने के इच्छुक 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 83 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे. वर्ष 2014 और 2019 में राज्य की 5 लोकसभा सीट पर जीत का परचम फहराने वाली सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस बार भी पुराना प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है जबकि कांग्रेस अपनी खोई राजनीतिक जमीन को फिर से पाने का प्रयास कर रही है.

भाजपा ने इन दिग्गजों पर खेला दांव

भाजपा ने नैनीताल से अजय भटट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी से मालराज्य लक्ष्मी शाह पर दोबारा भरोसा जताया है जबकि हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक की जगह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत की जगह पार्टी प्रवक्ता अनिल बलूनी पर दांव खेला है.

कांग्रेस ने इन दिग्गजों पर खेला दांव

कांग्रेस ने पौड़ी गढ़वाल से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला, नैनीताल से प्रकाश जोशी और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा को अपना प्रत्याशी बनाया है.टम्टा को छोड़कर अन्य सभी चारों प्रत्याशी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस-बीजेपी में सीधा मुकाबला

चुनाव में अन्य दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है.

Lok Sabha Election Voting Live : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीट पर मतदान जारी,इन दिग्गज नेताओं का भाग्य होगा EVM में कैद,जानें पूरा अपडेट

नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार सुबह देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 102 सीटों पर मतदान जारी है.अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, सिक्किम, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, अंडमान निकोबार, असम, नगालैंड, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर की विभिन्न सीटों के लिए मतदान सुबह प्रारंभ हो गया.पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 और सिक्किम की 32 सीट के लिए भी मतदान जारी है

पहले चरण में इन राज्यों में लोकसभा सीटों पर मतदान

पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नागालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं.इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है.

35.67 लाख फर्स्ट टाइम वोटर

निर्वाचन आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है.इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं. 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं. इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं.

मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने जाने के लिए ये इंतजाम

निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष रेलगाड़ियां और लगभग 1 लाख वाहन तैनात किए गए हैं.

मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की जाएगी

सभी मतदान केंद्रों पर ‘माइक्रो’ पर्यवेक्षकों की तैनाती के साथ ही 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग (इंटरनेट पर प्रसारण) की जाएगी. इसके अतिरिक्त 361 पर्यवेक्षक (127 सामान्य, 67 पुलिस और 167 व्यय पर्यवेक्षक) मतदान से पहले ही अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं. वे आयोग की ‘‘आंख और कान’’ के रूप में काम करेंगे वहीं कुछ राज्यों में विशेष पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गए हैं.

पहले चरण में यह दिग्गज मैदान में

पहले चरण में मैदान में उतरे प्रमुख नेताओं में नागपुर से नितिन गडकरी, अरुणाचल प्रदेश (पश्चिम) से किरेन रीजीजू, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, असम के डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से जितेंद्र सिंह और राजस्थान के अलवर से भूपेन्द्र यादव शामिल हैं.
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं.

Rajasthan में पहले चरण में 12 लोकसभा सीट पर कल मतदान,पुलिस ने पुख्ता इंतजाम,75 हजार जवान तैनात,सीमाएं की सील,जानें और क्या इंतजाम किए ?

जयपुर, राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 लोकसभा सीट पर मतदान कल शुक्रवार को होगा जिसके लिए सुरक्षा चाक चौबंद की गई है और पुलिस के 75000 जवान सहित अन्य सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सुरक्षा के किए पुख्ता बंदोबस्त

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने भय-मुक्त वातावरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.पहले चरण वाले सभी 12 निर्वाचन क्षेत्रों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्थान पुलिस के जाप्ते साथ ही केन्द्रीय सशस्त्र सशस्त्र बलों की कंपनियां और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है.

विशेष सशस्त्र बल की 175 कंपनियां तैनात

डीजीपी ने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण के लिए राजस्थान पुलिस के अधिकारियों और जवानों (प्रथम चरण करीब 75,000 एवं द्वितीय चरण में करीब 85,000) के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल और विशेष सशस्त्र बल की 175 कंपनियां, राजस्थान शहरी- ग्रामीण होमगार्ड के 18 हजार 400 और बॉर्डर होमगार्ड के 1600 जवान तैनात किए गए हैं.

साहू ने बताया कि पहले चरण में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, नागौर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, दौसा, भरतपुर और करौली-धौलपुर सीट के लिए चुनाव होना है.इन निर्वाचन क्षेत्रों में 14 पुलिस जिलों के तहत 23 हजार 651 मतदान केन्द्र और 719 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाएं सील

राज्य में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सीमावर्ती राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं गुजरात राज्य से लगने वाली राजस्थान की सीमाओं को सील करके 225 चेक पोस्ट स्थापित की गई हैं.इन सभी चेक पोस्ट पर 5 पुलिसकर्मी एवं 5 होमगार्ड हमेशा तैनात रहते हैं और सीसीटीवी कैमरों और वीडियोग्राफी के जरिए 24 घंटे निगरानी की जा रही है.

ईरान सेना के कब्जे वाले मालवाहक जहाज MSC एरीज पर सवार भारतीय महिला कैडेट की देश वापसी,विदेश मंत्रालय ने बाकी 16 सदस्यों के बारे में दी ये जानकारी

नई दिल्ली, ईरान की सेना द्वारा इस सप्ताहांत में बंधक बनाए गए मालवाहक पोत MSC एरीज पर सवार भारतीय चालक दल के 17 सदस्यों में शामिल महिला कैडेट ऐन टेस्सा जोसफ गुरुवार को कोचीन पहुंच गईं.विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

केरल की रहने वाली महिला कैडेट की देश वापसी

मंत्रालय ने बताया कि तेहरान में भारतीय मिशन मालवाहक पोत MSC एरीज के बाकी 16 भारतीय कर्मियों के साथ संपर्क में है.तेहरान में भारतीय मिशन और ईरान की सरकार के समन्वित प्रयासों से केरल के त्रिशूर की रहने वाली भारतीय कैडेट ऐन टेस्सा जोसफ आज अपराह्न में कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित पहुंच गईं.हवाई अड्डे पर जोसफ का स्वागत क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने किया.

”चालक दल के बाकी 16 कर्मियों के साथ संपर्क में है”

विदेश मंत्रालय ने कहा,”तेहरान में भारतीय मिशन इस मुद्दे पर काम कर रहा है और मालवाहक पोत के चालक दल के बाकी 16 कर्मियों के साथ संपर्क में है.उसने कहा कि चालक दल के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा है और वे भारत में अपने परिजनों के साथ संपर्क में हैं.मंत्रालय ने कहा,”भारतीय मिशन एमएससी एरीज के चालक दल के बाकी सदस्यों की कुशलता के लिए ईरान के अधिकारियों के साथ संपर्क में है.”

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस विषय पर 4 दिन पहले अपने ईरानी समकक्ष आमिर अब्दुल्लैया के साथ बातचीत की थी. ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर (आईआरजीसी) के विशेष नौसेना बलों ने 13 अप्रैल को हॉर्मुज जलडमरूमध्य के पास एमसीएस एरीज नाम के जहाज को कथित तौर पर इजराइल के साथ उसके तार जुड़े होने के मद्देनजर जब्त कर लिया था.

Nestle बेबी फूड में मिली चीनी की ज्यादा मात्रा,रिपोर्ट में खुलासा,मामले पर कंपनी ने दी सफाई,जानें क्या है WHO की गाइडलाइन ?

नई दिल्ली, नेस्ले इंडिया ने दावा किया है कि उसने पिछले 5 वर्षों में भारत में शिशु आहार उत्पादों में चीनी में 30 प्रतिशत से अधिक की कमी की है.नेस्कैफे, सेरेलैक और मैगी जैसे उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने उन खबरों के बीच यह स्पष्टीकरण दिया जिसमें दावा किया गया था कि वह कम विकसित देशों में अधिक चीनी वाले उत्पाद बेच रही है.

रिपोर्ट में क्या कहा गया है ?

स्विस एनजीओ पब्लिक आई और इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क (आईबीएफएएन) के निष्कर्षों के अनुसार, नेस्ले ने यूरोप के अपने बाजारों की तुलना में भारत सहित कम विकसित दक्षिण एशियाई देशों, अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी देशों में अधिक चीनी वाले शिशु उत्पाद बेचे.

नेस्ले ने मामले पर दी सफाई

इस संबंध में पूछे जाने पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा,”चीनी में कमी करना नेस्ले इंडिया की प्राथमिकता है.पिछले 5 वर्षों में हमने उत्पाद के आधार पर चीनी में 30 प्रतिशत तक की कमी की है.हम नियमित रूप से अपने उत्पादों की समीक्षा करते रहते हैं और पोषण, गुणवत्ता, सुरक्षा और स्वाद से समझौता किए बिना चीनी के स्तर को कम करने के लिए अपने उत्पादों में सुधार करते रहते हैं.”

”उत्पादों की पोषण गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करते”

नेस्ले इंडिया ने दावा किया कि उसके ” शिशु अनाज उत्पादों का निर्माण बच्चों की प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, खनिज, लौह आदि जैसी पोषण संबंधी आवश्यकता सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है.”हम अपने उत्पादों की पोषण गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करते हैं और न ही करेंगे.हम अपने उत्पादों की पोषण संबंधी उत्पादों को बढ़ाने के लिए अपने व्यापक वैश्विक अनुसंधान व विकास नेटवर्क की लगातार मदद लेते हैं.”

50 विभिन्न शिशु उत्पादों का अध्ययन किया

IBFAN की रिपोर्ट में विभिन्न देशों में बेचे जाने वाले करीब 150 विभिन्न शिशु उत्पादों का अध्ययन किया गया.रिपोर्ट के अनुसार, 6 महीने के बच्चों के लिए नेस्ले का गेहूं आधारित उत्पाद ‘सेरेलैक’ ब्रिटेन और जर्मनी में बिना किसी अतिरिक्त चीनी के बेचा जाता है, लेकिन भारत से विश्लेषण किए गए 15 सेरेलैक उत्पादों में एक बार के खाने में औसतन 2.7 ग्राम चीनी थी.

सबसे अधिक चीनी थाईलैंड में 6 ग्राम पाई गई

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में पैकेजिंग पर चीनी की मात्रा बताई गई थी. उत्पाद में सबसे अधिक चीनी थाईलैंड में 6 ग्राम पाई गई.फिलीपीन में 8 नमूनों में से पांच में चीनी की मात्रा 7.3 ग्राम पाई गई और इसकी जानकारी पैकेजिंग पर भी घोषित नहीं की गई थी.

”सर्वोत्तम पोषण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है”

नेस्ले इंडिया ने कहा कि वह ” अपने उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम पोषण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो हम 100 वर्षों से अधिक समय से कर रहे हैं. हम अपने उत्पादों में पोषण, गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने को प्रतिबद्ध हैं.”

क्या है बेबी फूड पर WHO की गाइडलाइन

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक,3 साल से कम उम्र के बच्चों के खाने में शुगर या मीठे पदार्थ का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.आपको बता दें कि चीनी मिलाने से हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी की खतरा बढ़ जाता है.शरीर में बैड कोलेस्ट्रोल,डायबिटीज,दांतों में कैविटीज,मेंटल हेल्थ,कमजोर इम्युनिटी,अल्जाइमरी का खतरा और व्हाइट ब्लड सेल्स के कमजोर होने जैसे खतरे रहते हैं

Hindustan Zinc ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी

नई दिल्ली, वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी बन गई है. कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि एक सर्वेक्षण के अनुसार, राजस्थान स्थित उसकी सिंदेसर खुर्द खान दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक खान बन गई है. पिछले साल यह चौथे स्थान पर थी.

हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेबर ने कहा कि चांदी वैश्विक ऊर्जा संप्रेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और हिंदुस्तान जिंक के उत्पादन में सालाना 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसका श्रेय अयस्क उत्पादन में वृद्धि और उन्नत ग्रेड को जाता है, जिससे वैश्विक चांदी बाजार में एक प्रमुख कंपनी के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है.

जस्ता बाजार में 75 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी

जस्ता, सीसा और चांदी के कारोबार में वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक और अब तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक है.कंपनी के पास भारत में बढ़ते जस्ता बाजार में 75 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है.इसका मुख्यालय उदयपुर में है.इसकी जस्ता, सीसा खदानें और गलाने के परिसर पूरे राजस्थान में फैले हुए हैं.

मतों का VVPAT के साथ मिलान के अनुरोध वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित,पढ़ें कोर्ट ने क्या कहा ?

नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने EVM के जरिए डाले गए मतों का वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) के साथ पूर्ण मिलान की मांग वाली विभिन्न याचिकाओं पर अपना फैसला गुरुवार को सुरक्षित रख लिया.न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने याचिकाओं पर निर्वाचन आयोग का जवाब सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

याचिकाकर्ताओं ने वीवीपैट मशीनों पर पारदर्शी कांच को अपारदर्शी कांच से बदलने के आयोग के 2017 के फैसले को उलटने की भी मांग की है, जिसके जरिए कोई मतदाता केवल 7 सेकंड के लिए रोशनी चालू होने पर ही पर्ची देख सकता है.आयोग की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने बताया कि EVM किस प्रकार काम करती है.याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील प्रशांत भूषण और वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन पेश हुए.

बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने 16 अप्रैल को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की आलोचना और मतपत्रों के जरिए चुनाव की लौटने की मांग की निंदा करते हुए कहा था कि भारत में चुनावी प्रक्रिया एक ‘बहुत बड़ा काम’ है और ‘व्यवस्था को खराब करने’ का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए.

Cruise Missile : DRDO ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, स्वदेशी क्रूज मिसाइल का किया सफल परीक्षण,जानें क्या है विशेषता ?

DRDO ने स्वदेशी इंजन के साथ निर्भय क्रूज मिसाइड का सफल परीक्षण किया.इस मिसाइल में स्वदेशी इंजन लगाने से इसकी ताकत और बढ़ गई है. मिसाइल की निगरानी के लिए ITR द्वारा विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (ईओटीएस) और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर द्वारा की गई थी.इस मिसाइल की उड़ान को सुखोई एसयू-30 एमके-1 फाइटर जेल से भी ट्रैक किया गया.मिसाइल ने सभी तय मानकों को पूरा किया.

यह है मारक क्षमता

यह मिसाइल 300 किलोग्राम तक के हथियार ले जा सकती है.अधिकतम रेंज 1500 km है. जमीन से कम से कम 50 मीटर ऊपर और अधिकतम 4km ऊपर उड़कर टारगेट ध्वस्त कर सकती है.

DRDO ने सफल परीक्षण पर क्या कहा ?

DRDO ने सोशल मीडिया के प्लेट फॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस परीक्षण की जानकारी साझा की है, DRDO ने लिखा’ स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज़ मिसाइल (आईटीसीएम) का आज ओडिशा के तट पर ITR चांदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.आईटीसीएम स्वदेशी प्रणोदन प्रणाली द्वारा संचालित लंबी दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल है

Arvind Kejriwal News : ‘जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे केजरीवाल’,कोर्ट में ED ने किया दावा,जानें क्या बताई वजह

नई दिल्ली, आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘टाइप 2’ मधुमेह होने के बावजूद हर दिन आम और मिठाई जैसे उच्च चीनी वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं ताकि चिकित्सा आधार पर उन्हें जमानत मिल सके. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को यहां की एक अदालत के समक्ष यह दावा किया.

कोर्ट ने जेल अधिकारियों को दिया ये निर्देश

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष ईडी ने यह दावा किया. न्यायमूर्ति बावेजा ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को केजरीवाल के आहार चार्ट सहित मामले में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.

ईडी ने अदालत में क्या कहा ?

ईडी ने अदालत से कहा, ‘‘टाइप 2 डायबिटीज होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल उच्च शर्करा वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं। वह प्रतिदिन आलू पूड़ी, आम, मिठाई खा रहे हैं.ऐसा चिकित्सा आधार पर जमानत पाने के लिए किया जा रहा है.”

बता दें कि केजरीवाल ने मधुमेह के स्तर में उतार-चढ़ाव के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने डॉक्टर से परामर्श करने की अनुमति मांगने के लिए अदालत का रुख किया है.न्यायाधीश ने संबंधित अधिकारियों को कल तक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.अदालत कल इस मामले पर दोबारा सुनवाई कर सकती है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ