Wednesday, July 2, 2025
Home Blog Page 496

Prajwal Revanna Video Case: कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ के मामले में JDS ने लिया एक्शन,सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से किया निलंबित

बेंगलुरु,जनता दल सेक्युलर (जदएस) ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ में संलिप्तता के लिए हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मंगलवार को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.हुब्बल्ली में पार्टी की कोर समिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा से रेवन्ना के निलंबन की सिफारिश की थी, जिसके चंद मिनटों बाद ही हासन के सांसद को निलंबित कर दिया गया.

निलंबन आदेश में क्या कहा गया ?

निलंबन आदेश में कहा गया है, ”हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं के कथित उत्पीड़न के वीडियो सोशल मीडिया और मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं, जिसके चलते पार्टी और आलाकमान को भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है.”

मामले की जांच के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा विशेष जांच दल गठित किये जाने का जिक्र करते हुए आदेश में कहा गया है, ”मामले को देखते हुए और अनुशासन के उल्लंघन एवं दंड के लिए जदएस के संविधान एवं नियमों के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.”पार्टी महासचिव के आर शिवकुमार द्वारा हस्ताक्षरित निलंबन आदेश जदएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद मीडिया में जारी किया गया.

हासन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जदएस गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल (33) एच.डी. देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच.डी. रेवन्ना के बेटे हैं, जो विधायक और पूर्व मंत्री हैं.प्रज्वल के चाचा एच.डी. कुमारस्वामी जदएस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं.हासन में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान हुआ है.

कोर कमेटी की बैठक के बाद हुब्बल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए समिति के प्रमुख और विधायक जी.टी. देवेगौड़ा ने कहा, ”प्रज्वल रेवन्ना पर लगे आरोपों के संबंध में कर्नाटक सरकार ने SIT गठित की है और उन्होंने जांच शुरू कर दी है, जिसका हम स्वागत करते हैं. चूंकि जांच जारी है और रिपोर्ट आना अभी बाकी है इसलिए हमने प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करने व जांच में पूरा सहयोग देने का फैसला किया है.”

उन्होंने पूर्व में कहा था, ”हमने उन्हें (प्रज्वल को) पार्टी से निलंबित करने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव तैयार किया है और इस संबंध में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा से सिफारिश भी की है.चूंकि वह (प्रज्वल) लोकसभा सदस्य हैं इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही कार्रवाई करनी होगी.हमने उनसे तुरंत कार्रवाई करने को कहा है.”

कोर कमेटी की बैठक में जदएस की राज्य इकाई के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी और अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया था.कुमारस्वामी ने कहा कि प्रज्वल को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है और निलंबन की अवधि SIT जांच रिपोर्ट व उस पर सरकार की कार्रवाई पर आधारित है.उन्होंने कहा, ”हम एसआईटी जांच का स्वागत करते हैं.निलंबन तब तक है जब तक एसआईटी प्रज्वल की भूमिका पर रिपोर्ट नहीं दे देती.अगर रिपोर्ट में साफ हो जाता है कि वह दोषी है तो उसे स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा.”

India T20 World Cup Squad : टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का आज होगा ऐलान, BCCI की मीटिंग जारी,इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज हो सकता है.टी-20 वर्ल्ड कप 2024 सलेक्शन के लिए BCCI सेक्रेटरी जय शाह और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.सिलेक्शन के लिए मीटिंग शुरू हो चुकी है.इस मीटिंग के बाद ही BCCI की ओर से भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. टी20 विश्व कप 2024 का शुरुआत 1 जून से हो रही है.जो 29 जून तक खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 देशों को 1 मई तक अपनी टीम घोषित कर लेनी है.

टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है

टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है.टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है.टीम इंडिया के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान आयरलैंड, कनाडा और यूएसए की टीम है. इसके अलावा ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान शामिल हैं. ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी को जगह मिली है.जबकि ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल शामिल हैं.

5 जून को भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.जबकि 9 जून को रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा. 12 जून को भारत का मुकाबला मेजबान अमेरिका से होगा. 15 जून को भारत और कनाडा के खिलाड़ी फ्लोरिडा में मैदान पर भिड़ेंगे.

टी20 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/आवेश खान टीम में हो सकते हैं. इसके अलावा केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, संदीप शर्मा भी दावेदारों में शामिल हैं.

Punjab के पूर्व ADGP गुरिंदर ढिल्लों ने थामा कांग्रेस का हाथ,ज्वॉइन करने पर कहा,”राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी के साथ जुड़ा”

नई दिल्ली, भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी गुरिंदर सिंह ढिल्लों मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले ढिल्लों का कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने पार्टी में स्वागत किया. यादव ने कहा कि ढिल्लों कांग्रेस और राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी के साथ जुड़े हैं.

पार्टी ज्वॉइन करने पर क्या कहा ?

ढिल्लों ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि वह राहुल गांधी से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने एक पुलिस अधिकारी के रूप में लगभग दो दशकों तक अपने राज्य पंजाब की सेवा की है. मैं राहुल गांधी से अपनी ड्यूटी के दौरान दो बार मिला.पहली बार मुलाकात भारत जोड़ो यात्रा के समय हुई और दूसरी बार उस वक्त मिला जब वह सेवा के लिए स्वर्ण मंदिर गए थे.”

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वह पूरे समर्पण के साथ उसका निर्वहन करेंगे.1997 बैच के आईपीएस अधिकारी ढिल्लों ने 3 दशक से अधिक समय की सेवा के बाद पिछले दिनों स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली.सेवा से विदा लेने के समय ढिल्लों पंजाब पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के रूप में कार्यरत थे।

IPL 2024,PBKS Vs CSK : पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स में कल होगा मुकाबला,कैसा रहेगा पिच का मिजाज,जानें मैच से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

चेन्नई, प्रदर्शन में निरंतरता की कमी से जूझ रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बुधवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें खेल के सभी विभागों में एकजुट प्रदर्शन करने पर टिकी होंगी.सुपरकिंग्स के 9 मैच में 10 अंक हैं जो लखनऊ सुपर जाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के समान हैं और गत चैंपियन टीम निश्चित रूप से जीत के साथ इन टीमों से आगे निकलने की कोशिश करेगी.

चेन्नई सुपरकिंग्स की बढ़ी चिंता

गत चैंपियन सुपरकिंग्स की चिंता हालांकि बढ़ गई है क्योंकि पंजाब किंग्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रन के टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने के बाद इस मुकाबले में उतर रही है.पंजाब किंग्स के 9 मैच में 6 अंक हैं.

चेपक में गेंदबाजों को पिच से मिलती है मदद

चेपक हालांकि सुपरकिंग्स का गढ़ है जहां गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है और मेजबान टीम ने पिछले मैच में सनराइजर्स पर 78 रन की आसान जीत दर्ज की.चेन्नई में उस रात ओस नहीं पड़ी थी और बल्लेबाजों द्वारा 200 से अधिक का स्कोर खड़ा करने के बाद सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने अपनी सटीक और विविधता से भरी गेंदबाजी से सनराइजर्स की मजबूत बल्लेबाजी इकाई को ध्वस्त कर दिया.चेन्नई को पंजाब के खिलाफ यह प्रदर्शन दोहराना होगा.

रुतुराज गायकवाड़ की फॉर्म में वापसी

सभी की निगाहें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पर होंगी जो फॉर्म में वापसी कर चुके हैं.गायकवाड़ ने अपनी पिछली दो पारियों में 108 और 98 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने भी हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंद में 52 रन बनाकर सही समय पर लय हासिल कर ली है.

शिवम दुबे ने की शानदार बल्लेबाजी

हालांकि सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी क्रम में असली तूफान शिवम दुबे हैं जिन्होंने इंपेक्ट प्लेयर के रूप में आते हुए विपक्षी गेंदबाजों को धराशायी किया है.स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज दुबे ने मौजूदा सत्र में अब तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन करके अपनी बल्लेबाजी में एक और आयाम जोड़ दिया है.दुबे ने अब तक 350 रन बनाए हैं जो गायकवाड़ के 447 रन के बाद सुपरकिंग्स के लिए दूसरे सर्वाधिक रन हैं.उन्होंने ये रन 172.41 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं और इस मामले में टीम में महेंद्र सिंह धोनी (259.45) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

सुपरकिंग्स की सलामी जोड़ी अस्थिर बनी हुई है

हालांकि सुपरकिंग्स की सलामी जोड़ी अस्थिर बनी हुई है.गायकवाड़ ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अब बाहर किए गए रचिन रविंद्र और अजिंक्य रहाणे दोनों अपने कप्तान का साथ नहीं निभा पाए हैं.सलामी बल्लेबाज के रूप में रहाणे ने पिछली 4 पारियों में 05, 36, 01 और 09 रन बनाए जो उनके अनुभव और कौशल के अनुरूप नहीं हैं.हालांकि पूरी संभावना है कि टीम उन्हें और मौके देगी.बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने भी कहा था कि यह 35 वर्षीय बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने के करीब है.

पंजाब में इन पर होगी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी

दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने के बाद लय को जारी रखते हुए अंक तालिका में मौजूदा 8वें स्थान से आगे बढ़ने को बेताब होगी.इसके लिए टीम को बल्लेबाजों से एक बार फिर से एकजुट प्रदर्शन की उम्मीद है.जिम्मेदारी एक बार फिर नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के कंधों पर होगी.टीम हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा से अधिक प्रभावशाली प्रदर्शन चाहेगी.

पंजाब के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

पंजाब किंग्स का गेंदबाजी आक्रमण कागिसो रबादा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और सैम कुरेन जैसे अनुभवी गेंदबाजों की मौजूदगी के बावजूद थोड़ा कमजोर दिखता है.मेहमान टीम को अपने स्पिनरों हरप्रीत बरार और राहुल चाहर से भी बेहतर प्रदर्शन की दरकार है क्योंकि इन्होंने इस सत्र में केवल सात विकेट लिए हैं.

टीम इस प्रकार हैं:

सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अरावेल्ली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हांगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महीश तीक्षणा और समीर रिज्वी।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रोसेयु।

मैच का समय: शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

Indian Navy : एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी बने नए नौसेना प्रमुख,संभाला पदभार,जानें उनके बारे में ?

नई दिल्ली, संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को देश के 26वें नौसेना अध्यक्ष का प्रभार संभाल लिया. उन्होंने आर हरि कुमार के सेवानिवृत्त होने पर नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभाला है.रीवा के सैनिक स्कूल के भूतपूर्व छात्र एडमिरल त्रिपाठी इससे पहले नौसेना के उप प्रमुख का पद संभाल रहे थे.

संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ

एडमिरल त्रिपाठी का 15 मई 1964 को जन्म हुआ था और एक जुलाई 1985 में वह भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ वाइस एडमिरल त्रिपाठी का करीब 30 वर्ष का लंबा और विशिष्ट करियर रहा है.एडमिरल त्रिपाठी ने भारतीय नौसैन्य जहाज विनाश, किर्च और त्रिशूल की कमान भी संभाली है.

वाइस एडमिरल त्रिपाठी की नौसेना के हाइली डेकोरेटेड अधिकारियों में गिनती होती है.2019 में अतिविशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है.इतना ही नहीं,उन्हें नौसेना मेडल से सम्मानित किया जा चुका है.

विभिन्न पदों पर रह चुके

नौसेना के उप प्रमुख का पद संभालने से पहले वह पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं. रियर एडमिरल के तौर पर वह ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैट ऑफिसर कमांडिंग रह चुके हैं.वह भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कमांडेंट भी रह चुके हैं.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला के पूर्व छात्र वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने गोवा के नेवल वॉर कॉलेज और अमेरिका के नेवल वॉर कॉलेज में भी कोर्स किया है.उन्हें अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) और नौसेना पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.एडमिरल हरि कुमार 4 दशकों के शानदार करियर के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं.

Lok Sabha Election : ‘भाजपा के गढ़ में भी प्रधानमंत्री इतने घबराए हुए क्यों हैं ?’,जयराम रमेश ने उठाए सवाल,जानें क्यों कही ये बात

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने सूरत में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के निर्विरोध निर्वाचित होने और इंदौर में नाम वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा पर्चा वापस लेकर भाजपा में शामिल होने के बाद मंगलवार को सवाल किया कि अपनी पार्टी के मजबूत गढ़ में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इतना घबराए और डरे हुए क्यों हैं?

जयराम रमेश ने क्या कहा ?

रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘1984 के बाद से सूरत और इंदौर लोकसभा सीट कांग्रेस ने नहीं जीती.फिर भी 2024 में दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस लेने के लिए डराया-धमकाया गया और उन पर दबाव डाला गया.उन्होंने सवाल किया कि भाजपा के गढ़ में भी प्रधानमंत्री इतने घबराए और डरे हुए क्यों हैं?

भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि इन दोनों लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए डराया और धमकाया गया.बता दें कि इंदौर से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए सोमवार को नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना पर्चा वापस ले लिया. उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है.इससे पहले सूरत में भी कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था.

Lok Sabha Election 2024: ‘कांग्रेस आरक्षण खत्म कर देने का झूठ फैला रही”,गुवाहाटी में बोले अमित शाह,जानिएं और क्या कहा ?

गुवाहाटी,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस यह झूठ फैला रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आई तो उसका इरादा संविधान बदलने और आरक्षण समाप्त करने का है.शाह ने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.

”कांग्रेस फैला रही है झूठ”

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,”कांग्रेस इस तरह के झूठ फैला रही है कि भाजपा संविधान बदलेगी और आरक्षण समाप्त कर देगी.हम मतदाताओं को अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक के रूप में नहीं देखते.भाजपा असम में 14 लोकसभा सीट में से 12 पर जीत दर्ज करेगी.”

”BJP धर्म के आधार पर आरक्षण में विश्वास नहीं रखती”

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण में विश्वास नहीं रखती.हम देशभर में समान नागरिक संहिता लागू करने के पक्ष में हैं.उन्होंने कहा कि भाजपा को दक्षिणी राज्यों में भी मतदाताओं का बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है.
ल करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया है.

Patanjali Ayurved : बाबा रामदेव को बड़ा झटका,उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के 14 उत्पादों के लाइसेंस किए रद्द, जानें उन प्रोडक्ट्स के नाम

भ्रामक विज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट से फटकार के बाद पतंजलि को एक और झटका लगा है.उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के 14 उत्पादों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से कैंसल कर दिए हैं.इनमें पतंजलि की दृष्टि आई ड्रॉप से लेकर दिव्य फार्मेसी की मधुनाशिनी वटी तक शामिल है.उत्तराखंड सरकार की ओर से बाकायदा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर इस बात की जानकारी दी गई है. हलफनामे में साफ बताया गया है कि पतंजलि आयुर्वेद द्वारा प्रोडक्ट्स के बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के कारण कंपनी के लाइसेंस को रोका गया है.

इन 14 प्रोड्क्टस का लाइसेंस सस्पेंड हुआ?

उत्तराखंड सरकार ने जिन 14 उत्पादों का लाइसेंस सस्पेंड किया है.उनमें
श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी,श्वासारी प्रवाही, श्वासारि अवलेह,ब्रोंकोम, मुक्तावटी एक्सट्रा पावर,लिपिडोम, बीपी ग्रिड, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्सट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट,आईग्रिट गोल्ड,पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल हैं.

हरिद्वार के औषधि निरीक्षक/ जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित फर्म द्वारा वांछित सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई और फर्म द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया.इसके अलावा संबंधित फर्म ने मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक विज्ञापन प्रसारित कराए हैं, इसलिए ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1945 की धारा 159(1) के प्रावधानों के अनुसार तत्काल प्रभाव से सूचीबद्ध दवाओं के उत्पादन पर रोक लगाई जाती है.पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी को इस आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया है.

Covishield Vaccine : कोवीशील्ड वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा,एस्ट्रोजेनेका ने कोर्ट में मानी बात,जानें और क्या हो सकते है साइड इफेक्ट्स ?

कोरोना महामारी के दौरान लोगों को बीमारी से बचाने के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनेका के वैक्सीन लगाए गए थे.भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन अदार पूनावाला के सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया था.जिसके बाद इसे भारत समेत दुनियाभर के करोड़ों लोगों को लगाया गया.ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्रोजेनेका के एक खुलासे से वैक्सीन लगाने वाला हर शख्स हिल गया है.वैक्सीन निर्माता ने कोर्ट में माना है कि कोविशील्ड वैक्सीन में Blood Clotting से लेकर TTS जैसे साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं.

स्ट्रोक और हार्ट अटैक का बन सकती है कारण

एस्ट्रोजेनेका ने माना है कि उसकी कोरोना वैक्सीन, जो कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया नाम के तहत पूरी दुनिया में बेची गई थी.इससे लोगों में खून का थक्का जमने से लेकर कई साइड इफैक्ट्स हो सकते हैं कई गंभीर मामलों में यह स्ट्रोक और हार्ट अटैक का कारण भी बन सकता है.कंपनी ने इसके साथ ही यह भी कहा है कि ऐसा बेहद दुर्लभ मामलों में ही होगा और आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

कोर्ट तक कैसे पहुंचा मामला

ब्रिटेन में जेमी स्कॉट नाम के व्यक्ति ने एस्ट्राजेनेका कंपनी के खिलाफ कोर्ट में केस किया है. जेमी का कहना है कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगवाने के बाद वे ब्रेन डैमेज के शिकार हुए.उनकी तरह कई अन्य परिवारों ने भी वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर कोर्ट में कंप्लेन फाइल की है.

कंपनी ने कोर्ट में कबूली यह बात

यूके हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल करते हुए कंपनी ने स्वीकार किया कि बेहद दुर्लभ मामलों में उनकी वैक्सीन थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) की वजह बन सकता है. इसकी वजह से लोगों को हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. इस कबूलनामे के बावजूद कंपनी लोगों की मुआवजे की मांग का विरोध कर रही है.

थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) क्या होता है ?

TTS की वजह से शरीर के अंदर Blood Clotting होने लगती है. ये छोटे-छोटे थक्के रक्त वाहिकाओं में खून के प्रवाह में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं,जिससे स्ट्रोक और हार्ट अटैक की संभावनाएं बढ़ जाती हैं,इस सिंड्रोम के चलते शरीर में प्लेटलेट्स की मात्रा भी कम हो सकती है.

Bengal Teacher Recruitment Scam : ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत,स्कूल भर्ती घोटाले में CBI जांच पर लगाई रोक,जानें कोर्ट ने क्या कहा ?

नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने शिक्षक भर्ती मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों की भूमिका की CBI जांच का निर्देश देने संबंधी कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर सोमवार को रोक लगा दी. शीर्ष अदालत राज्य संचालित और राज्य सहायता प्राप्त स्कूलों में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा की गई 25,753 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति को रद्द करने वाले उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

पीठ ने मामले पर क्या कहा ?

प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि वह इस मामले पर 6 मई को सुनवाई करेगी.पीठ ने कहा,”हम उस निर्देश पर रोक लगाएंगे जिसमें कहा गया है कि CBI राज्य सरकार के अधिकारियों के खिलाफ आगे की जांच करेगी.”

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दिया था ये आदेश

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कहा था कि CBI अवैध नियुक्तियों को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त पद के सृजन को मंजूरी देने में शामिल राज्य सरकार के अधिकारियों की भूमिका के संबंध में आगे की जांच करेगी.उच्च न्यायालय ने कहा था कि यदि आवश्यक हुआ तो CBI इसमें शामिल ऐसे लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी.

आदेश को चुनौती देते हुए राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष दायर अपनी अपील में कहा कि उच्च न्यायालय ने नियुक्तियों को ‘‘मनमाने ढंग से’’ रद्द कर दिया.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ