Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 432

Parliament Session: वरिष्ठ भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब बने 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर,राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

नई दिल्ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई.इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू सहित कई अन्य मंत्री उपस्थित थे.

महताब ने हिन्दी में पद की शपथ ली.शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें बधाई दी.शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़ और अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी.

18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है.इसके पहले और दूसरे दिन नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा.प्रोटेम स्पीकर महताब नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.राज्यसभा का सत्र गुरुवार से ही शुरू होगा.

UP Home Guard Recruitment 2024: यूपी में आएगी बंपर वैकेंसी! होमगार्ड के 42 हजार पदों पर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 42 हजार पदों पर होगी भर्ती,जिसको लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है.भर्ती 21-21 हजार पदों पर 2 चरणों में होगी.प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की मुहिम के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के आदेश दिए हैं.बता दें इसके लिए उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.यहां आप होमगार्ड भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

होमगार्ड भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए .ज्यादा जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट homeguard.up.gov.in पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं.

होमगार्ड भर्ती के लिए आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित होती है.ज्यादा जानकारी के लिए जॉब नोटिफिकेशन का इंतजार करें.

होमगार्ड भर्ती के लिए कैसे कर सकेंगे आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट homeguard.up.gov.in पर जाएं,फिर उसके बाद होम पेज पर Up HomeGuard Recruitment 2024 पर क्लिक करें,रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल पर आएगा,यहां मांगे गए दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करें,अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें.

Delhi Metro: ग्रीन लाइन के विस्तार से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी 3 इंटरचेंज की सुविधा,अब इन स्टेशनों पर पहुंचना हुआ आसान

नई दिल्ली, इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीन लाइन के विस्तार के साथ नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन ट्रिपल इंटरचेंज सुविधा (तीन लाइन पर मेट्रो ट्रेनें बदलने की सुविधा) के रूप में उभरने के लिए पूरी तरह तैयार है,अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 12.37 किलोमीटर लंबा इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर पहले से संचालित ब्रिगेडियर होशियार सिंह-इंद्रलोक ग्रीन लाइन कॉरिडोर (28.78 किमी) का ही विस्तार है.अधिकारियों ने कहा कि इस नए विस्तार से नई दिल्ली स्टेशन को एक ‘इंटरचेंज सुविधा’ के रूप में विस्तारित किया जाएगा जहां 3 लाइनें (येलो, ऑरेंज और अब ग्रीन लाइन) एक दूसरे से मिलेंगी.

ग्रीन लाइन के विस्तार से होगा ये फायदा

उन्होंने कहा कि इससे पूरे शहर के लिए ‘कनेक्टिविटी’ को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि अब बहादुरगढ़ के साथ-साथ पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों जैसे नांगलोई, राजधानी पार्क, उद्योग नगर आदि से आने वाले यात्री सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच सकेंगे. इससे नयी दिल्ली स्टेशन तक पहुंचना अधिक सुविधाजनक हो जाएगा और स्टेशन के पास भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी क्योंकि अधिक लोग सड़क मार्ग की तुलना में मेट्रो से यात्रा करना पसंद करेंगे.मौजूदा नई दिल्ली स्टेशन की तरह ही ग्रीन लाइन का नया विस्तार भी भूमिगत होगा.

कश्मीरी गेट स्टेशन पर ही ट्रिपल इंटरचेंज की सुविधा

वर्तमान में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में सिर्फ कश्मीरी गेट ही एकमात्र ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन है जहां येलो, रेड और वॉयलेट लाइनें मिलती हैं.उन्होंने कहा कि चरण 4 के बाद 3 और स्टेशन (लाजपत नगर, आजादपुर और नई दिल्ली) भी ट्रिपल इंटरचेंज सुविधाओं के रूप में उभरेंगे.अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के विस्तार के तहत वर्तमान में लगभग 86 किलोमीटर लंबी नई लाइन तैयार की जा रही हैं.

Anupam Kher ने चोरों की गिरफ्तारी के बाद किया पोस्ट, मुंबई पुलिस को लेकर कही ये बात

मुंबई, अभिनेता अनुपम खेर ने इस सप्ताह की शुरुआत में उनके कार्यालय में हुई चोरी के सिलसिले में 2 लोगों को पकड़ने में तत्परता दिखाने के लिए मुंबई पुलिस के अधिकारियों के प्रति रविवार को आभार व्यक्त किया.

अनुपम खेर के ऑफिस में हुई थी चोरी

इससे पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा था,’कल रात मेरे वीरा देसाई रोड वाले कार्यालय में 2 चोरों ने दरवाजों को तोड़ा और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए.हमारे कार्यालय ने प्राथमिकी दर्ज करवा दी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे क्योंकि CCTV कैमरे में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिए हैं.’पुलिस ने शनिवार को माजिद शेख और दलेर बहरीम खान को जोगेश्वरी इलाके से हिरासत में ले लिया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताया पुलिस का आभार

खेर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इसके लिए पुलिस का आभार जताया है.खेर ने दोनों आरोपियों के पकड़े जाने की तस्वीर साझा कर कहा,’मेरे कार्यालय में घुसने वाले, मेरी तिजोरी चुराने वाले और मैनें गांधी को नहीं मारा’ फिल्म के नेगेटिव चुराने वाले दोनों चोरों को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता और सराहना.’एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से खेर के कार्यालय से चुराए गए सामान का एक हिस्सा बरामद कर लिया गया है.

Ravindra Singh Bhati : शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार,हत्या के लिए मध्यप्रदेश से खरीदी थी पिस्तौल

अहमदाबाद, बाड़मेर के विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी भरा पोस्ट करने के आरोपी को पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है.अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद अपराध शाखा के अधिकारियों ने राजस्थान के बालोतरा जिले के निवासी किशनलाल जाट को शनिवार को यहां रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया.उसने बताया कि आरोपी के पास से एक पिस्तौल और 9 कारतूस भी बरामद किए हैं.आरोपी ने विधायक को निशाना बनाने के इरादे से ये हथियार मध्य प्रदेश से खरीदे थे.

आरोपी इन मामलों में वांछित

पूछताछ के दौरान जाट ने अपराध शाखा के अधिकारियों को बताया कि वह राजस्थान के गीडा पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 392 (डकैती) के तहत दर्ज एक मामले में भी वांछित था.

MLA रविंद्र सिंह भाटी को दी जान से मारने की धमकी

अहमदाबाद अपराध शाखा के अनुसार, किशनलाल जाट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 1 महीने पहले एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने कथित तौर पर शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी दी थी.

हत्या के लिए मध्यप्रदेश से खरीदी थी पिस्तौल

उसने बताया कि आरोपी ने विधायक की हत्या करने के इरादे से मध्य प्रदेश से कथित तौर पर पिस्तौल और 10 कारतूस खरीदे थे.अपराध शाखा ने बताया कि उसने अपनी बाइक की सीट के नीचे हथियार छिपा रखा था, पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया है.उन्होंने बताया कि आरोपी को राजस्थान पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है.

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने शुरू की जांच, शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर दर्ज की FIR

नई दिल्ली, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 5 मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक) के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है.अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.केंद्र द्वारा एजेंसी को परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सौंपने की घोषणा के 1 दिन बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी संदर्भ के आधार पर CBI ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है.करीब 24 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है.मंत्रालय को कथित अनियमितताओं की जांच के लिए कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग माननी पड़ी.

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी और कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं.अधिकारी ने कहा, ‘एक समीक्षा के बाद परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए यह निर्णय लिया गया कि मामले को व्यापक जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया जाए.’

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर झूठी बम की धमकी मामले में नाबालिग गिरफ्तार,बताया क्यों भेजा था ऐसा ई-मेल

नई दिल्ली, दिल्ली हवाई अड्डे को ई-मेल भेजकर, दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की झूठी सूचना देने के आरोप में 13 वर्षीय एक लड़के को पकड़ा गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) ऊषा रंगनानी ने बताया कि लड़के ने कुछ दिन पहले बम की झूठी सूचना देते हुए फोन करने वाले एक अन्य किशोर से जुड़ी खबरों से प्रभावित होकर महज मजाक में ई-मेल भेजा था.

दुबई की फ्लाइट में दी थी बम होने की धमकी

रंगनानी ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई थी, जब 18 जून को दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की धमकी के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई.उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई.यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी दिशा निर्देश, प्रोटोकॉल और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया.उन्होंने कहा,’हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया और आपात स्थिति की घोषणा की गई

ई-मेल भेजकर हटा दी आईडी

रंगनानी ने बताया कि हालांकि, जांच के दौरान सूचना झूठी साबित हुई.उन्होंने कहा,’जांच के दौरान यह पता चला कि ई-मेल भेजने के तुरंत बाद ई-मेल आईडी हटा दी गई.यह पता चला कि ई-मेल उत्तरांचल के पिथौरागढ़ से भेजा गया.’डीसीपी रंगनानी ने बताया कि एक दल भेजा गया और लड़के को फर्जी ईमेल भेजने के आरोप में पकड़ लिया गया.

माता पिता ने पढ़ने के लिए दिलाया था फोन

उन्होंने कहा,’लड़के ने पुलिस दल का बताया कि उसके माता-पिता ने पढ़ाई के उद्देश्य से उसे एक मोबाइल फोन दिया था जिससे उसने ई-मेल भेजा और बाद में अपनी आईडी हटा दी.उसने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं दी क्योंकि वह डर गया था.उसे पकड़ लिया गया और बाद में उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.’

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में फटा बादल ,कई जगह भूस्खलन,बाढ़ जैसे हालात, राजमार्ग पर कई वाहन फंसे

Cloud Bust In Itanagar: अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में रविवार सुबह बादल फटने से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.अधिकारियों ने यह जानकारी दी.प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से भारी बारिश हो रही है लेकिन पिछले 2 दिनों में स्थिति में सुधार हुआ है.अधिकारियों ने बताया कि रविवार को बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं किया गया था.आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे बादल फटने की घटना के बाद ईटानगर के कई हिस्सों में और उसके आसपास के इलाकों से भूस्खलन की खबरें हैं

NH 415 के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात

राष्ट्रीय राजमार्ग 415 के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी के लोगों की जीवनरेखा माने जाने वाले राजमार्ग पर कई वाहन फंसे हुए हैं.

प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की दी सलाह

जिला प्रशासन ने लोगों से नदियों के किनारे और भूस्खलन के खतरे वाले क्षेत्रों में न जाने को कहा है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने 7 स्थानों पर राहत शिविर लगाए हैं।

वसुंधरा राजे का सम्मान करना चाहता था RSS कार्यकर्ता,असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने धक्का मारकर मंच से उतारा,देखें Video

सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उदयपुर में विशिष्ट जन सम्मान समारोह और व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया शामिल हुए.इस दौरान एक RSS कार्यकर्ता मंच पर आ गया और माला पहनाकर वसुंधरा राजे का सम्मान करने की बात कहने लगा.जिसे असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने धक्का मारकर मंच से नीचे उतार दिया.इस दौरान कार्यकर्ता से हल्की बहस भी हो गई.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया एक कार्यकर्ता को धक्का मारते हुए दिख रहे है,बताया जा रहा है की बुजुर्ग कार्यकर्ता विजय लाल सुवालका वसुंधरा राजे का स्वागत सम्मान करना चाहता था.लेकिन कार्यक्रम के चलते ट्रस्टी कुंतीलाल जैन ने विजयलाल को मंच से नीचे जाने को कहा लेकिन वे नहीं माने,बाद में मंच पर मौजूद असम के राज्यपाल अपनी कुर्सी से उठे और कार्यकर्ता को पकड़कर नीचे की ओर ले जाने लगे.इस पर सुवालका नाराज हो गए और कहने लगे धक्का क्यों दे रहे हो.बाद में पुलिस और राज्यपाल के सुरक्षाकर्मी उन्हें नीचे लेकर गए.

Sonakshi Sinha Wedding:शादी में सोनाक्षी सिन्हा पहनेंगी ये कपड़े, सामने आया वीडियो,देखिए कैसा है शादी का जोड़ा

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगें,सोनाक्षी और जहीर की ये शादी ना हिंदू रीति रिवाज से होगी ना ही मुस्लिम रीति रिवाज से होगी.बल्कि सोनाक्षी और जहीर रजिस्टर्ड मैरिज करने वाले हैं.यानी सोनाक्षी सिन्हा बिना अपना धर्म बदले जहीर इकबाल के साथ कानूनी तौर पर शादी करने वाली हैं. उनकी इस खुशी में पूरे परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के तमाम लोग भी शिरकत करने वाले हैं.

सोनाक्षी-जहीर की शादी से पहले ही उनके वेडिंग ड्रेस सामने आ गए हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो सोनाक्षी के घर रामायण के बाहर का है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कार से कई सारे वेडिंग आउटफिट्स बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें से एक पीच कलर का लहंगा है, लहंगे पर सिल्वर कलर का वर्क दिख रहा है.जिसे सोनाक्षी का वेडिंग आउटफिट बताया जा रहा है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ