Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 367

Rajasthan News: बसपा विधायक हुए साइबर धोखाधड़ी का शिकार, बैंक खाते से निकाले 90 हजार रुपये

जयपुर, राजस्थान के एक विधायक ने साइबर धोखाधड़ी करके उनके बैंक खाते से 90 हजार रुपए निकाले जाने का मामला दर्ज कराया है. सादुलपुर सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक मनोज कुमार ने जयपुर में अपने साथ साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.

ज्योति नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) उदयवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में विधायक ने आरोप लगाया है कि UPI के जरिए धोखाधड़ी कर उनके बैंक खाते से 90 हजार रुपये निकाले गए. उन्होंने बताया कि विधायक के बैंक खाते से 4 अगस्त को 20 हजार और 20 अगस्त को 70 हजार रुपये निकाले गए. मामले की जांच की जा रही है.

Rahul Gandhi: ‘जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना प्राथमिकता’, श्रीनगर में बोले राहुल गांधी, कहा-”ऐसा पहली बार हुआ जब…”

श्रीनगर,लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की प्राथमिकता है.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह उनकी पार्टी का लक्ष्य है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें.बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं.

”जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए”

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ”कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया’ की प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए. हमें उम्मीद थी कि चुनाव से पहले ऐसा कर दिया जाएगा, लेकिन चुनाव घोषित हो गए. हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकार (लोकतांत्रिक अधिकार) बहाल किए जाएंगे.”उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया है.

”यह पहली बार है कि कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया”

राहुल गांधी ने कहा, ”ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. केंद्र शासित प्रदेश राज्य बन गए, लेकिन यह पहली बार है कि कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. इसलिए, हमने अपने (लोकसभा चुनाव के) घोषणापत्र में भी स्पष्ट किया था कि यह हमारी प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें.”

”हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं”

राहुल गांधी ने कहा कि उनका यहां आना सौभाग्य की बात है और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ उनका गहरा रिश्ता है. उन्होंने कहा,”जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए मेरा संदेश है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ है. हम समझते हैं कि आप बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं. हम कठिन दौर और हिंसा खत्म करना चाहते हैं. जैसा कि मैंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कहा था- हम सम्मान और भाईचारे के साथ नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं.”

जम्मू कश्मीर में 3 चरण में होंगे विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीट पर 3 चरण. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे. 4 जून को मतगणना होगी. साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

Kolkata रेप-हत्या मामले में SC ने बंगाल पुलिस को लगाई फटकार, कही ये बड़ी बात, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने को कहा

नई दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में अपनी स्टेट्स रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है.सुनवाई के दौरान CBI ने कहा कि क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ की गई.कोर्ट ने हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही गहरी नाराजगी जताई.सुप्रीम कोर्ट ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करने में कोलकाता पुलिस की देरी को बेहद परेशानी वाली बात बताया. वहीं न्यायालय ने इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों से काम पर लौटने को कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि काम पर लौटने के बाद उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने मामला दर्ज करने में देरी पर उठाए सवाल

प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने पुलिस द्वारा की गई कानूनी औपचारिकताओं के क्रम और समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि मृत पीड़िता का पोस्टमार्टम, अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करने से पहले ही 9 अगस्त की शाम 6 बजकर 10 मिनट से 7 बजकर 10 मिनट के बीच कर दिया गया.

पीठ ने कहा,”ऐसा कैसे हुआ कि पोस्टमार्टम 9 अगस्त को शाम 6 बजकर 10 मिनट पर किया गया लेकिन अप्राकृतिक मौत की सूचना ताला पुलिस थाने को 9 अगस्त को रात 11.30 बजे भेजी गई.यह बेहद परेशान करने वाली बात है.”

जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि राज्य सरकार ने इस केस में इस तरह से काम किया, जो मैंने अपने 30 साल के करियर में नहीं देखा. पहली बात, क्या यह सच है कि अननैचुरल डेथ रिपोर्ट 10:30 बजे दर्ज की गई थी? दूसरी बात, यह असिस्टेंट सुपरिडेंडेंट नॉन-मेडिकल कौन है, उसका आचरण भी बहुत संदिग्ध है, उसने ऐसा व्यवहार क्यों किया?

कोलकाता पुलिस के अधिकारी को पेश होने का आदेश

न्यायालय ने देश को हिला देने वाली दुष्कर्म-हत्या की इस घटना के बारे में पहली प्रविष्टि दर्ज करने वाले कोलकाता पुलिस के अधिकारी को अगली सुनवाई पर पेश होकर यह बताने का निर्देश दिया कि प्रविष्टि किस समय दर्ज की गई.

CBI की ओर से पेश वकील ने कही ये बात

सीबीआई की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत से कहा कि सबसे अधिक चौंकाने वाला तथ्य यह है कि मृत पीड़िता के अंतिम संस्कार के बाद रात पौने 12 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई.मेहता ने पीठ से कहा, ”राज्य पुलिस ने (पीड़िता के) माता-पिता से कहा कि यह आत्महत्या का मामला है, फिर उन्होंने कहा कि यह हत्या है. पीड़िता के मित्र को संदेह था कि इस मामले में कुछ छिपाया गया है और उसने वीडियोग्राफी पर जोर दिया.

SC ने प्रदर्शनकारी चिकित्सकों से काम पर लौटने को कहा

मामले की सुनवाई शुरू होने पर न्यायालय ने घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों से काम पर लौटने को कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके काम पर लौटने के बाद उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं की जाएगी.

”प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों को किया जा रहा प्रताड़ित”

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नागपुर के रेजिडेंट चिकित्सकों के वकील ने पीठ से कहा कि चिकित्सक से दुष्कर्म एवं उसकी हत्या की घटना के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए चिकित्सकों को प्रताड़ित किया जा रहा है.पीठ ने कहा, ”उनके काम पर वापस आ जाने के बाद हम प्रतिकूल कार्रवाई न करने के लिए अधिकारियों पर दबाव डालेंगे. अगर चिकित्सक काम नहीं करेंगे तो जन स्वास्थ्य ढांचा कैसे चल पाएगा?”अगर इसके बाद भी कोई कठिनाई हो तो हमारे पास आएं. लेकिन पहले काम पर लौटें.”न्यायालय ने कहा कि वह सरकारी अस्पतालों में आने वाले सभी मरीजों के प्रति सहानुभूति रखता है. उसने चिकित्सक संगठनों को आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय कार्यबल सभी हितधारकों की बात सुनेगा.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि सरकारी अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं.आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को महिला चिकित्सक का शव मिला था.पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले की जांच कोलकाता पुलिस से CBI को सौंपने का 13 अगस्त को आदेश दिया.सीबीआई ने 14 अगस्त से अपनी जांच शुरू की.

दिल्ली पुलिस ने अलकायदा मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, राजस्थान, यूपी समेत इन राज्यों से 14 लोगों को हिरासत में लिया

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से 14 लोगों को हिरासत में लेकर अलकायदा के एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का गुरुवार को दावा किया. अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद राज्यों के पुलिस बलों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया गया.

गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की थी मंशा

दिल्ली पुलिस के एक बयान में कहा गया, ”मॉड्यूल का नेतृत्व रांची (झारखंड) का डॉ. इश्तियाक नामक व्यक्ति कर रहा था और उसकी देश के भीतर खिलाफत की घोषणा करने और गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की मंशा थी.बयान के अनुसार,आतंकवादी मॉड्यूल के सदस्यों को हथियार चलाने सहित विभिन्न स्थानों पर कई तरह का प्रशिक्षण दिया गया था.

14 लोगों को लिया हिरासत में

इसमें बताया गया कि राजस्थान के भिवाड़ी से 6 लोगों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण लेते समय हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए झारखंड एवं उत्तर प्रदेश से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया.

अभी और लोगों को भी लिया जा सकता हिरासत में

अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा और भी लोगों को हिरासत में लिए जाने की संभावना है.अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की जा रही है ताकि हथियार, गोला-बारूद और दस्तावेज बरामद किए जा सकें.

जमेशदपुर से उड़ान भरने के बाद आखिर कहां लापता हो गया ट्रेनी प्लेन, अब नौसेना करेगी तलाश

जमशेदपुर, भारतीय नौसेना का एक दल झारखंड के जमशेदपुर में एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए प्रशिक्षक विमान की खोज में मदद करेगा. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि चांडिल बांध के जलाशय में खोज के दौरान आज सुबह एक शव तैरता हुआ मिला. आशंका है कि विमान मंगलवार को चांडिल बांध के जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

जमशेदपुर पहुंचा नौसैनिकों का दल

उपकरणों के साथ 19 सदस्यीय नौसैनिकों का दल रात करीब 1 बजे रांची पहुंचा.एक अधिकारी ने बताया, ”विमान की खोज अभियान में मदद के लिए विशाखापत्तनम से नौसेना का दल रांची आया. यह जमशेदपुर पहुंच गया है और खोज अभियान में मदद करेगा.

चांडिल बांध में मिला एक शव

सरायकेला-खरसावां प्रशासन के एक अन्य अधिकारी ने पहचान उजागर न करने के अनुरोध पर पीटीआई को बताया, ”सुबह बांध में एक शव तैरता हुआ मिला.उसकी पहचान की जा रही है .उन्होंने बताया कि शव पर वर्दी से संदेह है कि यह विमान में सवार 2 लोगों में से एक का शव है.आशंका है कि विमान बांध के जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में पायलट कैप्टन जीतू सुतारू और प्रशिक्षु पायलट सुब्रोदीप सवार थे.बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की छह सदस्यीय टीम ने घंटों जलाशय में खोज-बीन की.

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से भरी थी उड़ान

उड़ान प्रशिक्षण संस्थान ‘अलकेमिस्ट एविएशन’ का यह विमान ‘सेसना 152’ था. विमान ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.विमान में एक पायलट और एक प्रशिक्षु पायलट सवार था.

पुलिस अधीक्षक (सरायकेला-खरसावां) मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा विमान के जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा करने के बाद जलाशय में खोजबीन की जा रही है.

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में नया मौसमी तंत्र सक्रिय, आगामी एक सप्ताह तक इन जिलों में होगी बारिश

जयपुर, राजस्थान में बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे में कोटा व अजमेर सहित 4 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई.वहीं मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मॉनसून सक्रिय रहने की संभावना है.इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में 4-5 दिन हो सकती भारी बारिश

कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 4-5 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.वहीं दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 25- 26 अगस्त के दौरान बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.

कहां हुई कितनी बारिश ?

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर और पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है.इस दौरान राजसमन्द, बारां, कोटा और अजमेर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है.सर्वाधिक 89 मिलीमीटर बारिश अजमेर के नसीराबाद में हुई. इसी तरह राजसमंद जिले के खमनोर में 77 मिमी.,नाथद्वारा में 68 मिमी.,कोटा के देवगढ़ में 67 मिमी. और बारां में 65 मिमी. बारिश हुई.उदयपुर, टोंक, सिरोही, करौली, जोधपुर, डूंगरगढ़ व चित्तौड़गढ़ जिले में भी कई जगह अच्छी बारिश हुई.

24 से 26 अगस्त के दौरान यहां होगी भारी बारिश

इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 1-2 दिन मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. बीकानेर संभाग के कुछ भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है.

IPL में वापसी कर सकते हैं जहीर खान, इस टीम के बन सकते हैं मेंटर, पंजाब को भी भारतीय कोच की तलाश

नई दिल्ली, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में इस टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं.यह 45 वर्षीय क्रिकेटर इससे पहले मुंबई इंडियंस में वैश्विक विकास का प्रमुख था। उन्होंने इसी फ्रेंचाइजी में 2018 से लेकर 2022 तक क्रिकेट निदेशक का पद भी संभाला था.

जहीर खान IPL के पहले 10 सत्र में क्रिकेटर के रूप में जुड़े रहे

जहीर खान पहले 10 सत्र में एक क्रिकेटर के रूप में IPL से जुड़े रहे. इस बीच उन्होंने 3 टीम मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से कुल मिलाकर 100 मैच खेले जिनमें उन्होंने 7.59 की इकोनॉमी रेट से 102 विकेट लिए.

LSG के मेंटर के लिए फ्रेंचाइजी से चल रही बातचीत

ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ”जहीर खान की लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के मेंटर पद के लिए फ्रेंचाइजी से बातचीत चल रही है. यह फ्रेंचाइजी गौतम गंभीर के जाने के बाद टी20 क्रिकेट से अच्छी तरह वाकिफ किसी भारतीय पूर्व क्रिकेटर को अपने कोचिंग स्टाफ में जोड़ना चाहती है.”

गंभीर के रहते हुए LSG की टीम 2 बार प्ले ऑफ में पहुंची थी

गंभीर के रहते हुए लखनऊ की टीम 2022 और 2023 में दो बार प्ले-ऑफ में पहुंची थी. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर 2023 के आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए थे और उन्होंने इस साल इस फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया.

LSG को मोर्ने मोर्केल की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी

लखनऊ को अपने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की सेवाएं भी नहीं मिलेगी. दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व तेज गेंदबाज इसी भूमिका में भारत की पुरुष टीम में गंभीर के सहयोगी स्टाफ में शामिल हो गए हैं.

भारतीय कोच की तलाश में है पंजाब किंग्स

भारतीय कोच की तलाश में है पंजाब किंग्स. इस बीच पंजाब किंग्स ट्रेवर बेलिस की जगह है किसी भारतीय खिलाड़ी को मुख्य कोच नियुक्त करने का इच्छुक है. रिपोर्टों के अनुसार पंजाब VVS लक्ष्मण को मुख्य कोच नियुक्त करना चाहता था लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि भारत के पूर्व बल्लेबाज ने BCCI की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के रूप में अपना कार्यकाल बढ़ा दिया है.

ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा , बस से टकराने के बाद दुकान पर पलटा टैंकर, 4 लोगों की मौत और 13 घायल

बरहामपुर, ओडिशा के गंजाम जिले में गुरुवार सुबह एक बस से टकराने के बाद एक टैंकर सड़क किनारे बनी चाय की दुकान पर पलट गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 13 व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना हिंजिली के पास समरझोला में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर हुई.उसने बताया कि बस भवानीपटना से बरहामपुर की ओर जा रही थी जबकि टैंकर अस्का की ओर जा रहा था.

हादसे में 4 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चाय की दुकान पर बैठे अन्य 3 लोग भी मारे गए. इस घटना में घायल हुए लोगों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 2 लोगों की हालत गंभीर है.

मृतकों की नहीं हो पाई पहचान

पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा, ‘इस घटना में कुल 4 लोगों की मौत हुई है. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.” अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम राजमार्ग से वाहन हटा रही हैं.

Stock Market Update: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 204 अंक चढ़ा, Nifty 24,800 के पार, इन शेयरों में रही तेजी

मुंबई,वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 204.04 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 81,109.34 पर पहुंच गया.एनएसई निफ्टी 49.55 अंक की बढ़त के साथ 24,819.75 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से भारती एयरटेल, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी आई.

इन कंपनियों के शेयर में रही गिरावट

पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में गिरावट रही.

एशियाई और यूरोपीय बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की-225 फायदे में रहे.अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.03 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 799.74 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बुधवार को 3,097.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Air India के विमान में बम की धमकी से हड़कंप, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूर्ण इमरजेंसी घोषित

तिरुवनंतपुरम, मुंबई से आए एयर इंडिया के एक विमान में गुरुवार को बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई. हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमान सुबह करीब 8 बजे एयरपोर्ट पर उतरा. इसमें 135 यात्री सवार थे और विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजकर 44 मिनट तक यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सूत्रों ने बताया कि विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी सुबह 7.30 बजे दी जिसके बाद सुबह 7 बजकर 36 मिनट पर एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई.सूत्रों ने बताया, सभी सुरक्षित हैं.हवाई अड्डे में परिचालन संबंधी कोई बाधा नहीं है. अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी.

विमान में सवार यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित

विमान सुरक्षित रूप से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतर गया है और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनिवार्य जांच के लिए उसे एक दूरस्थ स्थान पर पार्क किया गया है.सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए।

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ