Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 366

R G Kar Hospital में वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगी CBI, कलकत्ता हाईकोर्ट ने 3 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

कोलकाता, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को स्थानांतरित करने का आदेश दिया.

यह निर्णय चिकित्सा प्रतिष्ठान के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली की याचिका के बाद आया,जिन्होंने कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान कथित वित्तीय कदाचार की प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जांच कराने का अनुरोध किया था.

3 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज ने CBI को 3 सप्ताह के भीतर जांच संबंधी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मामले में अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी और तभी अदालत रिपोर्ट की समीक्षा करेगी. पश्चिम बंगाल सरकार ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए 20 अगस्त को एसआईटी का गठन किया था.

अयोग्य क्रू मेंबर्स के साथ विमान उड़ानें पर DGCA का एयर इंडिया पर एक्शन, 90 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

नई दिल्ली, विमानन नियामक DGCA ने अयोग्य चालक दल के सदस्यों के साथ उड़ान का संचालन करने के लिए एयर इंडिया पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा, नियामक ने इस चूक के लिए एयर इंडिया के परिचालन निदेशक पंकुल माथुर और प्रशिक्षण निदेशक मनीष वासवदा पर क्रमश: 6 लाख रुपये और 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

DGCA ने संबंधित पायलट को आगाह किया

एक बयान के अनुसार, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने संबंधित पायलट को आगाह किया है कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.इसमें कहा गया, ”एयर इंडिया लिमिटेड ने एक नॉन-ट्रेनर लाइन कैप्टन द्वारा संचालित उड़ान का संचालन किया, जिसे एक नॉन-लाइन-रिलीज प्रथम अधिकारी के साथ जोड़ा गया था. नियामक ने इसे एक गंभीर घटना माना है. यह एक बड़ी सुरक्षा चूक है.’

DGCA ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस

‘एयरलाइन द्वारा 10 जुलाई को प्रस्तुत स्वैच्छिक रिपोर्ट के जरिये घटना के संज्ञान में आने के बाद नियामक ने एयरलाइन के परिचालन की जांच की, जिसमें दस्तावेजों आदि की जांच शामिल थी.बयान में कहा गया,” जांच के आधार पर प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि कई पदधारकों तथा कर्मचारियों द्वारा नियामकीय प्रावधानों का उल्लंघन किया गया जिससे सुरक्षा पर काफी असर पड़ सकता है.डीजीसीए ने कहा कि विमान के कमांडर और एयरलाइन के पदधारकों को 22 जुलाई को जारी कारण बताओ नोटिस के जरिये अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अवसर दिया गया था. संबंधित व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुत उत्तर संतोषजनक नहीं पाए गए. इसलिए DGCA ने मौजूदा नियमों/विनियमों के प्रावधानों के संदर्भ में प्रवर्तन कार्रवाई शुरू की है और उपरोक्त जुर्माना लगाया है.

SEBI की कार्रवाई के बाद अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट, जानें सेबी ने क्यों लिया इतना बड़ा एक्शन

नई दिल्ली, अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट आई. बाजार नियामक सेबी ने उद्योगपति अनिल अंबानी और रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य को कंपनी से धन के हेर-फेर के मामले में प्रतिभूति बाजार से 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. इसके बाद ही उनकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई.

अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में गिरावट

रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) का शेयर एनएसई पर 5.12 प्रतिशत गिरकर 4.45 रुपये पर और बीएसई पर 4.90 प्रतिशत की गिरावट के बाद 4.46 रुपये पर आ गया.

बीएसई पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 10.83 प्रतिशत गिरकर 209.90 रुपये और एनएसई पर यह 8.89 प्रतिशत गिरकर 214.76 रुपये पर आ गया.वहीं दोपहर के कारोबार में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 57.32 अंक या 0.07 प्रतिशत बढ़कर 81,110.51 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 29.35 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़कर 24,840.85 अंक पर रहा.

SEBI ने अनिल अंबानी पर लगाया 25 करोड़ का जुर्माना

सेबी ने अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया और उन्हें 5 साल की अवधि के लिए प्रतिभूति बाजार से जुड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसमें किसी भी सूचीबद्ध कंपनी या बाजार नियामक के साथ पंजीकृत किसी भी मध्यस्थ में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) के रूप में शामिल होना शामिल है.इसके अलावा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने रिलायंस होम फाइनेंस को प्रतिभूति बाजार से 6 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया और उस पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.प्रतिबंधित 24 में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) के पूर्व प्रमुख अधिकारी अमित बापना, रवींद्र सुधालकर और पिंकेश आर. शाह शामिल हैं.

अंबानी पर 25 करोड़ रुपये, बापना पर 27 करोड़ रुपये, सुधालकर पर 26 करोड़ रुपये और शाह पर 21 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.इसके अतिरिक्त, रिलायंस यूनिकॉर्न एंटरप्राइजेज, रिलायंस एक्सचेंज नेक्स्ट एलटी, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड, रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड, रिलायंस बिजनेस ब्रॉडकास्ट न्यूज होल्डिंग्स लिमिटेड और रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड सहित शेष संस्थाओं पर 25-25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

बाजार नियामक सेबी ने फरवरी 2022 में एक अंतरिम आदेश पारित किया था और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों (अमित बापना, रवींद्र सुधाकर और पिंकेश आर. शाह) को कंपनी से कथित रूप से धन निकालने के आरोप में अगले आदेश तक प्रतिभूति बाजार में संलिप्त होने से रोक दिया था.

Nepal Bus Accident: नेपाल में बड़ा हादसा, 40 भारतीयों को ले जा रही बस नदी में गिरी, 14 की मौत, 16 घायल

नेपाल,40 ​​लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई. यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 14 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बचाए गए लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है. घटनास्थल पर नेपाल सेना द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है.

हादसे में 14 लोगों की मौत

सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता कुमार न्यूपाने ने बताया कि बस दुर्घटना स्थल से 14 शव बरामद किए गए है,जबकि 16 यात्रियों को बचा लिया गया है.

नेपाल पुलिस ने की पुष्टि

नेपाल पुलिस ने पुष्टि की है कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है. जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के DSP दीपकुमार राया ने पुष्टि की, “UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है.अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

जयपुर, राजस्थान के अनेक हिस्सों में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में राज्य के अनेक हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे तक, बीते 24 घंटों में राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज हुई. इस दौरान टोंक, झुंझुनूं, उदयपुर और चितौड़गढ़ जिले में कहीं कहीं भारी तथा पाली जिले में कहीं कहीं अतिभारी वर्षा दर्ज की गई है.

पाली के रायपुर में सर्वाधिक 122 मिलीमीटर बारिश

सबसे अधिक 122 मिलीमीटर बारिश पाली के रायपुर में दर्ज की गई. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ के राशमी में 90 मिमी., झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में 74 मिमी और टोंक के उनियारा में 72 मिलीमीटर बारिश हुई.इसी दौरान उदयपुर, गंगानगर, नागौर, कोटा, चूरू, दौसा तथा बारां सहित अनेक जिलों में 16 से लेकर 53 मिलीमीटर तक बारिश हुई.

आगामी 4-5 दिन यहां होगी बारिश

विभाग के अनुसार, एक मौसमी तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिन मॉनसून सक्रिय रहने और जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है.कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.

25-26 अगस्त को यहां होगी बारिश

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.

इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक,कोटा, बूंदी बारां, झालावाड़, जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहा है कि इन जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन / बज्रपात के साथ मध्यम से भारी वर्षा अथवा तेज हवा के साथ वर्षा (हवा की गति 30- 40 KMPH) की संभावना है.

इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि इन जिलों में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

PM Modi Ukraine Visit: PM मोदी युद्धग्रस्त देश यूक्रेन पहुंचे, राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात, ट्रेन में 10 घंटे किया सफर

कीव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा पर शुक्रवार को राजधानी कीव पहुंचे. इस यात्रा के दौरान मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर विचार विमर्श होने की उम्मीद है.मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन आए हैं.

किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा

कीव की यात्रा से लगभग 6 सप्ताह पहले मोदी ने रूस की यात्रा की थी जिसके लिए अमेरिका और उसके कुछ पश्चिमी सहयोगियों ने उनकी आलोचना की थी.देश के 1991 में स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है.

रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कही थी ये बात

नई दिल्ली से रवाना होने से पहले मोदी ने कहा था कि ‘एक मित्र और साझेदार’ के रूप में ‘हम’ क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की उम्मीद करते हैं.उन्होंने कहा था, ”द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ पहले की बातचीत को आगे बढ़ाने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं.”

पोलैंड से रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री पोलैंड से कीव तक रेल फोर्स वन ट्रेन से गए, जिसमें करीब 10 घंटे का समय लगा.वापसी की यात्रा भी इतनी ही लंबी होगी. भारत ने अब तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है और वह वार्ता और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के समाधान की बात कई बार दोहरा चुका है.

Delhi Liquor Policy Case: सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर टली सुनवाई, CBI ने कोर्ट से मांगा वक्त

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दाखिल जमानत याचिका और कथित आबकारी नीति घोटाले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा गिरफ्तार किए जाने को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी.

कोर्ट ने CBI को दिया हलफनामा दाखिल करने का समय

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने CBI को मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल करने की अनुमति दी और केजरीवाल को जवाब दाखिल करने के लिए 2 दिन का समय दिया.

केजरीवाल के वकील ने कोर्ट में कही ये बात

केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि CBI ने केवल एक याचिका पर जवाबी हलफनामा दायर किया है और यह गुरुवार रात 8 बजे उन्हें दिया गया. अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि वे एक सप्ताह में जवाब दाखिल करेंगे. इसके बाद पीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 सितंबर की तारीख तय की.

शीर्ष अदालत ने मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से 14 अगस्त को इनकार कर दिया था और उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर जांच एजेंसी से जवाब मांगा था.केजरीवाल को 26 जून को CBI ने गिरफ्तार किया था.

सुनीता विलियम्स समेत 2 अंतरिक्ष यात्रियों की कब होगी वापसी, NASA शनिवार को लेगा फैसला, जानें किस वजह से हो रही देरी

केप केनवरल (अमेरिका), अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) इस सप्ताहांत में यह फैसला करेगी कि बोइंग का नया कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से सुनीता विलियम्स समेत उन 2 अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए सुरक्षित है या नहीं, जो जून से पृथ्वी पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं.नासा प्रशासक बिल नेल्सन और अन्य शीर्ष अधिकारी शनिवार को बैठक करेंगे जिसके बाद इस संबंध में घोषणा होने की संभावना है.

बोइंग के स्टारलाइनर में आ गई थी खराबी

अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर से अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी. इस परीक्षण उड़ान के दौरान ‘थ्रस्टर’ में खराबी आ गई और ‘हीलियम’ रिसाव के कारण नासा ने कैप्सूल को स्टेशन पर ही खड़ा रखा और इंजीनियर इस बात पर विचार कर रहे हैं कि आगे क्या किया जाना चाहिए.

स्पेसएक्स ला सकता अंतरिक्ष यात्रियों को वापस

स्पेसएक्स अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ला सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें अगले फरवरी तक वहां रहना पड़ेगा. उन्हें स्टेशन पर पहुंचने के एक या दो सप्ताह बाद वापस लौटना था.यदि नासा यह निर्णय लेता है कि स्पेसएक्स से अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी ही उचित मार्ग है, तो स्टारलाइनर सितंबर में पृथ्वी पर खाली ही लौट आएगा.

नासा ने कहा कि इंजीनियर स्टारलाइनर थ्रस्टर के लिए एक नए कंप्यूटर मॉडल का आकलन कर रहे हैं.नासा ने कहा कि अंतिम फैसला करते समय हर प्रकार के जोखिम का विश्लेषण किया जाएगा.बोइंग ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अंतरिक्ष और जमीन पर ‘थ्रस्टर’ के व्यापक परीक्षण से पता चला है कि स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने में सक्षम है. यह बोइंग की पहली परीक्षण उड़ान थी जिसमें चालक दल सवार था.

स्पेस शटल के सेवा से हटने के बाद नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों की अंतरिक्ष स्टेशन पर आवाजाही का काम बोइंग और स्पेसएक्स को सौंपा है. स्पेसएक्स 2020 से यह काम कर रहा है.

US Election: कमला हैरिस ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार की, डोनाल्ड ट्रंप को दे डाली चुनौती

शिकागो, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी औपचारिक रूप से स्वीकार कर ली. चुनाव में हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर है.

कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की स्वीकार

भारतीय-अफ्रीकी मूल की हैरिस ने शिकागो में गुरुवार रात ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ के दौरान उम्मीदवारी स्वीकार की और इसी के साथ वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की दूसरी महिला नेता बन गईं.

भारतीय मां का जिक्र कर कही ये बात

कमला हैरिस ने कहा, ”लोगों की ओर से, प्रत्येक अमेरिकी की ओर से, चाहे वह किसी भी पार्टी, जाति, या भाषा से संबंध रखता हो, मेरी मां की ओर से और उन सभी लोगों की ओर से जिन्होंने ऐसे अमेरिकियों की ओर से अपनी असंभव यात्रा शुरू की, जिनके साथ मैं बड़ी हुई, जो कड़ी मेहनत करते हैं, अपने सपनों का पीछा करते हैं और एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं, उन सभी की ओर से जिनकी कहानी पृथ्वी के सबसे महान राष्ट्र में ही लिखी जा सकती है, मैं उम्मीदवारी स्वीकार करती हूं.”

”डोनाल्ड ट्रंप को पुन: राष्ट्रपति बनाने के परिणाम होंगे गंभीर”

शिकागो के यूनाइटेड सेंटर में उम्मीदवारी स्वीकार करने के लिए मंच पर आईं हैरिस (59) ने कहा कि उनके लिए असंभव यात्राएं कोई नई बात नहीं हैं.हैरिस ने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप धीर-गंभीर व्यक्ति नहीं हैं और उन्हें पुन: राष्ट्रपति बनाने के परिणाम बेहद गंभीर होंगे.

युद्ध में यूक्रेन का सहयोग करने की जताई प्रतिबद्धता

उन्होंने रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि यदि वह राष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो वह यूक्रेन और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के अपने सहयोगियों के साथ मजबूती से खड़ी रहेंगी.

हैरिस की मां श्यामला गोपालन भारतीय थीं और उनके पिता डोनाल्ड जैस्पर हैरिस जमैका के नागरिक थे. अगर हैरिस निर्वाचित होती हैं, तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ