Saturday, July 19, 2025
Home Blog Page 361

Rajasthan News : सीकर के रींगस में दर्दनाक सड़क हादसा, सीमेंट से भरा ट्रेलर कार पर चढ़ा, मां बेटे सहित 4 लोगों की मौत

राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में बुधवार को सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जहां एक सीमेंट से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार पर चढ़ गया और पलट गया,इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला. जिसके बाद उन्हे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

चारों मृतक थे झुंझुनूं के निवासी

पुलिस ने बताया यह हादसा जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर रींगस में हुआ जब सीमेंट से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार पर चढ़ गया और पलट गया.हादसे में एक मां बेटे सहित 4 लोगों की मौत हो गई. कार में सवार चारों लोग झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे जयपुर जा रहे थे.

कैसे हुआ हादसा ?

थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ ने बताया कि सड़क मार्ग पर किसी जानवर को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. जिसमें कार के सामने अचानक जानवर आ जाने के चलते कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिसके बाद उसके पीछे चल रहा ट्रेलर कार से टकरा गया और उसके ऊपर चढ़कर पलट गया. जिससे कार में सवार 4 लोग कार में ही फंस गए.घटना स्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से पुलिस ने ट्रेलर के नीचे कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया.

Rajasthan Weather Update: बीते 24 घंटों में माउंट आबू और गंगानगर में भारी बारिश, सितंबर को लेकर IMD ने जारी किया ये अलर्ट

जयपुर, राजस्थान में विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है और बीते 24 घंटे में माउंट आबू और गंगानगर में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार,बारिश अभी जारी रहेगी. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार को सुबह 8.30 बजे तक, बीते 24 घंटे में राज्य में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ वर्षा हुई.इस दौरान गंगानगर तथा सिरोही जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा हुई.

गंगानगर के चूनावढ़ में सबसे ज्यादा बारिश

सबसे अधिक 86.2 मिलीमीटर बारिश गंगानगर के चूनावढ़ में हुई.माउंट आबू में 88.2 मिमी., गंगानगर के केसरीसिंहपुर में 73 मिमी और गजसिंहपुर में 67 मिमी. बारिश हुई.उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, जालोर, बाड़मेर, बांसवाड़ा तथा अलवर में कई जगह मध्यम दर्ज की बारिश हुई.

कम दबाव क्षेत्र के चलते अगले 24 घंटे में यहां होगी बारिश

दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज धीरे-धीरे पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़कर गुजरात के उत्तरी भागों के ऊपर पहुंच गया है. इसके अगले 48 घंटों में सौराष्ट्र, कच्छ क्षेत्र की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार एक नए तंत्र के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अगले चौबीस घंटों के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

सितंबर के प्रथम सप्ताह में होगी भारी बारिश

बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी अगले एक-दो दिन बादलों की गरज के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.वहीं पूर्वी राजस्थान में 31 अगस्त से फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा सितंबर के प्रथम सप्ताह में भारी बारिश होने की संभावना है.

HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में असिस्टेंट और ऑपरेटर की निकली वैकेंसी, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने यूपी लखनऊ डिवीजन में असिस्टेंट और ऑपरेटर पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी HAL की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाना होगा. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2024 तय की गई है.

HAL Recruitment 2024 : आयु सीमा

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.

HAL Recruitment 2024 : पदों का विवरण

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की इस भर्ती में कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें असिस्टेंट के 3 पद, ऑपरेटर के 27 पद पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

HAL Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की इस भर्ती में आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. वहीं आरक्षित वर्गों SC, ST, दिव्यांग और अन्य उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है.

HAL Recruitment 2024 Notification

Asaram Bapu को उपचार के लिए मुंबई के समीप अस्पताल लाया गया, हृदय संबंधी बीमारी का होगा इलाज, राजस्थान HC ने इन शर्तों पर दी है पैरोल

मुंबई, नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जोधपुर केंद्रीय कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहे बाबा आसाराम बापू को हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के खोपोली में एक अस्पताल में लाया गया है. बता दें कि आसाराम को सितंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था. राजस्थान हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को आसाराम को महाराष्ट्र के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में पुलिस हिरासत में उपचार कराने की अनुमति दी थी.इसके बाद उसे विमान से मुंबई लाया गया.

7 दिन तक आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र में चलेगा उपचार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसाराम (83) को मंगलवार को पुलिस सुरक्षा में रात करीब 8 बजे मुंबई से करीब 70 किलोमीटर दूर खोपोली में एक आयुर्वेदिक अस्पताल के हृदय देखभाल क्लीनिक में लाया गया. उन्होंने बताया कि आसाराम का अगले 7 दिन तक इस चिकित्सा केंद्र में हृदय संबंधी बीमारी के लिए उपचार किया जाएगा. उसके साथ जोधपुर पुलिस का एक दल और 2 सहायक हैं.

सुरक्षा के लिए रायगढ़ पुलिस तैनात

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद आसाराम को खोपोली में स्थित अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के तौर पर अस्पताल में रायगढ़ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

राजस्थान हाईकोर्ट ने लगाई ये शर्तें

राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को पैरोल देते हुए कुछ शर्तें लगाई थीं जिसके तहत 4 पुलिसकर्मी उसके साथ रहेंगे. उसके साथ 2 सहायकों को आने की भी अनुमति दी गई थी.इससे पहले, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य आधार पर आसाराम की सजा को निलंबित करने की याचिकाएं खारिज कर दी थीं.

आसाराम को 2013 में किया गया था गिरफ्तार

आसाराम को 2013 में अपने आश्रम में एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में इंदौर में गिरफ्तार किया गया था और 2018 में एक विशेष बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अदालत ने उसे सजा सुनाई थी.गुजरात की एक अदालत ने जनवरी 2023 में एक महिला अनुयायी से जुड़े एक दशक पुराने यौन शोषण मामले में उसे दोषी ठहराया था और उम्रकैद की सजा सुनायी थी. सूरत की पीड़िता ने आसाराम पर 2013 में उसके आश्रम में बार-बार उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.

Stock Market Update: शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत के बाद गिरावट, Sensex 42 अंक लुढ़का, Nifty 24,996 के स्तर पर

मुंबई, एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत के बाद गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 128.81 अंक चढ़कर 81,840.57 अंक पर और एनएसई निफ्टी 30.4 अंक की बढ़त के साथ 25,048.15 अंक पर रहा. हालांकि, जल्द ही दोनों सूचकांकों में मुनाफावसूली शुरू हो गई और वे निचले स्तर पर कारोबार करने लगे. सेंसेक्स 42.46 अंक गिरकर 81,682.57 अंक पर और निफ्टी 21.60 अंक की गिरावट के साथ 24,996.15 अंक पर पहुंच गया.

इन कंपनियों के शेयर रहे फायदे में

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाइटन, सन फार्मा, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और मारुति के शेयरों में गिरावट आई.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे.अमेरिकी बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.66 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,503.76 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 604.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Bengal bandh: भाजपा का आज पश्चिम बंगाल बंद का ऐलान, कई जगह BJP और TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, रोकी गई ट्रेन, जानें ताजा अपडेट

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में राज्य सचिवालय तक मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बुलाए 12 घंटे के बंद के कारण बुधवार को कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ. राजधानी कोलकाता में सड़कों पर चहल-पहल कम है.सड़कों पर बहुत कम बस, ऑटो रिक्शा और टैक्सी नजर आ रही हैं.निजी वाहनों की संख्या भी कम है. हालांकि, बाजार और दुकानें पहले की तरह खुली हैं. स्कूल और कॉलेज खुले हैं लेकिन ज्यादातर निजी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति बेहद कम है क्योंकि उन्हें घर से काम करने को कहा गया है. भवानीपुर में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने लोगों से अपने वाहन लेकर घरों से बाहर न निकलने का हाथ जोड़कर अनुरोध किया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोकी लोकल ट्रेन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में उत्तर 24 परगना के बनगांव स्टेशन, दक्षिण 24 परगना के गोचरण स्टेशन और मुर्शिदाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन किया. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर स्टेशन पर उस समय तनाव व्याप्त हो गया, जब भाजपा समर्थक और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए.भाजपा कार्यकर्ताओं ने हुगली स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन को रोक दिया.

मालदा में बीजेपी और तृणमूल के कार्यकर्ताओं में झड़प

पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना दिया जिससे यातायात बाधित हो गया. मालदा में एक सड़क अवरुद्ध करने को लेकर तृणमूल तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने कार्रवाई कर भीड़ को तितर-बितर किया.

बांकुड़ा शहर के बस स्टैंड पर भी प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांकुड़ा शहर के बस अड्डे पर भी प्रदर्शन किया.अलीपुरद्वार में एक मुख्य सड़क को अवरुद्ध करने की कोशिश के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई.भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘दफा एक दाबी एक, मुख्यमंत्री पदत्याग’ (एक ही मांग, मुख्यमंत्री इस्तीफा दें) जैसे नारे लगाए.

बीजेपी ने किया है बंगाल बंद का आह्वान

भाजपा ने मंगलवार को ‘नबान्न अभियान’ में भाग लेने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में ‘बंगाल बंद’ का आह्वान किया है जो सुबह 6 बजे शुरू हो गया. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक चिकित्सक के दुष्कर्म और हत्या को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्य सचिवालय (नबान्न) तक मार्च निकाला गया था. यह मार्च एक नवगठित छात्र समूह ‘छात्र समाज’ ने आयोजित किया था.

Rajasthan से रवनीत सिंह बिट्टू निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सदस्य, कांग्रेस ने नहीं उतारा था उम्मीदवार

जयपुर,केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं. विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को राजस्थान से राज्यसभा की 1 सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी रवनीत सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया.शर्मा ने निर्वाचित प्रत्याशी रवनीत सिंह के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता एवं उनकी ओर से प्रमाण-पत्र लेने के लिए अधिकृत योगेन्द्र सिंह तंवर को प्रमाण-पत्र प्रदान किया.

3 उम्मीदवारों ने किया था नामांकन

तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी. इस चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इनमें से भाजपा के प्रतिस्थापन (डमी) उम्मीदवार सुनील कोठारी ने अपना नामांकन शुक्रवार को वापस ले लिया. निर्दलीय प्रत्याशी बबीता वाधवानी का नामांकन पत्र गुरुवार को जांच के दौरान रद्द हो गया. इसके बाद उपचुनाव में भाजपा के रवनीत सिंह ही एकमात्र प्रत्याशी बचे थे और उनका निर्विरोध चुना जाना तय था.विपक्षी दल कांग्रेस ने इस उपचुनाव में उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया था.

अब भाजपा,कांग्रेस के पास 5-5 सीट

गौरतलब है कि राजस्थान से कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद इस्तीफा देने से खाली सीट पर उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून 2026 तक रहेगा. राजस्थान में कुल 10 राज्यसभा सीट हैं. बिट्टू के चुने जाने के बाद अब भाजपा एवं कांग्रेस के पास 5-5 सीट हैं.

J&K Election: BJP ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 29 और उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 29 और उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसके साथ ही पार्टी अब तक 45 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. भाजपा ने देवेंद्र सिंह राणा को नगरोटा विधानसभा सीट से और सतीश शर्मा को बिलावर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. बिलावर का प्रतिनिधित्व 2014 में हुए आखिरी विधानसभा चुनाव में पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने किया था.

वैष्णो देवी सीट के प्रत्याशी में किया बदलाव

पार्टी ने सोमवार को जारी की सूची में एक बदलाव किया है. उसने श्री माता वैष्णो देवी सीट से रोहित दुबे के स्थान पर बलदेव राज शर्मा को मैदान में उतारा है. बाकी प्रत्याशियों में कोई बदलाव नहीं है. भाजपा की ताजा सूची में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 10 उम्मीदवार और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवार हैं.

नौशेरा के लिए नहीं उतारा कोई उम्मीदवार

भाजपा ने अभी तक नौशेरा के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है जिसका प्रतिनिधित्व 2014 में उसके मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने किया था.उसने गांधीनगर से भी कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है जहां से पिछले चुनाव में उसके वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता निर्वाचित हुए थे.केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 3 चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव होगा.

Stock Market Update: मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 13 अंक की तेजी, Nifty नए शिखर पर, इन शेयर में रहा लाभ

मुंबई,स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को काफी उतार-चढ़ाव रहा और बीएसई सेंसेक्स मामूली 14 अंक के लाभ में रहा. हालांकि, निफ्टी अपने अबतक के उच्चतम स्तर 25,017 अंक पर पहुंच गया. पश्चिम एशिया और यूक्रेन में तनाव बढ़ने के बीच मुनाफावसूली से बाजार स्थिर रहा.

Sensex और Nifty बढ़त के साथ बंद

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में लगातार छठे कारोबारी सत्रों में तेजी रही और यह 13.65 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,711.76 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 81,919.11 अंक तक गया और नीचे में 81,600.51 अंक तक आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7.15 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की नाममात्र बढ़त के साथ 25,017.75 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार नौवां सत्र है जब निफ्टी में तेजी रही है.

इन कंपनियों के शेयर रहे लाभ में

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप लाभ में रहीं.

इन कंपनियों के शेयर रहे नुकसान में

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स शामिल हैं.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान तेजी का रुख था. ज्यादातर अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे.”

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 483.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत घटकर 80.75 डॉलर प्रति बैरल रहा.बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 611.90 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 187.45 अंक की मजबूती रही थी.

Hyundai Alcazar,Tata Curv ICE सहित ये 4 कारें सितंबर में होंगी लॉन्च, देखें डिटेल्स

भारत में आने वाले दिनों में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले कार कंपनियां हर महीने नई-नई कार लॉन्च कर रही हैं.अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको कई शानदार विकल्प मिलने वाले हैं. अगले महीने यानि सितंबर में कई कार कंपनियां अपने नए मॉडल लॉन्च करने वाली हैं.अगले महीने में टाटा मोटर्स, हुंडई,एमजी मोटर्स और लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज की नई कार मार्केट में लॉन्च के लिए तैयार हैं.आइए आपको बताते हैं कौनसी कारें सितंबर महीने में लॉन्च होंगी.

Tata Curvv ICE: टाटा मोटर्स ने अपनी कूपे SUV टाटा कर्व ईवी को इस महीने के शुरुआत में मार्केट में लॉन्च किया था. अब कंपनी सितंबर महीन में Curv का ICE मॉडल को पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑपशन्स में लॉन्च कर सकती है. इस कार को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर TGDi टर्बो इंजन के साथ उतारा जा सकता है.इनके साथ गियरबॉक्स विकल्पों पर की बात करें तो, सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा.

Hyndai Alcazar facelift : हुंडई मोटर भारतीय बाजार में नई अल्कजार फेसलिफ्ट एसयूवी को 9 सितंबर को लॉन्च करेगी. इस कार को नए डिजाइन और नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा.नए मॉडल में कई तरह के बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. कार में दो बड़ी स्क्रीन,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ इसके अलावा इसमें इस बार नई सीटें भी देखने को मिल सकती हैं. वहीं सेफ्टी की बात करें तो लेवल 2 ADAS को जोड़ा जा सकता है.

Tata Nexon CNG : टाटा मोटर्स नेक्सॉन के CNG मॉडल को लॉन्च करेगा. कंपनी ने नेक्सॉन के CNG मॉडल को इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित किया था. इस कार को लेकर खास बात यह है कि यह भारत की पहली टर्बो-पेट्रोल-CNG कार होगी.यह ब्रेजा CNG को टक्कर देगी.

MG Windsor EV: एमजी मोटर्स अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार को 11 सितंबर को लॉन्च करेगी. इसमें 18-इंच एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल,एलईडी लाइट बार, पैनोरमिक सनरूफ,360 डिग्री कैमरा,व्हील डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं.इस कार में 50.3kWh बैटरी दी जा सकती है. जो फुल चार्ज करने पर 460 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ