Friday, July 18, 2025
Home Blog Page 319

Mumbai Metro Line 3: मुंबई का पहला अंडरग्राउंड मेट्रो मार्ग BKC से आरे तक आम जनता के लिए खोला गया, जानें कितना लगेगा किराया ?

मुंबई, मुंबई के पहले भूमिगत मेट्रो गलियारे के, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से आरे तक फैले खंड को सोमवार को आम लोगों के लिए चालू कर दिया गया.एक्वा लाइन का यह प्रथम चरण है. मुंबई मेट्रो लाइन 3 के बीकेसी से आरे तक के खंड पर पहले दिन बड़ी संख्या में लोग यात्रा का अनुभव लेने आए. इस खंड पर मेट्रो सेवा सुबह 11 बजे आम जनता के लिए शुरू की गई.

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मुंबई मेट्रो लाइन 3 के बीकेसी से आरे खंड के 12.69 किलोमीटर लंबे प्रथम चरण का उद्घाटन किया. उन्होंने बीकेसी से सांताक्रूज तक और फिर वापस सांताक्रूज से बीकेसी तक यात्रा की. इस दौरान उन्होंने छात्रों, महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना की लाभार्थियों और भूमिगत लाइन के निर्माण में शामिल मजदूरों के साथ बातचीत की.

मेट्रो के संचालन का ये रहेगा समय

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) ने पहले ही अधिसूचित कर दिया है कि ‘एक्वा लाइन’ पर मेट्रो का नियमित परिचालन मंगलवार से शुरू होगा.अधिसूचना के अनुसार, ये सेवाएं सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 6.30 बजे से रात 10.30 बजे तक तथा रविवार को सुबह 8.30 बजे से रात 10.30 बजे तक संचालित की जाएंगी.

भूमिगत मेट्रो का कितना होगा किराया ?

एमएमआरसी के अनुसार मेट्रो लाइन पर यात्रा का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 50 रुपये है. यात्री एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड), मुंबई मेट्रो 3 मोबाइल ऐप और टिकट वेंडिंग मशीन सहित अन्य माध्यमों से टिकट बुक कर सकते हैं

HP Police Constable Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, ये रही तमाम डिटेल्स

पुलिस में नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि हिमाचल लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी की गई इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है.

HP Police Constable Recruitment 2024: आवेदन की लास्ट डेट

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2024 तय की गई है. इस डेट के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसालिए लास्ट डेट से पहले आवेदन जरूर कर दें.

HP Police Constable Recruitment 2024: पदों का विवरण

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल 1088 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें पुरुष कांस्टेबल के 708 पद हैं.वहीं 380 पदों पर महिला कांस्टेबलों की नियुक्ति की जाएगी.

HP Police Constable Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. वहीं उम्र की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

HP Police Constable Recruitment 2024 Notification 1

HP Police Constable Recruitment 2024 Notification 2

इस खबर को भी पढ़ें : उत्तराखंड में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन, जानें डिटेल्स

Ratan Tata Health Update: तबीयत बिगड़ने की अफवाहों के बीच रतन टाटा ने सेहत को लेकर दिया अपडेट, कहा-‘मैं बिल्कुल ठीक हूं’

दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की अचानक तबीयत बिगड़ने की बात अफवाह निकली है. खुद रतन टाटा ने इन दावों का खंडन किया है.उन्होंने अपने ICU में भर्ती होने के दावों को अफवाह करार दिया है. ICU में भर्ती होने के दावों का खुद खंडन करते हुए रतन टाटा ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैल रहीं अफवाहों से अवगत हूं. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. मैं फिलहाल अपनी उम्र और सेहत संबंधी जरूरी चिकित्सा जांच करवा रहा हूं.

बता दें कि इससे पहले खबरें आईं थी कि रतन टाटा को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और दावा किया गया था कि उनका ब्लड प्रेशर अचानक काफी गिर गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और ICU में रखा गया.हालांकि, कुछ ही देर बाद खुद रतन टाटा ने इन अफवाहों को गलत करार दिया.

रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर दिया ये अपडेट

रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर अपनी सेहत की जानकारी देते हुए लिखा- मैं अपने स्वास्थ्य के संबंध में चल रही हालिया अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सीय स्थितियों के कारण चिकित्सा जांच करवा रहा हूं. चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं अच्छे मूड में हूं और अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया सम्मानपूर्वक गलत सूचना फैलाने से बचें.

Land-For-Jobs Scam Case: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप, लालू को कोर्ट से मिली जमानत

नई दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके बेटों तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव को ‘नौकरी के बदले जमीन’ से जुड़े धनशोधन मामले में सोमवार को जमानत दे दी.

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने आरोपियों को 1-1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत देते हुए कहा कि जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था. अदालत द्वारा पहले जारी किए गए समन के अनुपालन के तहत आरोपी उसके समक्ष पेश हुए.न्यायाधीश ने आरोपियों के खिलाफ दाखिल पूरक आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद समन जारी किए थे.प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6 अगस्त को अदालत के समक्ष अंतिम रिपोर्ट दायर की थी. ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर अपना मामला दायर किया.

क्या है पूरा मामला ?

जांच एजेंसी के अनुसार, यह मामला 2004 से 2009 तक रेल मंत्री के रूप में लालू के कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेलवे के पश्चिम-मध्य जोन में ग्रुप-डी में हुई भर्तियों से जुड़ा है. आरोप है कि रेलवे में भर्ती होने वाले लोगों ने नौकरी के बदले लालू के परिवार के सदस्यों और सहयोगियों को उपहार स्वरूप जमीन दी थी.

Mohammad Muizzu India Visit: मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का राष्ट्रपति भवन में शानदार स्वागत, पीएम मोदी भी रहे मौजूद

नई दिल्ली, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का सोमवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. मालदीव के राष्ट्रपति अपनी पत्नी साजिदा मोहम्मद और अपने देश के प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार शाम को भारत पहुंचे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया.इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे. बाद में मुइज्जू ने यहां राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह उनके साथ राजघाट गए.

मुइज्जू की पहली द्विपक्षीय यात्रा

विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा था,”यह यात्रा भारत-मालदीव के बीच दीर्घकालिक व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करेगी. मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने जून में प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था, लेकिन यह उनकी भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

विदेश मंत्रालय ने बताया किन मुद्दों पर होगी बातचीत

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को द्विपक्षीय यात्रा पर भारत आए मुइज्जू से मुलाकात की थी और विश्वास जताया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मालदीव के राष्ट्रपति की वार्ता से ”हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति मिलेगी.”विदेश मंत्रालय के अनुसार, मुइज्जू इस यात्रा में मोदी से आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे. यह बैठक सोमवार को बाद में ‘हैदराबाद हाउस’ में होगी.

Stock Market Today: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, Sensex 292 अंक उछला, Nifty 25,069 के स्तर पर, इन शेयर में रहा मुनाफा

मुंबई, घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 292.29 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,980.74 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 54.55 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 25,069.15 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में रहा मुनाफा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे.

इन कंपनियों के शेयर रहे नुकसान में

टाइटन, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 सोमवार को फायदे में रहे.अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.71 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 9,896.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 8,905.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Bigg Boss 18 में आने का क्यों लिया फैसला ? मुस्कान बामने ने बताई वजह, सीरियल ‘अनुपमा’ छोड़ने पर कही ये बात। Muskan Bamne

मुंबई, लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘अनुपमा’ में पाखी का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं मुस्कान बामने अब ‘बिग-बॉग 18’ में नजर आएंगी जिसे उन्होंने अपने लिए एक बड़ा अवसर बताया है. अभिनेत्री मुस्कान ने 2020 से 2023 तक पाखी की भूमिका निभाई. उन्होंने 2017 में श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘हसीना पारकर’ से बड़े पर्दे पर अभिनय की शुरुआत की.

बिग बॉस में आने का क्यों लिया फैसला ?

बामने ने पीटीआई से कहा, ‘बिग बॉस 18’ एक बहुत बड़ा अवसर है. ‘अनुपमा’ छोड़ने पर मैंने सोचा कि मुझे कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे मेरा स्तर ऊपर उठे. मैंने टीवी, विज्ञापन और कुछ फिल्में की हैं तो क्यों न कोई रियलिटी शो करू? मेरे पास फिर ‘बिग बॉस’ का प्रस्ताव आया और मैंने सोचा कि चलो इसे करते हैं.”

अनुपमा छोड़ने की बताई ये वजह

अभिनेत्री मुस्कान बामने (25) ने कहा कि वह पर्दे पर मां की भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए उन्होंने रूपाली गांगुली अभिनीत धारावाहिक ‘अनुपमा’ छोड़ा, उन्होंने कहा,”यह (अनुपमा) बहुत बड़ा शो है, लोग इसे पसंद करते हैं लेकिन मैं एक मां की भूमिका निभाने में सहज नहीं थी.”बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मेजबानी में ‘बिग बॉस’ का 18वां सीजन रविवार रात ‘कलर्स टीवी’ पर प्रसारित हुआ.

Karachi Airport blast: पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के बाहर विस्फोट, चीन के 2 श्रमिकों की मौत, 8 अन्य लोग घायल

कराची, पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट के बाहर रविवार को हुए भीषण विस्फोट में चीन के 2 श्रमिकों की मौत हो गई और कम से कम 8 अन्य लोग घायल हो गए.पाकिस्तान और चीन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस और प्रांतीय सरकार ने बताया कि पाकिस्तान के सबसे बड़े एयरपोर्ट के बाहर एक टैंकर में विस्फोट हुआ.

चीनी दूतावास ने दी ये जानकारी

चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर (प्राइवेट) लिमिटेड कंपनी’ के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे काफिले पर देर रात करीब 11 बजे हमला हुआ, जिसमें 2 चीनी नागरिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया. उसने बताया कि इस हमले में पाकिस्तानी नागरिक भी घायल हुए हैं.

पाकिस्तान में काम कर रहे हजारों चीनी कर्मचारी

प्रांतीय गृह मंत्री जिया उल हसन ने स्थानीय टीवी चैनल ‘जियो’ को बताया कि विस्फोट विदेशियों को निशाना बनाकर किया गया था.पाकिस्तान में हजारों चीनी कर्मचारी हैं, जिनमें से अधिकतर कर्मचारी चीन की अरबों डॉलर की उस ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के लिए काम कर रहे हैं जो दक्षिण और मध्य एशिया को चीनी राजधानी से जोड़ने के लिए शुरू की गई है.

हमले का सामने आया वीडियो

हमले के वीडियो में कारों से आग की लपटें और घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है.घटनास्थल पर भारी संख्या में सैन्यकर्मी तैनात थे और इस इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है.

चीन ने विस्फोट को बताया आतंकवादी हमला

चीन के बयान में विस्फोट को ‘‘आतंकवादी हमला’’ बताया गया है और कहा गया है कि चीन इसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर रहा है. चीन ने इस हमले की गहन जांच किए जाने की मांग की है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके और पाकिस्तान में चीनी नागरिकों से सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतने को कहा है.बयान में कहा गया, ‘‘पाकिस्तान में चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं (और) दोनों देशों के निर्दोष पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’’

विस्फोट के चलते एयरपोर्ट की इमारतें हिली

उप महानिरीक्षक (पूर्वी) अजफर महेसर ने मीडिया को बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक तेल टैंकर में विस्फोट किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह विस्फोट किस तरह और क्यों किया गया. इसमें समय लगता है. उन्होंने बताया कि घायलों में पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.नागरिक उड्डयन विभाग के एक कर्मचारी राहत हुसैन ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि इससे एयरपोर्ट की इमारतें हिल गईं.

Haryana Election 2024 : एग्जिट पोल को लेकर बोले CM नायब सिंह सैनी, ‘8 अक्टूबर को जनता जवाब देगी, कांग्रेस EVM को दोष देगी’

चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को खारिज करते हुए रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 8 अक्टूबर को घोषित परिणामों के बाद तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी. सैनी ने विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को दोषी ठहराएगी. बता दें कि अधिकतर एग्जिट पोल में हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को आगे बताया गया है.

8 तारीख को जनता देगी जवाब : नायब सिंह सैनी

एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी के बारे में पूछे गए सवाल पर सैनी ने कहा, “8 अक्टूबर को हम सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “8 तारीख को जनता देगी जवाब, और ये (कांग्रेसी) कहेंगे ईवीएम है खराब.”

हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे : सैनी

यह पूछे जाने पर कि 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा कितनी सीटें जीतेगी, सैनी ने कहा, ‘‘मैंने कहा है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में किए गये कार्यों के आधार पर सरकार बनाएगी.भाजपा ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम किया है और इसी काम के आधार पर पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

”हरियाणा की जनता चाहती है BJP तीसरी बार सत्ता में आए”

हरियाणा के लिए एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इनमें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया था और उत्तराखंड में भी पार्टी को आगे दिखाया गया था. सैनी ने कहा, ”एग्जिट पोल का अपना सिद्धांत होता है और उनकी अपनी व्यवस्था होती है, लेकिन हम जमीन पर काम करते हैं. हमारे नेता सीधे जनता से जुड़े होते हैं. हरियाणा की जनता चाहती है कि भाजपा तीसरी बार सत्ता में आए। हम तीसरी बार सरकार बना रहे हैं.”

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को लगभग 67 प्रतिशत मतदान हुआ, तथा कई एग्जिट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है, जो एक दशक के बाद वापसी की उम्मीद कर रही है.

Jani Master: ‘स्त्री 2’ के कोरियोग्राफर जानी मास्टर को नहीं मिलेगा नेशनल अवॉर्ड, सेरेमनी में भी नहीं हो पाएंगे शामिल

नई दिल्ली, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रकोष्ठ ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के मद्देनजर कोरियोग्राफर जानी मास्टर को दिए जाने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के लिए कोरियोग्राफर को दिया गया आमंत्रण भी वापस ले लिया. बता दें कि जानी मास्टर का असली नाम शेख जानी बाशा है. उन्हें 2022 की तमिल फिल्म ‘तिरुचित्रम्बलम’ के गीत ‘मेघम करुक्कथा’में किए गए काम के लिए सम्मानित किया जाना था.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रकोष्ठ ने कही ये बात

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रकोष्ठ ने 4 अक्टूबर (शुक्रवार) को जारी नोट में कहा कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र कोरियोग्राफर को ‘पॉक्सो अधिनियम के तहत आरोप की जानकारी सामने आने” से पहले दिया गया था.पत्र में कहा गया कि ”आरोप की गंभीरता और मामले के न्यायालय में विचाराधीन होने के मद्देनजर, सक्षम प्राधिकारी ने शेख जानी बाशा को फिल्म तिरुचित्रम्बलम के लिए वर्ष 2022 की सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने के फैसले को अगले आदेश तक निलंबित रखने का निर्णय लिया है.”

उप निदेशक इंद्राणी बोस द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है, ”अतः 8.10.24 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के लिए शेख जानी बाशा को दिया गया आमंत्रण वापस लिया जाता है.”बता दें कि एक अदालत ने गुरुवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत देने की जानी मास्टर की अर्जी स्वीकार कर ली थी.

ये है पूरा मामला

पिछले महीने जानी मास्टर की सहायक के रूप में काम करने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि कोरियोग्राफर ने 2020 में काम के सिलसिले में मुंबई जाने के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया और किसी को बताने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी. नरसिंगी पुलिस ने 15 सितंबर को जानी मास्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) (एन), धारा 506 और धारा 323 के तहत मामला दर्ज किया.

पुलिस ने बताया था कि पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद पता चला कि कथित अपराध के समय वह नाबालिग थी, इसलिये पॉक्सो अधिनियम 2012 की प्रासंगिक धारा भी जोड़ दी गई. जानी मास्टर को साइबराबाद पुलिस ने 19 सितंबर को गोवा में गिरफ्तार किया और उसे हैदराबाद लेकर आई. पुलिस ने उसे हैदराबाद की एक अदालत में पेश किया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ