Sunday, July 13, 2025
Home Blog Page 301

Ratan Tata Death: इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया, कही ये बड़ी बात

यरुशलम, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें दोनों देशों के बीच मित्रता का समर्थक बताया. टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष का बुधवार शाम 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

नेतन्याहू ने ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक पोस्ट में इजराइल-भारत संबंधों को बढ़ावा देने में रतन टाटा के योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने शनिवार को एक पोस्ट में लिखा, ”मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी. मैं और इजराइल के असंख्य लोग भारत के महान सपूत और दोनों देशों के बीच मित्रता के हिमायती रतन नवल टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं”.नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से रतन टाटा के शोकाकुल परिवार के प्रति उनकी संवेदना व्यक्त करने को कहा.

दुनिया के कई बड़े नेता जता चुके शोक

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने भी गुरुवार को रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अपने देश का सच्चा मित्र बताया था. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया था तथा नवाचार और विनिर्माण में उनके योगदान की प्रशंसा की थी और भारत एवं फ्रांस में उद्योगों को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका को स्वीकार किया था.

Baba Siddique Shot Dead: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में 3 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई इस घटना के तुरंत बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.विपक्ष ने चौंका देने वाली इस घटना के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े गए. राज्य में संभवत: अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं.

3 बार बांद्रा(पश्चिम) से रहे विधायक

कांग्रेस के पूर्व नेता सिद्दीकी (66) को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.बाबा सिद्दीकी ने विधानसभा में 3 बार बांद्रा (पश्चिम) सीट का प्रतिनिधित्व किया था. मुंबई के एक प्रमुख मुस्लिम नेता सिद्दीकी को कई बॉलीवुड सितारों के करीबी के रूप में भी जाना जाता था.

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जताया शोक

उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा प्रमुख अजित पवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक शोक संदेश में, इस हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया.पवार ने कहा, ”मैं यह जानकर स्तब्ध हूं कि इस घटना में उनकी मौत हो गई.एक अच्छा दोस्त और सहयोगी खो दिया है.हमने एक ऐसे नेता को खो दिया है, जिन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए लड़ाई लड़ी और धर्मनिरपेक्षता की वकालत की.”उन्होंने कहा कि हमले की गहन जांच की जाएगी.

2 शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने उन्हें जानकारी दी है कि 2 कथित शूटर को हिरासत में लिया गया है. मुख्यमंत्री ने टेलीविजन चैनलों को बताया कि उनमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा से है, जबकि तीसरा आरोपी मौके से भाग गया.

सिद्धीकी इसी साल राकांपा में हुए थे शामिल

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस घटना के कुछ देर बाद लीलावती अस्पताल पहुंचे.फडणवीस के पास गृह विभाग का भी प्रभार है. सिद्दीकी इसी साल राकांपा में शामिल हुए थे.विभिन्न दलों के नेताओं ने सिद्दीकी की मौत पर शोक जताया और विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की.

शरद पवार ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

राकांपा(शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था चिंताजनक है. पवार ने गृह मंत्री फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भी चिंताजनक है कि स्थिति को इतनी हल्के ढंग से लिया जा रहा है. शरद पवार ने ‘एक्स’ पर लिखा कि सत्तारूढ़ पार्टी को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए और सत्ता छोड़ देनी चाहिए.

कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कही ये बात

महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त एवं सत्तारूढ़ पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

आदित्य ठाकरे ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह घटना चौंकाने वाली है.ठाकरे ने कहा,”यह महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है.प्रशासन, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.’’

सिद्दीकी के करीबी मित्र और राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उनके पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं.कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि उन्होंने सिद्दीकी के साथ उस समय काम किया था, जब वे दोनों कांग्रेस में थे. उन्होंने कहा कि यह खबर स्तब्ध कर देने वाली है. कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह ‘‘युवा कांग्रेस के दिनों के प्रिय मित्र रहे’’सिद्दीकी की मौत से स्तब्ध हैं.

BYD eMAX 7: नई 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार हुई भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 530KM,जानें कीमत और फीचर्स

BYD eMAX 7 Launch: चीन की वाहन निर्माता कंपनी BYD अपने e6 मॉडल के फेसलिफ्ट यानी BYD eMAX 7 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. नई BYD eMax 7 में 6 और 7-सीटर का विकल्प मिलेगा. eMAX 7 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 26.9 लाख रुपये है. eMax 7 में कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए 2 बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं. 55.4kWh (420 किमी रेंज) और 71.8kWh (530 किमी रेंज).

BYD eMax 7: फीचर्स

BYD eMax 7 में नया 12.8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.साथ ही पैनारोमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जर, वैंटीलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. नया ड्राइव नॉब, इलेक्ट्रिकली पावर्ड टेलगेट और 360 डिग्री कैमरा, नया गियर सिलेक्टर, रीवर्क्ड सेंटर कंसोल कंट्रोल और रीडिजाइन किया गया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील,रूफ-माउंटेड एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

BYD eMax 7: कीमत

BYD eMax 7 को प्रीमियम और सुपीरियर जैसे 2 ट्रिम के कुल 4 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके प्रीमियम ट्रिम में 6 सीटर वेरिएंट की कीमत 26.90 लाख और 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 27.50 लाख रुपए है. वहीं इसके सुपीरियर ट्रिम में 6 सीटर वेरिएंट की कीमत 29.23 लाख रुपए और 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 29.90 लाख रुपए है. ये सभी एक्स शोरुम कीमत हैं.

BYD eMax 7: कलर ऑप्शंस

बीवाईडी ईमैक्स 7 में कलर ऑप्शंस की बात करें तो EV को हार्बर ग्रे, कॉस्मोस ब्लैक, क्वॉर्ट्ज ब्लू और क्रिस्टल वाइट जैसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

BYD eMAX 7: बैटरी और रेंज

बीवाईडी ईमैक्स में बैटरी और रेंज की बात करें तो इसमें 2 बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं. 55.4kWh की बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने के बाद 420 किमी की दूरी तय करेगी. जबकि 71.8kWh की बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने के बाद 530 किमी की रेंज देगी.

NFL Recruitment 2024: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने 300 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, इस तारीख से पहले करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) ने जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. वहीं 9 अक्टूबर 2024 से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nationalfertilizers.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

NFL Recruitment 2024 : आवेदन करने की लास्ट डेट

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 08 नवंबर 2024 तय की गई है. अप्लाई करने से पूर्व कैंडिडेट मांगी गई योग्यता को जरूर ध्यान से पढ़ें. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं जाएंगे.

NFL Recruitment 2024 : भर्ती पदों का विवरण

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की इस भर्ती में कुल 336 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें सबसे ज्यादा वैकेंसी जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट ग्रेड-II (प्रोडक्शन) की 108 है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट करें या जॉब नोटिफिकेशन पढ़ें.

NFL Recruitment 2024 : योग्यता

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की इस भर्ती में आवेदन करने वाला उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं/ ITI 12वीं/ डिप्लोमा/बैचलर डिग्री/ BSC की डिग्री होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए जॉब नोटिफिकेशन चेक करें.

NFL Recruitment 2024 : आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है. एज लिमिट की गणना 30 सितंबर 2024 के आधार पर किया जाएगा.

NFL Recruitment 2024 Notification

इस खबर को भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी

तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा! 75 KM की स्पीड से मेन लाइन के बजाय लूप लाइन में एंट्री, फिर मालगाड़ी से टक्कर, पटरी से उतरे 13 डिब्बे

तमिलनाडु में शुक्रवार, 11 अक्टूबर को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। तिरुवल्लूर में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई। इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए जिनको हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसे के बाद फंसे हुए यात्रियों को बसों से पोन्नेरी ले जाने के बाद दो ईएमयू स्पेशल ट्रेनों से चेन्नई सेंट्रल पहुंचाया गया। सभी यात्रियों के पहुंचने के बाद उन्हें भोजन के पैकेट और पानी दिया गया और अरक्कोणम, रेनिगुंटा और गुडूर होते हुए दरभंगा जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में बैठाया गया। स्पेशल ट्रेन 04:45 बजे रवाना हुई।

हादसे का कारण

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु में शुक्रवार को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही एक एक्सप्रेस ट्रेन मुख्य लाइन में जाने के बजाय लूपलाइन में घुस गई और एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए और एक कोच में आग लग गई। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह बचाव और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “सरकार तेजी से राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।” 

शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने यात्री ट्रेन के खड़ी मालगाड़ी से टकराने के तुरंत बाद एक वीडियो मैसेज जारी किया और कहा, “हमें चेन्नई डिवीजन के कवरपेट्टई स्टेशन पर बागमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर की जानकारी मिली। बचाव एवं राहत दल तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया।” बता दें कि चालक दल सुरक्षित है और एक कोच, पार्सल वैन में आग लग गई, जिसे दमकल गाड़ियों ने बुझा दिया।

हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी

घटना के बाद यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। लोग 04425354151, 04424354995 पर फोन कर घटना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये ट्रेनें हुईं डायवर्ट

  • ट्रेन नंबर 13351 धनबाद-अलाप्पुझा 10 अक्टूबर को सुबह 11.35 बजे धनबाद से रवाना हुई थी, उसे नायडूपेट्टा, सुलुरुपेट्टा, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और अराक्कोनम में रुकते हुए रेनिगुंटा-मेलपक्कम-कटपाडी के रास्ते चलने के लिए डायवर्ट किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 02122 जबलपुर-मदुरै सुपरफास्ट स्पेशल 10 अक्टूबर को शाम 4.25 बजे जबलपुर से रवाना हुई थी, अब रूट बदलकर रेनिगुंटा, मेलपक्कम-चेंगलपट्टू के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर और ताम्बरम में नहीं रुकेगी।
  • ट्रेन नंबर 12621 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तमिलनाडु एक्सप्रेस शुक्रवार को रात 10 बजे रवाना हुई थी, अब इसका रूट बदलकर अरक्कोणम-रेनिगुंटा से विजयवाड़ा के रास्ते कर दिया गया है।
  • ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस शुक्रवार को एर्नाकुलम से सुबह 07.15 बजे रवाना हुई थी, अब इसका रूट बदलकर मेलापलायम-अरक्कोणम-रेनिगुंटा के रास्ते कर दिया गया है।
  • ट्रेन नंबर 12664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार को दोपहर 1.35 बजे तिरुचिरापल्ली से रवाना हुई थी, उसे मेलपालयम-अराक्कोनम-रेनिगुंटा के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 07696 रामनाथपुरम-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल शुक्रवार को सुबह 09.50 बजे रामनाथपुरम से रवाना हुई थी, अब यह ट्रेन रूट बदलकर अरक्कोणम-रेनिगुंटा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 06063 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल शुक्रवार को सुबह 11.50 बजे कोयंबटूर जंक्शन से रवाना हुई थी, अब इसका रूट बदलकर मेलापलायम-अरक्कोणम-रेनिगुंटा के रास्ते चलाई जाएगी।

ये ट्रेनें कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 12077 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल –विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, जो 12 अक्टूबर 2024 को 07.25 बजे रवाना होने वाली थी, रद्द कर दी गई है।
  • ट्रेन नंबर 12078 विजयवाड़ा –डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल जन शताब्दी एक्सप्रेस, जो 12 अक्टूबर 2024 को 15.30 बजे रवाना होने वाली थी, यह ट्रेन भी रद्द कर दी गई है।

Jammu Kashmir में घुसपैठ की फिराक में 150 से ज्यादा आतंकी, सीमा पार लॉन्चिंग पैड पर कर रहे इंतजार

श्रीनगर, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि सर्दियों का मौसम नजदीक होने के साथ ही कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने के लिए करीब 150 आतंकवादी नियंत्रण रेखा (LoC) के पार विभिन्न ‘लांच पैड’ पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल ऐसी किसी भी कोशिश को विफल कर देंगे.

”घुसपैठ की कोशिश जारी हैं”

बीएसएफ के महानिरीक्षक (कश्मीर फ्रंटियर) अशोक यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘घुसपैठ की कोशिश जारी हैं. विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त खुफिया सूचनाओं के आधार पर हम सीमा पर नियंत्रण की योजना बनाने के लिए सेना के साथ समन्वय करते हैं.हम ‘लांचिंग पैड’ पर आतंकवादियों की संख्या को भी ध्यान में रखते हैं, जिससे हमें अपनी रणनीति बनाने और आतंकियों को काबू करने की योजना को आकार देने में मदद मिलती है ताकि हम किसी भी साजिश को विफल कर सकें.सुरक्षा बल घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे”

150 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में

जब सवाल किया गया कि लांच पैड पर कितने आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ”लांचिंग पैड पर आतंकवादियों की संख्या सामान्यतौर पर 130 से 150 के बीच रहती है और कई बार यह थोड़ी ज्यादा हो सकती है.”

”सर्दियां आने से पहले आतंकी करते हैं घुसपैठ का प्रयास”

जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने के बाद की चुनौतियों पर यादव ने कहा कि सुरक्षा बलों ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर काम किया. उन्होंने कहा,”खतरे की कई सूचनाएं थीं, लेकिन अच्छी तरह से समन्वित योजना के साथ, हमने कोई हमला नहीं होने दिया और चुनाव सफल रहे. अब, सर्दियों के करीब होने के साथ, तैयारियां पूरी हो गई हैं. सर्दियों के आने से पहले, आतंकवादी अक्सर घुसपैठ का प्रयास करते हैं, और हम उस हिसाब से क्षेत्र पर अपना नियंत्रण कर रहे हैं.”पश्चिम एशिया में अस्थिरता के हालात से घाटी में किसी तरह के असर के बारे में पूछे जाने पर BSF के आईजी ने कहा कि सुरक्षा बलों के पास संकट का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के बारे में विशिष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन ‘‘हम इन अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों का विश्लेषण करते हैं और उन्हें अपनी अभियान योजनाओं में शामिल करते हैं.’’

नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए किए ये इंतजाम

मादक पदार्थों की तस्करी से आतंकवाद (नार्को टेररिज्म) के बारे में एक सवाल पर यादव ने कहा कि नियंत्रण रेखा के उस पार से नशीले पदार्थ आते हैं और आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए ये स्रोत होते हैं. उन्होंने कहा, ”नियंत्रण रेखा पर कुछ गांव हैं, तंगधार और केरन सेक्टर जैसे कुछ संवेदनशील क्षेत्र हैं, लेकिन हमने नशीले पदार्थों की आमद को रोकने के लिए मोबाइल बंकर और महिला सैनिकों को तैनात किया है क्योंकि ऐसी सूचना थी कि वे कुछ महिलाओं को कूरियर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है और हम इसे काफी हद तक कम करने में सफल रहे हैं.”

सैनिकों को दिया जा रहा आधुनिक प्रौद्योगिकियों का प्रशिक्षण

बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि बलों का प्रयास रहता है कि जवानों को न केवल हथियारों को संभालने, गोलीबारी, क्षेत्रीय युक्तियों आदि सीमा प्रबंधन के परंपरागत पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाए बल्कि आधुनिक प्रौद्योगिकियों में भी प्रशिक्षित किया जाए.उन्होंने कहा, ”प्रौद्योगिकी की बदलती प्रकृति के साथ, हमने सीमा प्रबंधन में विभिन्न प्रकार के निगरानी उपकरणों को शामिल किया है. ड्रोन के बढ़ते मुद्दे को देखते हुए, हम बेहतर सीमा सुरक्षा के लिए नई तकनीक का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के तरीके पर प्रशिक्षण शामिल कर रहे हैं.इसके अलावा हम भारत सरकार के मंच ‘आईजीओटी’ का इस्तेमाल कर रहे हैं जो विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देता है जो हम अपने प्रशिक्षुओं को मुहैया कराते हैं.”

Stock Market Update: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 230 अंक टूटा, निफ्टी 24,920 पर, इन स्टॉक्स में रहा नुकसान

मुंबई, अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम आंकड़े आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा. बीएसई सेंसेक्स 230 अंक और एनएसई निफ्टी 34 अंक के नुकसान में रहा. विश्लेषकों ने कहा कि बैंक, उपयोगिता क्षेत्र और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से दोनों मानक सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए. वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुझान और विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई.

Sensex और Nifty गिरावट के साथ बंद

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 230.05 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 81,381.36 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 307.26 अंक गिरकर 81,304.15 अंक के निचले स्तर पर आ गया था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 34.20 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 24,964.25 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 24,920.05 अंक के निचले स्तर तक भी आया.

इन कंपनियों के शेयर में रही गिरावट

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट रही.

इन कंपनियों के शेयर में रही बढ़त

दूसरी तरफ, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और टाइटन के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की एवं हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त पर रहे, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई. यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे. गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत गिरकर 78.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,926.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,878.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 144.31 अंक बढ़कर 81,611.41 अंक पर और एनएसई निफ्टी 16.50 अंक चढ़कर 24,998.45 अंक पर बंद हुआ था.

Mahadev Betting App Scam: महादेव सट्टा एप का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा भारत

नई दिल्ली, महादेव सट्टेबाजी ऐप के मुख्य प्रवर्तकों में से एक सौरभ चंद्राकर को जल्द ही भारत लाया जा सकता है. धनशोधन और धोखाधड़ी के एक मामले में अंतरराष्ट्रीय पुलिस (इंटरपोल) द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर हाल ही में दुबई में उसकी गिरफ्तारी की गई थी. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चंद्राकर और ऐप के एक अन्य प्रवर्तक रवि उप्पल के खिलाफ ‘रेड नोटिस’ (आरएन) जारी किए जाने के अनुरोध के बाद दोनों को पिछले साल के अंत में दुबई में हिरासत में लिया गया था और ”घर में नजरबंद” रखा गया था. आरएन अंतरराष्ट्रीय पुलिस की ओर से जारी किया जाता है.

चंद्राकर को भारत को किया जाएगा प्रत्यर्पित

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में दुबई में गिरफ्तार किए गए चंद्राकर को अगले कुछ दिनों में भारत को प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय दुबई के अधिकारियों को चंद्राकर के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक दस्तावेज भेजने की प्रक्रिया में जुटा है, जिसके बाद वहां की सक्षम अदालत से संपर्क किया जाएगा.दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि उन्हें ”यूएई अधिकारियों से अभी तक कुछ भी नहीं मिला है”

दुबई जाने से पहले वह जूस की दुकान चलाता था

बताया जाता है कि चंद्राकर 2019 में दुबई चला गया था और उससे पहले वह छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में अपने भाई के साथ ‘जूस फैक्ट्री’ नाम से जूस की दुकान चलाता था.ईडी ने आरोप लगाया है कि महादेव ऑनलाइन बुक (एमओबी) गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप में उसकी जांच से छत्तीसगढ़ के विभिन्न बड़े पद के राजनेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता सामने आई है. चंद्राकर और उप्पल दोनों ही छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.

मामले में अब तक 11 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

ईडी ने इस मामले में अबतक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और दो आरोप-पत्र भी दाखिल किए गए हैं. ईडी ने अपने आरोप-पत्र में कहा है कि चंद्राकर ने फरवरी 2023 में संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमाह में शादी की और इसमें कारीब 200 करोड़ रुपये ‘नकद’ खर्च किए गए.एजेंसी ने आरोप लगाया कि चंद्राकर के रिश्तेदारों को भारत से यूएई लाने के लिए निजी जेट किराए पर लिये गए थे और शादी में प्रदर्शन करने के लिए मशहूर हस्तियों को मोटी रकम भुगतान की गई थी.

Jodhpur News: दो पुलिस कांस्टेबल रिश्वत राशि के साथ फरार, ACB कार्रवाई की पहले ही लग गई थी भनक

जोधपुर में पुलिस के 2 कांस्टेबल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई की भनक लगने पर 15 हजार रुपये की कथित रिश्वत राशि के साथ फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है.ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने यहां एक बयान में बताया कि जोधपुर के झंवर थाने में तैनात कांस्टेबल रामचन्द्र एवं श्यामलाल द्वारा परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत पर शुक्रवार को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही थी. उन्होंने कहा कि किसी तरह आरोपियों को एसीबी की कार्रवाई की भनक लग गई और वे 15 हजार रुपये की रिश्वत राशि के साथ मौके से फरार हो गए.

शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं करने के एवज में रिश्वत

एसीबी के अनुसार, परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उसके विरुद्ध की गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं करने एवं मदद करने की एवज में आरोपी कांस्टेबल रामचन्द्र एवं श्यामलाल द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है.

रिश्वत के साथ फरार हुए कांस्टेबल

ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया इसके बाद ब्यूरो ने शुक्रवार को जाल बिछाकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान आरोपी कांस्टेबल रामचंद्र ने परिवादी से 15 हजार रुपये की कथित रिश्वत ली.मेहरड़ा ने कहा कि आरोपी रामचन्द्र एवं श्यामलाल को एसीबी की कार्रवाई की भनक लग गई और वे रिश्वत राशि के साथ मौके से फरार हो गये लेकिन दोनों की तलाश की जा रही है.

ENG vs PAK 1st Test: मुल्तान में पाकिस्तान की करारी हार, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पारी और 47 रन से हराया

मुल्तान, इंग्लैंड ने कुछ नए रिकॉर्ड का गवाह रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हराकर 3 मैच की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की. पाकिस्तान की टीम मैच के पांचवें और अंतिम दिन पहले सत्र में 220 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से सलमान अली आगा (63) और अमीर जमाल (नाबाद 55) ने अर्धशतक जमाए लेकिन इससे वे हार का अंतर ही कम कर पाए.अबरार अहमद बुखार होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आए.

पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बन गई है जिसे पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 823 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी.

स्पिनर जैक लीच ने 30 रन देकर 4 विकेट

बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने अंतिम दिन 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने कुल 30 रन देकर 4 विकेट लिए. इससे पहले मैच के चौथे दिन शाम के सत्र में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने पाकिस्तान का शीर्ष क्रम चरमराया था.

सलमान और जमाल ने 109 रन की साझेदारी की

पाकिस्तान ने सुबह छह विकेट पर 152 रन से आगे खेलना शुरू किया. सलमान और जमाल ने पहले एक घंटे में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की.लीच ने सलमान को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी और फिर पुछल्ले बल्लेबाजों शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को आउट करने में देर नहीं लगाई.

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाया टेस्ट क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में टेस्ट क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.उसकी तरफ से हैरी ब्रूक ने 317 और जो रूट ने 262 रन बनाए. इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच मंगलवार से मुल्तान में ही खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में होगा.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ