Monday, July 14, 2025
Home Blog Page 296

Stock Market Update: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, Sensex 495 अंक लुढ़का, Nifty 24,719 पर, इन कंपनियों के शेयर में चमके

मुंबई, विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने और कुछ प्रमुख कंपनियों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. बीएसई सेंसेक्स 495 अंक लुढ़क गया जबकि एनएसई निफ्टी ने 221 अंक का गोता लगाया. विश्लेषकों ने कहा कि रियल्टी, वाहन, उपभोक्ता खंड और टिकाऊ उपभोक्ता कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली ने बाजार की धारणा को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया.

सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 494.75 अंक यानी 0.61 प्रतिशत गिरकर 81,006.61 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान एक समय यह 595.72 अंक तक फिसलकर 80,905.64 अंक पर आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 221.45 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,749.85 पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले में 3 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आई. दैनिक उपभोग के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली नेस्ले का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 899.49 करोड़ रुपये रहने से इसके शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली देखी गई. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाइटन, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए.

इन कंपनियों के शेयर में तेजी

दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी रही.

एशियाई और यूरोपीय शेयर मार्केट का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए.यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत चढ़कर 74.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजार से निकासी जारी रखी है. उन्होंने बुधवार को 3,435.94 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की. सेंसेक्स बुधवार को 318.76 अंक गिरकर 81,501.36 अंक पर और निफ्टी 86.05 अंक के नुकसान के साथ 24,971.30 अंक पर बंद हुआ था.

Train Reservation: अब 60 दिन पहले ही बुक कर सकेंगे ट्रेनों में टिकट, रेलवे ने लागू किया नया नियम, जानें कब से होगा लागू

नई दिल्ली, रेल यात्रियों के गुड न्यूज है.रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. जिसके अनुसार 120 दिन की जगह अब 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे.रेल मंत्रालय ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.जिसके अनुसार एडवांस बुकिंग अवधि को मौजूदा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है. नई व्यवस्था 1 नवंबर, 2024 से प्रभावी होगी.

60 दिन पहले करा सकेंगे एडवांस बुकिंग

रेलवे मंत्रालय के 16 अक्टूबर, 2024 के नोटिफिकेशन में कहा गया है, ”यह निर्णय लिया गया है कि 1 नवंबर 2024 से ट्रेनों द्वारा एडवांस बुकिंग की मौजूदा समय सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी जाएगी.”

31 अक्टूबर तक की गई सभी बुकिंग रहेंगी यथावत

इसमें कहा गया है कि 120 दिनों की ARP (अग्रिम आरक्षण अवधि) के तहत 31 अक्टूबर तक की गई सभी बुकिंग यथावत रहेंगी. परिपत्र में एआरपी में कटौती का कोई कारण नहीं बताया गया. बोर्ड के अनुसार, हालांकि, 60 दिनों की ARP के बाद की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति होगी.

इन ट्रेनों के लिए नहीं किया कोई बदलाव

बोर्ड के परिपत्र में कहा गया, ”ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि जैसी कुछ दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा, जहां अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय सीमा वर्तमान में लागू है. वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा. बता दें कि रेल मंत्रालय ने 25 मार्च 2015 को ARP को 60 दिनों से बढ़ाकर 120 दिन किया था.

Sheikh Hasina Warrant: शेख हसीना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, 18 नवंबर तक पेश करने का आदेश, क्या पूर्व PM को वापस भेजेगा भारत ?

ढाका, बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने हाल में छात्रों के व्यापक आंदोलन के दौरान मानवता के विरुद्ध कथित अपराध के लिए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और अन्य शीर्ष अवामी लीग नेताओं सहित 45 लोगों के खिलाफ गुरुवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

18 नवंबर तक गिरफ्तार कर पेश करने का निर्देश

मुख्य अभियोजक मोहम्मद ताजुल इस्लाम के हवाले से ‘डेली स्टार’ ने अपनी खबर में बताया कि न्यायाधिकरण के अध्यक्ष न्यायाधीश मोहम्मद गुलाम मुर्तजा मजूमदार की अध्यक्षता वाले न्यायाधिकरण ने यह आदेश पारित किया. अभियोजन पक्ष ने इस संबंध में न्यायाधिकरण में 2 याचिकाएं दायर की थीं और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की अपील की थी.उन्होंने कहा कि न्यायाधिकरण ने संबंधित अधिकारियों को हसीना सहित 46 अन्य को 18 नवंबर तक गिरफ्तार कर उसके समक्ष पेश करने का भी निर्देश दिया.

बता दें कि अगस्त में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा था कि वह हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ हाल में हुए छात्रों के व्यापक आंदोलन के दौरान हुई हत्याओं में शामिल लोगों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में मुकदमा चलाएगी.

गौरतलब है कि हसीना सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा में 230 से अधिक लोग मारे गए. सरकारी नौकरियों में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली के विरोध में जुलाई में छात्रों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया था.

PM Modi रविवार को करेंगे वाराणसी का दौरा, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, सुरक्षा के लिए 5000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, जानें पूरा शेड्यूल

वाराणसी (उप्र), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रविवार को दौरा करेंगे और 1,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री यहां 2 जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की काशी इकाई के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि संभावित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी रविवार को दोपहर करीब 12.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और करीब 1,000 लोगों को संबोधित करेंगे.

पीएम कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सिगरा स्थित ‘सम्पूर्णनानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम’ पहुंच कर ‘स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स’ का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री यहां कई अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री शाम करीब 6 बजे दिल्ली प्रस्थान करेंगे.

नेत्र अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे जिसका फायदा वाराणसी सहित पूर्वांचल और बिहार के लोगों को मिलेगा.उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री वाराणसी दौरे पर बाबतपुर एयरपोर्ट टर्मिनल और अन्य हवाई अड्डा परियोजनाओं सहित करीब 1,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.

पीएम के दौरे को लेकर 5000 पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां जारी हैं और ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि इस दौरान आम जनता को कोई तकलीफ ना हो. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के लिए पुख्ता योजना बनाई गई है. इस दौरान 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही ड्रोन से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी. इस दौरान यातायात के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं.

Nayab Singh Saini Oath Ceremony: नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार ली हरियाणा के CM पद की शपथ, जानें कौन- कौन बना मंत्री ?

चंडीगढ़, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नेता नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पंचकूला में आयोजित एक समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता शामिल हुए.

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अनिल विज, कृष्ण लाल पंवार और राव नरबीर सिंह, महीपाल ढांडा, विपुल गोयल, अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी, श्रुति चौधरी, आरती राव, राजेश नागर,गौरव गौतम ने ली मंत्री पद की शपथ.

शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आज का दिन चुना जाना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन वाल्मीकि जयंती है. ऋषि वाल्मीकि हिंदू महाकाव्य रामायण के रचयिता हैं और दलितों के बीच विशेष रूप से पूजनीय हैं.

शपथ समारोह में ये दिग्गज रहे मौजूद

इस अवसर पर राजग शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह भी मौजूद रहे. हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के साथ-साथ सैनी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

Miss India 2024: उज्जैन की निकिता पोरवाल ने जीता फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का खिताब, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

मुंबई, मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024’ का खिताब जीत लिया है और वह मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. पोरवाल मध्य प्रदेश के उज्जैन में पली बढ़ी हैं.उन्हें बुधवार को आयोजित, सितारों से सजे कार्यक्रम में विजेता घोषित किया गया.

खिताब जीतने के बाद निकिता ने कही ये बात

पोरवाल ने एक बयान में कहा, ”इस भावना को मैं बयां नहीं कर सकती और मैं अब भी उतनी ही हैरान और घबराई हुई हूं जितना मैं ताज पहनाए जाने से पहले महसूस कर रही थी. यह सपने जैसा लगता है लेकिन जब मैं अपने माता पिता के आंखों में खुशी देखती हूं तो मैं कृतज्ञता से भर जाती हूं. यात्रा अभी शुरू ही हुई है और मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है.”

रेखा पांडे पहली और आयुषी बनी दूसरी रनर-अप

दादरा एवं नगर हवेली की रेखा पांडे और गुजरात की आयुषी ढोलकिया को क्रमशः पहली और दूसरी ‘रनर-अप’ घोषित किया गया. इस कार्यक्रम में 30 राज्यों की विजेताओं ने भाग लिया, जो ‘मिस इंडिया’ के ताज के लिए फैशन, प्रतिभा और व्यक्तित्व आधारित कई दौर की प्रतिस्पर्धा से गुजरीं.

प्रेस रिलीज के अनुसार, सौंदर्य प्रतियोगिता के 60वें संस्करण में इन 6 दशकों में युवा महिलाओं के जीवन में आए बदलाव का जश्न मनाया गया. यह प्रतियोगिता मनोरंजन, ग्लैमर और फैशन उद्योगों में अनगिनत सफल करियर के लिए एक ‘लांचपैड’ के रूप में कार्य करती रही है.

लोकप्रिय म्यूजिक ग्रुप ‘बैंड ऑफ बॉयज’ ने कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति दी. 1980 में विजेता रहीं पूर्व फेमिना मिस इंडिया संगीता बिजलानी, अभिनेता राघव जुयाल और गायत्री भारद्वाज ने भी मंच पर प्रस्तुति दी. सौंदर्य प्रतियोगिका के निर्णायक मंडल में बिजलानी, निकिता म्हैसलकर, अनीस बज्मी, नेहा धूपिया, बॉस्को मार्टिस और मधुर भंडारकर शामिल थे.

IND VS NZ 1st Test Live Update: दूसरे दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड का स्कोर 180/3, भारत के खिलाफ 134 रन की बढ़त

IND VS NZ 1st Test Score Live Update : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं. और भारत के खिलाफ बढ़त 134 रन की हो गई है. इससे पहले भारत की पूरी टीम 46 रन पर आउट हो गई थी.

IND VS NZ 1st Test Score Live Update : रविचंद्रन अश्विन ने भारत को तीसरी सफलता दिलवाई, बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे डेवॉन कॉन्वे को किया बोल्ड, कॉन्वे शतक पूरा नहीं कर सके और 91 रन पर आउट हुए. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 108 की बढ़त हासिल कर ली है.

IND VS NZ 1st Test Score Live Update : रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे विल यंग को आउट कर भारत को दूसरा विकेट दिलाया, यंग जडेजा की गेंद पर कुलदीप यादव को कैच थमा बैठे और 73 गेंदों पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

IND VS NZ 1st Test Score Live Update : न्यूजीलैंड का पहला विकेट कुलदीप यादव ने झटका, उन्होंने कप्तान टॉम लैथम को LBW आउट किया. वह 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विल यंग उतरे हैं. उनका साथ देने के लिए क्रीज पर डेवोन कॉनवे क्रीज पर मौजूद हैं.

IND VS NZ 1st Test Score Live Update : न्यूजीलैंड की टीम ने तेज शुरुआत की है.डेवोन कॉन्वे और टॉम लाथम क्रीज पर हैं.उन्होंने बिना विकेट गंवाए 27 रन बना लिए हैं. 

बेंगलुरु, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ. टीम इंडिया के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए.

बता दें कि टीम के 5 बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके. इनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं.ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 13 रन की पारी खेली.

कैसी रही भारत की पारी ?

रोहित आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जो 15 गेंद में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टिम साउदी की सीम लेती गेंद पर वह चूके और गेंद सीधी स्टम्प पर जा लगी. मैट हेनरी ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को काफी परेशान किया. वहीं तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली 9 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाए. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने ओ राउरकी को गेंद सौंपी और उन्होंने तुरंत कोहली का कीमती विकेट लिया. कोहली ने उछाल लेती गेंद को खेलना चाहता लेकिन उसकी लैंग्थ पकड़ नहीं पाए और उनके दस्तानों से टकराकर गेंद लेग गली में ग्लेन फिलिप्स के हाथ में गई.

शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण अंतिम एकादश में जगह पाने वाले सरफराज खान घरेलू क्रिकेट वाला फॉर्म दोहरा नहीं सके.वह तीसरी ही गेंद पर हेनरी को मिड ऑफ पर खेलने के प्रयास में डेवोन कोंवे को कैच दे बैठे.

Dale Steyn Announcement: डेल स्टेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच का पद छोड़ा, बताई ये वजह । IPL 2025

मुंबई, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पुष्टि की है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच नहीं होंगे. वह एसए 20 लीग में सनराइजर्स की दूसरी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के साथ बने रहेंगे जिसने पहले दोनों सत्र में खिताब जीता है.

स्टेन ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

स्टेन ने एक्स पर लिखा,” क्रिकेट से जुड़ी एक घोषणा. सनराइजर्स हैदराबाद को धन्यवाद जिसके साथ मैं IPL में गेंदबाजी कोच रहा. दुर्भाग्य की बात है कि अब मैं IPL 2025 के लिए नहीं लौटूंगा,उन्होंने लिखा,”लेकिन मैं सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के साथ एसए20 में बना रहूंगा. हमारी कोशिश लगातार तीसरा खिताब जीतने की रहेगी.”

न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्स फ्रेंकलिन लेंगे उनकी जगह

बता दें कि स्टेन पिछले साल सनराइजर्स के साथ नहीं थे. सनराइजर्स ने 2016 में खिताब जीता और 2018 फाइनल खेला था.न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्स फ्रेंकलिन उनकी जगह लेंगे.

Justice Sanjiv Khanna : कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना जो होंगे भारत के अगले CJI? सीजेआई चंद्रचूड़ ने की नाम की सिफारिश

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज जस्टिस संजीव खन्ना भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. न्यायमूर्ति खन्ना 11 नवंबर को भारत के 51वें प्रधान न्यायाधीश बनेंगे.प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है.बता दें कि 10 नवंबर को डीवाई चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद से रिटायर हो रहे हैं.

नये CJI का इतने समय का होगा कार्यकाल

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना 11 नवंबर को 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करते हैं, तो उनका कार्यकाल 6 महीने से थोड़ा अधिक होगा और वे 13 मई, 2025 को पदमुक्त होंगे.

कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना ?

14 मई 1960 को जन्मे न्यायमूर्ति खन्ना ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय के ‘कैम्पस लॉ सेंटर’ (सीएलसी) से कानून की पढ़ाई की है. न्यायमूर्ति खन्ना को 2005 में दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया और 2006 में उन्हें स्थायी न्यायाधीश बनाया गया.

जस्टिस संजीव खन्ना के उल्लेखनीय निर्णय

सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति खन्ना के कुछ उल्लेखनीय निर्णयों में चुनावों में EVM के उपयोग को बरकरार रखना शामिल है, जिसमें कहा गया है कि ये उपकरण सुरक्षित हैं और इनसे मतदान केंद्रों पर कब्जा कर फर्जी मतदान करने की आशंका समाप्त हो जाती है. वह 5 न्यायाधीशों की उस पीठ का भी हिस्सा थे जिसने राजनीतिक दलों को वित्त पोषण देने वाली चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक घोषित किया था.न्यायमूर्ति खन्ना पांच न्यायाधीशों की उस पीठ का भी हिस्सा थे जिसने तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के 2019 के फैसले को बरकरार रखा था.

India Canada Row: ”भारत सरकार का यह सोचना उनकी बड़ी भूल”, विदेशी हस्तक्षेप मामले में बोले ट्रूडो, लगाया गंभीर आरोप

वाशिंगटन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को कहा कि भारत का मानना ​​है कि कनाडा हिंसा, आतंकवाद या घृणा भड़काने के अपराध को गंभीरता से नहीं लेता है. ट्रूडो ने संघीय चुनाव प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक संस्थाओं में विदेशी हस्तक्षेप के संदर्भ में सार्वजनिक जांच के दौरान गवाही देते हुए कहा कि कनाडा सरकार यह पता लगाने के लिए भारत से मदद मांग रही है कि क्या कथित हस्तक्षेप और हिंसा किसी शरारती तत्व द्वारा की गई थी या सरकार में किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति द्वारा निर्देशित थी. हालांकि ट्रूडो के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था कि कथित हस्तक्षेप किसी शरारती तत्व ने किया था या यह भारत सरकार के किसी जिम्मेदार सदस्य के निर्देश पर हुआ था. ट्रूडो के इस बयान के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में और ज्यादा तल्खी बढ़ने के आसार हैं.

ट्रूडो ने कही ये बात

ट्रूडो ने आगे कहा,”मुझे लगता है कि यह बेहद अहम सवाल है और यह एक ऐसा प्रश्न है जिसका उत्तर पता लगाने के लिए हम भारत सरकार से सहायता करने के लिए बार-बार कह रहे हैं. हम चाहते हैं कि इसकी तह तक जाने के प्रयास में वे हमारे साथ काम करें जिससे यह पता लगाया जा सके कि कनाडा की संप्रभुता का यह घोर उल्लंघन वास्तव में कैसे हुआ.

ट्रूडो ने फिर बोला भारत पर हमला

ट्रूडो ने कहा, ”मैं वास्तव में कहना चाहूंगा कि इसके दो लक्ष्य हो सकते हैं. पहला यह कि कनाडा के लोगों, खास तौर पर दक्षिण एशियाई कनाडा के लोगों को अपने ही देश में कम सुरक्षित महसूस कराना. दूसरा यह कि अपनी उस बात को सही साबित करने की कोशिश करना, जो भारत सरकार काफी समय से कनाडा के बारे में साबित करने का प्रयास कर रही है कि हमारा देश हिंसा या आतंकवाद या घृणा भड़काने के अपराध को गंभीरता से नहीं लेता, जो पूरी तरह से गलत है.भारत यह बताने में नाकाम रहा है कि कनाडा हिंसा को रोकने में कैसे कथित तौर पर विफल रहा है.

भारत पर लगाया बड़ा आरोप

उन्होंने कहा, ”ऐसा लगता है कि भारत सरकार के लोगों ने कनाडा में हिंसा फैलाने और गैरकानूनी गतिविधियां करने का निर्णय ले लिया है, ताकि वे यह दर्शा सकें कि कनाडा में हिंसा और गैरकानूनी गतिविधियां जारी हैं और मेरा मानना ​​है कि एक संप्रभु लोकतंत्र के रूप में यह अत्यंत घृणित दृष्टिकोण है.”

”भारत सरकार का यह सोचना उनकी बड़ी भूल”

ट्रूडो ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कनाडा भारत को भड़काने या उसके साथ विवाद खड़ा करने की कोशिश नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा, ”भारत सरकार का यह सोचना उनकी बड़ी भूल है कि वे कनाडा की सुरक्षा और संप्रभुता में आक्रामकता से हस्तक्षेप कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने किया है. हमें कनाडा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जवाब देने की आवश्यकता है. हम आगे और क्या कदम उठाएंगे, यह समय आने पर तय होगा लेकिन हर कदम पर हमारी एकमात्र सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हम सभी कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखें.”

खुफिया जानकारी साझा करने के 2018 के समझौते पर कही ये बात

यह पूछे जाने पर कि क्या कनाडा भारत के साथ खुफिया जानकारी साझा करने को लेकर 2018 में हुए समझौते को निलंबित करेगा, इस पर ट्रूडो ने कहा, ”हम भारत की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता में विश्वास करते हैं. हम उसका सम्मान करते हैं. हम निश्चित रूप से भारत से कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करने की अपेक्षा करते हैं, जो इस मामले में उन्होंने नहीं किया है. यह भी अत्यंत महत्वपूर्ण है कि दुनिया के हर कोने से इस देश में आने वाले लोग यह समझें कि कनाडा में रहते हुए वे अपनी पसंद की राजनीतिक मान्यताएं रखने के लिए स्वतंत्र हैं.”

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ