जयपुर, राजस्थान में मॉनसून की सक्रियता से पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों और पश्चिमी भाग के कुछ स्थानों पर बीते 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान अलवर, भरतपुर, करौली, सिरोही, झालावाड़, बूंदी, बारां और टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है.
आगामी 24 घंटे में इन जिलों में होगी बारिश
जयपुर केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार, राज्य में एक-दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. आगामी 24 घंटों के दौरान जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.अधिकारी के अनुसार, 9 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान में और 10 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा की गतिविधियां कम हो जाएंगी.
कहां कितनी बारिश की गई दर्ज
केंद्र के अनुसार, रविवार सुबह 8.30 बजे तक पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश अलवर के कठूमर में 11 सेंटीमीटर व पश्चिमी राजस्थान के पाली के सोजत में 4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.उसके अनुसार, इस दौरान देवली (टोंक) और बहरोड़ में 9 सेंटीमीटर, रूपबास (भरतपुर) और मंडावर (अलवर) में 8 सेमी, कामां (भरतपुर), माउंट आबू (सिरोही), पाटन (बूंदी), मालाखेड़ा (अलवर) और बारां में 7 सेमी बारिश हुई, जबकि कई अन्य स्थानों पर इस अवधि के दौरान 7 सेमी से कम बारिश हुई.
ह्यूस्टन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3 दिवसीय यात्रा पर रविवार को अमेरिका पहुंचे. इस दौरान, राहुल भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए सार्थक एवं गहन बातचीत करेंगे.लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा, ”अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डलास में भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया, जिससे मैं वास्तव में बहुत प्रसन्न हूं.”
#WATCH टेक्सास, अमेरिका: भारतीय प्रवासी और प्रवासी भारतीय कांग्रेस के सदस्यों ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का स्वागत किया।
अमेरिका आगमन की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए राहुल ने कहा, “मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और गहन बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे.”वहीं, कांग्रेस पार्टी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राहुल का डलास फोर्ट वर्थ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर “गर्मजोशी और उत्साह” से स्वागत किया गया.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका के टेक्सास के डलास पहुंचे।
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'मेटा' पर लिखा, "मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और व्यावहारिक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं, जो हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को… pic.twitter.com/swFPrpLkWE
बता दें कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पिछले हफ्ते कहा था कि राहुल अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) में विभिन्न लोगों से ‘व्यक्तिगत तौर’ पर बातचीत करने का मौका मिलेगा.
पित्रोदा ने कहा था, “राहुल राष्ट्रीय प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत करेंगे, वह थिंक टैंक के लोगों से मिलेंगे और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में लोगों से मुखातिब होंगे, जिसका वाशिंगटन में भी उतना ही महत्व है.”
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल की पहली अमेरिका यात्रा
राहुल 8 से 10 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. यह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने के बाद उनकी पहली अमेरिकी यात्रा है.इस दौरान, वह जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय और टेक्सास यूनिवर्सिटी में लोगों के साथ संवाद करने के साथ ही वाशिंगटन और डलास में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे.
नई दिल्ली, उत्तर रेलवे ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के इस्तीफों को स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और दोनों खिलाड़ियों को जल्द से जल्द पदमुक्त किए जाने की संभावना है. रेलवे के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. बता दें कि पूनिया और फोगाट हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. फोगाट को हरियाणा में जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है.
”3 महीने का नोटिस का प्रावधान नहीं आएगा आड़े”
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ”किसी रेलवे कर्मचारी द्वारा इस्तीफा देने के बाद 3 महीने की नोटिस अवधि के दौरान सेवा देने का प्रावधान इन दोनों खिलाड़ियों को पदमुक्त करने में आड़े नहीं आएगा, क्योंकि हमने उनके मामलों में मानदंडों में ढील देने का फैसला किया है.”रेलवे सूत्रों ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों को ‘‘संभवत: आज या जल्द से जल्द पदमुक्त कर दिया जाएगा.”
रेलवे ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद दिया था नोटिस
उत्तर रेलवे ने दोनों खिलाड़ियों के कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था.उत्तर रेलवे ने कहा था कि कारण बताओ नोटिस सेवा नियमावली का हिस्सा है, क्योंकि वे सरकारी कर्मचारी हैं. इस नोटिस के बाद दोनों ने रेलवे से इस्तीफा दे दिया था.
रेलवे ने शुरू की पदमुक्त करने की प्रक्रिया
ऐसी अटकलें थीं कि फोगाट 3 महीने की नोटिस अवधि के नियम के कारण शायद चुनाव न लड़ पाएं. चुनाव नियमों के अनुसार, उन्हें चुनाव लड़ने के लिए रेलवे से आधिकारिक रूप से पदमुक्त होने की आवश्यकता है.उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि, अब रेलवे ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, तो उनके चुनाव लड़ने में कोई बाधा नहीं है.
न्यूयॉर्क, आर्यना सबालेंका ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को सीधे सेटों में हरा कर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता. दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका ने आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त पेगुला को 7-5, 7-5 से हराकर अमेरिकी ओपन में पहला और कुल मिलाकर तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीता.सबालेंका पिछले साल यहां फाइनल में हार गई थी जबकि इससे पहले वह दो बार सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी.
सबालेंका ने कही ये बात
बेलारूस की 26 वर्षीय सबालेंका ने पहले सेट के आखिरी दो गेम और मैच के आखिरी 4 गेम जीतने के बाद कहा, ”पिछले साल मैंने यहां कड़ा सबक सीखा था.फाइनल के मुश्किल पलों में मैं मजबूत बने रहने की कोशिश कर रही थी. मैं खुद को यह याद दिलाने की कोशिश कर रही थी कि मैंने बहुत कुछ झेल लिया है और मैं इस दबाव को झेलने के लिए काफी मजबूत हूं.”
चुनौतियों का किया जिक्र
सबालेंका ने उन चुनौतियों का जिक्र भी किया जिनका सामना उन्हें पिछले कुछ वर्षों में करना पड़ा था.उनके पिता का 2019 में निधन हो गया था जबकि इस साल मार्च में उनके एक पूर्व प्रेमी की मृत्यु हो गई थी. दाहिने कंधे की समस्या के कारण उन्हें इस जुलाई में विंबलडन से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा.उन्होंने कहा, ‘‘अपने पिता को खोने के बाद टेनिस के इतिहास में अपने परिवार का नाम दर्ज कराना हमेशा मेरा लक्ष्य रहा.’’
जीत पर सबालेंका ने कही ये बात
सबालेंका ने कहा,‘‘जब भी मैं ट्रॉफी पर अपना नाम देखती हूं तो मुझे खुद पर बहुत गर्व होता है. मुझे अपने परिवार पर गर्व होता है जिन्होंने मुझे आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया था. ’’सबालेंका पिछले साल फाइनल में कोको गॉफ से हार गई थी. तब उन्हें दर्शकों का समर्थन नहीं मिला था. गॉफ की तरह पेगुला भी अमेरिकी खिलाड़ी है, लेकिन दर्शक इस बार सबालेंका के प्रति कहीं अधिक उदार थे.
पेगुला पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रही थी.वह शुरुआती बढ़त का फायदा नहीं उठा पाई तथा सबालेंका लगातार 5 गेम जीतकर पहला सेट जीतने के साथ ही दूसरे सेट में 3-0 की बढ़त बनाई.अमेरिकी खिलाड़ी ने इसके बाद वापसी की अच्छी कोशिश की लेकिन वह सबालेंका को चैंपियन बनने से नहीं रोक पाई.
पेगुला ने कहा,”उसने महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे खुशी है कि मैंने अच्छी वापसी करके खुद को मौका दिया था लेकिन आखिर में यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ.”
लखनऊ, लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम करीब 5 बजे तीन मंजिला इमारत ढहने की घटना में 3 और लोगों की मौत के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. हादसे में 28 लोग घायल भी हुए हैं.
#WATCH लखनऊ: DCP आर.एन सिंह ने बताया, "कल से हमारा बचाव अभियान जारी है, इसमें 8 लोगों की मरने की सूचना है… 28 लोग घायल हैं, उनका इलाज जारी है… हमारा मानना है कि हम आगामी 5-6 घंटे में बचाव अभियान पूरा हो जाएगा… फिलहाल घायलों की स्थिति ठीक है… NDRF, SDRF की टीमें लगी हैं…… https://t.co/FY4LFsNHuIpic.twitter.com/Bunm0QYgvS
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने रविवार को बताया कि बचाव अभियान के दौरान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने 3 और लोगों-राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के शव बरामद किए.इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर आठ हो गई.कुमार के मुताबिक, इमारत ढहने की घटना में पंकज तिवारी (40), धीरज गुप्ता (48), अरुण सोनकर (28), राज किशोर (27) और जसमीत सिंह (41) की मौत की पुष्टि शनिवार को ही हो गई थी. दुर्घटना में 5 महिलाओं समेत 28 लोग घायल हुए हैं.कुमार ने बताया कि मलबे के नीचे कोई और न दबा हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बचाव अभियान अब भी जारी है.
उत्तर प्रदेश: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत ढहने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। घटना में 28 लोग घायल हुए हैं। pic.twitter.com/tG4TYZzfaT
पुलिस के अनुसार, “इमारत करीब 4 साल पहले बनाई गई थी और वर्तमान में वहां कुछ निर्माण कार्य हो रहा था. शनिवार शाम करीब 4.45 बजे यह हादसा तब हुआ, तब ज्यादातर पीड़ित भूतल पर काम कर रहे थे. घायलों को लोक बंधु अस्पताल समेत जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.”अधिकारियों के अनुसार, इस इमारत का इस्तेमाल गोदाम के तौर पर किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इमारत के भूतल में एक मोटर वर्कशाप और एक गोदाम था, जबकि प्रथम तल पर एक मेडिकल गोदाम, जबकि दूसरे तल पर एक कटलरी गोदाम था.
#WATCH लखनऊ में इमारत ढहने की घटना पर संयुक्त पुलिस CP (कानून-व्यवस्था) अमित वर्मा ने कहा, "8 लोगों की मौत हो गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है… बचाव अभियान जारी है… एक समिति बनाई जाएगी जो इमारत गिरने के कारणों की जांच करेगी…" pic.twitter.com/Fp2zpQCgjR
मेडिकल गोदाम में काम करने वाले और इस दुर्घटना में घायल आकाश सिंह ने बताया, “बारिश की वजह से हम लोग उतरकर भूतल पर आ गए थे. हमने देखा कि इमारत के एक खंभे में दरार आ गई है. अचानक, पूरी इमारत हमारे ऊपर गिर गई,घायलों के मुताबिक, इमारत में काम करने वाले ज्यादातर लोग घटना के समय भूतल पर मौजूद थे,
बचाव कार्य अभी भी जारी
जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बचाव कार्य अब यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित है कि कोई भी मलबे में दबा न हो. राहत आयुक्त कुमार ने कहा कि एनडीआरएफ और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल को राहत कार्य में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ली घटना की जानकारी
रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इस घटना के बारे में जिला मजिस्ट्रेट से बात की और राहत कार्यों एवं घायलों के इलाज से जुड़ी जानकारी ली.राजनाथ ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, “इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और वह बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.इस घटना की सूचना मिलते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायलों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस इंदौर से जबलपुर आ रही थी। इसी दौरान ये मुख्य रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन बेपटरी हो गई। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि क्योंकि रेलवे स्टेशन करीब था इसलिए ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी। अगर रफ्तार तेज होती तो हादसा काफी नुकसानदायक हो सकता था।
इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस सुबह करीब 5:50 पर डीरेल हो गई। मुख्य रेलवे स्टेशन के बहुत नजदीक आकर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिसकी वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया। हादसे की सूचना लगते ही मौके पर रेलवे के आला अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और राहत का काम शुरू किया गया।
जानकारी के मुताबिक इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर लगने ही वाली थी कि उसके दो डब्बे में पटरी हो गए। अधिकारियों का कहना है की ट्रेन की स्पीड 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन इस हादसे के पीछे क्या वजह है इसकी जांच जरूर की जाएगी। फिलहाल इस हादसे की वजह से ट्रेनों के अवागमन पर असर हुआ है।
जावा येजदी मोटरसाइकिल ने अपनी नई बाइक Jawa 42 FJ 350 को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के नए मॉडल से होगा. जावा 42 FJ की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये तय की गई है.जबकि इसका टॉप मॉडल 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है. इस बाइक में नया सीट डिजाइन देखने को मिलेगा. वहीं बाइक का बोल्ड डिजाइन सभी को अट्रैक्ट करता है. नई बाइक को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से सिर्फ 942 रुपए में बुकिंग करा सकते हैं.
Jawa 42 FJ 350 : कलर ऑप्शंस
कंपनी ने इस बाइक को कुल 5 रंगों में पेश किया है. जिसमें ऑरोरा ग्रीन मैट, कॉस्मो ब्लू मैट, मिस्टिक कॉपर, डीप ब्लैक रेड क्लैड और डीप ब्लैक ब्लैक कैड शामिल हैं. इन सभी कलर वेरिएंट्स की कीमत भी अलग-अलग है.
Jawa 42 FJ 350 : स्पेसिफिकेशंस
नई जावा 42 FJ 350 में 334 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. जिससे 22 bhp की पावर मिलती है और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस इंजन के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप एंड असिस्ट क्लच दिया गया है.
Jawa 42 FJ : डिजाइन और फीचर्स
जावा 42 FJ में एलईडी हेडलैंप,इसके साथ ही एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है. बाइक में स्टील चेसिस का इस्तेमाल किया गया है.मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS और स्लिपर क्लच का फीचर भी दिया गया है.मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स, ब्लैक आउट इंजन,इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट भी इस बाइक में आपको मिलेगा. यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट और सिंगल पॉड भी देखने को मिलेगा.नई जावा FJ के फ्रंट में 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं. ब्रेकिंग की बात करें तो 320 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.
नई दिल्ली, भारत की पूर्व पहलवान विनेश फोगाट ने निजी कारणों का हवाला देकर भारतीय रेलवे से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया जबकि उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं.विनेश ने इस सप्ताह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिससे उनके कांग्रेस में शामिल होने और अगले महीने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं .
विनेश ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
विनेश ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का यादगार और गर्व से भरा समय रहा” वह उत्तरी रेलवे में विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) के पद पर कार्यरत थी. मैंने रेलवे की सेवा से खुद को अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के संबंधित अधिकारियों को अपना इस्तीफा भेज दिया है.”विनेश ने लिखा,”मैं रेलवे द्वारा देश की सेवा करने का मौका दिये जाने के लिये सदैव भारतीय रेलवे परिवार की आभारी रहूंगी.”
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP
बता दें कि विनेश को पेरिस ओलंपिक में 50 किलो के स्वर्ण पदक के मुकाबले से ठीक पहले वजन 100 ग्राम अधिक आने के कारण अयोग्य करार दिया गया जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास ले लिया था. उनकी अपील को खेल पंचाट ने खारिज कर दिया था.
विनेश ने इस्तीफे में लिखी ये बात
विनेश ने उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक को लिखे इस्तीफे में लिखा,” मैं अनुरोध करती हूं कि मैं विनेश , पत्नी सोमवीर राठी, इस समय उत्तर रेलवे खेल में ओएसडी के पद पर कार्यरत हूं.निजी कारणों और पारिवारिक परिस्थितियों के कारण मैं इस पद पर अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर सकूंगी , इसलिये बिना किसी दबाव के इस्तीफा दे रही हूं.” विनेश ने इस्तीफा तुरंत प्रभाव से स्वीकार करने का अनुरोध भी किया है.
नई दिल्ली, कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज टाल दी गई है और नई तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी.अभिनेत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी. बता दें कि‘इमरजेंसी’ देशभर के सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं को अभी तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी नहीं मिली है और मामला फिलहाल अदालत में है.
कंगना रनौत ने लिखी ये बात
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रनौत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारी मन से मैं यह घोषणा कर रही हूं कि मेरे निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज स्थगित कर दी गई है, हम अभी भी सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे हैं, नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.’
6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी मूवी
इमरजेंसी में रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं.यह फिल्म कई बार टलने के बाद 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे अभी तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी नहीं मिली है. शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद ‘इमरजेंसी’ विवाद में फंस गई है, जिसमें समुदाय को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया गया है.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी तत्काल राहत देने से किया इनकार
फिल्म की निर्माता कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीएफसी को फिल्म के लिए प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को फिल्म के तत्काल प्रमाणन संबंधी कोई भी निर्देश देकर तुरंत राहत देने से 4 सितंबर को इनकार कर दिया.
हाईकोर्ट ने कही थी ये बात
न्यायमूर्ति बी पी कोलाबावाला और न्यायमूर्ति फिरदौस पूनीवाला की खंडपीठ ने कहा कि वह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा जारी उस निर्देश के मद्देनजर तत्काल कोई राहत नहीं दे सकती, जिसमें सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया गया है कि वह फिल्म के प्रमाणन से पहले आपत्तियों पर विचार करे.
नई दिल्ली, पिछले कुछ दिनों से जारी कयासों को विराम देते हुए ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सामने आए इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बाद दोनों पहलवानों का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि इसका फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी.
वेणुगोपाल सहित ये नेता रहे मौजूद
यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सूरजभान, प्रवक्ता पवन खेड़ा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में दोनों पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए.
राहुल गांधी से मिलने पर रेलवे ने जारी किया कारण बताओ नोटिस !
वेणुगोपाल ने दावा किया कि बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रेलवे ने फोगाट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि नोटिस में राजनीतिक नेताओं से मिलकर सेवा नियमों का उल्लंघन करने की बात कही गई है.वेणुगोपाल ने पूछा कि क्या विपक्ष के नेता से मिलना अपराध है? साथ ही उन्होंने रेलवे अधिकारियों से फोगाट को कार्यमुक्त करने और ‘राजनीति नहीं करने’ का अनुरोध किया.
यह पूछे जाने पर कि क्या फोगाट और पूनिया विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति इस पर निर्णय करेगी. कांग्रेस में शामिल होने से पहले फोगाट और पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की.
कांग्रेस में शामिल होने पर विनेश ने कही ये बात
पार्टी में शामिल होने के बाद फोगाट ने कहा कि भाजपा, बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रही है जबकि कांग्रेस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों का साथ दिया और वह भी तब जब उन्हें दिल्ली में सड़कों पर घसीटा जा रहा था.पूनिया और फोगाट 2023 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे.
”बुरे समय में पता चलता है कि कौन अपना है”
विनेश ने कहा, ‘‘मैं देश के लोगों और मीडिया को धन्यवाद देती हूं, आपने मेरी कुश्ती यात्रा के दौरान मेरा समर्थन किया. मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देना चाहती हूं. कहा जाता है कि बुरे समय में पता चलता है कि कौन अपना है. जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ खड़े थे.’’
”मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं”
उन्होंने कहा, ‘‘आप (कांग्रेस) हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है.वह न तो डरने वाली हैं और न ही पीछे हटने वाली हैं.मामला अदालत में है और हम वहां भी जीतेंगे.”
”दुर्भाग्य से भगवान की कुछ और ही मर्जी थी”
फोगाट ने कहा, ‘‘मैं जंतर-मंतर पर कुश्ती छोड़ सकती थी क्योंकि भाजपा का आईटी सेल प्रचार कर रहा था कि हम फुंके कारतूस हैं. उन्होंने कहा कि मैं नेशनल में नहीं खेलना चाहती थी, लेकिन मैंने खेला. उन्होंने कहा कि मैं ट्रायल में भाग नहीं लेना चाहती, लेकिन मैंने लिया.उन्होंने कहा कि मैं ओलंपिक में नहीं जा सकती, लेकिन मैं गई.पर दुर्भाग्य से भगवान की कुछ और ही मर्जी थी.’’वह नहीं चाहती हैं कि जिन परिस्थितियों का उन्हें सामना करना पड़ा, वह दूसरे खिलाड़ियों को करना पड़े.
इन विधानसभा सीटों से उतारा जा सकता मैदान में
कांग्रेस दोनों पहलवानों को हरियाणा विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारने की तैयारी में है. खबरों की माने तो विनेश फोगाट को चरखी दादरी या जुलाना से टिकट दे सकती है. वहीं बजरंग पूनिया को कांग्रेस बादली से टिकट दे सकती है. खबर यह भी है कि कांग्रेस बजरंग पूनिया को सोनीपत जिले की किसी एक सीट से मैदान में उतार सकती है.
कांग्रेस की लिस्ट जल्द होगी जारी
गौरतलब है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने 90 में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे है. हालांकि, नामांकन शुरू होने के एक दिन बाद तक भी लिस्ट जारी नहीं हुई है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, उम्मीदवारों की लिस्ट एक या दो दिन में जारी होने वाली है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा.वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.