Monday, May 26, 2025
Home Blog Page 23

‘Pahalgam Terror Attack के 3 दिन पहले PM Modi को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी’, इसीलिए उन्होंने कश्मीर जाने का कार्यक्रम रद्द किया’, ‘संविधान बचाओ रैली’ में बोले Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge On Pahalgam Attack: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को दावा किया कि सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खुफिया विफलता की बात स्वीकार की है और ऐसे में उसे 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. उन्होंने यहां कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए हर कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी और सरकार के साथ खड़ी होगी.

सरकार ने माना ये इंटेलिजेंस फेलियर है : खरगे

खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा, ”22 अप्रैल को देश में एक बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 बेगुनाह लोग मारे गए. सरकार ने यह माना कि ये खुफिया विफलता है और इसे सुधारने की जरूरत है. उन्होंने सवाल किया, ‘जब आपको यह (खुफिया विफलता) मालूम है, पहले ही अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की गई? मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले, PM मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा…”

‘आतंक के खिलाफ हर कदम में हम सरकार के साथ ‘

खरगे ने इस बात पर जोर दिया, ‘जब आप चूक को मान रहे हैं तो इतने लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी आपको लेनी चाहिए. उनका कहना था, ‘‘पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के खिलाफ लड़ने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका पूरा समर्थन करेंगे.”

पहलगाम आतंकी हमले में गई थी 26 लोगों की जान

बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. भारत ने इस भयावह घटना के लिए पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार बताया है.

झारखंड में एक मजबूत सरकार चल रही है : खरगे

खरगे ने रैली में इस बात का उल्लेख भी किया कि वह पिछले वर्ष झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार रांची पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी झारखंडवासियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं. हम सबने आपकी वजह से बहुमत हासिल किया और आज झारखंड में एक मजबूत सरकार चल रही है. हम सभी जनता से किए वादे निभा रहे हैं. हमारी सरकार के मंत्री, विधायक सभी मिलकर जनता के लिए अच्छे से काम कर रहे हैं. इसके लिए मैं इन सब को भी धन्यवाद देता हूं.’ बता दें कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Sonu Nigam Concert Controversy: सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर माफी मांगी, बोले – ‘Sorry कर्नाटक’ मेरे अहंकार से बढ़कर…’

Sonu Nigam Concert Controversy: सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर माफी मांगी, बोले – ‘Sorry कर्नाटक’ मेरे अहंकार से बढ़कर…’

Sonu Nigam: मशहूर गायक सोनू निगम ने हाल ही में बेंगलुरु के एक कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान दिए गए अपने बयान पर माफी मांगी है. सोनू निगम ने सोमवार शाम को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘सॉरी कर्नाटक। मेरा प्यार आपके लिए, मेरे अहंकार से बड़ा है. हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा.’

क्या है पूरा विवाद ?

यह विवाद 25 अप्रैल को उस समय शुरू हुआ, जब सोनू निगम बेंगलुरु के एक कॉलेज में प्रस्तुति दे रहे थे. अपने एक वीडियो में गायक ने बताया कि कुछ लड़कों ने उन्हें कन्नड़ भाषा में गाने के लिए धमकाया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘कन्नड़, कन्नड़… यही वजह है पहलगाम वाली घटना की.’

सोनू निगम ने दी थी सफाई

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपने बयान पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि मैंने भाषा, संस्कृति, संगीत, संगीतकारों, राज्य और लोगों को सिर्फ़ कर्नाटक में ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में अभूतपूर्व प्यार दिया है। वास्तव में, मैंने हिंदी सहित अन्य भाषाओं के गीतों की तुलना में अपने कन्नड़ गीतों को कहीं ज़्यादा सम्मान दिया है। लेकिन 51 साल की उम्र में वह छोटे बच्चे से बेइज्जती नहीं सहेंगे, जो भाषा के चलते उन्हें हजारों लोगों के सामने धमका रहा हो.

सोनू निगम के खिलाफ FIR दर्ज

उनके इस बयान को कई लोगों ने आपत्तिजनक बताया. बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस थाने में 3 मई को सोनू निगम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
सोमवार को कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने गायक के खिलाफ ‘असहयोग’ अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि उनके बयान से कन्नड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: MP Board 10th 12th Result 2025: एमपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने हासिल किया पहला स्थान

MP Board 10th 12th Result 2025: एमपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने हासिल किया पहला स्थान

MP Board Result 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 76.22 प्रतिशत जबकि 12वीं की परीक्षा में 74.48 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. मंगलवार को दोनों परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए.

10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल द्विवेदी पहले स्थान पर

हाईस्कूल या कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विज्ञान-गणित समूह में 500 में से 492 अंक प्राप्त कर प्रियल द्विवेदी ने उच्चतर माध्यमिक या कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

CM मोहन यादव ने की परिणामों की घोषणा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने निवास कार्यालय से परिणामों की घोषणा की. यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तीर्ण छात्रों के प्रतिशत ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि फेल हुए छात्रों को निराश नहीं होना चाहिए.

फेल छात्रों को फिर से परीक्षा में बैठने का मिलेगा मौका

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, फेल हुए छात्रों को फिर से परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. साथ ही, जो लोग अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे भी फिर से परीक्षा में बैठ सकते हैं. हाईस्कूल परीक्षा(10वीं) की मेरिट सूची में 212 छात्रों में से 144 लड़कियां हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हायर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं) के 159 छात्रों की मेरिट सूची में 89 लड़कियां हैं.

इसे भी पढ़ें: Moody’s Ratings: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच मूडीज ने भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान घटाया, 2025 के लिए 6.3 प्रतिशत की उम्मीद

Moody’s Ratings: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच मूडीज ने भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान घटाया, 2025 के लिए 6.3 प्रतिशत की उम्मीद

Moody’s Forecast: मूडीज रेटिंग्स ने 2025 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से घटाकर मंगलवार को 6.3 प्रतिशत कर दिया. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अमेरिकी नीति अनिश्चितता और व्यापार प्रतिबंधों के कारण वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्थाओं पर दबाव पड़ेगा.

मूडीज ने रिपोर्ट में क्या कहा ?

अपने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक’ 2025-26 (मई संस्करण) में मूडीज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव जैसे भू-राजनीतिक तनावों से भी उसके आधारभूत वृद्धि पूर्वानुमानों पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है. निवेशकों और व्यवसायों की लागत बढ़ने के आसार हैं क्योंकि वे निवेश, विस्तार और/या माल के स्रोत का फैसला करते समय नए भू-राजनीतिक विन्यासों को ध्यान में रखते हैं.

भारत के लिए वृद्धि अनुमान घटाकर 6.3 प्रतिशत किया

मूडीज ने कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए भारत के वृद्धि अनुमानों को घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया, लेकिन 2026 के लिए इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। यह 2024 की 6.7 प्रतिशत की वृद्धि से कम है. मूडीज को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआर्ई) वृद्धि को समर्थन देने के लिए नीतिगत दरों को और कम करेगा.

अमेरिका और चीन के लिए वृद्धि दर अनुमान

रेटिंग एजेंसी ने अमेरिका के लिए GDP वृद्धि अनुमानों को भी क्रमश: 2 प्रतिशत तथा 1.8 प्रतिशत से घटाकर 2025 के लिए एक प्रतिशत और 2026 के लिए 1.5 प्रतिशत कर दिया है. यह 2024 में 2.8 प्रतिशत रही थी. चीन के मामले में मूडीज का अनुमान है कि 2025 में वृद्धि दर 3.8 प्रतिशत और 2026 में 3.9 प्रतिशत रहेगी जो 2024 की 5 प्रतिशत की वृद्धि दर से कम है।

इसे भी पढ़ें: Air India ने तेल अवीव के लिए उड़ानें 8 मई तक सस्पेंड कीं, मिसाइल अटैक के बाद फैसला

Air India ने तेल अवीव के लिए उड़ानें 8 मई तक सस्पेंड कीं, मिसाइल अटैक के बाद फैसला

Air India Suspend Flights: एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि तेल अवीव और भारत के बीच उसकी उड़ान सेवाएं 8 मई तक निलंबित रहेंगी. बता दें कि एअर इंडिया सामान्य रूप से तेल अवीव के लिए सप्ताह में 5 फ्लाइट्स संचालित करती है.

इससे पहले एयरलाइन ने रविवार को विमान सेवाओं को 6 मई तक निलंबित करने का निर्णय लिया था. तब दिल्ली से तेल अवीव जा रही उसकी एक उड़ान को तेल अवीव में एयरपोर्ट के पास मिसाइल हमले के कारण अबू धाबी की ओर मोड़ना पड़ा था.

एअर इंडिया ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

एअर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘तेल अवीव के लिए और वहां से हमारी उड़ानें 8 मई तक निलंबित रहेंगी. हमारी टीम प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने में सहायता कर रही हैं. 8 मई 2025 तक की यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले ग्राहकों को पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार की छूट या रद्दीकरण पर पूर्ण धनवापसी की सुविधा दी जाएगी.’

इसे भी पढ़ें: Pulitzer Prize: उपन्यासकार पर्सिवल एवरेट, नाटककार ब्रैंडन जैकब्स-जेनकिंस कला के पुलित्जर विजेताओं में शामिल

Pulitzer Prize: उपन्यासकार पर्सिवल एवरेट, नाटककार ब्रैंडन जैकब्स-जेनकिंस कला के पुलित्जर विजेताओं में शामिल

Pulitzer Prize: अमेरिकी लेखक पर्सिवल एवरेट के उपन्यास ‘जेम्स’ ने गल्प श्रेणी में पुलित्जर पुरस्कार जीता है. एवरेट की ‘जेम्स’ प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन की ‘द एडवेंचर्स ऑफ हकलबेरी फिन’ से प्रेरित उनकी मौलिक परिकल्पना है.

हकलबेरी की इस यात्रा के दौरान उसके दोस्त और उपन्यास के चरित्र जिम के दृष्टिकोण से इसे बयां किया गया है, जो एक गुलाम होता है. वहीं, अमेरिकी नाटककार ब्रैंडन जैकब्स-जेनकिंस के नाटक ‘पर्पस’ ने इस श्रेणी में पुरस्कार जीता. ‘पर्पस’ एक संपन्न अश्वेत परिवार की कहानी है. इस नाट्य रचना को पिछले सप्ताह 6 टोनी पुरस्कारों के लिए नामांकित भी किया गया.

‘पुलित्जर पुरस्कार बोर्ड’ ने सोमवार को विजेताओं की सूची जारी की।

एवरेट को मिला पुलित्जर पुरस्कार 2024 के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय अमेरिकी साहित्यिक उपन्यास के रूप में ‘जेम्स’ की पुष्टि करता है, जिसकी करोड़ों प्रतियां बिक चुकी हैं. वह अपनी ‘डॉ. नो’ के लिए पीईएन/जीन स्टीन पुरस्कार जीत चुके हैं, उन्होंने‘टेलीफोन’ के लिए पुलित्जर पुरस्कार के लिए नामांकित लेखकों की सूची में स्थान पाया और ‘द ट्रीज’ के लिए ‘बुकर’ पुरस्कार के लिए नामित हुए।

सोमवार को विजेताओं की सूची जारी होने से पहले ही ‘जेम्स’ ने अपनी गल्प रचना के लिए ‘नेशनल बुक अवार्ड’, ‘किर्कस पुरस्कार’ और ‘कार्नेगी मेडल’ जीत लिया था. पुलित्जर प्रशस्ति पत्र में ‘जेम्स’ की प्रशंसा एक ‘सफल पुनर्विचार’ कहकर की गई है जो ‘नस्ली वर्चस्व की अर्थहीनता को दर्शाता है तथा परिवार एवं स्वतंत्रता की खोज पर एक नया दृष्टिकोण प्रदान करता है.’

एवरेट ने एक बयान में कहा कि वह ‘हैरान और प्रसन्न हैं, लेकिन हैरान ज्यादा हैं. यह एक अद्भुत सम्मान है. प्रशस्ति पत्र में ‘पर्पस’ की प्रशंसा में कहा गया है कि यह ‘‘नाटक और हास्य का एक बेमिसाल मेल है जो इस बात की खोज करता है कि विभिन्न पीढ़ियां विरासत को कैसे परिभाषित करती हैं.’

सोमवार को पुलित्जर अधिकारियों ने घोषणा की कि जेसन रॉबर्ट्स ने ‘एवरी लिविंग थिंग: द ग्रेट एंड डेडली रेस टू नो ऑल लाइफ’ के लिए जीवनी (बायोग्राफी) की श्रेणी में पुरस्कार जीता और बेंजामिन नाथन की ‘टू द सक्सेस ऑफ अवर होपलेस कॉज: द मेनी लाइव्स ऑफ द सोवियत डिसिडेंट मूवमेंट’ को सामान्य कथेतर श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया.

दो पुस्तकों, एडा एल. फील्ड्स-ब्लैक की ‘कॉम्बी: हैरियट टबमैन, द कॉम्बाही रिवर रेड, एंड ब्लैक फ्रीडम ड्यूरिंग द सिविल वॉर’ और कैथलीन डुवैल की ‘नेटिव नेशंस: ए मिलेनियम इन नॉर्थ अमेरिका’ को इतिहास श्रेणी में विजेता के रूप में घोषित किया गया. दोनों ही ‘जेम्स’ और ‘पर्पस’ की तरह अमेरिकी इतिहास और संस्कृति में नस्ली विचारधारा की खोज करती हैं.

इसे भी पढ़ें: Met Gala 2025: सब्यसाची के डिजाइन किए आउटफिट में नजर आए शाहरुख खान, किंग खान ने किया धमाकेदार डेब्यू

Met Gala 2025: सब्यसाची के डिजाइन किए आउटफिट में नजर आए शाहरुख खान, किंग खान ने किया धमाकेदार डेब्यू

Met Gala 2025 Shah rukh Khan: मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ‘मेट गाला-2025’ में फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा तैयार किए गए काले रंग के आउटफिट में नजर आए. अपने गले में ‘K’ अक्षर के आकार का क्रिस्टल जड़ित पेंडेंट पहने और एक सुंदर बेंत लिए अभिनेता ने सोमवार रात न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित सितारों से सजे कार्यक्रम में बाहें फैलाकर अपना आइकोनिक पोज दिया.

मेटा गाला का विषय ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’

इस वर्ष के मेट गाला का विषय ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ है और सब्यसाची ने कहा कि उन्होंने इसकी व्याख्या ‘काले रंग के परिधान को आत्म-अभिव्यक्ति के रूप में उजागर करने के रूप में की है जो सामाजिक, नस्लीय और लैंगिक मानदंडों को चुनौती देता है’. डिजाइनर ने अपने ब्रांड के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए एक बयान में कहा, ‘सब्यसाची के अति आकर्षक अंदाज के साथ उत्कृष्ट आउटफिट पहने, शाहरुख खान एक जादूगर, सुपरस्टार और आइकन हैं.’

शाहरूख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने शेयर की तस्वीरें

शाहरुख की प्रबंधक पूजा ददलानी ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट साझा कीं जिनमें सब्यसाची लेबल के लोगो के साथ ‘किंग खान’ और ‘किंग खान. बंगाल टाइगर’ लिखा था. शाहरुख और पूजा शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंचे थे और अभिनेता के सब्यासाची के डिजाइन वाले कपड़े पहनने की पुष्टि सोमवार सुबह पूजा ने की थी.

मेट गाला एक फैशन कार्यक्रम है जो हर साल न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए धन जुटाने के लिए आयोजित किया जाता है. यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित और ग्लैमरस फैशन कार्यक्रम है, जिसमें कई हस्तियां और फैशन जगत के लोग भाग लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, Sensex 100 अंक लुढ़का, जानें किन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Stock Market Update: शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, Sensex 100 अंक लुढ़का, जानें किन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Share Market: घरेलू बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव भरे रुझान देखने को मिले. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100.4 अंक की गिरावट के साथ 80,696.44 अंक पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 40.15 अंक फिसलकर 24,421 अंक पर आ गया.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाइटन, सन फार्मा, इटर्नल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में फायदा

महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की 225 छुट्टियों के कारण बंद रहे. अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61.17 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 497.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

इसे भी पढ़ें: Mock Drill In India: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कल सभी राज्यों में होगा युद्ध सुरक्षा मॉकड्रिल, जानें आखिर क्यों जरूरी है यह अभ्यास ?

Mock Drill In India: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कल सभी राज्यों में होगा युद्ध सुरक्षा मॉकड्रिल, जानें आखिर क्यों जरूरी है यह अभ्यास ?

India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. जंग की आशंका जाहिर की जा रही है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों से 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा है. मकसद यह है कि अगर युद्ध या आपत स्थिति उत्पन्न हो तो ऐसे में देश के नागरिकों को बचाया जा सके.

मॉक ड्रिल में इन बातों पर दिया जाएगा जोर

सूत्रों ने बताया कि ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन और नागरिकों को किसी भी हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना शामिल है. अन्य उपायों में दुर्घटना की स्थिति में ‘ब्लैकआउट’ के उपाय, महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा और निकासी योजनाओं को अपडेट करने एवं उनका पूर्वाभ्यास करने के प्रावधान शामिल हैं.

पीएम मोदी लगातार कर रहे हाईलेवल मीटिंग

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा अपने विकल्पों पर विचार करने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीर्ष रक्षा अधिकारियों सहित कई उच्चस्तरीय बैठकें कर रहे हैं. इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. बता दें कि मोदी ने हमले को अंजाम देने वालों और साजिश करने वालों का दुनिया के आखिरी छोर तक पीछा करने और उनकी कल्पना से भी ज्यादा कठोर सजा देने का संकल्प जताया है.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Tension: पाकिस्तान की नापाक करतूत जारी, LoC पर 12 वीं बार तोड़ा सीजफायर, जवाब में गरज उठी भारतीय सेना की बंदूकें

India Pakistan Tension: पाकिस्तान की नापाक करतूत जारी, LoC पर 12 वीं बार तोड़ा सीजफायर, जवाब में गरज उठी भारतीय सेना की बंदूकें

Ceasefire Violation: पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा और कई सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा और माकूल जवाब दिया. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर इस तरह के उकसावे वाली कार्रवाई की यह लगातार 12वीं रात है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे.

रक्षा प्रवक्ता ने दी ये जानकारी

जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘5 और 6 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी कार्रवाई का तुरंत और उचित जवाब दिया.’

जम्मू कश्मीर के 7 सीमावर्ती जिलों में से 5 में गोलीबारी

जम्मू कश्मीर के 7 सीमावर्ती जिलों में से 5 जिलों में गोलीबारी जारी है. अब तक सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की कोई खबर नहीं है. सीमा पार से गोलीबारी का यह नया दौर संघर्ष विराम समझौते को और कमजोर करता है, जो कि अब 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के लगातार उल्लंघन के कारण काफी हद तक अप्रभावी माना जाता है.

पाकिस्तान के ये हालिया हमले कश्मीर घाटी के उत्तरी जिलों कुपवाड़ा और बारामूला में शुरू हुए, जिनका दायरा बढ़कर अब दक्षिण की ओर राजौरी, पुंछ, अखनूर और जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परगवाल सेक्टर तक फैल गया है. गोलीबारी से पांच सीमावर्ती जिले- बारामूला, कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी और जम्मू प्रभावित हुए.

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ