Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 2

Nirav Modi News: भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को बड़ा झटका, लंदन हाईकोर्ट ने 10वीं बार खारिज की जमानत याचिका

Nirav Modi Bail Rejected: भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को बड़ा झटका लगा है. लंदन की हाईकोर्ट ऑफ जस्टिस, किंग्स बेंच डिवीजन ने गुरुवार को हीरा कारोबारी नीरव मोदी की नई जमानत याचिका खारिज कर दी. नीरव मोदी 6 साल से यूके की एक जेल में बंद है और अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ 13,000 करोड़ रुपये के पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित है.

CBI ने बयान में कही ये बात

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां एक बयान में कहा, ‘नीरव दीपक मोदी द्वारा दायर नई जमानत याचिका को गुरुवार को लंदन के किंग्स बेंच डिविजन की अदालत ने खारिज कर दिया. क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के वकील ने जमानत की दलीलों का कड़ा विरोध किया। उन्हें जांच और कानून अधिकारियों से युक्त एक मजबूत CBI टीम ने सहायता प्रदान की, जो इस उद्देश्य के लिए लंदन गई थी.’

2019 से ब्रिटेन की जेल में बंद है नीरव मोदी

नीरव मोदी 19 मार्च 2019 से ब्रिटेन की जेल में बंद है. उस पर घोटाले की कुल रकम में से 6498.20 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है. भारत सरकार उसका प्रत्यर्पण कर भारत लाने की प्रक्रिया में लगी हुई है. UK की हाईकोर्ट पहले ही उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे चुकी है. नीरव मोदी ने यह 10वीं बार जमानत याचिका दायर की थी, जिसे CBI ने CPS की मदद से सफलतावपूर्वक खारिज करवाया है.

दादा साहब फाल्के की बायोपिक बनाएंगे आमिर आमिर खान और राजकुमार हिरानी, जानें शूटिंग कब से शुरू होगी

Dadasaheb Phalke Biopic: अभिनेता आमिर खान और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी अब भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के की कहानी को पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. निर्माताओं ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. यह फीचर फिल्म ‘3 इडियट्स’ (2009) और ‘पीके’ (2014) के बाद खान और हिरानी की तीसरी फिल्म होगी.

अक्टूबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

प्रेस रिलीज के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी और अभिनेता अपनी नवीनतम फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के रिलीज होने के बाद इस भूमिका के लिए तैयारी शुरू करेंगे.

दादा साहब फाल्के के नाम से प्रसिद्ध धुंडीराज गोविंद फाल्के, भारतीय सिनेमा की एक प्रमुख हस्ती थे. उन्होंने 1913 में आई फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ का निर्देशन किया, जिसे भारत की पहली फीचर फिल्म माना जाता है. उनकी अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में ‘लंका दहन’, ‘श्री कृष्ण जन्म’ और ‘कालिया मर्दन’ जैसी कई फिल्में हैं.

1969 में हुई दादा साहब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत

भारत सरकार ने 1969 में फाल्के की याद में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ की शुरुआत की. यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए मिलने वाले सम्मान को लेकर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है.

प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है, ‘स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी एक कलाकार की असाधारण यात्रा को उजागर करती है, जो तमाम बाधाओं के बावजूद, दुनिया में सबसे बड़े स्वदेशी फिल्म उद्योग को जन्म देता है.’ इसमें कहा गया है कि हिरानी, ​​उनके सहयोगी अभिजात जोशी और लेखक हिंदुकुश भारद्वाज और आविष्कार भारद्वाज पिछले 4 वर्षों से फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे हैं.

फाल्के के पोते ने किया फिल्म का समर्थन

फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने ‘इस फिल्म का समर्थन किया है और दादा साहब फाल्के के जीवन से जुड़ी प्रमुख बातें बताई हैं.’ लॉस एंजिल्स स्थित वीएफएक्स स्टूडियो ने पहले ही फिल्म के युग और अवधि के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) डिजाइन को तैयार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1,200 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,000 के पार, इन कंपनियों के शेयर में फायदा

Stock Market Today: शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1,200 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,000 के पार, इन कंपनियों के शेयर में फायदा

Share Market Update: चौतरफा लिवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 1,200 अंक चढ़ गया. वहीं एनएसई निफ्टी 7 महीने बाद फिर से 25,000 अंक के पार पहुंच गया.

Sensex और Nifty बढ़त के साथ बंद

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,200.18 अंक यानी 1.48 प्रतिशत उछलकर 7 महीने के उच्चस्तर 82,530.74 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल 29 शेयर लाभ में रहे. सूचकांक पहले चरण के कारोबार में सीमित दायरे में रहा. लेकिन दोपहर कारोबार में बैंक, वाहन, आईटी तथा तेल एवं गैस शेयरों में अच्छी लिवाली से बाजार में तेज बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स एक समय 1,387.58 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 395.20 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7 महीने के उच्चस्तर 25,062.10 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, 15 अक्टूबर, 2025 को निफ्टी 25,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था.

इन कंपनियों के शेयर में फायदा और नुकसान

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही. इसके अलावा एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स, इटर्नल, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और इन्फोसिस प्रमुख रूप से लाभ में रहे. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एकमात्र इंडसइंड बैंक में गिरावट आई.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिला-जुला रुख था. अमेरिकी बाजार भी बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.68 डॉलर प्रति बैरल रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 931.80 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. सेंसेक्स बुधवार को 182.34 अंक लाभ में रहा था जबकि निफ्टी में 88.55 अंक की तेजी थी.

इसे भी पढ़ें: Pakistan Radiation Leak: क्या पाकिस्तान में किसी परमाणु संयंत्र से लीक हुआ रेडिएशन ? वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था IAEA के बयान से सामने आई सच्चाई

Pakistan Radiation Leak: क्या पाकिस्तान में किसी परमाणु संयंत्र से लीक हुआ रेडिएशन ? वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था IAEA के बयान से सामने आई सच्चाई

IAEA on Pakistan Radiation leak: वैश्विक परमाणु निगरानी संस्था IAEA ने कहा है कि भारत के साथ हालिया सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान में किसी भी परमाणु केंद्र से कोई विकिरण रिसाव या उत्सर्जन नहीं हुआ. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) का यह बयान सोशल मीडिया पर किए जा रहे इन दावों के बीच आया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के परमाणु अड्डों को निशाना बनाया था.

IAEA ने बयान में कही ये बात

IAEA के प्रवक्ता ने कहा, ‘आईएईए के पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर, पाकिस्तान में किसी भी परमाणु केंद्र से कोई विकिरण रिसाव या उत्सर्जन नहीं हुआ है.’ इससे पहले, वायु संचालन महानिदेशक (DGAO) एयर मार्शल ए के भारती ने इन धारणाओं को खारिज कर दिया था कि भारत ने किराना हिल्स पर हमले किए जहां पाकिस्तान के परमाणु प्रतिष्ठान हैं. उन्होंने 12 मई को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा था, ‘हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, वहां जो कुछ भी हो.’

भारत परमाणु युद्ध की अटकलों को कर चुका खारिज

गौरतलब है कि भारत के हमलों में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस को निशाना बनाया गया था और इसके बाद इस तरह की खबरें आने लगीं कि यह बेस किराना हिल्स में एक भूमिगत परमाणु भंडारण केंद्र से जुड़ा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह के परमाणु संघर्ष को टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत ने परंपरागत तरीके से सैन्य कार्रवाई की थी. साथ ही भारत ने परमाणु युद्ध की अटकलों को खारिज कर दिया था.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: CM भजनलाल और खेल परिषद सचिव को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan News: CM भजनलाल और खेल परिषद सचिव को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan CM Death Threat: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव ( IAS)नीरज के. पवन को बुधवार को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली. ईमेल में क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस धमकी को देखते हुए राज्य में उच्च स्तरीय सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है.

ईमेल के जरिए मिली जान से मारने की धमकी

दिविज प्रभाकर नाम के अकाउंट से कथित तौर पर भेजे गए इस ईमेल में मुख्यमंत्री व अधिकारी को जान से मारने और ‘टुकड़े कर देने’ की धमकी दी गई है. इसमें यह भी दावा किया गया है कि कथित व्यक्तिगत शिकायतों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए स्टेडियम में विस्फोटक लगाए जाएंगे.

पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि ईमेल कई लोगों को मिला. इनमें मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्ध एक सरकारी पता और एक निजी व्यक्ति शामिल है. कथित संदेश में दुष्कर्म, दहेज उत्पीड़न के आरोप और कथित आरोपियों का जिक्र है.

ईमेल की जांच की जा रही

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा, ‘ईमेल की जांच की जा रही है. साइबर अपराध विशेषज्ञों और खुफिया टीमों को ईमेल के स्रोत का पता लगाने और धमकियों की विश्वसनीयता का आकलन करने का काम सौंपा गया है. प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठानों और स्टेडियमों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है.’

ईमेल भेजने वाले ने किया ये दावा

ईमेल भेजने वाले ने दावा किया है कि कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उसने मानसिक बीमारी का हवाला देकर पहले ही मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा लिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस पहलू की भी पुष्टि की जा रही है.

स्टेडियमों और प्रमुख सरकारी कार्यालयों की बढ़ाई गई सुरक्षा

अधिकारियों ने ईमेल में उल्लिखित आरोपों की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है. संदेश में गंभीर आरोपों के साथ अपुष्ट व्यक्तिगत दावे भी शामिल हैं और पुलिस इसे संभावित धमकी और धोखाधड़ी दोनों के रूप में देख रही है. एहतियात के तौर पर जयपुर में स्टेडियमों और प्रमुख सरकारी कार्यालयों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें: India Pak Border: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में भारत-पाक बॉर्डर के पास मिला संदिग्ध ड्रोन, BSF और पुलिस ने शुरू की जांच

India Pak Border: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में भारत-पाक बॉर्डर के पास मिला संदिग्ध ड्रोन, BSF और पुलिस ने शुरू की जांच

Drone in Anupgarh: श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गुरुवार सुबह एक संदिग्ध ड्रोन मिला. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व सीमा सुरक्षा बल (BSF) मौके पर पहुंची. संदिग्ध ड्रोन को जब्त कर लिया गया है. इलाके की जांच की जा रही है. एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है।

5 से 7 फीट लंबा है ड्रोन

जानकारी के अनुसार सीमातर्वी गांव, गांव 12ए के एक खेत में सुबह करीब 9:45 बजे ग्रामीणों ने ड्रोन नुमा चीज देखी तो तुरंत स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया. अनूपगढ़ के थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और BSF को सूचना दी. संदिग्ध ड्रोन 5 से 7 फीट लंबा था जिसका कैमरा मॉड्यूल टूटा हुआ और अलग था.

ड्रोन की फॉरेंसिक जांच की जाएगी

जांगिड़ ने कहा, ‘संदिग्ध ड्रोन को जब्त कर लिया गया है. इलाके की खोजबीन की जा रही है. एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है.’ उन्होंने कहा कि ड्रोन को फोरेंसिक और तकनीकी विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा ताकि उसके बारे में पता लगाया जा सके.

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन नुमा चीज मिलना गंभीर मामला

रक्षा सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रणनीतिक महत्व को देखते हुए वहां ड्रोन नुमा चीज मिलना गंभीर है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन सीमा पार से भेजा गया था या फिर यह किसी सैन्य गतिविधि के दौरान भटक गया. उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल पहले से ही ‘अलर्ट’ हैं. सीमा के पास ऐसी वस्तु की मौजूदगी चिंता का विषय है. BSF के जवान और पुलिस इलाके में सतर्कता बरत रहे हैं और तकनीकी मूल्यांकन के बाद ही ड्रोन के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकेगी.

इसे भी पढ़ें: Rajnath Singh J&K Visit: ‘पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है’, श्रीनगर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परमाणु हथियार को लेकर उठाया सवाल

Rajnath Singh J&K Visit: ‘पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है’, श्रीनगर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परमाणु हथियार को लेकर उठाया सवाल

Rajnath Singh Jammu kashmir Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू कश्मीर में समग्र सुरक्षा परिदृश्य और सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान की छाती पर चोट पहुंचाई गई है जिसका इलाज उसके आतंकियों को पनाह देना बंद करने से ही संभव है.

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों और उनके ठिकानों को निशाना बना कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने और भारत पाक सीजफायर समझौते के बाद से यह उनकी केंद्र शासित प्रदेश की पहली यात्रा है.

आतंकवाद के ख़िलाफ़ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं: राजनाथ

राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत द्वारा चलाई गई, अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 35-40 वर्षों से भारत सरहद पार से चलाये जा रही आतंकवाद का सामना कर रहा है। आज भारत ने पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं। पहलगाम में आतंकवादी घटना को अंजाम देकर भारत के माथे पर चोट पहुंचाने का काम किया, भारत की सामाजिक एकता को तोड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने भारत के माथे पर वार किया, हमने उनकी छाती पर घाव दिए हैं। पाकिस्तान के ज़ख्मों का इलाज इसी बात में है कि वह भारत विरोधी और आतंकवादी संगठनों को पनाह देना बंद करे, अपनी ज़मीन का इस्तेमाल भारत के ख़िलाफ़ न होने दे।”

‘पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है’

रक्षा मंत्री ने कहा, “रही बात पाकिस्तान की, तो वह देश तो, मांगते-मांगते अपनी जहालत से एक ऐसी हालत में आ गया है, कि उसके बारे में यह भी कहा जा सकता है, कि पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है। अभी आपने सुना ही होगा, कि कैसे वह फिर एक बार, IMF के पास कर्ज मांगने गया। वहीं, दूसरी तरफ हमारा देश है, कि हम, आज उन देशों की श्रेणी में आते हैं, जो IMF को फंड देते हैं, ताकि IMF गरीब देशों को कर्ज़ दे सकें।”

‘क्या ऐसे ग़ैर ज़िम्मेदार राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं ?’

उन्होंने कहा, “.पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे ग़ैर ज़िम्मेदाराना तरीक़े से पाकिस्तान द्वारा भारत को अनेक बार एटमी धमकियां दी गईं हैं। आज श्रीनगर की धरती से मैं पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे ग़ैर ज़िम्मेदार और धूर्त राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों को IAEA यानि (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) की निगरानी में लिया जाना चाहिए।”

‘PM मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को पुन: रेखांकित किया’

राजनाथ ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को स्पष्ट रूप से पुन: रेखांकित किया है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी आतंकवादी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में छिपे आतंकी और उनके आका अब भारतीय बलों के निशाने पर हैं.

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने तीन आतंकी किए ढेर

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने तीन आतंकी किए ढेर

Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए. इलाके में तलाश अभियान अब भी जारी है.

जैश ए मोहम्मद से निकला कनेक्शन

सूत्रों के मुताबिक पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए सभी आतंकियों की पहचान हो चुकी है. उनका कनेक्शन पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से निकला है. ये सभी अवंतीपोरा के त्राल इलाके में छिपे थे. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने त्राल तहसील के नादेर गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था.

इसे भी पढ़ें: Supreme Court: ‘मंत्री होकर किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं’ कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर MP के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

Supreme Court: ‘मंत्री होकर किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं’ कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर MP के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

Sofia Qureshi: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह से गुरुवार को कहा कि वह किस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं. इससे पहले हाईकोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए थे और इसी फैसले के खिलाफ शाह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. न्यायालय शाह की याचिका पर 16 मई को सुनवाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मंत्री को फटकार

प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया गया. प्रधान न्यायाधीश ने शाह के वकील से कहा, ‘आप किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. आप सरकार के एक जिम्मेदार मंत्री हैं.’ देश के मौजूदा हालात को देखते उन्हें ज्यादा जिम्मेदार होना चाहिए था. सीजेआई ने यह भी कहा कि ऐसे बयान बार-बार सुनने में आ रहे हैं.

हाईकोर्ट ने मामले पर लिया था स्वत: संज्ञान

दरअसल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले का मीडिया की खबरों के आधार पर बुधवार को ही स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक को विजय शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.

मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी मीडिया से साझा करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में विजय शाह के खिलाफ बुधवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई. मंत्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 3 अलग-अलग धाराओं में FIR दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें: Rajnath Singh Jammu kashmir Visit: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत पाक सीजफायर के बाद पहली बार राजनाथ सिंह पहुंचे श्रीनगर , सुरक्षा हालात की करेंगे समीक्षा

Rajnath Singh Jammu kashmir Visit: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत पाक सीजफायर के बाद पहली बार राजनाथ सिंह पहुंचे श्रीनगर , सुरक्षा हालात की करेंगे समीक्षा

Rajnath Singh J&K Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी भी उनके साथ हैं. उन्होंने सेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की. रक्षा मंत्री घाटी में सेना की कमान संभालने वाली चिनार कॉर्प्स के हेड क्वार्टर पहुंचे हैं. सेना के कमांडर ने राजनाथ को मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बार में अवगत कराया .

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों और उनके ठिकानों को निशाना बना कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने और भारत पाक सीजफायर समझौते के बाद राजनाथ सिंह का यह पहला दौरा है.

राजनाथ सिंह ने कही ये बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-‘इस विषम परिस्थिति में, आप सबके बीच आकर, आज मैं, बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है. मैं अभी भले ही आपका रक्षा मंत्री हूं लेकिन उससे पहले तो भारत का नागरिक हूं. रक्षा मंत्री के साथ-साथ, मैं आज, भारत के नागरिक के रूप में भी आपका आभार प्रकट करने आया हूं.”

सूझबूझ के साथ दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद किया: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया. आपने जिस तरीके से, सीमा के उस पार पाकिस्तान की चौकियों और बंकरों को धवस्त किया, दुश्मन उसे कभी भूल नहीं पायेगा। आमतौर पर लोग जोश में होश खो देते हैं। लेकिन आपने, जोश भी रखा, होश भी रखा और सूझबूझ के साथ दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद किया है।”

इसे भी पढ़ें: TRF को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल कराने के प्रयास तेज, भारतीय डेलिगेशन ने UNOCT के शीर्ष अधिकारियों से की मुलाकात

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ