Wednesday, February 5, 2025
Home Blog Page 2

Delhi Assembly Elections 2025: ‘हम तीन सदस्यीय निकाय हैं, किसी एक व्यक्ति द्वारा संचालित नहीं, आप के आरोपों का चुनाव आयोग ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार पर लगाए गए आरोपों के बाद निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि EC तीन सदस्यीय निकाय है जिसने दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव प्राधिकरण को बदनाम करने के लिए ”जानबूझकर बार-बार दबाव बनाए जाने की रणनीति” का सामूहिक रूप से संज्ञान लिया है.

केजरीवाल के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटवार

आयोग ने कहा कि ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि निर्वाचन आयोग एक सदस्यीय निकाय है. निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि उसने संवैधानिक संयम बरतने, ऐसे आरोपों को समझदारी दिखाते हुए धैर्यपूर्वक झेलने तथा ऐसे आक्षेपों से प्रभावित न होने का निर्णय लिया है.

चुनाव आयोग पर लगाया था ये आरोप

‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दावा किया है कि निर्वाचन आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को नजरअंदाज कर रहा है. केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि कुमार सेवानिवृत्ति के बाद पद पाने की चाह में भाजपा के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. कुमार 65 वर्ष की आयु होने पर 18 फरवरी को पद से सेवानिवृत्त होंगे. ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं.

चुनाव आयोग ने बयान में कही ये बात

चुनाव प्राधिकरण ने कहा, ”3 सदस्यीय आयोग ने दिल्ली चुनावों में ECI को बदनाम करने के लिए जानबूझकर बार-बार दबाव बनाए जाने की रणनीति का सामूहिक रूप से संज्ञान लिया है. (ऐसी धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है) जैसे कि यह एक सदस्यीय निकाय हो. आयोग ने इस तरह के आरोपों के खिलाफ संवैधानिक संयम बरतने, उन्हें समझदारी से एवं धैर्यपूर्वक झेलने और इस प्रकार के आक्षेपों से प्रभावित न होने का निर्णय लिया है.”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को मतदान होगा, जहां ‘आप’ सत्ता बरकरार रखना चाहती है और भाजपा उससे सत्ता छीनने की कोशिश में जुटी है. मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी.

Parliament Budget Session: डिजिटल महाकुंभ की बात करने वाले मृतकों की डिजिट नहीं दे पा रहे, संसद में जमकर बरसे अखिलेश यादव, कांग्रेस को भी सुना दिया, पढ़ें क्या-क्या बोले सपा सुप्रीमो

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के मारे गए लोगों के आंकड़े छिपाए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मांग की कि महाकुंभ की व्यवस्था के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और वहां विभिन्न व्यवस्थाएं सेना के हवाले की जाएं.

स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए : अखिलेश यादव

यादव ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि जिस तरह सरकार बजट के आंकड़े दे रही है, महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे तथा घायलों के इलाज, भोजन, परिवहन आदि का आंकड़ा संसद में पेश किया जाए. उन्होंने कहा कि महाकुंभ की व्यवस्था के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और वहां खोया पाया, प्रबंधन आदि की जिम्मेदारी सेना को दी जाए.

जिन्होंने सच छिपाया, उन्हें दंडित किया जाए : अखिलेश यादव

यादव ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए मृतकों के आंकड़े छिपाए जाने का आरोप लगाया तथा हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर घोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”जिन्होंने सच छिपाया, उन्हें दंडित किया जाए. अगर (सरकार को) अपराध बोध नहीं है तो आंकड़े दबाए, छिपाए और मिटाए क्यों गए. आंकड़े छिपाने के लिए मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. जहां इंतजाम होना चाहिए था, वहां प्रचार हो रहा था. धार्मिक समागम में सरकार का प्रचार निंदनीय है.”

डिजिटल महाकुंभ की बात करने वाले मृतकों की डिजिट नहीं दे पा रहे: अखिलेश

यादव ने यह भी कहा कि ”डिजिटल कुंभ कराने का दावा करने वाले मृतकों की डिजिट (संख्या) नहीं दे पा रहे. उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ में भगदड़ के बाद संतों के एक निश्चित मुहूर्त में स्नान की परंपरा भी टूट गई. अगर मेरी बात गलत है तो नेता सदन (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) चर्चा के जवाब में बताएं.” उन्होंने दावा किया कि भगदड़ की घटना के 17 घंटे बीत जाने पर और राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के शोक संदेश के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लोगों के मारे जाने की बात स्वीकार की.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कही ये बात

राष्ट्रपति के अभिभाषण का उल्लेख करते हुए यादव ने कहा कि उसमें 12 करोड़ शौचालयों के निर्माण और 80 करोड़ गरीबों को खाद्यान्न मुफ्त दिए जाने जैसी पुरानी बातें ही हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘डबल इंजन’ की सरकार का दावा करती है लेकिन ”अब उसके इंजन तो टकरा ही रहे हैं, बल्कि डिब्बे भी टकराने लगे हैं.”

बनारस में मेट्रो क्यों नहीं बना पा रहे? : अखिलेश यादव

यादव ने कहा कि 10 साल पहले वाराणसी को जापान के क्योटो शहर जैसा बनाने का दावा किया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद आज तक वहां मेट्रो शुरू नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव है और अभिभाषण में दिल्ली मेट्रो के विस्तार का उल्लेख है, लेकिन जो दिल्ली में मेट्रो बना रहे हैं, बनारस में क्यों नहीं बना पा रहे? उन्होंने दावा किया, ”उत्तर प्रदेश में जितनी मेट्रो चल रही हैं, (पूर्ववर्ती) सपा सरकार की देन हैं, आपकी (भाजप की) नहीं.”

केंद्र की नदी जोड़ो योजना को लेकर कही ये बात

यादव ने कहा कि ”दिल्ली का विकास अपने आप हो जाएगा, बशर्ते दिल्ली वाली भाजपा सरकार (केंद्र सरकार) हस्तक्षेप करना बंद कर दे. उन्होंने केंद्र सरकार की नदी जोड़ो योजना को सिंचाई के लिए अच्छी पहल तो करार दिया लेकिन आरोप लगाया कि 40 हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना से जिन किसानों की जमीन जा रही है, उन्हें सही से मुआवजा नहीं दिया जा रहा.

अखिलेश यादव ने दिया चैलेंज

उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती सपा सरकार के समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वायु सेना का विमान उतरने का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि यह सरकार ”एक भी ऐसा हाइवे बनाकर दिखाए जिस पर विमान उतर जाएं.

सीमा पर चीन के कब्जे का जिक्र कर कही ये बात

अखिलेश यादव ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग में सीमा पर चीन के कब्जे की खबरें हैं और यदि सरकार के अनुसार वे गलत हैं तो वह ऐसे मीडिया संस्थानों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही. अगर कुंभ पर सच्ची खबरें दिखाने पर प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं तो चीन को लेकर गलत खबरें दिखाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज कराते? चीन जैसा देश जमीन और बाजार दोनों छीन रहा है. यह बात गलत हो तो सरकार आंकड़े देकर बताए.” यादव ने कहा कि सरकार के लोग दावा करते हैं कि चीन पर कांग्रेस की नीतियों के कारण ऐसी स्थिति है तो उसका रास्ता कांग्रेस वाला क्यों है?

उन्होंने कहा ”कि उत्तर प्रदेश में महाकुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे शुरू करने का दावा किया गया था, लेकिन इसे शुरू नहीं किया जा सका. उत्तर प्रदेश में एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) का एक भी एक्सप्रेसवे बनाया गया हो तो सरकार बताए.”

Parliament Budget Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे PM मोदी, लोकसभा को शाम 5 बजे करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को करीब 5 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पिछले 2 दिनों से जारी चर्चा का जवाब देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी. PMO ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम में करीब 5 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे.”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा गत 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र में दिए गए अभिभाषण के लिए उनके प्रति लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था.

राहुल गांधी ने चर्चा में भाग लेते हुए कही थी ये बात

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को चर्चा में हिस्सा लेते हुए देश के लिए वैकल्पिक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर जोर दिया था और कहा कि वंचित वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कर और इलेक्ट्रिक वाहन, डेटा तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आईए) से जुड़ी आधुनिक युग की क्रांति में भाग लेकर चीन को पछाड़ा जा सकता है.

देश बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है: राहुल गांधी

उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर प्रयास जरूर किया, लेकिन यह विचार विफल रहा क्योंकि विनिर्माण दर घट गई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है और इस बारे में युवाओं को कोई स्पष्ट जवाब देने में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दोनों की सरकारें विफल रही हैं।

US China Trade War: चीन ने दिया ट्रंप को जवाब, अमेरिकी उत्पादों पर लगाया 15 फीसदी टैरिफ, गूगल भी जांच के दायरे में

बीजिंग। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अमेरिका के खिलाफ कई उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगा रहा है. साथ ही उसने अमेरिकी सर्च इंजन ‘गूगल’ की जांच सहित अन्य व्यापार संबंधी उपायों की भी घोषणा की है. सरकार ने कहा, वह कोयला और तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) उत्पादों पर 15 प्रतिशत शुल्क लागू करेगी. साथ ही कच्चे तेल, कृषि मशीनरी, बड़ी कारों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा.

चीन की तरफ से बयान में कही गई ये बात

बयान में कहा गया, ”अमेरिका की एकतरफा शुल्क वृद्धि विश्व व्यापार संगठन के नियमों का गंभीर उल्लंघन है. यह अपनी समस्याओं को हल करने में कोई मदद नहीं करेगा, बल्कि यह चीन और अमेरिका के बीच सामान्य आर्थिक व व्यापार सहयोग को नुकसान पहुंचाएगा.”

अमेरिका ने चीन पर लगाया 10 प्रतिशत शुल्क

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर लगाया गया 10 प्रतिशत शुल्क मंगलवार से लागू हो गए. हालांकि ट्रंप ने अगले कुछ दिन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत करने की योजना बनाई है.

कनाडा और मेक्सिकों पर शुल्क का फैसला फिलहाल रोका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर शनिवार को हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने दावा किया था कि ये शुल्क ”अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए” आवश्यक हैं. हालांकि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ अलग-अलग वार्ताओं में ट्रंप ने दोनों देशों पर शुल्क लगाए जाने के फैसले के क्रियान्वयन पर कम से कम एक महीने के लिए रोक लगाने पर सहमति जताई है.

गूगल के खिलाफ एंटीट्रस्ट कानूनों के उल्लंघन की जांच

इस बीच, चीन के ‘स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन’ ने मंगलवार को कहा कि वह गूगल के खिलाफ विश्वास विरोधी (एंटीट्रस्ट) कानूनों के उल्लंघन के संदेह में जांच कर रहा है. हालांकि, इसमें किसी शुल्क का विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया गया, लेकिन यह घोषणा ट्रंप के 10 प्रतिशत शुल्क लागू होने के कुछ ही मिनट बाद की गई है.

Bads of Bollywood: शाहरुख खान ने बेटे आर्यन की पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का किया ऐलान, बोले-‘जितना प्यार मुझे दिया उसका 50% मेरे बेटे को दे दीजिए’

मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने सोमवार को अपने बेटे आर्यन खान की पहली सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की घोषणा करते हुए कहा कि वह दुआ करते हैं कि इतने साल में उन्हें लोगों से जितना प्यार और समर्थन मिला है, उसका कम से कम 50 प्रतिशत उनके बच्चों को मिले जो फिल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रख रहे हैं. आर्यन खान की पहली सीरीज ”बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी. सितारों से सजे नेटफ्लिक्स के इस कार्यक्रम में बहुप्रतीक्षित सीरीज का शीर्षक जारी किया गया.

शाहरुख खान ने कही ये बात

शाहरुख ने इस कार्यक्रम में कहा कि वह लंबे समय के बाद इतनी बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों को देखकर खुश हैं. अभिनेता ने कहा, ”मैं दुआ करता हूं कि अगर मेरे बच्चों को मुझे मिले प्यार का 50 प्रतिशत भी मिल जाए तो यह उनके लिए बहुत होगा.” शाहरुख ने बताया कि बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान द्वारा सह-निर्मित इस कार्यक्रम का नाम ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ है. उन्होंने कहा, ”आर्यन ने इस पर बहुत मेहनत की है.”

बता दें कि ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले गौरी खान द्वारा निर्मित ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बतौर निर्माता और निर्देशक आर्यन की पहली फिल्म है. शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना खान ने 2023 में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.

Fatehpur Train Accident: यूपी के फतेहपुर में ट्रेन हादसा, दो मालगाड़ियों में भिड़ंत, इंजन और गार्ड का डिब्बा हुआ बेपटरी

यूपी के फतेहपुर में रेल हादसा हो गया. जब एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां आ गई और आपस में भिड़ गई. टक्कर के बाद एक मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया. हादसे में दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस हादसे के बाद अपलाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया है. विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है. हादसा कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पास हुआ.

रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी को मारी टक्कर

कानपुर -फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पास डिडेकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ट्रेक पर रेड सिग्नल होने के कारण एक कोयले से भरी मालगाड़ी खड़ी थी. अचानक से एक और मालगाड़ी तेज रफ्तार में उसी ट्रेक पर आ गई और खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कोयला भी ट्रैक पर बिखर गया और इंजन और गार्ड का डिब्बा ट्रैक से नीचे गिर गया. इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए .

Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में फिर बदला मौसम, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मौसम फिर बदल गया है जहां बीते 24 घंटे में बूंदाबांदी व बारिश हुई. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर समेत 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, नागौर, सीकर, झुंझुनूं जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना जताई है.

पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में बारिश

IMD के जयपुर केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में सोमवार रात से मौसम बदल गया और जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई. इसके अनुसार इस दौरान अजमेर में 3.4 मिलीमीटर, धौलपुर के बसेड़ी में 2.0 मिलीमीटर, जयपुर के फागी और सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं चूरू में कई जगह बूंदाबांदी हुई.

कहां कितना दर्ज हुआ तापमान

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया में 6.7 डिग्री, लूणकरणसर में 7.0 डिग्री, जैसलमेर में 8.4 डिग्री, अलवर में 8.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.9 डिग्री, बीकानेर में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह बादल छाए रहे.

Manipur: मणिपुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, 9 उग्रवादी किए गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

इंफाल, मणिपुर के इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, काकचिंग और थौबल जिलों से सुरक्षा बलों ने विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 9 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इंफाल पूर्वी जिले के मंत्रिपुखरी ठाकुरबाड़ी इलाके से सोमवार को ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी’ (सिटी मेइती) के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 11 कारतूस, 2 हथगोले और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए.

MC और UPPK के 2 सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई थोकचोम लेईकाई से जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल प्रतिबंधित ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (MC) प्रोग्रेसिव’ के एक सदस्य को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. ‘प्रतिबंधित यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी ऑफ कांगलीपाक’ (UPPK) के एक सदस्य को भी जबरन वसूली की गतिविधि में शामिल होने के आरोप में सोमवार को काकचिंग जिले के इरेंगबैंड हवाइरौ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

मणिपुर पुलिस ने सोमवार को थौबल जिले के याइरीपोक बाजार से पीआरईपीएके (पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक- प्रो) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि रविवार को सुरक्षा बलों ने काकचिंग जिले के वबागई बाजार क्षेत्र से जबरन वसूली की गतिविधि में शामिल प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लुप के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया.

बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

वहीं सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान विष्णुपुर और टेंग्नौपाल जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. बिष्णुपुर जिले में खुगा नदी के तट के पास फौगाकचाओ ममांग लेइकाई इलाके में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने सोमवार को एक मैगजीन सहित एक एके-47 राइफल, दो इंच का एक मोर्टार, दो एसएमजी कार्बाइन, मैगजीन सहित दो देसी नौ एमएम पिस्तौल, तीन हथगोले, दो आईईडी विस्फोटक, 20 जिलेटिन छड़ें और नौ एमएम के पांच कारतूस बरामद किए.

पुलिस ने सोमवार को इंफाल पश्चिम जिले के ‘खुयाथोंग क्रॉसिंग’ इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से नौ एमएम की एक पिस्तौल और एक मैगजीन जब्त की. इससे पहले सुरक्षा बलों ने रविवार को टेंग्नौपाल जिले के दुथांग लाइचिंग में तलाश अभियान के दौरान मैगजीन सहित नौ एमएम की एक पिस्तौल, मैगजिन सहित एक एके-47 राइफल, .303 राइफल, 12 बोर राइफल (देसी) और अन्य गोला-बारूद बरामद किए थे.

Stock Market Today: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, Sensex 552 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,500 के पार, इन स्टॉक्स में बंपर तेजी

मुंबई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको और कनाडा पर शुल्क बढ़ोतरी को लागू करने की प्रक्रिया को एक महीने टालने के बाद एशियाई बाजारों में सुधार के अनुरूप मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 552.6 अंक चढ़कर 77,739.34 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 173.15 अंक की बढ़त के साथ 23,534.20 अंक पर रहा.

इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान के निक्की, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और हांगकांग के हैंगसेंग में भी तेजी रही. अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,958.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

US Deports Illegal Indian Migrants: डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध भारतीय अप्रवासियों को भेजा वापस, C-17 सैन्य विमान भारत रवाना

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अवैध भारतीय प्रवासियों को निर्वासित करना शुरू कर दिया है. खबरों के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर एक सैन्य विमान भारतीय प्रवासियों को लेकर भारत रवाना हो चुका है. बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों पर कार्रवाई की बात कही थी.

भारतीयों को C-17 विमान से भेजा गया

समाचार न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी प्रशासन के अफसरों ने बताया कि भारतीयों को C-17 विमान से भेजा गया है. इस विमान को पहुंचने में कम से कम 24 घंटे का समय लगेगा. हालांकि की अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि विमान में कितने भारतीय सवार हैं. ट्रंप ने पहले ही ऐलान किया था कि वे अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन करेंगे. ट्रंप प्रशासन ने शुरुआत में 15 लाख लोगों की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में 18 हजार भारतीय नागरिक भी शामिल हैं.

भारत ने कही थी मदद की बात

प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में लगभग 7.25 लाख अवैध भारतीय अप्रवासी अमेरिका में रहते हैं. जो कि मैक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अनाधिकृत अप्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी है. पिछले महीने जब अमेरिका से अवैध प्रवासियों को भारत वापस भेजने की योजना के बारे में पूछा गया तब भारत की ओर से कहा गया कि वह अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों की देश में वापसी के लिए तैयार है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत इस बात की पुष्टि कर रहा है कि अमेरिका से किन लोगों को वापस भेजा जा सकता है. लेकिन ऐसे व्यक्तियों की संख्या निर्धारित नहीं की जा सकती है.

ट्रंप और मोदी के बीच बातचीत में कही गई थी ये बात

डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी के साथ पहली फोन पर हुई बातचीत के बारे में बताया था कि उन्होंने अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीय अप्रवासियों को लेकर चर्चा की है. जब इन अवैध अप्रवासियों को वापस लेने की बात आएगी तो पीएम मोदी वही करेंगे जो सही होगा. वॉइट हाउस ने भी बताया था दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है.

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए