Friday, February 7, 2025
Home Blog Page 19

MahaKumbh Mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई टैंट जलकर खाक, मौके पर पहुंचे सीएम योगी

प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा यह आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर- 19 में लगी है. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. इस भीषण आग में कई टैंट पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

MahaKumbh Mela Fire Update: ADG भानु भास्कर ने कहा, “हमें 04:08 बजे सूचना मिली की एक सिलेंडर फटने के कारण सेक्टर 19 में आग लगी है. 3 मिनट में हमारे उत्तर प्रदेश पुलिस और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंच गए. स्वंय सेवी संस्थान की भी मदद ली गई और लोगों को निकाल लिया गया.स्थल को खाली कराने के बाद आग पर काबू पाया गया। 4:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया.”

MahaKumbh Mela Fire Update: महाकुंभ में मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग में कई टैंट जलकर राख हो गए हैं. वहीं हालातों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंच गए हैं.

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आग अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी है. कैंप में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. आग इतनी भीषण है कि पूरे आसमान में काला धुआं फैल गया है. दमकल की टीम ने आस पास के इलाके को खाली करा लिया है.

महाकुंभ मेला DIG ने दी ये जानकारी

प्रयागराज में कुंभ मेले में लगी आग पर महाकुंभ मेला DIG वैभव कृष्ण ने कहा-”अभी यह कहना मुश्किल है कि आग किस वजह से लगी और हम इसका कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं. यह आग सेक्टर-19 के कुंभ मेला क्षेत्र में लगी है और गीता प्रेस के टैंट यहीं थे।”

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही ये बात

महाकुंभ में मेला क्षेत्र में लगी आग पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा-‘प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ-2025 स्थित सेक्‍टर 19 (तुलसी मार्ग) में हुए अग्निकांड के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दल घटनास्थल पर मौजूद है और वहां आने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जा रही है। सरकार की ओर से पूरे प्रकरण पर गंभीर नजर भी रखी जा रही है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है’

MahaKumbh 2025: महाकुंभ पहुंचकर सीएम भजनलाल ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, लेटे हुए हनुमान जी के किए दर्शन

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में स्नान किया और त्रिवेणी संगम घाट पर पूजा अर्चना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की.

सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025’ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ. तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की.

सीएम भजनलाल शनिवार रात प्रयागराज पहुंचे थे. उन्होंने सुबह के समय त्रिवेणी संगम का भ्रमण भी किया. त्रिवेणी संगम घाट पर मां गंगे की पूजा की और बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन भी किए. उन्होंने राजस्थान मंडप में संतों का अभिनंदन कर उनसे आशीर्वाद लिया और राजस्थान मंडप का अवलोकन किया और वहीं रात्रि विश्राम भी किया.

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली पर हमला करने का आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, पुलिस को है बांग्लादेशी होने का शक

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 5 की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है की सैफ पर हमला करने वाला बांग्लादेशी है और वह अवैध तरीके से भारत में घुस आया है.

कोर्ट ने मामले पर कही ये बात

पुलिस ने अदालत को बताया कि कथित हमलावर बांग्लादेशी नागरिक था और उसके कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है. पुलिस ने अदालत से यह भी कहा कि उन्हें यह पता लगाने की जरूरत है कि इस मामले का संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश से है या नहीं. रिकॉर्ड पर मौजूद दस्तावेजों पर गौर करने के बाद पुलिस की दलील को स्वीकार करते हुए अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा लगाए गए अंतरराष्ट्रीय साजिश के आरोप को ‘‘असंभव नहीं कहा जा सकता।’’

पुलिस ने कही बांग्लादेशी होने की बात

इससे पहले मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेडाम ने कहा, “प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया था. अभी उसने अपना वर्तमान नाम विजय दास रखा हुआ था. वो 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.”

आरोपी के वकील ने कही ये बात

आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, “5 दिनों की पुलिस हिरासत दी गई है. अदालत ने पुलिस को 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है. उन्होंने कहा कि वो 6 महीने पहले यहां आया था, यह गलत बयान है. वो 7 साल से अधिक समय से यहां रह रहा है. उसका परिवार मुंबई में है. कोई उचित जांच नहीं की गई है.”

सैफ अली पर चाकू से किया था हमला

बता दें कि सैफ (54) पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में गुरुवार को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था. सैफ की आपातकालीन सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बाद में उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था. चिकित्सकों का कहना था कि अगर चाकू दो मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी.

Delhi Assembly Elections: चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना, बोले-‘दिल्ली में ऐसा कभी नहीं देखा’

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान उनके वाहन पर कथित हमले के एक दिन बाद रविवार को कहा कि उनका जीवन देश के लिए समर्पित है लेकिन उन्होंने दिल्ली ने चुनाव प्रचार के दौरान कभी ऐसा नहीं देखा, जब एक पूर्व मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया. आप ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के गुंडों ने शनिवार को निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हमला किया.

केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”दिल्ली के लोगों ने प्रचार के दौरान कभी ऐसा प्रचार और हिंसा नहीं देखी, जिसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई हो. यह उनका (भाजपा का) प्रचार करने का तरीका है क्योंकि वे बुरी तरह हार रहे हैं. उन्होंने वर्मा के इस दावे को भी हास्यास्पद बताया कि केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 20,000 वोटों से हारने जा रहे हैं. उन्हें (प्रवेश वर्मा) कुछ दिनों तक सपनों में जीने दें.”

सरकारी कर्मचारियों के आवास योजना को लेकर कही ये बात

केजरीवाल ने यह भी कहा ”कि उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए आवास योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि अगर केंद्र सरकार जमीन मुहैया कराती है तो दिल्ली सरकार घर बनाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना को लाभार्थियों के रूप में सफाई कर्मचारियों के साथ शुरू किया जा सकता है और बाद में अन्य सरकारी कर्मचारियों को आसान शर्तों पर मकान उपलब्ध कराए जा सकते हैं.”

Manu Bhaker: भारतीय शूटर मनु भाकर के नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

भारतीय शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह भीषण हादसा चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाइपास पर हुआ. हादसा उस समय हुआ जब मनु के मामा और नानी स्कूटी पर जा रहे थे. तभी एक ब्रेजा कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

मनु को हाल ही में मिला है खेल रत्न

हादसे के बाद कार भी मौके पर पलट गई और कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि दो दिन पहले ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया था.

कैसे हुआ हादसा?

मनु भाकर के मामा हरियाणा रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत थे. रविवार सुबह करीब 9.30 बजे वे ड्यूटी पर जाने के लिए घर से स्कूटी पर निकले थे. इस दौरान उनकी मां सावित्री देवी भी साथ थीं. जिन्हें दूसरे भाई के घर छोड़ना था. उनकी स्कूटी को गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

इस खबर को भी पढ़ें: Bikaner Accident News: बीकानेर में बारातियों की कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 4 लोगों की मौत, चार घायल

Mann ki Baat में पीएम मोदी ने ‘महाकुंभ’ को एकता, समता-समरसता का असाधारण संगम बताया, ‘युवाओं का इससे जुड़ना स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करता है’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘महाकुंभ’ को एकता और समता-समरसता का असाधारण संगम करार दिया और कहा कि हजारों वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव और जातिवाद नहीं है. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 118वीं कड़ी और साल 2025 की पहली कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने महाकुंभ में युवाओं की बढ़ती भागीदारी का उल्लेख किया और कहा कि जब युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता के साथ गर्व से जुड़ जाती है तो उसकी सभ्यतागत जड़े और मजबूत होती है और तब उसका स्वर्णिम भविष्य भी सुनिश्चित हो जाता है.

प्रधानमंत्री ने इस दौरान 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि यह दिन इसलिए अहम है, क्योंकि इसी दिन भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. उन्होंने कहा, हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में हमारे चुनाव आयोग को, लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को, बहुत बड़ा स्थान दिया है. मैं चुनाव आयोग का भी धन्यवाद दूंगा, जिसने समय-समय पर, हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक बनाया है, मजबूत किया है. आयोग ने जन-शक्ति को और शक्ति देने के लिए, तकनीक की शक्ति का उपयोग किया. पीएम मोदी ने देशवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करने और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया सशक्त बनाने का भी आह्वान किया.

मोदी ने कुंभ, पुष्करम और गंगा सागर मेले का उल्लेख करते हुए कहा कि ये पर्व सामाजिक मेल-जोल, सद्भाव और एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं. उन्होंने कहा, ”ये पर्व भारत के लोगों को भारत की परंपराओं से जोड़ते हैं. कुंभ में दक्षिण, पश्चिम और हर कोने से लोग आते हैं. कुंभ में गरीब और अमीर सब एक हो जाते हैं और सब लोग संगम में डुबकी लगाते हैं. एक साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं. तभी तो कुंभ एकता का महाकुंभ है. कुंभ का आयोजन हमें यह भी बताता है कैसे हमारी परंपराएं पूरे भारत को एक सूत्र में बांधती हैं. उन्होंने कहा कि इस बार कुंभ में युवाओं की भागीदारी बहुत व्यापक रूप में नजर आई है. जब युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता के साथ गर्व के साथ जुड़ जाती है तो उसकी जड़े और मजबूत होती है और तब उसका स्वर्णिम भविष्य भी सुनिश्चित हो जाता है.”

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के इस कार्यक्रम में पौष द्वादशी के दिन अयोध्या में राम मंदिर में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का भी जिक्र किया और कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की यह द्वादशी भारत की सांस्कृतिक चेतना की पुनः प्रतिष्ठा की द्वादशी बन गई.उन्होंने कहा, ”हमें विकास के रास्ते पर चलते हुए ऐसे ही अपनी विरासत को भी सहेजना है और उनसे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना है.”

हाल के दिनों में उन्होंने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि आज हमारा देश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है क्योंकि ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है. इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं. मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया.”

प्रधानमंत्री ने इस दौरान संविधान सभा में बहस के दौरान बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, राजेन्द्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संबोधनों के ऑडियो क्लिप का कुछ अंश भी सुनाया. उन्होंने कहा, ”हर देशवासी को इन विचारों से प्रेरणा लेकर, ऐसे भारत के निर्माण के लिए काम करना है, जिस पर हमारे संविधान निर्माताओं को भी गर्व हो.”

इस खबर को भी पढ़ें: Tik Tok Ban In US: अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक, Google और Apple प्ले स्टोर से हटाया गया

Tik Tok Ban In US: अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक, Google और Apple प्ले स्टोर से हटाया गया

न्यूयॉर्क। अमेरिका में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ समय पहले शनिवार शाम इस ऐप को प्रमुख ऐप के स्टोर से हटा दिया गया है. पूर्वी मानक समयानुसार रात 10.30 बजे तक एप्पल और गूगल के प्लेस्टोर में यह ऐप उपलब्ध नहीं था.

एक कानून के तहत लगा प्रतिबंध

बता दें कि एक कानून के तहत एप्पल और गूगल प्लेस्टोर के इन ऐप को पेश करने पर रोक लगा दी गई है. कानून के तहत टिकटॉक की मूल कंपनी बाइट डांस को प्लेटफॉर्म बेचने या फिर अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करने के लिए कहा गया है.

यूजर्स को आया ये मैसेज

शनिवार शाम जब उपयोगकर्ताओं ने टिकटॉक खोला तो एक कंपनी की तरफ से एक पॉप अप मैसेज आया, जिसमें लिखा था, ”अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित किया गया है. इसका मतलब है कि दुर्भाग्य से आप अब टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.” संदेश में लिखा था, “हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पदभार संभालने के बाद टिकटॉक को बहाल करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे.”

इस बीच, ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह वह टिकटॉक को रविवार के बाद भी काम करते रहने के लिए समय देने पर विचार कर रहे हैं.

इस खबर को भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला निकला बांग्लादेशी, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

Bikaner Accident News: बीकानेर में बारातियों की कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 4 लोगों की मौत, चार घायल

राजस्थान के बीकानेर के पास शनिवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां बारातियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनका इलाज जारी है.

अचानक जानवर सामने आने से हादसा

पुलिस ने हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया की बारात में शामिल एक कार शनिवार रात हंसेरा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा एक पशु के अचानक वाहन के सामने आने के कारण हुआ. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.

हादसे में मृतकों की पहचान

लूणकरणसर थाने के उपनिरीक्षक रामगोपाल ने बताया कि कार में सवार बाराती भोजासर छोटा गांव से लूणकरणसर के पेमासर गांव जा रहे थे. हादसे में भगवानदास, विनोद, सुनील व कालू की मौत हो गई. चार अन्य घायल हो गए जिनका इलाज किया जा रहा है. एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Rajasthan News: बाड़मेर में भारत पाक बॉर्डर के पास मिली हथियारों की बड़ी खेप, जांच में जुटी एंजेंसियां

जोधपुर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के बाड़मेर में जमीन में दबाया गया हथियारों का जखीरा बरामद किया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पर बाड़ के पास रेत में छिपाए गए 9 एमएम की चार ग्लॉक पिस्तौल, 8 मैगजीन और 78 कारतूस बरामद किए गए हैं.

हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

बीएसएफ (गुजरात फ्रंटियर) के एक सूत्र ने बताया, ”सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर हमने सूचना के आधार पर शुक्रवार को बीजराड़ पुलिस थाना क्षेत्र में भभूते की ढाणी के पास तलाश अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान, सीमा पर बाड़ से थोड़ी दूरी पर रेत के टीले में छिपाकर रखे गए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. उन्होंने कहा, माना जा रहा है कि हथियारों को पाकिस्तान से तस्करी कर भारत लाया गया है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं.”

BSF और पुलिस ने शुरू की जांच

BSF और पुलिस की टीम, अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर क्षेत्र में व्यापक तलाश अभियान संचालित कर रही हैं और इस बात की जांच कर रही हैं कि ये हथियार भारत में कैसे पहुंचे? देश में कुछ ही दिन में गणतंत्र दिवस मनाया जाना है ऐसे में हथियारों की बरामदगी को संवेदनशील मामला माना जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है.

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला निकला बांग्लादेशी, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला करने वाले 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि व्यक्ति चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था.

ठाणे से आरोपी को किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसने भारत में आने के बाद अपना नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से बदलकर बिजॉय दास कर लिया था.

बांग्लादेश से भारत आकर बदला नाम

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस के जोन 9 के DCP दीक्षित गेडाम ने कहा, “प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया था. अभी उसने अपना वर्तमान नाम विजय दास रखा हुआ था. वो 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.”

सैफ अली पर चाकू से किया था हमला

बता दें कि सैफ (54) पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में गुरुवार को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था. सैफ की आपातकालीन सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बाद में उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था. चिकित्सकों का कहना था कि अगर चाकू दो मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी.

इस खबर को भी पढ़ें: Tik Tok Ban In US: अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक, Google और Apple प्ले स्टोर से हटाया गया

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए