Friday, February 7, 2025
Home Blog Page 17

Saif Ali Khan Stabbing Case: बस स्टॉप पर सोया, वर्ली जाने से पहले बदले कपड़े, पुलिस ने बताया हमलावर ने बचने के लिए अपनाया हर तरीका, लेकिन कर दी ये गलती

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से वार कर उन्हें घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 30-वर्षीय व्यक्ति ने हमले के बाद वर्ली जाने से पहले अपने कपड़े बदले थे. मुंबई पुलिस ने रविवार को पड़ोसी ठाणे शहर में बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया कैसे पकड़ा गया हमलावर ?

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिनेता पर हमला करने के बाद, आरोपी एक बस स्टॉप पर सोया, अपने कपड़े बदले और बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचा. वहां से वह दादर गया और बाद में ठाणे जाने से पहले वर्ली गया. उन्होंने बताया कि शहजाद ने पुलिस से बचने के लिए सभी एहतियात बरते थे, लेकिन अपने बैग की वजह से वह पकड़ा गया. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का बैग दिखा था, जिससे जांच को दिशा मिली. बाद में सीसीटीवी फुटेज और ऑनलाइन भुगतान के रिकॉर्ड की मदद से पुलिस ने आरोपी का पता लगाया.

सीसीटीवी से मिली मदद

सीसीटीवी में दर्ज आरोपी के चेहरे की तस्वीर की मदद से पुलिस ने उसके जैसे दिखने वाले आपराधिक रिकॉर्ड के लोगों की जांच की और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया. लेकिन जब इससे भी कुछ नहीं पता चला तो उसने बांद्रा इलाके के CCTV फुटेज को फिर से खंगाला. अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सुबह 7 बजे बांद्रा रेलवे स्टेशन की ओर जाते दिखा और उसने अपने कपड़े बदल लिए थे. शहजाद पहले वर्ली के एक पब में काम करता था.
घटना के अगले दिन, उसने काम के सिलसिले में इलाके के एक श्रमिक ठेकेदार से संपर्क किया और ठाणे रवाना हो गया.

कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

अदालत ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है, क्योंकि पुलिस ने दलील दी थी कि मामले में अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. शहजाद पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 311 (गंभीर चोट या मौत का कारण बनने वाले इरादे से लूट या डकैती), 331(4) (घर में सेंधमारी) और अन्य अपराधों के साथ-साथ पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Sharon Raj Murder Case: प्रेमी की हत्या के मामले में प्रेमिका को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, टॉनिक में जहर मिलाकर ली थी जान, जानें पूरा मामला

तिरुवनंतपुरम। केरल की एक अदालत ने एक महिला को 2022 में उसके प्रेमी की हत्या करने के जुर्म में सोमवार को मौत की सजा सुनाई. नेय्याट्टिनकरा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने मामले में तीसरी आरोपी एवं महिला के रिश्तेदार निर्मलकुमारन नायर को भी 3 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई.

अदालत ने फैसले में कही ये बात

दोषी ग्रीष्मा (24) ने अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों, पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास नहीं होने और अपने माता-पिता की इकलौती बेटी होने का हवाला देते हुए सजा में नरमी का अनुरोध किया था. अदालत ने अपने 586 पृष्ठ के फैसले में कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए दोषी की उम्र पर विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है. ग्रीष्मा को शेरोन राज की हत्या के लिए सजा सुनाई गई है जो तिरुवनंतपुरम जिले के परसाला के मूल निवासी थे.

चरणबद्ध तरीके से अपराध को अंजाम देने की साजिश रची

अभियोजक के अनुसार, अदालत ने यह भी पाया कि दोषी ने चरणबद्ध तरीके से अपराध को अंजाम देने की साजिश रची थी, उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि थी. इससे पहले भी दोषी ने युवक की हत्या का प्रयास किया था और जांच को भटकाने के लिए गिरफ्तारी के बाद आत्महत्या की कोशिश की थी.

शेरोन राज की मां ने अदालत का जताया आभार

अदालत द्वारा ग्रीष्मा को मौत की सजा सुनाए जाने पर अदालत का आभार जताया. फैसले पर संतोष व्यक्त करते हुए पीड़ित की मां प्रिया ने पत्रकारों से कहा कि वह ये आदेश जारी करने के लिए अदालत की आभारी हैं. स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर वी. एस. विनीत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि फैसला पूरी तरह न्यायोचित है और अदालत ने कहा कि यह मामला बहुत दुर्लभतम श्रेणी में आता है. उन्होंने बताया, ”अदालत ने कहा कि दोषी शातिर अपराधी है, जिसने बड़ी सावधानी से इस क्रूर हत्या की साजिश रची थी.”

अदालत ने ग्रीष्मा के दावे को किया खारिज

अदालत ने ग्रीष्मा के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. इसमें कहा गया था कि 22 अगस्त 2022 को उसने पैरासिटामोल की गोलियों को फलों के रस में मिलाकर शेरोन को जहर देने का प्रयास किया था. हालांकि, उसने फलों के रस के कड़वे स्वाद का हवाला देते हुए इसे पीने से इनकार कर दिया जिससे यह प्रयास विफल हो गया.

क्या था पूरा मामला ?

पूरा मामला साल 2022 का है, जब ग्रीष्मा नामक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड शेरोन राज को जहर देकर मारने की योजना बनाई थी. ग्रीष्मा के अनुसार, शेरोन राज ने उनके रिश्ते को खत्म करने से इनकार कर दिया था, जबकि ग्रीष्मा की शादी किसी और से तय हो चुकी थी. जिसके चलते उसने शेरोन राज को 14 अक्टूबर 2022 को कन्याकुमारी के रामवर्मनचिराई में अपने घर बुलाया और उसे पैराक्वाट नामक जड़ी-बूटी से बने आयुर्वेदिक टॉनिक से जहर दे दिया. इस जहर के कारण शेरोन राज की हालत बिगड़ गई और 11 दिनों बाद 23 अक्टूबर 2022 को उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. 25 अक्टूबर 2022 को शेरोन राज का निधन की मौत हो गई.

तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

फैसले का स्वागत करते हुए, जांच की निगरानी करने वाली तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डी. शिल्पा ने कहा कि यह पुलिस जांच दल के संयुक्त प्रयासों की जीत है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”जांच के विभिन्न चरणों में हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से मामले को सुलझाने में मदद मिली. तत्कालीन जांच अधिकारी, डीएसपी के.वाई. जॉनसन ने कहा, आरोपी ने गूगल पर धीमे जहर के बारे में सर्च किया और उसे ‘पैराक्वाट’ का पता चला.”

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बने ऋषभ पंत, नई जिम्मेदारी मिलने पर कही ये बड़ी बात

LSG Captain Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को LSG का कप्तान बनाया है. लखनऊ की फ्रैंचाइजी ने नवंबर में हुए ऑक्शन में पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. जो कि IPL इतिहास की सबसे महंगी बोली थी. वे केएल राहुल की जगह लेंगे. पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं.

कप्तान बनाए जाने पर क्या बोले ऋषभ पंत ?

पंत ने नया कप्तान बनाए जाने के बाद मीडिया से कहा,” मैं अपना 200 प्रतिशत दूंगा. यह मेरा आपसे वादा है. मैं इस भरोसे पर खरे उतरने की कोशिश करूंगा .मैं नयी शुरूआत और नयी ऊर्जा को लेकर काफी रोमांचित हूं.”

संजीव गोयनका ने कही ये बात

टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा,” हम नई उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ शुरुआत करेंगे. सबसे अहम है कि नये आत्मविश्वास के साथ मैं आपके सामने हमारे नये कप्तान ऋषभ पंत को पेश करता हूं.

RG Kar Case: आरजी कर ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर मामले में संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, जानें कोर्ट ने क्या कहा ?

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सरकारी आरजी कर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में पिछले साल अगस्त में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए संजय रॉय को सियालदह की अदालत ने सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अदालत ने 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

बता दें कि सियालदह के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत ने शनिवार को रॉय को पिछले वर्ष 9 अगस्त को अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के खिलाफ हुए जघन्य अपराध के मामले में दोषी ठहराया था.

न्यायालय ने कही ये बात

न्यायाधीश दास ने कहा कि यह अपराध ”दुलर्भ से दुर्लभतम” श्रेणी में नहीं आता, जिससे दोषी को मृत्युदंड दिया जा सके. अदालत ने राज्य सरकार को मृतक चिकित्सक के परिवार को 17 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया. न्यायाधीश ने दोषी करार देने के अंतिम फैसले और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलों के साथ-साथ पीड़िता के परिवार और मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की अंतिम जिरह सुनने के बाद सजा का ऐलान किया.

संजय रॉय ने खुद को बताया निर्दोष

मामले में सजा सुनाए जाने से पहले संजय रॉय ने अदालत से कहा, ”मुझे फंसाया जा रहा है और मैंने कोई अपराध नहीं किया है. मैंने कुछ भी नहीं किया है फिर भी मुझे दोषी ठहराया गया है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिर्बान दास ने रॉय को शनिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 66 और 103(1) के तहत दोषी ठहराया.

CBI ने कोर्ट से की कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग

कार्यवाही के दौरान केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिवक्ता ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने का अनुरोध किया. एजेंसी के अधिवक्ता ने अदालत से कहा, ”हम समाज में लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए कड़ी से कड़ी सजा का अनुरोध करते हैं.”

Rinku Priya Wedding: रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की कब और कहां होगी शादी ? तूफानी सरोज ने दी जानकारी

Rinku Priya wedding: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. प्रिया के पिता और केराकट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि उनके परिवार ने अलीगढ़ में रिंकू के पिता से दोनों के विवाह के बारे में बात की है और दोनों पक्ष इसके लिए राजी हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई सगाई या रोका नहीं हुआ है.

रिंकू और प्रिया की कैसे हुई थी मुलाकात ?

तूफानी सरोज ने कहा कि उनकी बेटी और रिंकू की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं. उन्होंने कहा, ”रिंकू और प्रिया एक दूसरे को साल भर से अधिक समय से जानते हैं. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन विवाह के लिए परिजनों की रजामंदी जरूरी थी. दोनों परिवार इस शादी के लिये राजी हैं.”

कब होगी सगाई और शादी ?

उन्होंने बताया कि संसद सत्र खत्म होने के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जाएगी. सगाई लखनऊ में होगी. रिंकू 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेंगे जिसके बाद वह IPL भी खेलेंगे.

वाराणसी की रहने वाली हैं प्रिया सरोज

सूत्रों के अनुसार दोनों परिवार अलीगढ़ की ओजोन सिटी में रिंकू के घर पर मिले और शगुन तथा तोहफों के आदान प्रदान से रिश्ता पक्का किया. प्रिया सरोज वाराणसी की रहने वाली है और लंबे समय से सपा से जुड़ी हैं. वह जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से पिछले साल लोकसभा चुनाव जीतीं. सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील प्रिया ने 2022 विधानसभा चुनाव में अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी से कला स्नातक प्रिया ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से कानून में डिग्री ली.

इस खबर को भी पढ़ें:Coal India MT Recruitment 2025: कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के 434 पदों पर निकली वैकेंसी

Coal India MT Recruitment 2025: कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के 434 पदों पर निकली वैकेंसी, 1,60,000 रुपए तक मिलेगी सैलरी, तुरंत करें अप्लाई

कोल इंडिया लिमिटेड(CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.

Coal India MT Recruitment 2025: आवेदन करने की लास्ट डेट

कोल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 तय की गई. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. लास्ट डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

Coal India MT Recruitment 2025: पदों का विवरण

कोल इंडिया लिमिटेड के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 434 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें कम्युनिटी डेवलपमेंट के 20 पद, एनवायरनमेंट के 28 पद, फाइनेंस के 103 पद, लीगल के 18 पद, मार्केटिंग एंड सेल्स के 25 पद, मेटेरियल मैनेजमेंट के 44 पद, पर्सनल एंड एचआर के 97, सिक्योरिटी के 31 पद, कोल प्रीपरेशन के 68 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

Coal India MT Recruitment 2025: आयु सीमा

कोल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती में आवेदन करने वाले कैंडिडेट की अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को नियमानुसार छूट दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन देखें.

Coal India MT Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

कोल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/OBC वर्ग के कैंडिडेट को शुल्क के तौर पर 1180 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST/पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Coal India MT Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी

कोल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती में मैनेजमेंट ट्रेनी E-2 ग्रेड के लिए चयनिक उम्मीदवारों को 50,000-1,60,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. 1 साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद E3 ग्रेड की पे स्केल 60,000 से 1,80,000 रुपए तक हो जाएगा.

Coal India MT Recruitment 2025 Notification

इस खबर को भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: महाकुंभ में संगम को अखाड़ों से जोड़ रहे ढाई हजार साल पुरानी फारसी तकनीक से बने पीपे के पुल

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में संगम को अखाड़ों से जोड़ रहे ढाई हजार साल पुरानी फारसी तकनीक से बने पीपे के पुल, जानें क्या है इसकी खासियत

महाकुंभ नगर (उप्र)। महाकुंभ में संगम और 4,000 हेक्टेयर में फैले अखाड़ा क्षेत्र के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम कर रहे हैं ढाई हजार साल पुरानी फारसी तकनीक से प्रेरित पीपे के पुल. तीस पुलों के निर्माण के लिए जरूरी पीपे बनाने के वास्ते 1,000 से अधिक लोगों ने एक वर्ष से अधिक समय तक प्रतिदिन कम से कम 10 घंटे काम किया.

काले तैरते लोहे के कैप्सूलनुमा पीपों का इस्तेमाल

दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन में वाहनों, तीर्थयात्रियों, साधुओं और श्रमिकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलों के निर्माण में 2,200 से अधिक काले तैरते लोहे के कैप्सूलनुमा पीपों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें प्रत्येक पीपे का वजन 5 टन है और यह इतना ही भार सह सकता है.

पुल संगम और अखाड़ा क्षेत्रों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी

महाकुंभ नगर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि ये पुल संगम और अखाड़ा क्षेत्रों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया, ”ये पुल महाकुंभ का अभिन्न अंग हैं, जो विशाल भीड़ की आवाजाही के लिए जरूरी है. हालांकि इनकी निरंतर निगरानी की आवश्यकता होती है ताकि चौबीसों घंटे भक्तों की सुचारू आवाजाही और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. हमने प्रत्येक पुल पर CCTV कैमरे लगाए हैं और एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र के माध्यम से फुटेज की लगातार निगरानी की जाती है.”

भारत में अक्टूबर 1874 में हुगली नदी पर बनाया गया था पुल

पीपे के पुल पहली बार 480 ईसा पूर्व में तब बनाए गए थे जब फारसी राजा ज़ेरेक्सेस प्रथम ने यूनान पर आक्रमण किया था. चीन में झोउ राजवंश ने भी 11वीं शताब्दी ईसा पूर्व में इन पुलों का इस्तेमाल किया था. भारत में इस प्रकार का पहला पुल अक्टूबर 1874 में हावड़ा और कोलकाता के बीच हुगली नदी पर बनाया गया था.

ब्रिटेन के इंजीनियर सर ब्रैडफोर्ड लेस्ली द्वारा डिजाइन किये गए इस पुल में लकड़ी के पीपे लगाए गए थे। एक चक्रवात के कारण क्षतिग्रस्त होने के कारण अंततः 1943 में इसे ध्वस्त कर दिया गया था और इसके स्थान पर रवींद्र सेतु का निर्माण किया गया, जिसे अब हावड़ा ब्रिज के नाम से जाना जाता है।

इस खबर को भी पढ़ें: Tata Motors मार्च तिमाही में सड़कों पर उतारेगी हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन से चलने वाले ट्रक

Tata Motors मार्च तिमाही में सड़कों पर उतारेगी हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन से चलने वाले ट्रक, शुरुआत में इन 3 रूट पर चलाया जाएगा.

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन से चलने वाले ट्रकों को मार्च तिमाही में शुरुआती स्तर पर सड़कों पर उतारेगी. कंपनी ने वैश्विक वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ 2025 में पिछले सप्ताह टाटा मोटर्स ने हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन द्वारा संचालित ट्रक का अनावरण किया था.

शुरुआत में इन तीन मार्गों पर चलाया जाएगा

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि कंपनी दोनों प्रौद्योगिकियों हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन और ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन के लिए तैयार हो रही है. उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन वाले ट्रक इसी तिमाही से सड़कों पर नजर आने लगेंगे. इसे तीन मार्गों मुंबई-पुणे, जमशेदपुर-कलिंगनगर और मुंबई-अहमदाबाद पर चलाया जाएगा.

वाघ ने PTI को बताया कि शुरुआती स्तर पर जो अनुभव हासिल होगा उसका इस्तेमाल उत्पाद को बेहतर बनाने के साथ-साथ हाइड्रोजन ईंधन के लिए बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में किया जाएगा. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ 2025 से इतर शुक्रवार को यह बात की.

वाद्य ने कहा, ”हमारे पास पहले से ही 15 इलेक्ट्रिक ईंधन सेल बसें हैं जो IOCL (इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के साथ मिलकर 10 महीने से अधिक समय से चलाई जा रही हैं. ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के इस्तेमाल के संबंध में मूल्य श्रृंखला पर बहुत काम हो रहा है.”

Rahul Gandhi को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मानहानि मामले निचली अदालत की कार्यवाही पर लगाई रोक, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को शीर्ष अदालत से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरुद्ध दायर आपराधिक मानहानि मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगा दी.

क्या है पूरा मामला ?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता नवीन झा ने शाह के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए 2019 में राहुल गांधी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले चाईबासा में अपने एक भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कथित तौर पर शाह के लिए ‘हत्यारा’ शब्द का इस्तेमाल किया था.

झारखंड सरकार और भाजपा नेता को नोटिस

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने राहुल गांधी की अपील पर झारखंड सरकार और भाजपा नेता को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है. गांधी ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. उच्च न्यायालय ने निचली अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ जारी कार्यवाही को रद्द करने का अनुरोध करने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी.

इस खबर को भी पढ़ें: ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जनादेश देगी’, बोले सचिन पायलट

‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जनादेश देगी’, बोले सचिन पायलट, इंडिया गठबंधन को कही बड़ी बात

उदयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच वर्चस्व की लड़ाई में वहां की जनता पिस रही है. पायलट ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरी है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जनादेश देगी.

कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन करेगी : पायलट

सचिन पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हमने लोगों को कुछ गारंटी दी हैं. दिल्ली की जनता शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार के तहत हुए विकास को आज भी याद कर रही है. उन्होंने कहा, ”हम मजबूती से लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन करेगी.”

इंडिया गठबंधन को लेकर कही ये बात

उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बारे में कहा कि जब गठबंधन बना था, तब पार्टी नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों को एक साथ लाए और परिणाम अच्छे रहे थे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मुकाबला करने के लिए लिए ‘इंडिया’ गठबंधन पहले भी मजबूत था और आज भी मजबूत है.” बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

इस खबर को भी पढ़ें: Rahul Gandhi को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मानहानि मामले निचली अदालत की कार्यवाही पर लगाई रोक

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए