Saturday, May 24, 2025
Home Blog Page 17

India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सीएम भजन लाल शर्मा ने की राजस्थान की स्थिति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को यहां राज्य के ताजा हालात की समीक्षा की और सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से फीडबैक लिया. एक प्रवक्ता ने बताया कि शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें मौजूदा हालात की जानकारी दी. उन्होंने अधिकारियों को पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर सतर्क रहने और सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए. सीएम शाम को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक करेंगे.

पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर बैन

इस बीच, जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने ड्रोन संचालकों को अपने ड्रोन आज ही नजदीकी थानों में जमा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर रोक लगा दी गई है. इसी तरह शाम 5 बजे तक बाजार बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. शाम 6 बजे से 12 घंटे के लिए ‘ब्लैकआउट’ शुरू हो जाएगा. लोगों को घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने या ढ़ककर रखने को कहा गया है ताकि रोशनी बाहर न आए. छात्रावास और पुस्तकालय भी बंद कर दिए गए हैं.

सरकार ने 5 सीमावर्ती जिलों में लगाए उपखंड अधिकारी

दूसरी ओर, राज्य सरकार ने गुरुवार को 9 उपखंड अधिकारियों के तबादले किए. ये सभी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी हैं. इनमें से 5 अधिकारियों को सीमावर्ती जिलों गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में उपखंड अधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्त किया गया है तथा जैसलमेर और बीकानेर में दो उपखंड अधिकारी बदले गए हैं.

इसे भी पढ़ें: ICAI Exam 2025 Postponed: आईसीएआई ने CA की 3 परीक्षाएं की स्थगित, भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते फैसला

ICAI Exam 2025 Postponed: आईसीएआई ने CA की 3 परीक्षाएं की स्थगित, भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते फैसला

ICAI Exam 2025 Postponed: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) ने 9 से 14 मई तक होने वाली अपनी फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

ICAI ने सार्वजनिक घोषणा में कहा कि ‘देश में तनावपूर्ण हालात और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए’ परीक्षाएं स्थगित की गई हैं और संशोधित तिथियों की घोषणा नियत समय पर की जाएगी. एक अधिकारी ने बताया कि 55,666 छात्रों को अंतिम जबकि 1,02,378 छात्रों को इंटरमीडिएट परीक्षा देनी थी.

नोटिस में कहा गया है कि और देश में सुरक्षा स्थिति के कारण, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन पाठ्यक्रम परीक्षा (इंटरनेशनल टैक्सेशन – असेसमेंट टेस्ट (आईएनटीटी एटी)] मई ​​2025 की शेष परीक्षाएं 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दी गई हैं.’

(भाषा)

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Tension: जैसलमेर के किशनघाट इलाके में मिली बम जैसी वस्तु मिली, सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी

India Pakistan Tension: जैसलमेर के किशनघाट इलाके में मिली बम जैसी वस्तु मिली, सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी

India Pakistan Tension: राजस्थान के जैसलमेर के किशनघाट इलाके में शुक्रवार की सुबह बम जैसी वस्तु मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और वायुसेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस के अनुसार, यह वस्तु कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशनघाट के सामने स्थित जोगियों की बस्ती में एक नर्सरी के पास पड़ी दिखी.

कोतवाली थाने के थानाधिकारी प्रेम दान ने बताया कि यह बम जैसी वस्तु लग रही है और सेना के विशेषज्ञ इसे निष्क्रिय करने के लिए किशनघाट जा रहे हैं.उन्होंने कहा, ‘फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह बम जैसी वस्तु किस स्थिति में है, यह जिंदा है या नष्ट हो गई है.’

पुलिस और वायुसेना की टीमें घटनास्थल पर

स्थानीय निवासी अर्जुन नाथ ने जब इस बम जैसी वस्तु को देखा तो किशनघाट के सरपंच प्रतिनिधि कल्याण राम को सूचित किया, जिन्होंने अधिकारियों को इसके बारे में बताया.उन्होंने बताया कि इसके बाद स्थानीय पुलिस और भारतीय वायुसेना की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आगे की जांच जारी है.

पाकिस्तानी ड्रोन का टुकड़ा होने की आशंका

जानकारों के अनुसार, यह वस्तु गुरुवार रात करीब 10.30 बजे जैसलमेर की ओर पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन के हिस्सों जैसी दिख रही थी. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है. अधिकारियों ने निवासियों से शांत रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

जैसलमेर में सुनाई दी जोरदार धमाकों की आवाज

पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को जैसलमेर में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई और पाकिस्तान की सीमा से लगे पश्चिमी राजस्थान के जिलों में ‘ब्लैकआउट’ लागू कर दिया गया, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया. कुछ देर की शांति के बाद करीब 1 घंटे तक धमाकों की आवाज सुनाई देती रही. जैसलमेर के राणाऊ गांव के एक निवासी ने कहा, ‘हमने कुछ नहीं देखा. सिर्फ आवाजें सुनीं, जिससे हम डर गए.’

स्थानीय लोगों ने कही सेना का साथ देने की बात

उसी गांव के निवासी अमर सिंह सोलंकी ने बताया, ‘हम तो सीमा के पास ही रहते आए हैं और हमेशा सतर्क रहते हैं क्योंकि सीमा पर कभी भी किसी भी तरह की घुसपैठ हो सकती है. हम सेना का साथ देने के लिए तैयार हैं, हम सतर्क हैं. हम पूरी तरह तैयार हैं.’ जोरदार धमाकों और पूरी तरह से ‘ब्लैकआउट’ के बाद अनिश्चितता की रात को याद करते हुए, राणाऊ गांव के एक अन्य निवासी ने कहा, ‘ब्लैकआउट के बाद, हम समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है. बाद में, हमें पता चला कि यह पाकिस्तान की ओर से हमला था.’

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Tension: भारत की कार्रवाई ने देश का स्वाभिमान और मनोबल बढ़ाया, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत

India Pakistan Tension: भारत की कार्रवाई ने देश का स्वाभिमान और मनोबल बढ़ाया, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत

RSS on Operation Sindoor: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों और उनके आतंकी तंत्र के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए शुक्रवार को सरकार और सशस्त्र बलों को बधाई दी और कहा कि यह भारत की सुरक्षा के लिए आवश्यक और अपरिहार्य है. RSS ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाएगी और भारत के स्वाभिमान और मनोबल को बढ़ाएगी.

RSS ने सरकार और सशस्त्र बलों को दी बधाई

RSS प्रमुख मोहन भागवत और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने एक बयान में कहा, ‘हम पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर कायरतापूर्ण हमले के बाद पाक प्रायोजित आतंकवादियों और उनके समर्थक परितंत्र के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की जा रही निर्णायक कार्रवाई के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्य बलों का हार्दिक अभिनंदन करते हैं.’

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई ‘हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड के बाद आहत परिवारों और पूरे देश को न्याय दिलाएगी. हमारा यह भी मानना है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों, उनके ढांचे और सहयोगी तंत्र पर की जा रही सैन्य कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक और अपरिहार्य कदम है. राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में पूरा देश सरकार और सैन्य बलों के साथ खड़ा है.’ उन्होंने भारत की सीमाओं पर धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्तियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए जा रहे हमलों की भी निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

देशवासियों से सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील

RSS ने कहा, ‘इस चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी देशवासियों से सरकार और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने का आह्वान करता है. इसके साथ ही इस अवसर पर हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यह भी सावधानी रखनी है कि राष्ट्र विरोधी ताकतों के सामाजिक एकता और समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल नहीं होने दें.’

हरसंभव सहयोग के लिए तैयार रहने का किया आग्रह

उन्होंने नागरिकों से देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना एवं प्रशासन के लिए जहां भी और जैसे भी आवश्यकता हो, हरसंभव सहयोग के लिए तैयार रहने का आग्रह किया. संघ प्रमुख और सर कार्यवाह ने लोगों से राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा बनाए रखने के सभी प्रयासों को मजबूत करने की भी अपील की.

9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद बढ़ा तनाव

बता दें कि गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार और बुधवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात को श्रीनगर, अवंतीपुरा, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Tension: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, IAS-PCS अफसरों की छुट्टियां की गईं रद्द

India Pakistan Tension: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, IAS-PCS अफसरों की छुट्टियां की गईं रद्द

India Pakistan News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब सरकार ने राज्य भर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और पंजाब सिविल सेवा (PCS) अधिकारियों की छुट्टियां शुक्रवार को रद्द कर दीं. पंजाब पुलिस ने अपने कर्मियों की छुट्टियां पहले ही रद्द कर दी हैं.

पंजाब कार्मिक विभाग के आदेश में कही ये बात

पंजाब की कार्मिक सचिव गुरप्रीत कौर सपरा द्वारा जारी पत्र में कहा गया, ‘मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि कोई भी अधिकारी मुख्य सचिव पंजाब की स्पष्ट मंजूरी के बिना किसी भी तरह की छुट्टी पर नहीं जाएगा या अपनी तैनाती का स्थान नहीं छोड़ेगा. अब तक स्वीकृत सभी छुट्टियां रद्द की जाती हैं.’

आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की कही गई बात

उन्होंने कहा कि ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. IAS और PCS अधिकारियों को संबोधित पत्र में कहा गया है, ‘आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए, अन्यथा संबंधित नियमों के तहत उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी.’

पंजाब के कई शहरों में किया गया था ब्लैकआउट

बता दें कि पठानकोट, मोहाली, जालंधर, अमृतसर और होशियारपुर सहित पंजाब के कई शहरों में गुरुवार शाम को ‘ब्लैकआउट’ किया गया. इसके बाद, भारत ने गुरुवार रात जम्मू और पठानकोट समेत सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया. इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan News: BSF ने जम्मू में घुसपैठ की बड़ी कोशिश की नाकाम, 7 आतंकवादियों को किया ढेर

India Pakistan News: BSF ने जम्मू में घुसपैठ की बड़ी कोशिश की नाकाम, 7 आतंकवादियों को किया ढेर

India Pakistan Tension: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार को कहा कि उसने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकवादियों को मार गिराया और पाकिस्तान रेंजर्स की एक चौकी को भी नष्ट कर दिया है. सांबा जिले में गुरुवार रात करीब 11 बजे सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से आमना सामना हुआ था, जब निगरानी करने वाले BSF के जवानों ने आतंकवादियों के एक बड़े समूह को देखा था.

BSF ने 7 आतंकियों को किया ढेर, पाक चौकी ध्वस्त

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि घुसपैठ की कोशिश को पाकिस्तान रेंजर्स की ढांढर चौकी का समर्थन था, जिनकी गोलीबारी की आड़ में आतंकवादी घुसपैठ करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया और ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया. इस कार्रवाई में और भी आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है. BSF ने उक्त चौकी के एक बंकर पर गोलीबारी और उसके ध्वस्त होने की एक ‘थर्मल इमेजर क्लिप’ भी साझा की, जहां रेंजर्स की भारी मशीन गन रखी हुई थी.

हाई अलर्ट पर BSF

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले और उसकी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद दोनों देशों के बीच मौजूदा शत्रुता के मद्देनजर BSF हाई अलर्ट पर है.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan War: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ली बड़ी बैठक, CDS, तीनों सेना प्रमुखों के साथ की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

India Pakistan War Live Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ली बड़ी बैठक, CDS, तीनों सेना प्रमुखों के साथ की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

India Pakistan Tension Live Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ शुक्रवार को बैठक कर राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की व्यापक समीक्षा की. यह समीक्षा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल किए जाने के एक दिन बाद की गई. बताया जा रहा है कि सुरक्षा संबंधी बदलते हालात से जुड़े हर पहलू पर बैठक में चर्चा की गई. इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी शामिल हुए.

भारत ने नाकाम किया पाकिस्तान का हर हमला

भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के प्रयासों को विफल किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ‘अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’

भारत ने 15 सैन्य ठिकानों पर हमले को किया था नाकाम

भारतीय सैन्य अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन एवं मिसाइलों का प्रभावी तरीके से मुकाबला किया तथा दुश्मन के प्रयासों को विफल कर दिया. पाकिस्तान ने 24 घंटे से कम समय पहले भी भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की इसी तरह की कोशिश की थी. रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने मिसाइल और ड्रोन का उपयोग करके देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 15 शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया. उसने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात को अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 Suspended: भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के चलते IPL 2025 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानें BCCI ने बयान में क्या कहा?

IPL 2025 Suspended Live News: भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के चलते IPL 2025 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानें BCCI ने बयान में क्या कहा?

IPL 2025 Suspended for indefinite time Live Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते BCCI ने बड़ा फैसला किया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार का मैच बीच में ही रद्द होने के बाद से मौजूदा IPL के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे.

BCCI की तरफ से कही गई ये बात

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने लीग के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा, ‘यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चलता रहे.’ लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था.

PSL के बाकी मैच UAE शिफ्ट

हवाई हमले के अलार्म और जम्मू में विस्फोट जैसी आवाजों की खबरों के बीच गुरुवार को पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित भारत के कई जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. इससे पहले दिन में, लाहौर और रावलपिंडी सहित अन्य शहरों में भारतीय ड्रोन हमलों के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया था.

सैन्य टकराव से चिंता में विदेशी खिलाड़ी

लीग सूत्रों के अनुसार, सैन्य टकराव ने विदेशी खिलाड़ियों में काफी चिंता पैदा कर दी है और वे अगले कुछ दिनों में वापस लौट आएंगे. पिछले साल मेगा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी ने 62 विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित किया था. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी फिलहाल सड़क मार्ग से धर्मशाला से राष्ट्रीय राजधानी आ रहे हैं.

IPL में अभी 12 लीग और 4 नॉकआउट मुकाबले बाकी

बता दें कि IPL में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच मैच खेला जाना था. आईपीएल में अभी 12 लीग मैच और कोलकाता में होने वाले फाइनल सहित 4 नॉकआउट मैच खेले जाने बाकी थे.

इसे भी पढ़ें: PSL 2025: रावलपिंडी स्टेडियम में अटैक से खौफ में PCB, पाकिस्तान सुपर लीग के मैच UAE किए शिफ्ट

PSL 2025: रावलपिंडी स्टेडियम में अटैक से खौफ में PCB, पाकिस्तान सुपर लीग के मैच UAE किए शिफ्ट

PSL 2025 Shifted: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के साथ चल रहे सैन्य टकराव के कारण शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे मैचों को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित करने का फैसला किया, क्योंकि टूर्नामेंट में भाग ले रहे विदेशी खिलाड़ी चिंतित हैं.

UAE में होंगे पाकिस्तान सुपर लीग के 8 मैच

पीसीबी ने शुक्रवार की सुबह बयान जारी करके कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी 8 मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किए जाएंगे. पहले इनका आयोजन रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होना था. बयान के अनुसार इन मैचों का कार्यक्रम निर्धारित समय पर साझा कर दिया जाएगा.

पाक के आरोपों को भारत ने किया खारिज

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आरोप लगाया कि भारत ने PSL को बाधित करने के लिए पाकिस्तान के अंदर हालिया हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया था. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान द्वारा बुधवार रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर हमला करने की कोशिश के बाद गुरुवार को केवल वायु रक्षा रडार और प्रणाली को निशाना बनाया गया था.

नकवी ने दावा किया, ‘रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाने की बेहद गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक भारतीय कार्रवाई को देखते हुए, जो स्पष्ट रूप से चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग को बाधित करने के लिए किया गया था, पीसीबी ने शेष मैचों को यूएई में स्थानांतरित करने का फैसला किया है.’

पीसीबी प्रमुख ने कहा कि घरेलू और विदेशी क्रिकेटरों की चिंताओं का उचित समाधान करने के लिए टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित करने का फैसला किया गया. उन्होंने कहा, ‘एक जिम्मेदार संगठन के रूप में हमारे लिए PSL में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की मानसिक रूप से मजबूती सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण था.’

पीसीबी ने रावलपिंडी में मैच किया था रद्द

इससे पहले गुरुवार को पीसीबी ने रावलपिंडी स्टेडियम में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच निर्धारित मैच रद्द कर दिया था. ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि लीग में भाग ले रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: India-Pak War Fact Check: न कोई फिदायीन अटैक हुआ और न ही ड्रोन अटैक, सरकार ने फर्जी खबरों से किया आगाह

India-Pak War Fact Check: न कोई फिदायीन अटैक हुआ और न ही ड्रोन अटैक, सरकार ने फर्जी खबरों से किया आगाह

India Pakistan War: सरकार ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की एक ब्रिगेड पर आत्मघाती हमले और पंजाब के जालंधर में ड्रोन हमले का दावा करने संबंधी सोशल मीडिया पर साझा किए गए कुछ वीडियो को फर्जी खबर करार देते हुए खारिज कर दिया.

पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की ‘फैक्ट चेक’ इकाई ने पाया कि जम्मू-कश्मीर में सेना की किसी भी छावनी पर कोई ‘‘फिदायीन’’ या आत्मघाती हमला नहीं हुआ तथा जालंधर में ड्रोन हमले का दावा करने वाला वीडियो एक खेत में लगी आग की घटना से संबंधित है. यह भी पाया गया कि भारत पर पाकिस्तान के मिसाइल हमले का वीडियो बताकर सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो साझा किया जा रहा है जो वास्तव में 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए एक हमले का है.

PIB ने बयान में कहा, ‘पाकिस्तान में कुछ ‘सोशल मीडिया अकाउंट’ और विशेष रूप से मुख्यधारा के मीडिया ने समन्वित गलत सूचनाओं की बौछार की है जिसका एकमात्र उद्देश्य भारतीय जनता में डर पैदा करना है.’ ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ इकाई ने यह भी कहा कि 7 जुलाई 2021 को एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट का वीडियो गुजरात के हजीरा बंदरगाह पर हमले का वीडियो बताकर प्रसारित किया गया.

कुछ भारतीय ठिकानों पर हमलों का दावा करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में ऐसे समय में साझा किए गए हैं, जब भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गई है.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Conflict: चंडीगढ़ में फिर हवाई सायरन बजाया गया, लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ