India Pakistan Conflict: राजस्थान के सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में शनिवार सुबह प्रशासन ने ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया और लोगों से अपील की कि वे घबराए नहीं और घरों में रहें. हालांकि, बाद में लगभग 10 बजे प्रशासन ने ‘ग्रीन अलर्ट’ की घोषणा की.
श्रीगंगानगर जिला प्रशासन ने लगभग 10 बजे हालात सामान्य होने की सूचना दी. सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ग्रीन अलर्ट. अब ग्रीन अलर्ट है। सब ठीक है। आवश्यक होने पर ही घर से निकलें और जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करें।’’
सुबह के समय जारी किया गया रेड अलर्ट
हनुमानगढ़ जिला प्रशासन ने सुबह लगभग 8.30 बजे ‘रेड अलर्ट’ की सूचना देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘रेड अलर्ट..घरों में रहें, बाहर ना घूमें. जो जहां है, वो वहीं रहे.’ इसी तरह श्रीगंगानगर व चूरू जिला प्रशासन ने भी ‘हवाई हमले का रेड अलर्ट’ घोषित करते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की जिसमें लोगों से कहा गया कि सभी अपने घरों के अंदर सुरक्षित रहें, जिला प्रशासन/ जिला पुलिस के निर्देशों की पालना कर पूर्ण सहयोग करें, घर/दफ्तर में ही रहें, बाहर न निकलें और घबराए नहीं.
पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में रहा ब्लैकआउट
इससे पहले पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार रात ‘ब्लैकआउट’ रहा. यहां खासकर बाड़मेर में लोगों को सचेत करने के लिए कई बार सायरन बजाए गए. शुक्रवार रात पोकरण, जैसलमेर व बाड़मेर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए गए लेकिन वायु रक्षा प्रणाली ने ड्रोन को हवा में ही मार गिराया गया. इस सैन्य कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई हालांकि शनिवार सुबह बाड़मेर और जैसलमेर में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वस्तुएं या ड्रोन का मलबा जैसी वस्तुएं मिलीं. पुलिस ने कहा, ‘शनिवार सुबह बायतु और बालोतरा में संदिग्ध वस्तुएं मिलीं. जैसलमेर के बडोडा गांव में एक और वस्तु मिली.
जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे लोग
जैसलमेर निवासी डॉ. जालम सिंह ने बताया, ‘हम 2 रात से सोए नहीं हैं. गुरुवार रात को जहां दहशत का माहौल था, वहीं जिस तरह से हमारे सुरक्षा बलों ने दुश्मन देश के हमलों को विफल करते हुए ड्रोन को मार गिराया. इससे हमारा भरोसा बढ़ा है कि पाकिस्तान की ओर से होने वाले हमले हमें नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. उनके परिवार के साथ-साथ इलाके के कई अन्य लोगों ने ‘ब्लैक आउट’ दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया और सुनिश्चित किया कि किसी भी घर से एक भी लाइट न जले.
एक अन्य निवासी उमेश आचार्य ने कहा कि मौजूदा हालात की तुलना कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन से की जा रही है, जब लोग अपने घरों तक ही सीमित थे. उन्होंने कहा, ‘हम शाम 5 बजे से 6 बजे तक घर लौट आते हैं और अंदर ही रहते हैं. हमारे सुरक्षा बल सतर्क हैं और पाकिस्तान को सबक सिखाने में सक्षम हैं.’
IB और LoC पर 26 जगह देखे गए ड्रोन
रक्षा अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार रात को उत्तर में जम्मू-कश्मीर के बारामूला से लेकर दक्षिण में गुजरात के भुज तक अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए. अधिकारियों ने कहा, ‘इनमें हथियारों से लैस संदिग्ध ड्रोन भी शामिल थे जो सैन्य और असैन्य प्रतिष्ठिनों को नुकसान पहुंचा सकते थे.’
जिन स्थानों पर ड्रोन देखे गए उनमें जम्मू कश्मीर में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा और जम्मू, पंजाब में फिरोजपुर, पठानकोट और फाजिल्का, राजस्थान में जैसलमेर, लालगढ़ जटाना एवं बाड़मेर और गुजरात में भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं.़
इसे भी पढ़ें: India Pakistan Conflict Update: 26 से ज्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ का प्रयास, हाई स्पीड मिसाइलों का किया इस्तेमाल, विदेश मंत्रालय ने दी बड़ी जानकारी