Thursday, February 6, 2025
Home Blog Page 14

Chess Rankings: भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने गुकेश, विश्व रैंकिंग में पहुंचे चौथे स्थान पर

नई दिल्ली। विश्व चैंपियन डी गुकेश ने अपने नाम पर नित नई उपलब्धियां दर्ज करने का क्रम जारी रखा है और वह गुरुवार को फिडे (विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था) की नवीनतम रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचकर अर्जुन एरिगैसी की जगह भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए. इस 18 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने नीदरलैंड के विज्क आन ज़ी में चल रहे टाटा स्टील टूर्नामेंट में जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराकर यह उपलब्धि हासिल की. टूर्नामेंट में यह उनकी दूसरी जीत थी.

गुकेश ने हासिल किए 2784 रेटिंग अंक

हाल में भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ध्यान चंद खेल रत्न को प्राप्त करने वाले गुकेश के अब 2784 रेटिंग अंक हो गए हैं जबकि पिछले कुछ समय से भारत के नंबर एक खिलाड़ी रहे एरिगैसी 2779.5 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन 2832.5 अंकों के साथ निर्विवाद रूप से विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं. उनके बाद अमेरिका के दो खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा (2802) और फैबियानो कारुआना (2798) का नंबर आता है. गुकेश ने पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व खिताब जीता था.

पिछले साल एरिगैसी थे भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी

एरिगैसी पिछले साल सितंबर में भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने इसके बाद दिसंबर में अपनी सर्वोच्च रेटिंग 2801 हासिल की थी. वह 2800 या इससे अधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले दुनिया के 15वें और विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं.

Parakram Diwas 2025: ‘विकसित भारत के निर्माण के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना है’ पराक्रम दिवस पर बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोगों से ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया और उन्हें देश को कमजोर करने और इसकी एकता को तोड़ने की कोशिश करने वाली ताकतों से आगाह भी किया.

‘नेताजी का जीवन लोगों के लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत है’

महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर ओडिशा के कटक में आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि नेताजी का जीवन लोगों के लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने कहा कि नेताजी ने आराम का क्षेत्र छोड़ने का विकल्प चुना और देश की आजादी के लिए संघर्ष करना पसंद किया.

‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस कंफर्ट जोन के बंधन में नहीं बंधे’

पीएम मोदी ने कहा, ”नेताजी सुभाष कंफर्ट जोन के बंधन में नहीं बंधे. इसी तरह आज हम सभी को विकसित भारत के निर्माण के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना है. हमें खुद को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाना है और उत्कृष्टता को चुनना ही है, दक्षता पर ध्यान केंद्रित करना है. उन्होंने कहा कि नेताजी ने देश की स्वतंत्रता के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया और इसमें देश के हर क्षेत्र व हर वर्ग के लोग शामिल थे, जिनकी भाषाएं अलग-अलग थीं लेकिन भावना एक थी और वह थी देश की आजादी.

विकसित भारत के लिए हमें एक रहना है: PM

प्रधानमंत्री ने कहा, ”यही एकजुटता आज विकसित भारत के लिए भी बहुत बड़ी सीख है. तब स्वराज के लिए हमें एक होना था, आज विकसित भारत के लिए हमें एक रहना है. उन्होंने कहा कि भारत की एकता के लिए लोगों को बोस के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. हमें उन लोगों से सतर्क रहना होगा जो देश को कमजोर करना चाहते हैं और इसकी एकता को तोड़ना चाहते हैं.”

‘नेताजी भारत की विरासत पर बहुत गर्व किया करते थे’

पीएम मोदी ने अंडमान में बोस के नाम पर द्वीपों का नामकरण किए जाने और इंडिया गेट पर उनकी प्रतिमा की स्थापना और उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने सहित कई फैसलों का जिक्र किया और कहा कि नेताजी भारत की विरासत पर बहुत गर्व किया करते थे.

‘भारत की सेना की ताकत में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है’

मोदी ने कहा कि विकास की तेज गति लोगों की प्रगति, सशस्त्र बलों की मजबूती और समग्र विकास के साथ-साथ चलती है. उन्होंने कहा कि बीते दशक में 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला गया है जो कि बहुत बड़ी सफलता है. आज गांव हो या शहर, हर तरफ आधुनिक अवसंरचना का निर्माण हो रहा है और साथ ही भारत की सेना की ताकत में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है.

‘विश्व मंच पर भारत की भूमिका बढ़ रही है’

मोदी ने कहा कि विश्व मंच पर भारत की भूमिका बढ़ रही है और भारत की आवाज बुलंद हो रही है. उन्होंने कहा, ”वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा. हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रेरणा से ‘एक लक्ष्य-एक ध्येय’ विकसित भारत के लिए निरंतर काम करते रहना है.”

Delhi Elections 2025: केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किया एक और बड़ा वादा, बोले-अगले 5 साल के भीतर दिल्ली में खत्म कर देंगे बेरोजगारी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए 2 सप्ताह से भी कम समय शेष है और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अगले 5 वर्षों के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में बेरोजगारी को खत्म करने का संकल्प जताया.

केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी कर कही ये बात

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में रोजगार पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा, ”मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता हमारे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगी. हमारी टीम बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने के लिए एक विस्तृत योजना का मसौदा तैयार कर रही है.”

‘अगले 5 साल में दिल्ली से बेरोजगारी खत्म कर देंगे’

अपनी सरकार के पिछले काम पर प्रकाश डालते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में आप सरकार ने 2 साल से भी कम समय में 48,000 सरकारी नौकरियां प्रदान कीं और युवाओं के लिए 3 लाख से अधिक निजी क्षेत्र की नौकरियों की सुविधा प्रदान की. उन्होंने कहा, ”हम जानते हैं कि रोजगार कैसे पैदा किया जाता है और हमारे इरादे नेक हैं. लोगों के समर्थन से हम अगले 5 साल में दिल्ली से बेरोजगारी खत्म कर देंगे.”

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. आप दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, लेकिन उसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कड़ी टक्कर मिल रही है.

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप साबित हुए रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल ने भी किया निराश, सस्ते में आउट होकर लौटे पवेलियन

मुंबई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टेस्ट में उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल की घरेलू क्रिकेट में बहुप्रतीक्षित वापसी काफी निराशाजनक रही और गुरुवार को यहां जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी मैच में यह दोनों बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.

रोहित और जायसवाल सस्ते में आउट

रोहित और जायसवाल पहली बार गत चैंपियन मुंबई के लिए मिलकर पारी का आगाज कर रहे थे लेकिन उनकी वापसी सुखद नहीं रही. रोहित 3 और जायसवाल 4 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए.

कैसे आउट हुए दोनों बल्लेबाज ?

जायसवाल को जम्मू कश्मीर के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने पगबाधा आउट किया लेकिन रोहित जिस तरह से आउट हुए वह अधिक निराशाजनक था. रोहित ने तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर की गेंद को ऑन साइड में खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर मिड ऑफ पर खड़े जम्मू कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा के सुरक्षित हाथों में चली गई. उमर ने इसके बाद मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे (12) को भी पवेलियन भेजा.

Kapil Sharma Death Threat: कपिल शर्मा, राजपाल यादव, सुगंधा और रेमो डिसूजा को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से भेजा गया ई-मेल, जानें मेल में क्या लिखा

कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा, राजपाल यादव और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकी मिली है. इन्हें ई-मेल के जरिए धमकी भरे लेटर मिले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. ई-मेल को विष्णु नाम के शख्स के नाम से भेजा गया है.

धमकी भरे ई-मेल में क्या लिखा ?

पुलिस के अनुसार यह धमकी भरा ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया था. धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया है कि हम लोग आपकी हाल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. हमारा मानना है कि एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाना जरूरी है. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है. हम अनुरोध करते हैं कि आप इस संदेश को गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें. ई-मेल में आगे यह भी कहा गया है कि यदि मेल भेजने वाले की बात नहीं मानी गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. साथ ही 8 घंटे में मेल का जवाब देने की मांग भी की गई है.

पाकिस्तान से भेजे गए धमकी भरे ई-मेल

जानकारी के अनुसार, कपिल शर्मा और राजपाल यादव की शिकायत पर मुंबई के अंबोली में मामला दर्ज किया गया है. वहीं सुगंधा मिश्रा की शिकायत ओशिवारा थाने में दर्ज की गई है. वहीं कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को मिली धमकी की भी पुलिस जांच कर रही है. शुरुआती जांच से पता चला है कि ये धमकी भरे ई-मेल पाकिस्तान से भेजे गए थे.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, भरतपुर समेत कई जिलों में बारिश, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

जयपुर, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल गया है. बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगह हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार इस पश्चिमी विक्षोभ का असर तीन दिन ही रहेगा. 25 जनवरी से मौसम बिलकुल साफ होने लगेगा.

भरतपुर में 2 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सुबह तक बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई. भरतपुर में 2.0 मिलीमीटर और टोडा भीम और बयाना में एक मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा भी कई जगह बूंदाबांदी हुई.

कहां कितना दर्ज हुआ तापमान ?

इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चूरू में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री, पिलानी में 8.0 डिग्री, संगरिया में 8.1 डिग्री, जैसलमेर में 8.6 डिग्री तथा सिरोही में 8.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 24.0 डिग्री और 15 डिग्री सेल्सियस रहा.

Stock Market Today: कमजोर शुरुआत के बाद शेयर मार्केट ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट के बाद आई तेजी, इन स्टॉक्स में रहा लाभ

मुंबई। एशियाई बाजारों में तेजी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.87 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,202.12 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी भी 64.7 अंक या 0.27 प्रतिशत फिसलकर 23,090.65 अंक पर रहा. हालांकि, बीएसई सेंसेक्स ने जल्द ही नुकसान की भरपाई कर ली और 152.54 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,557.53 अंक पर, जबकि निफ्टी 37.10 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 23,192.45 अंक पर कारोबार करने लगा.

इन स्टॉक्स में रहा लाभ

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे.

इन स्टॉक्स में नुकसान

हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अडानी पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,026.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Jalgaon Train Accident: जलगांव रेल हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत, एक अफवाह बनी कई लोगों की मौत की वजह

जलगांव। उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हुए रेल हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने बताया की गुरुवार को दुर्घटनास्थल से पटरियों के किनारे एक क्षत विक्षत शव बरामद मिला है. जिसका केवल धड़ ही मिला है. हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं रेलवे की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है.

कैसे हुआ हादसा ?

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब 12533 ​​लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई. ट्रेन में सवार यात्रियों ने चेन खींच कर पुष्कर एक्सप्रेस को रोक दिया और आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने कही ये बात

स्विटजरलैंड के दावोस से एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ”ट्रेन में कुछ यात्रियों ने गलती से मान लिया कि ट्रेन से धुआं निकल रहा है और वे कूद गए. दुर्भाग्य से वे दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. उन्होंने इस त्रासदी में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. सेंट्रल सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे.

रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान

रेलवे बोर्ड ने अलग से मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 5,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे पटरी पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं. मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.”

13 में से 8 शवों की हुई पहचान

विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने बताया, ”हमने अब तक 13 में से 8 शवों की पहचान कर ली है, जिनमें से दो की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई है.” सेंट्रल सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) इस दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे. सेंट्रल सर्किल के CRS मनोज अरोड़ा ने कहा कि वह गुरुवार को दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे.

Stock Market Today: शेयर बाजार में रौनक लौटी, Sensex 567 अंक उछला, निफ्टी 23,150 पर, इन स्टॉक्स में बंपर तेजी

मुंबई। मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी आने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौट आई. सेंसेक्स करीब 567 अंक उछल गया जबकि निफ्टी ने एक बार 23,150 के स्तर को हासिल कर लिया.

सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 566.63 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 76,404.99 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 624.77 अंक चढ़कर 76,463.13 के स्तर तक पहुंच गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 130.70 अंक यानी 0.57 प्रतिशत चढ़कर 23,155.35 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 144.9 अंक बढ़कर 23,169.55 पर पहुंच गया था.

इन कंपनियों के शेयर में बढ़त

बुधवार को सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य़ बाजारों में जापान का निक्की एवं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट में रहे. यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत बढ़कर 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.

ISRO: गगनयान को लेकर इसरो ने हासिल की बड़ी सफलता, श्रीहरिकोटा भेजा गया प्रोपल्शन सिस्टम का क्रू मॉड्यूल

बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के द्रव प्रणोदन प्रणाली केंद्र (LPSC) ने द्रव प्रणोदन प्रणाली के एकीकरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद गगनयान के पहले मानवरहित मिशन के वास्ते क्रू मॉड्यूल को रवाना किया है. इसरो ने बुधवार को यह जानकारी दी. गगनयान अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने की क्षमता हासिल करने की दिशा में इसरो का पहला प्रयास है. इसरो गगनयान परियोजना के तहत मानवयुक्त चालक दल को रवाना करने से पहले अंतरिक्ष में एक मानवरहित मिशन भेजने की योजना बना रहा है.

इसरो ने बयान में कही ये बात

इसरो ने एक बयान में कहा, ”21 जनवरी 2025 को इसरो के द्रव प्रणोदन प्रणाली केंद्र (LPSC) ने द्रव प्रणोदन प्रणाली के एकीकरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद गगनयान के पहले मानवरहित मिशन के लिए क्रू मॉड्यूल को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा भेज दिया है.

क्या होता है क्रू मॉड्यूल ?

क्रू मॉड्यूल एक पूर्ण स्वायत्त अंतरिक्ष यान है, जिसे 3 सदस्यीय चालक दल को अंतरिक्ष की कक्षा में ले जाने और मिशन अवधि पूरी होने के बाद धरती पर सुरक्षित रूप से वापस लाने के लिए डिजाइन किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु स्थित एलपीएससी ने क्रू मॉड्यूल को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया.

इसरो के मुताबिक, क्रू मॉड्यूल प्रणोदन प्रणाली (सीएमपीएस) एक द्वि-प्रणोदक आधारित प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली (RCS) है, जिसे क्रू मॉड्यूल को सटीक 3-अक्ष नियंत्रण (पिच, यॉ और रोल) प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है.

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, “इस प्रणाली में 12 100एन थ्रस्टर, उच्च दबाव वाली गैस बोतलों के साथ दबाव प्रणाली और संबंधित द्रव नियंत्रण घटकों के साथ प्रणोदक प्रवाह प्रणाली शामिल है.” अधिकारियों के अनुसार, 100एन थ्रस्टर रॉकेट मोटर हैं, जिनका इस्तेमाल अंतरिक्ष यान में प्रणोदन के लिए किया जाता है. उन्होंने बताया कि एलपीएससी ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) द्वारा डिजाइन किए गए क्रू मॉड्यूल अपराइटिंग सिस्टम (सीएमयूएस) को भी मॉड्यूल में एकीकृत किया है.

इसरो के मुताबिक, क्रू मॉड्यूल को कक्षीय मॉड्यूल के एकीकरण के अंतिम चरण के लिए बेंगलुरु स्थित यूआर राव उपग्रह केंद्र भेजे जाने से पहले विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में एवियोनिक्स और विद्युत दोहन प्रणालियों की असेंबली एवं परीक्षण सहित अन्य एकीकरण प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए