Thursday, February 6, 2025
Home Blog Page 12

Bombay High Court Recruitment: बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क की निकली वैकेंसी, 90 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स

बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इसके लिए आवेदन करी प्रक्रिया 22 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.

Bombay High Court Clerk Recruitment: आवेदन की लास्ट डेट

बॉम्बे हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 5 फरवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

Bombay High Court Clerk Recruitment: पदों का विवरण

बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क के 129 पदों पर भर्ती निकाली गई है. वैकेंसी में 124 पद सेलेक्ट लिस्ट और 31 वेट लिस्ट के होंगे.

Bombay High Court Recruitment: आयु सीमा

बॉम्बे हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष तय की गई है. वहीं SC,ST,OBC,एसबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 43 वर्ष रखी गई है.

Bombay High Court Recruitment: कितनी मिलेगी सैलरी

बॉम्बे हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपए से 92,300 रुपए प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी.

Bombay High Court Recruitment: आवेदन शुल्क

बॉम्बे हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं SC-ST पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट को भी 100 रुपए का शुल्क देना होगा. शॉर्टलिस्ट होने पर 400 रुपए का भुगतान करना होगा.

Bombay High Court Recruitment Notification

CBI ZBO Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, ग्रेजुएट करें अप्लाई, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-1 की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है.

CBI ZBO Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 9 फरवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें .

CBI ZBO Recruitment 2025: पदों का विवरण

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 266 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें जोनवाइज पद अहमदाबाद में 123 पद, चेन्नई में 58 पद, गुवाहाटी में 43 पद, हैदराबाद में 42 पद पर नियुक्ति की जाएगी.

CBI ZBO Recruitment 2025: आयु सीमा

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है. वहीं ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

CBI ZBO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी/ महिला कैंडिडेट को 175 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 850 रुपए का शुल्क देना होगा.

CBI ZBO Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट मैनेजर स्केल-1 के हिसाब से 48480 से 85920 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.

CBI ZBO Recruitment 2025 Notification

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हाई अलर्ट, 70 हजार पुलिसकर्मी तैनात, 2500 से अधिक लगाए गए CCTV, 200 से अधिक इमारतें सील

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर है और शहर भर में अर्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियां एवं 70,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. केवल दिल्ली जिले में 15,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ 6 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई.

2500 से अधिक सीसीटीवी लगाए गए

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ”डेटा के आधार पर चेहरे की पहचान करने और ‘वीडियो एनालिटिक्स’ की सुविधा से लैस 2,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हवाई क्षेत्र में खतरों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए चार किलोमीटर के दायरे में ड्रोन रोधी प्रणाली लगाई गई है। छतों पर स्नाइपर की तैनाती की गई है और परेड मार्ग पर 200 से अधिक इमारतों को सील किया गया है। इसके अलावा, परेड मार्ग की ओर खुलने वाली आवासीय इमारतों की खिड़कियों पर भी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.”शहर में, खासकर मध्य दिल्ली में शनिवार से यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बल रविवार के समारोह के मद्देनजर निकट समन्वय में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कर्तव्य पथ के मुख्य परिचालन क्षेत्र में लगभग 15,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. कर्तव्य पथ एवं शहर के चारों ओर अहम स्थानों पर कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, विध्वंस रोधी जांच और स्वाट टीम तैनात हैं.

सुरक्षा के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में बांटा

अधिकारी ने कहा, ”जहां परेड होगी, हमने उन नई दिल्ली, मध्य दिल्ली और उत्तरी दिल्ली जिलों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित किया है. प्रत्येक क्षेत्र का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) या अतिरिक्त डीसीपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं.” लापता व्यक्तियों के लिए बूथ, हेल्पडेस्क एवं प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की स्थापना के अलावा ऐसे स्थान निर्धारित किए गए हैं जहां परेड शुरू होने से पहले आगंतुक अपनी गाड़ियों की चाबियां जमा करा सकते हैं.

परेड का ये रहेगा रूट

यातायात पुलिस के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी. इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर इससे संबंधित समारोह होगा. उसने बताया कि परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किला से होकर गुजरेगी.

दिल्ली में इन मार्गों पर आवाजाही बंद

पुलिस ने बताया कि शनिवार को शाम 5 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, शनिवार को रात 10 बजे से रफी मार्ग, जनपथ एवं मान सिंह रोड, कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं है. सी-हेक्सागन से इंडिया गेट तक का मार्ग रविवार को सुबह सवा नौ बजे से लेकर परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद है. परेड खत्म होने तक अन्य राज्यों से किसी भी भारी वाहन/हल्के मालवाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं है. मेट्रो सेवा सभी स्टेशन पर दिनभर उपलब्ध रहेगी.

Republic Day 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह राष्ट्रीय उत्सव संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त व समृद्ध भारत बनाने की दिशा में जारी प्रयासों को और मजबूत करे.भारत आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्‍व में नई दिल्‍ली में कर्तव्‍य पथ पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन हो रहा है.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,”गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो.”

उन्होंने कहा, ”यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है.”

इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि हैं. गणतंत्र दिवस परेड में राष्‍ट्र की सैन्‍य क्षमता और सांस्‍कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा.

भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी तो मिल गई थी लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ। ठीक 75 वर्ष पहले आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था.

India Post Recruitment 2025: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, इस तारीख से पहले करें अप्लाई

भारतीय डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन के इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. डाक विभाग के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 25 पदों पर भर्ती की जाएगी.

India Post Driver Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

भारतीय डाक विभाग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 08 फरवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

India Post Recruitment 2025: योग्यता

भारतीय डाक विभाग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही हल्के और भारी मोटर वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. इसी के साथ ही तीन साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस और मोटर मैकेनिज्म के बारे में नॉलेज होना जरूरी है.

India Post Recruitment 2025: पदों का विवरण

भारतीय डाक विभाग के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 25 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनमें रीजन के हिसाब से पदों की संख्या सेंट्रल रीजन 01 पद, MMS, चेन्नई के 15 पद, साउदर्न रीजन के 04 पद, वेस्टर्न रीजन के 05 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

India Post Recruitment 2025: आयु सीमा और वेतन

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की अधिकतम आयु 56 वर्ष तय की गई है. चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 के मुताबिक 19,900 रुपए सैलरी दी जाएगी.

India Post Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

डाक विभाग की स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती तमिलनाडु सर्किल के लिए है. इस कैंडिडेट को ऑफलाइन आवेदन पत्र निर्धारित पते पर भेजना होगा. जिसका
पता है- सीनियर मैनेजर,मेल मोटर सर्विस, नंबर 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई-600006

India Post Driver Recruitment 2025 Notification

Royal Enfield Scram 440: रॉयल एनफील्ड की नई बाइक स्क्रैम 440 भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, कलर ऑप्शंस से लेकर सभी जानकारी

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में Scram 440 को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को Motoverse 2024 इवेंट में पेश किया गया था. जिसने मौजूदा Scram 411 की जगह ली है. बाइक की परफॉर्मेंस और डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं. बाइक के बेस ट्रेल वेरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपए (एक्स शोरुम) रखी गई है. जो इसके पिछले मॉडल से 13,00 रुपए ज्यादा महंगी है. बाइक के हाइस्पेक फोर्स वेरिएंट की 2.15 लाख (एक्स शोरुम) है. आइए आपको बताते हैं कि स्क्रैम 411 से स्क्रैम 440 में क्या बड़े बदलाव किए गए हैं.

Royal Enfield Scram 440 का इंजन

पुराने स्क्रैम और नई स्क्रैम में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में किया गया है. नयी स्क्रैम में 443cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है. यह यूनिट 6,250 rpm पर 25 hp और 4000 rpm पर 34 Nm की टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Royal Enfield Scram 440 का अपग्रेड और विशेषताएं

नई स्क्रैम 440 में इंजन अपग्रेड के अलावा एनफील्ड ने चेसिस को फिर से मजबूत किया है. जिसके कारण नई स्क्रैम अब पुरानी की तुलना में लंबी, ऊंची और भारी है. बाइक में हल्का कल्च,स्विचेबल डुअल चैनल ABS, ट्यूबलेस टायर के साथ एलॉय व्हील और समग्र स्थिरता में सुधार करने के लिए एक सख्त रियर सबफ्रेम शामिल है. कलर ऑप्शंस की बात करें तो बाइक को ट्रेल ग्रीन, ट्रेल ब्लू, फोर्स टील, फोर्स ग्रे और फोर्स ब्लू शामिल हैं. अन्य विशेषताओं में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है.

Royal Enfield Scram 440 डिजाइन और हार्डवेयर

नई स्क्रैम 440 के डिजाइन की बात करें तो सूक्ष्म स्टाइलिंग में बदलाव किए गए हैं. इसमें नए डिजाइन किए गए हेडलैंप क्लस्टर, नए स्लीक टर्न इंडिकेटर्स और टेल लैंप जैसे फीचर हैं. फ्यूल टैंक पर 440 ग्राफिक्स है. ब्रेकिंग की बात करें तो दो पिस्टन फ्लोटिंग कैलीपर के साथ 300 मिमी फ्रंट डिस्क और सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलीपर के साथ 240 मिमी रियर डिस्क द्वारा नियंत्रित किया जाता है. स्क्रैम 440 का वजन 187 किलोग्राम है.

Textile Committee Recruitment 2025: कपड़ा मंत्रालय में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर निकली वैकेंसी, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल्स

वस्त्र मंत्रालय के अधीन कार्यरत वस्त्र समिति यानी टेक्सटाइल कमिटी ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हो ऑफिशियल वेबसाइट textilescommittee.nic.in या ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Textile Committee Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

टेक्सटाइल कमिटी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 31 जनवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

Textile Committee Recruitment 2025: पदों का विवरण

टेक्सटाइल कमिटी की इस भर्ती में ग्रुप A, B और ग्रुप C के पद शामिल हैं. जिसमें पद के अनुसार वैकेंसी डिप्टी डायरेक्टर (लेबोरेटरी) के 02 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (लेबोरेटरी) के 04 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (EP&QA)के 05 पद, स्टेटिस्टिकल ऑफिसर के 01 पद, क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर (EP&QA) के 15 पद, क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर (लैब) के 04 पद, फील्ड ऑफिसर के 03 पद, लाइब्रेरियन का 01 पद, अकाउंटेंट के 02 पद, जूनियर क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर (लेबोरेटरी) के 07 पद , जूनियर इनवेस्टिगेटर के 02 पद, जूनियर ट्रांसलेटर के 01 पद, सीनियर स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट के 01 पद, जूनियर स्टेटिस्टिकल असिस्टें के 01 पद पर भर्ती की जाएगी.

Textile Committee Recruitment 2025: आयु सीमा

टेक्सटाइल कमिटी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की 20 वर्ष से 27 वर्ष और अधिकतम आयु 28 से 35 वर्ष तय की गई है.वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

Textile Committee Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

टेक्सटाइल कमिटी की इस भर्ती के लिए ग्रुप A पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, OBC,EWS,ESM कैंडिडेट को 1500 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि ग्रुप B और C के लिए आवेदन करने वाले इन वर्गों के उम्मीदवारों को 1000 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.

Textile Committee Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी

टेक्सटाइल कमिटी की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार वेतन का भुगतान किया जाएगा. पदानुसार कैंडिडेट को 29,200 से 2,08,700 रुपए के वेतन का भुगतान किया जाएगा.

Textile Committee Recruitment 2025 Notification

Jodhpur में मां के प्रतिमा स्थल की हालत देख अधिकारियों से नाराज हुईं वसुंधरा राजे, दे डाली नसीहत, तुरंत एक्शन में आया नगर निगम

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जोधपुर दौरे के दौरान क्षेत्रीय पार्षद और अधिकारियों पर नाराज हो गईं. दरअसल वसुंधरा राजे ने रेजीडेंसी रोड पर विजया राजे सिंधिया की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाने पहुंचीं, लेकिन परिसर की हालत देख उन्होंने नाराजगी जताई. पुष्प अर्पित करने के बाद वसुंधरा राजे ने कहा- जिस तरह अन्य जगह सही ढंग से रख रखाव हो रहा है. यहां भी होना चाहिए. उन्होंने कहा- विजयाराजे सिंधिया ने देश और हम सब के लिए बहुत कुछ किया है. उनकी यहां प्रतिमा लगी है उसकी सही तरीके से देखरेख होती रहनी चाहिए.

तुरंत एक्शन में आया नगर निगम

वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद नगर निगम टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद वहां मूर्ति स्थल पर साफ-सफाई शुरू हो गई. भाजपा नेता घनश्याम वैष्णव ने बताया कि बीते दिनों राजे यहां से गुजरी तो स्टेच्यू के पार्क की हालत देखकर दुखी थीं. उनके द्वारा दी गई नसीहत का परिणाम आया. मूर्ति स्थल पर साफ सफाई के साथ-साथ पेड़ों की कटाई और छंगाई का काम पूरा किया गया है. भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए नगर निगम महापौर और अधिकारियों से भी आग्रह किया जाएगा.

Ranji Trophy 2025: रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी साबित हुए फ्लॉप, जीवनदान का नहीं उठा सके फायदा, बनाए मात्र इतने रन

मुंबई। रोहित शर्मा ने अपने वास्तविक खेल की झलक दिखाते हुए उमर नजीर पर छक्का जड़ा और आकिब नबी और युद्धवीर सिंह पर भी आकर्षक शॉट लगाए लेकिन भारतीय कप्तान रणजी ट्रॉफी में लगभग एक दशक बाद वापसी करने पर दूसरी पारी में भी क्रीज पर लंबा समय नहीं बिता पाए और 28 रन बनाकर आउट हो गए.

दूसरी पारी में भी 28 रन आउट हुए रोहित

इससे पहले रोहित मुंबई की तरफ से जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 19 गेंद पर केवल 3 रन ही बना पाए थे लेकिन दूसरी पारी में शुरू में उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज का खुलकर प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरी पारी में 28 रन बनाए, जो पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 52 रन के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रोहित यह अर्धशतक लगाने के बाद रन बनाने के लिए जूझते रहे. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाद के मैचों में 0, 8, 18, 11, 3, 6, 3 और 9 रन बनाए.

रोहित को दूसरी पारी में मिला जीवनदान

रोहित को जम्मू कश्मीर के खिलाफ दूसरी पारी में जीवनदान भी मिला जब नजीर अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं लपक पाए. रोहित ने इसके तुरंत बाद स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का और फिर चौका लगाया. रोहित हालांकि अपने आक्रामक तेवरों को लंबे समय तक बरकरार नहीं रख पाए और नजीर की गेंद पर मिड विकेट पर आबिद मुश्ताक को कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और दो चौके लगाए.

Saif Ali khan Attack Case: सैफ अली पर हमला करने वाले की रिमांड बढ़ी, कोर्ट ने 29 जनवरी तक बढ़ाई रिमांड

मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने पिछले सप्ताह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी के प्रयास के दौरान उन्हें चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति की पुलिस हिरासत शुक्रवार को 29 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी.

29 जनवरी तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) को पिछली हिरासत अवधि समाप्त होने पर बांद्रा में एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया. पुलिस ने अदालत से उसकी 7 और दिन की हिरासत मांगते हुए कहा कि मामले के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जांच की आवश्यकता है.
अदालत ने पुलिस की याचिका स्वीकार कर ली और उसकी हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी.

आरोपी के वकील ने कही ये बात

शरीफुल इस्लाम शहजाद का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील संदीप शेरखाने ने कहा, “चेहरा मेल नहीं खा रहा है. चेहरे की बनावट मौजूदा आरोपी से बिल्कुल अलग है. उसे आज कोर्ट में पेश किया गया. अभियोजन पक्ष ने उससे सवाल किया कि वह हथियार कहां से लाया और उसके साथी कौन हैं, जिसके चलते उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. यह मुद्दा पहली रिमांड में उठाया गया था, उन्हें पर्याप्त समय दिया गया है.”

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए