Sunday, July 27, 2025
Home Blog Page 12

Supreme Court: ‘हमें मुंह खोलने के लिए मजबूर न करें’, सुप्रीम कोर्ट ने MUDA केस की सुनवाई के दौरान ED को लगाई फटकार, कहा-‘राजनीतिक लड़ाई में एजेंसियों का इस्तेमाल क्यों’

MUDA Case: सुप्रीम कोर्ट ने ED को कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की पत्नी को समन जारी करने पर कड़ी फटकार लगाई है. शीर्ष अदालत ने कहा- राजनीतिक लड़ाई मतदाताओं के सामने लड़ी जानी चाहिए न कि जांच एजेंसियों के माध्यम से. साथ ही कोर्ट ने यह सवाल भी उठाया कि ED इस तरह इस्तेमाल क्यों हो रहा है. इसके साथ ही अदालत ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) से भूखंड आवंटन मामले में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी के खिलाफ मामला रद्द करने के कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा.

सुप्रीम कोर्ट ने ED को लगाई फटकार

राजनीतिक लड़ाई में एजेंसी को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने के खिलाफ आगाह करते हुए प्रधान न्यायाधीश बी. आर. गवई की अगुवाई वाली पीठ ने कहा, ‘राजनीतिक लड़ाई मतदाताओं के सामने लड़ी जाए. आपका इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है.’

हमें मुंह खोलने के लिए मजबूर न करें: सुप्रीम कोर्ट

संक्षिप्त सुनवाई के दौरान CJI बीआर गवई ने कहा, ‘कृपया हमें मुंह खोलने के लिए मजबूर न करें. अन्यथा, हमें ईडी के बारे में कुछ कठोर टिप्पणियां करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. दुर्भाग्यवश, मुझे महाराष्ट्र में इसका अनुभव है. देशभर में इस तरह की कार्रवाई को बढ़ावा न दें. राजनीतिक लड़ाई मतदाताओं के सामने लड़ी जानी चाहिए. आपका (ईडी का) इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है.’

कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को रखा बरकरार

प्रधान न्यायाधीश गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ कर्नाटक हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली ED की अपील पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री की पत्नी बी.एम पार्वती से जुड़े MUDA मामले की कार्यवाही रद्द कर दी गई थी. अदालत ने ईडी की अपील खारिज कर दी और कर्नाटक हाईकोर्ट के मामले को रद्द करने के फैसले को बरकरार रखा.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारत के लिए बड़ा झटका, ये ऑलराउंड हुआ सीरीज से बाहर

चीन ने बह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने का काम शुरू किया, असम सीएम हिमंता विश्व शर्मा ने कहा- फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने को लेकर लोगों की चिंताओं दूर करने का प्रयास करते हुए सोमवार को कहा कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि इस नदी के भीतर अधिकांश पानी भूटान और अरुणाचल प्रदेश से आता है। हिमंत विश्व शर्मा ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा कि पिछले सप्ताह शुरू हुए इस विशाल बांध से वास्तव में क्या प्रभाव पड़ेगा, फिलहाल इसकी ठोस जानकारी नहीं है क्योंकि अलग-अलग बातें कही जा रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इस मामले में चीन के संपर्क में रहेगी।

बह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने का काम शुरू

चीन ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में भारत की सीमा सटे तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर 167.8 अरब डॉलर की लागत से बनने वाले बांध का निर्माण औपचारिक रूप से शुरू कर दिया। शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं फिलहाल चिंतित नहीं हूं क्योंकि ब्रह्मपुत्र एक विशाल नदी है और यह किसी एक स्रोत (पानी) पर निर्भर नहीं है।

बांध के कारण असम में नदी के निचले क्षेत्र पर संभावित प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह सकारात्मक रहेगा या नकारात्मक। उन्होंने कहा, ब्रह्मपुत्र को अपना अधिकांश पानी भूटान, अरुणाचल प्रदेश और हमारे राज्य से वर्षा जल और अन्य जल स्रोतों से मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन द्वारा बांध के संबंध में दो वैज्ञानिक दृष्टिकोण सामने आए हैं।

उन्होंने कहा, पहला – अगर चीन ब्रह्मपुत्र के प्रवाह को बाधित करता है तो पानी कम हो सकता है और परिणामस्वरूप जैव विविधता प्रभावित होगी। लेकिन एक विपरीत पहलू यह भी है कि अगर कम पानी आएगा तो बाढ़ की आशंका भी कम हो जाएगी। इसलिए, मुझे नहीं पता कि कौन सा (दृष्टिकोण) सही है। शर्मा ने कहा कि इस विषय पर केंद्र बेहतर निर्णय ले सकता है और वही इस पर निर्णय लेगा। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि वे (केंद्र) पहले से ही चीन के साथ चर्चा कर रहे होंगे।

IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारत के लिए बड़ा झटका, ये ऑलराउंड हुआ सीरीज से बाहर

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा. मैच से पहली भारत को दोहरा झटका लगा है. भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं, जबकि चोटिल तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

नीतीश रेड्डी लौटेंगे भारत

दूसरे और तीसरे टेस्ट में खेलने वाले रेड्डी रविवार को जिम में अभ्यास करते हुए चोटिल हो गए थे और अब वह स्वदेश लौटेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण शेष 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. नीतीश स्वदेश लौट आएंगे और टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है.’

अर्शदीप चोट के कारण बाहर

अर्शदीप को पिछले सप्ताह बेकेनहैम में अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. उन्होंने सीरीज में अब तक कोई मैच नहीं खेला है. बयान में कहा गया है, ‘BCCI की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है.’

अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर किया शामिल

हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है और वह मैनचेस्टर में टीम से जुड़ चुके हैं. चौथा टेस्ट मैच बुधवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा. इंग्लैंड 5 मैचों की एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से आगे चल रहा है.

चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.

ये भी पढ़ें: Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया का विमान रनवे के बाहर निकला, सभी यात्री सुरक्षित

Bihar Election 2025: मतदाता सूची को लेकर गिरिराज सिंह ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- उन्हें बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की ज्यादा चिंता

Bihar Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले है। चुनाव-प्रचार को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। वहीं विपक्ष मतदात सूची को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगा चुका है। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सवाल उठाने वालों को मौलिक संवैधानिक ज्ञान का अभाव है और वे भारतीय मतदाताओं की तुलना में विदेशी नागरिकों के बारे में अधिक चिंतित हैं।

विपक्ष को सिर्फ बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की चिंता

गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में सवाल उठाया कि निर्वाचन आयोग अपना कर्तव्य निभा रहा है, लेकिन इससे किसी को असहज क्यों होना चाहिए? उनका कहना था, मुझे लगता है कि ऐसे सवाल उठाने वालों को संविधान की कुछ समझ होनी चाहिए। चुनाव आयोग बस वही कर रहा है जो संविधान में अनिवार्य है।

विपक्ष का दावा है कि पुनरीक्षण की प्रक्रिया से करोड़ों पात्र लोग मताधिकार से वंचित हो जाएंगे जो प्रासंगिक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने में विफल रहते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा, उसने (चुनाव आयोग ने) केवल दो बातें पूछी हैं: व्यक्ति भारतीय नागरिक है या नहीं, और दस्तावेज असली हैं या नकली। इससे किसी के लिए असहज स्थिति क्यों हो रही है?

मंत्री ने आरोप लगाया, क्या वे (विपक्षी नेता) विदेशियों को लेकर चिंतित हैं? चाहे रोहिंग्या हों या बांग्लादेशी, क्या उनकी चिंता यही लोग है? ऐसे लोगों को देशभक्त नहीं कहा जा सकता।

Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, फटे तीनों टायर, सभी यात्री सुरक्षित

Mumbai Airport पर एक बड़ा हादसा टल गया. यहां कोच्चि से आ रहा एअर इंडिया का एक विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया और रनवे से बाहर निकल गया. इस दौरान उसके तीनों टायर भी फट गए. गनीमत रही इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है. विमान की एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग हो गई और प्लेन में सवार यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. बता दें कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मुंबई में तेज बारिश हो रही थी.

कंपनी ने घटना को लेकर कही ये बात

विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ’21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई के लिए रवाना हुई उड़ान संख्या AI2744 के एयरपोर्ट पर उतरते समय भारी बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप वह एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रनवे के बाहर निकल गया. विमान सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य उससे उतर गए.’

विमान को जांच के लिए रोका गया

सूत्रों ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम स्थिति का आकलन कर रही है. प्रवक्ता ने कहा, ‘विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है. यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’

ये भी पढ़ें: Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी, यातायात प्रभावित, लोकल ट्रेन चल रही देरी से, IMD की रात को High Tide की चेतावनी

Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी, यातायात प्रभावित, लोकल ट्रेन चल रही देरी से, IMD की रात को High Tide की चेतावनी

Mumbai Rain: मुंबई में रातभर हुई भारी बारिश के बाद कुछ निचले इलाकों में जलभराव से शहर में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. शहर में सुबह से बारिश की तीव्रता कम हुई है, लेकिन पूर्वी भागों और पूर्वी उपनगरों में भारी बारिश जारी है. रात भर हुई भारी बारिश के कारण शहर और उपनगरों के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया. अंधेरी उपमार्ग (मुंबई के पश्चिमी भाग में) जल जमाव के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया.

वाहन चालकों ने सुबह के व्यस्त समय में बारिश और अन्य कारणों से ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे दोनों पर यातायात की धीमी गति की शिकायत की. कुछ यात्रियों ने यह भी शिकायत की कि लोकल ट्रेन थोड़ी देरी से चल रही हैं.

बीते 24 घंटे में 23.45 मिमी बारिश दर्ज

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे समाप्त हुई 24 घंटों की अवधि में शहर में औसतन 23.45 मिमी बारिश दर्ज की गई. पूर्वी उपनगरों में 36.42 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 50.02 मिमी बारिश हुई है.

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

IMD ने अगले 24 घंटों के लिए मुंबई और उपनगरों में सामान्यतः बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. नगर निकाय के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर 3.91 मीटर की ऊंची लहरें उठने के बाद रात 8 बजकर 37 मिनट पर 3.38 मीटर ऊंची लहर आने की संभावना है. दोपहर 3 बजकर 3 मिनट पर भी 2.28 मीटर ऊंची लहर उठने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: ‘नारेबाजी करनी है तो सदन से बाहर जाइए’, विपक्षी सांसदों पर भड़के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

Jammu and Kashmir : वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर भूस्खलन, 10 लोग घायल, कई के दबे होने की आशंका

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर सोमवार को भारी भूस्खलन हुआ, जिससे पांच तीर्थयात्रियों सहित कम से कम 10 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कटरा शहर में हुई तेज बारिश से भूस्खलन हुआ, जिसकी वजह से एक ‘बुकिंग’ कार्यालय और उसके ऊपर बना लोहे का ढांचा ढह गया।

एहतियात के तौर पर मंदिर की यात्रा दोपहर एक बजे तक स्थगित कर दी गई है। यह घटना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बाणगंगा के पास गुलशन का लंगर में हुई। यह यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जम्मू के जिलाधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने संवाददाताओं को बताया, ‘भूस्खलन के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और सात अन्य को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।’

बचाव अभियान एवं मलबा हटाने का कार्य जारी

वैश्य घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बचाव एवं मलबा हटाने का कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय स्वयंसेवकों, तीर्थस्थल बोर्ड के कर्मचारियों, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों द्वारा तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चेन्नई निवासी उप्पन (70), उनकी पत्नी के. राधा (66) और हरियाणा निवासी राजिंदर भल्ला (70) को नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश निवासी लीला रायकवार (56) का कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र निवासी सुरेश कुमार (66) और दो स्थानीय लोगों निखिल ठाकुर (26) और विक्की शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के बाद ठाकुर ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, मैं बुकिंग कार्यालय के अंदर था, तभी ऊपर लोहे की संरचना पर पत्थर गिरने लगे। हमें भूस्खलन का खतरा महसूस हुआ, तो हमने दूसरों को सतर्क किया और बाहर भाग निकल आए।

भारी बारिश की वजह से हुआ भूस्खलन

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण घटनास्थल पर श्रद्धालुओं और खच्चर चलाने वालों का एक छोटा समूह ही मौजूद था। मौसम विभाग के अनुसार, कटरा शहर में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 184.2 मिमी बारिश हुई है। रविवार रात को हिमकोटि के पास नए रास्ते पर भी भूस्खलन हुआ था, जिसके कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था जिसे बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

Operation Sindoor: PM मोदी ने की विपक्षी नेताओं की तारीफ, कहा- दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें

Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद के मानसून सत्र में विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि सभी दलों का अलग-अलग एजेंडा है और दल हित में उनके मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलने चाहिए।

ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति देखी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने सत्र की शुरूआत से पहले संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मानसून सत्र को ‘विजयोत्सव’ बताया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति देखी और आतंकवाद के आका बेनकाब हुए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किए और करीब 22 मिनट में ही आतंकवादियों के ठिकानों को जमींदोज कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमारे सांसदों ने पूरी दुनिया में जा कर ‘आतंकवाद के आका’ पाकिस्तान को बेनकाब किया। विश्व ने भारत की बात को स्वीकार करने की दिशा में अपने मन के द्वार खोले और इसके लिए हमारे राजनीतिक दल एवं सांसद सराहना के पात्र हैं। मोदी ने आह्वान किया कि सेना के सामर्थ्य की सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर तिरंगा लहरा चुका है और प्रगति की राह में आगे बढ़ रहे देश में विज्ञान के प्रति उमंग एवं उत्साह है।

नक्सलवाद का दायरा आज सिकुड़ रहा है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, नक्सलवाद का दायरा आज सिकुड़ रहा है और कल तक तो ‘‘रेड कॉरिडोर’’ थे, वे आज ‘‘ग्रीन, ग्रोथ जोन’’ में परिवर्तित हो रहे हैं। उन्होंने कहा भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। कभी देश में महंगाई दर दोहरे अंकों में थी लेकिन आज यह दो फीसद के आसपास आ चुकी है और आम आदमी को राहत मिली है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की विकास यात्रा एवं प्रगति को बल देने वाले तथा नागरिकों के हितों से जुड़े अनेक विधेयक प्रस्तावित हैं और इस सत्र में उन्हें चर्चा कर पारित किया जाएगा।उन्होंने कहा, सभी दलों का अलग-अलग एजेंडा है लेकिन दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें।मोदी ने कहा देश ने एकता की ताकत देखी है और यह देखा है कि एक स्वर का सामर्थ्य क्या होता है। संसद में भी यही बात नजर आनी चाहिए।

Parliament Monsoon Session: ‘नारेबाजी करनी है तो सदन से बाहर जाइए’, विपक्षी सांसदों पर भड़के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

Parliament Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र का आगाज हो चुका है. सत्र के शुरु होते की लोकसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला. जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को चेतावनी दी और कहा कि यदि उन्हें नारेबाजी करनी है तो वे सदन से बाहर चले जाएं क्योंकि सदन के भीतर ऐसा करना उचित नहीं है.

संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की कवायद समेत अन्य विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई.

मिथक टूटे कि सत्र के पहले दिन कार्यवाही नहीं चलेगी: बिरला

बिरला ने आसन के निकट नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा कि वे सदन चलने दें ताकि यह मिथक टूटे कि सत्र के पहले दिन कार्यवाही नहीं चलेगी. उनका कहना था, ‘हमारा प्रयास होना चाहिए कि देश की जनता की भावनाओं के अनुरूप सदन में अपनी बात रखें और महत्वपूर्ण घटनाओं पर व्यापक चर्चा हो. प्रश्नकाल के बाद सब विषयों पर चर्चा का अवसर मिलेगा.’

सरकार हर चीज का जवाब देगी : बिरला

बिरला ने कहा, ‘आप ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा करना चाहते हैं, चलिए प्रश्नकाल के बाद चर्चा करते हैं. आप बैठिए. सरकार हर चीज का जवाब देगी. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘नारेबाजी करने के लिए सदन से बाहर जाइए. सदन में नारेबाजी करना उचित नहीं है. नियमों के तहत सवाल उठाइए, सरकार जवाब देगी.’

ये भी पढ़ें: Jaipur School Bomb Threat: जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, स्कूल परिसर को कराया गया खाली, पुलिस और बम स्क्वॉयड ले रही तलाशी

Jaipur School Bomb Threat: जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, स्कूल परिसर को कराया गया खाली, पुलिस और बम स्क्वॉयड ले रही तलाशी

Jaipur School Bomb Threat: जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. विद्याधर नगर में MGPS स्कूल को एक धमकी भरा ईमेल मिला है. जिसके बाद हड़कंप मच गया. स्कूल प्रशासन से तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद बम स्क्वॉयड और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची. एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करवाया गया और डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी शुरू की गई.

पहले भी मिल चुकी बम की धमकी

बता दें कि इससे पहले भी जयपुर के सेशन कोर्ट और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जो जांच के बाद झूठी और अफवाह साबित हुई। इसी तरह की एक धमकी राजधानी के ESI अस्पताल को भी मिली थी, जहां अजमल कसाब के नाम से मेल भेजा गया था. हालां कि हर बार जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ये धमकियां असत्य और निराधार थीं. इतना ही नहीं, जयपुर में एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई थी, जो अंततः ग़लत साबित हुई.

पुलिस ने अभिभावकों से की ये अपील

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धमकी देने वाले की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं. इस बीच, स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित न हों और पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा बनाए रखें. सुरक्षा के मद्देनज़र शहर के अन्य स्कूलों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सतर्कता बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें: Jaipur School Bomb Threat: जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, स्कूल परिसर को कराया गया खाली, पुलिस और बम स्क्वॉयड ले रही तलाशी

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ