Friday, May 16, 2025
Home Blog

Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, दक्षिण कश्मीर में 2 बड़े ऑपरेशनों में 6 आतंकवादी ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

Jammu Kashmir Terrorist Encounter: पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी लाते हुए कश्मीर में पिछले 3 दिनों में 6 दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराया है. केलार और त्राल क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर,वी फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने बताया कि 12 मई को, हमें केलार के ऊंचे इलाकों में एक आतंकवादी समूह की संभावित उपस्थिति के बारे में जानकारी मिली. 13 मई की सुबह, कुछ हलचल का पता चलने पर, हमारे दलों ने आतंकवादियों को चुनौती दी, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की. हमारे दलों ने उन्हें मार गिराया.

त्राल में सुरक्षाबलों का दूसरा ऑपरेशन

त्राल क्षेत्र में दूसरा ऑपरेशन एक सीमावर्ती गांव में किया गया. जब हम इस गांव में घेराबंदी कर रहे थे, तो आतंकवादी अलग-अलग घरों में छिप गए और हम पर गोलीबारी की. इस समय, हमारे सामने चुनौती नागरिक ग्रामीणों को बचाने की थी. इसके बाद, 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया. मारे गए 6 आतंकवादियों में से एक, शाहिद कुट्टे, 2 बड़े हमलों में शामिल था, जिसमें एक जर्मन पर्यटक पर हमला भी शामिल था. वह गतिविधियों को वित्तपोषित करने में भी शामिल था.”‘

बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर में 2 बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान में CRPF, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस शामिल रही. केल्लर (शोपियां) और त्राल (पुलवामा) में इन अभियानों को अंजाम दिया और 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया. यह केवल सुरक्षा बलों के आपसी समन्वय से ही संभव हो सका.’मारे गए आतंकियों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं.’

इसे भी पढ़ें: KKR vs RCB: केकेआर और आरसीबी मैच से फिर से शुरु होगा IPL का रोमांच, टेस्ट से संन्यास के बाद कोहली पर होगी नजरें

KKR vs RCB: केकेआर और आरसीबी मैच से फिर से शुरु होगा IPL का रोमांच, टेस्ट से संन्यास के बाद कोहली पर होगी नजरें

KKR vs RCB, IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सैन्य टकराव के कारण स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच होने वाले मुकाबले के साथ फिर से शुरू होगा, जिसमें सभी की निगाहें हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर होंगी.

दोनों टीमों के कितने-कितने अंक ?

10 दिनों के अप्रत्याशित रूकावट के बाद RCB और केकेआर दोनों अपने-अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे. RCB 11 मैचों में 16 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है और यहां जीत टीम के लिए प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर देगी. केकेआर 12 मैचों में 11 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है और एक भी हार मौजूदा चैंपियन की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को खत्म कर देगी।

RCB vs KKR अब तक कैसा रहा प्रदर्शन ?

लीग की रुकावट से पहले दोनों टीमें शानदार लय में थी. RCB ने जहां अपने पिछले चारों मैचों में जीत दर्ज की है वहीं KKR की टीम लगातार दो जीत के साथ इस मैच में उतरेगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये टीमों अपनी लय को किस तरह से बनाये रखती है. कागजों पर दोनों टीमों की तुलना करें तो इसमें कोई शक नहीं की KKR पर आरसीबी का पलड़ा भारी होगा.

अभ्यास सत्र में चोटिल रजत पाटीदार ने की बल्लेबाजी

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चोटिल हुए कप्तान रजत पाटीदार ने अभ्यास सत्र में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की. पाटीदार को उंगली में चोट लगी थी लेकिन नेट सत्र में उन्होंने धाराप्रवाह बल्लेबाजी की. मेजबान टीम के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी भी भारत-पाक सैन्य टकराव के बाद स्वदेश लौट आए हैं. फिल साल्ट, लुंगी एनगिडी, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी टीम के लिए उपलब्ध हैं.

हेजलवुड के खेलने पर संशय

देवदत्त पडिक्कल और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की चोट के कारण गैरमौजूदगी हालांकि एक बड़ी समस्या हो सकती है. RCB पडिक्कल की जगह लेने वाले मयंक अग्रवाल से इस मौके को भुनाने की उम्मीद करेगी. हेजलवुड के कंधे में चोट है और फ्रेंचाइजी ने अभी तक उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है.

कोहली पर होंगी सभी की निगाहें

मैच में हालांकि सबकी नजरें कोहली पर होगी. स्टेडियम में भी दर्शक उनके नाम का सबसे ज्यादा नारा लगाएंगे. इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस सप्ताह की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर अगर गौर करें तो प्रशंसक खेल के पारंपरिक प्रारूप को सबसे ज्यादा महत्व देने वाले इस बल्लेबाज को सम्मानित करने के लिए सफेद जर्सी पहनने की योजना बना रहे हैं. शानदार लय में चल रहे कोहली भी टेस्ट करियर के अचानक समाप्त होने के बाद बल्ले से कुछ प्रभावशाली पारियां खेलना चाहेंगे.

KKR के बल्लेबाजों ने किया निराश

केकेआर को मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा निराशा अपने बल्लेबाजों से हुई है. कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा अंगकृष रघुवंशी के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने निरंतरता नहीं दिखाई हैं. टीम के लिए लीग चरण के सभी मैच करो या मरो की तरह है ऐसे में उसे वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह से प्रभावी पारियों की उम्मीद होगी.

KKR को ऑल राउंडर मोईन अली की कमी खेली

टीम को इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला मोईन अली की कमी खलेगी. मोईन वायरल बुखार के कारण लीग से बाहर हो गए हैं. वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा की केकेआर की गेंदबाजी लाइन-अप ने कई मौकों पर महंगे साबित होने के बावजूद अपनी पकड़ बनाए रखी है.

टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसोदिया, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्किया, स्पेंसर जॉनसन।

मैच का समय : शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें: ‘Operation Sindoor अभी खत्म नहीं हुआ, जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी,’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी बड़ी चेतावनी

‘Operation Sindoor अभी खत्म नहीं हुआ, जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी,’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी बड़ी चेतावनी

Rajnath Singh On Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने प्रभावी भूमिका निभाई जिसकी न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सराहना हो रही है. रक्षा मंत्री ने गुजरात के भुज वायुसेना स्टेशन का दौरा किया. यह स्टेशन उन स्थानों में शामिल है जिन्हें पिछले सप्ताह पाकिस्तानी सेना ने निशाना बनाया था.

रक्षा मंत्री ने की सशस्त्र बलों की सराहना

रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सशस्त्र बल न केवल दुश्मन पर हावी रहे बल्कि उन्हें नेस्तनाबूद करने में भी उन्होंने सफलता पाई. उन्होंने कहा कि हमारी वायु सेना ने आतंकवाद के खिलाफ इस अभियान का प्रभावी ढंग से संचालन किया और अपने पराक्रम, साहस और गौरव से नई और महान ऊंचाइयों को छुआ है.

हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है: राजनाथ

राजनाथ सिंह ने कहा, “यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है और यह बात पूरी तरह से साबित हो चुकी है. आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही, यहीं से उनके हर कोने तक सीधा प्रहार करने में पूरी तरह से सक्षम हैं. पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. बाद में की गई कार्रवाई में उनके अनेक एयरबेस भी तबाह कर दिए. आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का संदेश पूरी दुनिया तक इस बार पहुंचा दिया है.’

‘पाकिस्तान में आतंकवाद और सरकार का चोली-दामन का संबंध’

रक्षा मंत्री ने कहा- “अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सरकार का चोली-दामन का संबंध है. इस परिस्थिति में यदि वहां परमाणु अस्त्र और अटॉमिक वेपन रहते हैं तो इस बात की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है कि कभी वह आतंकवादी तत्वों के हाथों में चले जाएं। यह केवल भारत के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए और पाकिस्तान की आम जनता के लिए भी एक गंभीर खतरे की बात होगी। सारे विश्व और खासकर पाकिस्तान की आवाम को यह समझना होगा कि वह कितने बड़ खतरे के मुहाने पर बैठे हैं. इस हालात के लिए पाकिस्तान की फौज को यह संदेश देना चाहूंगा, ‘कागज का है लिबाज, चिरागों का शहर है, चलना संभल-संभल कर क्योंकि तुम नशे में हो’।”

‘IMF पाकिस्तान को दिए जाने वाले वित्त पोषण पर पुनर्विचार करे’

पाकिस्तान को IMF से मिलने वाली वित्तीय मदद पर बोले राजनाथ, कहा-“आपने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है लेकिन पाकिस्तान इस कोशिश मे लग गया है कि ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा किया जाए. मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) से प्राप्त धन का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर खर्च करेगा. भारत चाहता है कि IMF पाकिस्तान को दिए जाने वाले वित्त पोषण पर पुनर्विचार करे.”

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयर बेस पर कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था. जब सही समय आएगा, हम पूरी पिक्चर भी दुनिया को दिखाएंगे.” यह वो सिंदूर है जो श्रृंगार का नहीं बल्कि शौर्य का प्रतीक है. यह वो सिंदूर है जो सौंदर्य का नहीं बल्कि संकल्प का प्रतीक है. यह सिंदूर खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है.’

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इससे एक दिन पहले ही जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। उन्होंने वहां सेना के अधिकारियों और जवानों से भी मुलाकात की थी

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका, IPL खेलने वापस नहीं आएगा ये स्टार गेंदबाज, डुप्लेसिस की वापसी पर भी संशय

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका, IPL खेलने वापस नहीं आएगा ये स्टार गेंदबाज, डुप्लेसिस की वापसी पर भी संशय

IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेष मैचों के लिए कथित तौर पर भारत लौटने का फैसला नहीं किया है, जिससे उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को झटका लगा है.

स्टार्क ने फ्रैंचाइजी को दी शामिल न होने की जानकारी

‘ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस’ के अनुसार, स्टार्क ने फ्रैंचाइजी को बताया है कि वह धर्मशाला वाले मैच के एक सप्ताह बाद टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे. इस मैच को आस-पास के इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द कर दिया गया था. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण अगले दिन लीग को निलंबित कर दिया गया था. BCCI ने संघर्ष विराम के बाद सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद 17 मई से इसे फिर से शुरू करने की घोषणा की। इसका फाइनल पहले से तय 25 मई की जगह 3 जून को खेला जाएगा.

DC के लिए स्टार्क ने इस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लिए

दिल्ली कैपिटल्स के अहम खिलाड़ी स्टार्क इस सत्र में टीम के लिए अब तक टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली की टीम को आगामी मैचों में निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस होगी।

फाफ डु प्लेसिस की वापसी पर भी संशय

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस लीग में वापस आएंगे या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है. दूसरी ओर ट्रिस्टन स्टब्स ने कहा है कि वह टीम में सिर्फ लीग चरण के मैचों के लिए शामिल होंगे. वह इसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए रवाना हो जाएंगे.

मुस्तफिजूर के जुड़ने पर भी संदेह

दिल्ली कैपिटल्स ने भारत नहीं लौटने का फैसला करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान करार किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भागीदारी पर हालांकि संदेह बना हुआ है क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कहा है कि उनसे इस क्रिकेटर के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए संपर्क नहीं किया गया है.

स्टार्क की पत्नी ने बताया पूरा घटनाक्रम

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान और स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने उस रात का घटनाक्रम साझा किया है जब पड़ोसी शहरों में हवाई हमले के सायरन बजने के कारण धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया. एलिसा ने ‘विलोटॉक’ पॉडकास्ट पर कहा, ‘बिजली के कुछ टावर की बत्ती गुल हो गई और हम बस वहीं इंतजार कर रहे थे. मैंने कुछ सीट दूर अफवाह सुनी कि हमें स्टेडियम खाली करना पड़ सकता है क्योंकि बिजली गुल हो गई है.

उन्होंने कहा, और हमारे साथ परिवार और अतिरिक्त सहयोगी स्टाफ का एक बड़ा समूह था. अगले ही मिनट वह आदमी जो हमारे समूह के साथ था और हमारे साथ बस में रहता था, वह आता है और उसका चेहरा सफेद पड़ गया था. उसने कहा कि हमें अभी जाना चाहिए. और हम कह रहे थे, ‘ओह, यह ठीक है.’ जैसे कि हम बाकी सभी को स्टेडियम से पहले बाहर जाने देना और वहां रुके रहना बेहतर समझते हैं. हम शायद यहां सुरक्षित हैं क्योंकि हर जगह लोग सीढ़ियों से नीचे उतर रहे होंगे.’

हीली ने कहा-‘इसके बाद चीजें तेजी से बदल गईं और उन्हें जहां ले जाया गया वहां पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ी पहले से मौजूद थे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘फिर एक और आदमी बाहर आया, उसका चेहरा सफेद पड़ चुका था, उसने कहा ‘हमें अभी निकलना होगा.’

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी, गंगानगर में तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी, गंगानगर में तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather: राजस्थान के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और गंगानगर में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद हल्की बारिश होने और शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है.

जोधपुर, बीकानेर संभाग में चलेंगी धूल भरी हवाएं

मौसम केंद्र के अनुसार आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है. राज्य के उत्तरी भागों में 19-20 मई को कुछेक स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश होने का अनुमान है.

16-20 मई को अधिकतम तापमान पहुंचेगा 45-46 डिग्री

IMD ने कहा कि इसी तरह बीकानेर, गंगानगर जिलों में 16-20 मई को अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं लू चलने और शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का बड़ा बयान, विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षा के कारण IPL से दूर रहने की दी सलाह

IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का बड़ा बयान, विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षा के कारण IPL से दूर रहने की दी सलाह, पाकिस्तान सुपरलीग को लेकर भी कही ये बात

Mitchell Johnson on IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के शेष भाग के लिए विदेशी खिलाड़ियों की वापसी को विवेकपूर्ण फैसला नहीं करार देते हुए उनसे मौजूदा परिस्थितियों में वेतन से अधिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया.

भारत पाक तनाव के कारण निलंबित हुआ था IPL

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष और सीमा पर तनाव के कारण दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग को 9 मई को निलंबित कर दिया गया था. इसके निलंबन के 1 दिन बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की गई. इससे शनिवार से IPL के फिर से शुरू होने का रास्ता साफ हो गया.

पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने कही ये बात

जॉनसन का हालांकि मानना है कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए बाकी बचे मैचों में भाग न लेना समझदारी होगी. उन्होंने ‘वेस्ट ऑस्ट्रेलिया’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि खिलाड़ियों को अपने निर्णय लेने का अधिकार दिया है, लेकिन उनके लिए विकल्पों का चयन करना मुश्किल हो सकता है.’

‘जिंदगी और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण चीज है, वेतन नहीं’

बायें हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘क्रिकेट में इन दिनों बहुत ज्यादा पैसे खर्च हो रहे हैं, लेकिन यह अब भी एक खेल ही है और इस सप्ताह इंडियन प्रीमियर लीग के बंद होने के बाद इस बात पर काफी ध्यान गया है. उन्होंने कहा, मुझे अगर यह फैसला करना पड़े कि भारत वापस लौटकर टूर्नामेंट खत्म करूं या नहीं, तो यह एक आसान फैसला होगा. मैं इसका जवाब नहीं में देना पसंद करूंगा. जिंदगी और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण चीज है, वेतन नहीं.’

IPL 2025 का 3 जून को खेला जाएगा फाइनल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को कहा कि उसने व्यापक विचार-विमर्श करने और सरकार से आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के बाद लीग को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इसका फाइनल पहले से तय 25 मई की जगह अब 3 जून को खेला जाएगा।

संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक प्लेऑफ में भाग लेने वाले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी के लिए काफी कम समय मिलेगा।

जॉनसन ने कहा, ‘यह एक व्यक्तिगत फैसला है. किसी को भी वापस जाने के लिए मजबूर या दबाव महसूस नहीं करना चाहिये. भले ही आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) इसके लिए कड़ी मेहनत करें. दोनों टूर्नामेंटों को अभी समाप्त कर देना चाहिए या स्थानांतरित करने पर विचार करना चाहिए.’

WTC फाइनल को लेकर कही ये बात

उन्होंने WTC फाइनल का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह मत भूलिए कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के कुछ खिलाड़ियों को आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तैयारी करने की जरूरत होगी. आईपीएल फाइनल अब 3 जून तक टाल दिया गया है, जो लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले है. टेस्ट क्रिकेट के सबसे अहम मैच में से एक के लिए खिलाड़ियों की तैयारी प्रभावित होना भी एक बड़ा मुद्दा है.’

इसे भी पढ़ें: Turkey को एक और बड़ा झटका, दिल्ली के फल व्यापारियों ने सेब आयात बंद करने का लिया निर्णय

Turkey को एक और बड़ा झटका, दिल्ली के फल व्यापारियों ने सेब आयात बंद करने का लिया निर्णय

Boycott Turkish apple: आजादपुर मंडी के व्यापारियों ने मौजूदा कूटनीतिक हालात को देखते हुए तुर्किये से सेब का आयात बंद करने का निर्णय लिया है. आजादपुर मंडी एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी है. आजादपुर फल मंडी के अध्यक्ष मीठा राम कृपलानी ने कहा, ‘हमने तुर्किये से सेब का आयात बंद करने का फैसला लिया है. पहले से ऑर्डर किए गए कंटेनर तो आएंगे, लेकिन अब आगे सेब या तुर्किये के अन्य उत्पादों का कोई व्यापार नहीं किया जाएगा.’

कृपलानी ने कहा कि यह निर्णय वर्तमान परिस्थितियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद लिया गया है और भविष्य में कोई नया ऑर्डर नहीं दिया जाएगा. कृपलानी के अनुसार, आजादपुर मंडी ने लंबे समय से तुर्किये के सेब को प्राथमिकता दी है, जिसका आयात वर्ष 2024 में 1.16 लाख टन तक पहुंच गया था. हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत के प्रति तुर्किये के हालिया रुख ने निराशा पैदा की है.

कृपलानी ने कहा, “हमने वर्षों तक तुर्किये से व्यापार का समर्थन किया है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है. उन्होंने बताया कि यह कदम मंडी की खरीद नीति में एक अहम बदलाव है और आगामी महीनों में सेब के लिए वैकल्पिक आपूर्तिकर्ताओं की तलाश की जाएगी.

दिल्ली के विभिन्न व्यापार संघों ने भी तुर्किये से आयात और उसके उत्पादों की मार्केटिंग पर रोक लगाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किए हैं. दिल्ली व्यापार संघों के अनुसार, ‘तुर्किये का भारत को लेकर हालिया राजनीतिक रुख अस्वीकार्य है और इससे राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुंची है.’

इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 252 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,994 पर, जानें किन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Stock Market Today: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 252 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,994 पर, जानें किन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Share Market Update: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. कमजोर शुरुआत के बाद बीएसई सेंसेक्स 252.97 अंक की गिरावट के साथ 82,277.77 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 67.6 अंक फिसलकर 24,994.50 अंक पर आ गया.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में फायदा

इटर्नल, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर में बढ़त दर्ज की गई.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 तथा नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा. अधिकतर अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,392.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

इसे भी पढ़ें: S Jaishankar ने पहली बार की अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से बात, पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन! जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा ?

S Jaishankar ने पहली बार की अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से बात, पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन! जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा ?

India Afghanistan Relation: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अफगानिस्तान के अपने समकक्ष आमिर खान मुत्तकी से बात की. इस दौरान भारत ने अफगानिस्तान द्वारा दोनों देशों के बीच अविश्वास पैदा करने के प्रयासों को दृढ़ता से खारिज किए जाने का स्वागत किया. यह बातचीत फोन पर हुई। सार्वजनिक रूप से स्वीकार की गई इस पहली फोन बातचीत में जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की मुत्तकी द्वारा की गई निंदा की भरपूर सराहना की.

एस जयशंकर ने कही ये बात

जयशंकर ने कहा, ‘झूठी और निराधार रिपोर्ट के माध्यम से भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के हाल के प्रयासों को उनके द्वारा दृढ़ता से खारिज किए जाने का स्वागत करता हूं.’ उनका इशारा पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग की उन खबरों की ओर था जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने पहलगाम में फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए तालिबान को भाड़े पर रखा था.‘फॉल्‍स फ्लैग ऑपरेशन’ उसे कहा जाता है, जहां किसी भी अभियान को अंजाम देने वाले की पहचान को पूरी तरह से छिपाया जाता है.

जयशंकर ने कहा, ‘अफगान लोगों के साथ हमारी पारंपरिक मित्रता और उनकी विकास आवश्यकताओं के लिए निरंतर समर्थन को रेखांकित किया गया. सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों और उपायों पर चर्चा की. विदेश मंत्री ने इस बातचीत को सार्थक बताया.

भारत कर रहा काबुल में समावेशी सरकार के गठन की वकालत

भारत ने अब तक तालिबान तंत्र को मान्यता नहीं दी है और काबुल में एक समावेशी सरकार के गठन की वकालत कर रहा है. भारत इस बात पर भी जोर दे रहा है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

अफगानिस्तान की ओर से कही गई ये बात

जयशंकर-मुत्तकी बातचीत के बारे में अफगानिस्तान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही व्यापार और राजनयिक भागीदारी को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

इसे भी पढ़ें: NHAI Recruitment 2025: एनएचएआई में डिप्टी मैनेजर के पदों पर निकली वैकेंसी, 1,60,000 तक मिलेगी सैलरी, जानें जरूरी डिटेल्स

NHAI Recruitment 2025: एनएचएआई में डिप्टी मैनेजर के पदों पर निकली वैकेंसी, 1,60,000 तक मिलेगी सैलरी, जानें जरूरी डिटेल्स

NHAI Recruitment 2025: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया( NHAI) ने डिप्टी मैनेजर(टेक्निकल) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट vacancy.nhai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

NHAI Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट

नेशनल हाईवे अथॉरिटी की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 9 जून 2025 है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.

NHAI Recruitment 2025: पदों का विवरण

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 60 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें जनरल के 27 पद, ओबीसी के 13 पद, एससी के 09 पद, EWS के 07 पद पर नियुक्ति की जाएगी.

NHAI Recruitment 2025: आयु सीमा

नेशनल हाईवे अथॉरिटी की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

NHAI Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

नेशनल हाईवे अथॉरिटी की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट के पास GATE 2025 का वैध स्कोर होना जरूरी है.

NHAI Recruitment 2025: कितना मिलेगा वेतन

नेशनल हाईवे अथॉरिटी की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 28 हजार से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है.

NHAI Recruitment 2025 Notification

इसे भी पढ़ें: Nirav Modi News: भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को बड़ा झटका, लंदन हाईकोर्ट ने 10वीं बार खारिज की जमानत याचिका

Met Gala 2025: Bollywood Celebrities जिसने लूटी महफ़िल – शाहरुख, आलिया और भी कई सितारे ₹25,000 के अंदर बेस्ट Phones: Top 7 Smartphones with Best Features & Performance! महाशिवरात्रि 2025: जानिए पूजा विधि, मंत्र जाप और रहस्यमयी महत्व Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ