Wednesday, February 5, 2025
Home Blog

बस से टकरा गई ट्रेन, 7 लोगों की मौत

एल मार्केस । मैक्सिको की क्वेरेटारो राज्य के एल मार्केस में बुधवार सुबह एक ट्रेन हादसा हो गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर घायलों की नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया. एल मार्केस टाउनशिप के नागरिक सुरक्षा प्रमुख एलेजांद्रो वाजक्वेज मेलाडो से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के एक ट्रेन बस से टकरा गई जिसमें 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, और 17 सवारी गंभीर रुप से घायल हो गई. हादसे पर क्वेरेटारो राज्य के गृह सचिव की बयान भी सामने आया है. ग्वाडालूप मुंगुइया ने बताया कि मेक्सिको सिटी के उत्तर में क्वेरेटारो राज्य है जहां पर अकसर इस तरह की घटना होती है.

मौके से घटनास्थल की तस्वीरों में बस का टूटा-फूटा मलबा पटरियों के एक तरफ फेंका हुआ दिखा. वाहन को स्पष्ट रूप से पटरियों पर लगभग 50 गज (मीटर) तक घसीटा गया. मेक्सिको में ऐसे रेल क्रॉसिंगों पर अक्सर ऐसी दुर्घटनाएँ होती रहती हैं जिनमें सिग्नल या अवरोधों का अभाव होता है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में बारिश, जानें 8 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम

जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते 24 घंटे में राज्य के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान धौलपुर के सैपऊ में 6 मिलीमीटर, सरमथुरा में 3 मिमी, सीकर के नीमकाथाना में दो मिमी धौलपुर तहसील में दो मिमी, राजाखेडा में एक मिमी, धौलपुर के बाड़ी में एक मिमी और अजमेर और उसके आसपास में बूंदाबांदी दर्ज की गई.

कहां कितना दर्ज किया गया तापमान ?

विभाग के अनुसार, सीकर के फतेहपुर में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. संगरिया में 4 डिग्री, नागौर में 4.5 डिग्री, बीकानेर के लूणकरणसर में 5.5 डिग्री, जालौर में 6.6 डिग्री, सिरोही में 6.9 डिग्री, डबोक में सात डिग्री, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 7.7 डिग्री, पिलानी में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चित्तौड़गढ़ रहा सबसे गर्म

राज्य में मंगलवार को दिन का सबसे अधिक तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ में दर्ज हुआ। डूंगरपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 27.4, जोधपुर में 26.2, बीकानेर में 25.1, जैसलमेर में 25.6, उदयपुर में 27.3, अजमेर में 25.4 और जयपुर में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

8 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम

वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आगामी 8 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा और धूप खिले रहेगी.

Noida School Bomb Threat: नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड और पुलिस

नोएडा (उत्तर प्रदेश), पांच फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के कई स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल बुधवार को मिला जिसके बाद पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह महज अफवाह साबित हुई.

नोएडा के इन स्कूलों को बम की धमकी

पुलिस उपायुक्त (नोएडा प्रथम जोन) रामबदन सिंह ने बताया, ”जिले के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला जिनमें स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञान श्री स्कूल, हेरिटेज स्कूल, मयूर स्कूल आदि शामिल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस संबंधित स्कूल पहुंच गई.”

जांच में नहीं मिला कुछ संदिग्ध

उन्होंने बताया, बम निरोधक दस्ता, दमकल विभाग की मदद से की गई स्कूलों की गहन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ई-मेल कहां से आया, साइबर प्रकोष्ठ इसकी जांच कर रहा है.

Champions Trophy से पैट कमिंस का बाहर होना तय, हेड कोच ने दी बड़ी जानकारी, बताया कौन होगा कप्तान ?

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी उससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग सकता है. इंजरी के कारण कप्तान पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने कमिंस की फिटनेस को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट होने की बहुत कम संभावना है. अगर कमिंस समय पर फिट नहीं होते तो फिर स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड में से किसी को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपी जा सकती है.

टखने की चोट से जूझ रहे कमिंस

अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेलने वाले कमिंस टखने की चोट से भी जूझ रहे हैं और उन्होंने अभी तक अभ्यास शुरू नहीं किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके टखने की समस्या बढ़ गई थी.

पैट कमिंस ने अब तक गेंदबाजी नहीं की शुरू

ICC ने एसईएन रेडियो पर मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा, ”पैट कमिंस किसी भी तरह से गेंदबाजी फिर से शुरू करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम है. इसका मतलब है कि हमें एक कप्तान की जरूरत है.”

कप्तान के लिए इन 2 खिलाड़ियों का नाम

उन्होंने कहा, ”जब हम पैट (कमिंस) के साथ स्वदेश में चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर चर्चा कर रहे थे तब स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड 2 ऐसे खिलाड़ी थे जिनसे हम बातचीत कर रहे थे. कप्तानी के लिए हमारी इन दोनों पर नजर है.” बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी.

PM Modi Mahakumbh Visit Live: पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सूर्य को अर्घ्य दिया, सीएम योगी रहे साथ मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान पीएम मोदी रुद्राक्ष की माला से जाप करते हुए नजर आए. इससे पहले उन्होंने बोट के जरिए महाकुंभ मेले का जायजा लिया. इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ मौजूद रहे.

PM Modi Mahakumbh Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.

PM Modi Mahakumbh Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ हैं. PM मोदी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना की.

PM Modi Mahakumbh Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आरती की.

PM Modi Mahakumbh Visit Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुबह प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई.भगवा रंग का वस्त्र पहने मोदी ने स्नान करने के बाद गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया.

प्रयागराज में महाकुंभ में इस बार 144 साल बाद ऐसा मुहूर्त बना है, जो बेहद शुभ है. इस अवसर पर 39 करोड़ से ज्‍यादा लोग स्‍नान कर चुके हैं. इन श्रद्धालुओं में अब पीएम मोदी भी शामिल हो गए हैं. इससे पहले पीएम मोदी 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज आए थे, जब उन्‍होंने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया था.

Stock Market Today: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 151 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,800 के पार, इन स्टॉक्स में बंपर तेजी

मुंबई। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 151.6 अंक चढ़कर 78,735.41 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 68.05 अंक की बढ़त के साथ 23,807.30 अंक पर रहा.

इन स्टॉक्स में रही तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, जोमैटो, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और इंफोसिस प्रमुख के शेयर लाभ में रहे.

इन स्टॉक्स में नुकसान

हालांकि, एशियन पेंट्स के शेयर में 4.51 प्रतिशत की गिरावट आई. नेस्ले, टाइटन, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और सन फार्मा के शेयर भी नुकसान में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि जापान का निक्की तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.87 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पिछले कई दिनों से जारी बिकवाली के बाद मंगलवार को खरीदारी की। उन्होंने 809.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

America से निर्वासित 205 भारतीयों को लेकर आ रहा C-17 सैन्य विमान, दोपहर बाद पहुंचेगा अमृतसर । Indian Migrants sent back From US

अमृतसर। अमेरिका से निर्वासित किए गए करीब 200 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान के यहां बुधवार दोपहर बाद श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने की संभावना है. इससे पहले, विमान के सुबह उतरने की उम्मीद थी. अभी तक विमान में सवार लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है. खबरों के अनुसार, अमेरिका के सैन्य विमान सी-17 में पंजाब और पड़ोसी राज्यों के 205 अवैध अप्रवासी हैं. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार प्रवासियों की अगवानी करेगी और हवाई अड्डे पर काउंटर स्थापित करेगी.

पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कही ये बात

पंजाब के अनिवासी भारतीय (NRI) मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंगलवार को अमेरिकी सरकार के फैसले पर निराशा व्यक्त की और कहा कि इन लोगों को निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास प्रदान किया जाना चाहिए था जिन्होंने उस देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि कई भारतीय ‘वर्क परमिट’ पर अमेरिका में प्रवेश करते हैं और वह बाद में जब इसकी अवधि समाप्त हो जाती है तो वे अवैध प्रवासी बन जाते हैं.

विदेश मंत्री से मुलाकात की कही बात

मंत्री ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले पंजाबियों की चिंताओं और हितों पर चर्चा करने के लिए उनका अगले सप्ताह विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने की योजना है. धालीवाल ने पंजाबियों से अवैध तरीकों से विदेश यात्रा न करने की भी अपील की थी और दुनिया भर में अवसरों का लाभ उठाने के लिए कौशल और शिक्षा प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने लोगों को विदेश यात्रा करने से पहले कानूनी तरीकों की जानकारी प्राप्त करने, शिक्षा और भाषा कौशल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया.

अवैध प्रवासियों पर एक्शन शुरू

गौरतलब है कि पिछले माह डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पंजाब के कई लोग जो लाखों रुपये खर्च करके ‘डंकी रूट’ या अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका में प्रवेश कर चुके हैं अब वे निर्वासन का सामना कर रहे हैं.

Delhi Election Voting Live: दिल्ली में दोपहर 1 बजे तक 33.31% मतदान, आप ने बीजेपी पर लगाया पैसे बांटने का आरोप, सीलमपुर में आप और BJP समर्थक भिड़े

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी (आप) अपनी शासन व्यवस्था और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस फिर से सत्ता में आने की कोशिश में हैं. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया, जिसमें करीब 1.56 करोड़ पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. यह विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति को नया आकार देने वाला है, जिसमें 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है और चुनाव के लिए दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बने 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है.

Delhi Election Voting Live: भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, “मैं हर मतदाता से अपील करना चाहूंगा कि वे मतदान करें. मतदान करना हम सबका संवैधानिक कर्तव्य है और नैतिक दायित्व भी है. हम अपने मतदान के द्वारा अपने पसंद का प्रतिनिधि चुन सकते हैं और अपने मनपसंद की सरकार बना सकते हैं। इसलिए मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि हर मतदाता मदतान करे.”

Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 1 बजे तक 33.31% मतदान हुआ है.

Delhi Election Voting Live: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता गोबिंद राम केजरीवाल और गीता देवी के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला.

Delhi Election Voting Live: CPM नेता वृंदा करात ने कहा, “आज हमें दिल्ली को बचाने का काम करने की जरूरत है. डबल इंजन की सरकार से दिल्ली को बचाने के लिए हमने आज मतदान किया है.”

Delhi Election Voting Live: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है.युवा मतदाताओं को आगे आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए.”

Delhi Election Voting Live: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, “.मैं दिल्ली के सभी लोगों से विनती करना चाहूंगा कि सब लोग वोट डालने के लिए निकलें और अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

Delhi Election Voting Live: वोट डालने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मतदान महान दान है. प्रजातंत्र का आधार है और मतदान सब अधिकारों की जननी है. इससे सर्वोपरी कोई अधिकार नहीं है. प्रजातंत्र का महत्व है कि हर व्यक्ति अपना मतदान विवेकपूर्ण तरीके से, स्वतंत्रता से देश के लिए करे। इसी से प्रजातंत्र फलता-फूलता है और विकसित होता है. भारतवर्ष दुनिया के सामने एक मिसाल है.जहां सत्ता परिवर्तन या सत्ता का स्थायित्व मतदान से ही जाहिर होता है. सभी मतदान करें, यही मेरी कामना है.”

Delhi Election Voting Live: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “सबसे अपील है कि अपने घरों से बाहर निकलिए, आइए और वोट डालिए। संविधान ने आपको यह सबसे बड़ा और अहम अधिकार है. अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कीजिए। मैं जानती हूं कि दिल्ली की जनता ऊब चुकी है. तमाम समस्याएं हैं अगर उनका हल करना है तो घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए और अपना संवैधानिक अधिकार स्पष्ट कीजिए.”

Delhi Election Voting Live: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं। उन पर हमें पूरा विश्वास है। वे गुंडागर्दी नहीं बर्दाश्त करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही चुनाव करेंगे।”

Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक 19.95 फीसदी मतदान हो चुका है.

Delhi Election Voting Live: AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है, पर्व है.मैं दिल्ली के एक-एक मतदाता से ये विनती करना चाहूंगा कि अपने घरों से निकलकर अपने इस अधिकार का प्रयोग करें, मतदान करें.

Delhi Election Voting Live: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने वोट डालने के बाद कहा, “मतदान करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने पहली बार दिल्ली में मतदान किया. यह बहुत अच्छी प्रक्रिया है.यह संविधान का सबसे बड़ा मूल अधिकार है. मैं समझता हूं कि सबसे परिपक्व और समझदार जनता है. वो जानती है कि कैसे उन्हें सबसे अच्छा शासन मिले.

Delhi Election Voting Live: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “दो बार उनकी(AAP) प्रचंड बहुमत की सरकार बनी लेकिन तब भी दिल्ली को सिर्फ परेशानियां और भ्रष्ट नेता ही मिले… लोगों के सपने यमुना जी में डूब गए.आज लोग बदलाव की भावना के साथ निकल रहे हैं.

Delhi Election Voting Live: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ”दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए मैं दिल्ली के देवतुल्य मतदाताओं से प्रार्थना करती हूं कि कृपया अपने घरों से निकलें, मतदान केंद्रों तक आएं. विकसित भारत की विकसित राजधानी के लिए आपका ये योगदान बहुत अनिवार्य और महत्वपूर्ण है.”

Delhi Election Voting Live: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान किया.

Delhi Election Voting Live: कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया.

Delhi Election Voting Live: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपने परिवार के साथ निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर लिए मतदान किया.

Delhi Election Voting Live: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में मतदान किया.

Delhi Election Voting Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

Delhi Election Voting Live: AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली चुनाव के लिए मतदान किया.

Delhi Election Voting Live: नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “मैं सभी से कहना चाहूंगा कि वे आएं और वोट दें। समर्पण और ईमानदारी के लिए वोट दें। उन लोगों को वोट दें जो काम कर सकते हैं, जो आपसे ईमानदारी से बात करते हैं और आपको अच्छी सरकार दे सकते हैं.

Delhi Election Voting Live: दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया

Delhi Election Voting Live: : केंद्रीय मंत्री एस.जयशंकर ने वोट डालने के बाद कहा, “मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, दिल्ली का मतदाता हूं.मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है.”

Delhi Election Voting Live: वोट डालने के बाद बोले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “लंबे वर्षों का संघर्ष आज खत्म होगा। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी और विकसित दिल्ली बनाने के लिए आज दिल्ली की जनता वोट करेगी.” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में जिस तरह अरविंद केजरीवाल अपनी हार को निश्चित मानकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। कल रात हमने देखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी मार्लेना का सहयोगी 5 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया… आप समझ सकते हैं कि AAP का चरित्र क्या है।”

Delhi Election Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक 8.10 फीसदी मतदान हुआ है.

Parliament Budget Session 2025 Live : राहुल गांधी पर PM Modi का कटाक्ष, बोले-‘मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराने वालों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी’

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा- “मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है. मैं आज जनता जनार्दन का भी आदर के साथ आभार व्यक्त करना चाहता हूं.”

Parliament Budget Session 2025 Live: जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है तब लोग कुछ भी बोल देते हैं: PM मोदी

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है तब लोग कुछ भी बोल देते हैं लेकिन इसके साथ जब ज्यादा हताशा-निराशा फैल जाती है तब भी बहुत कुछ बोल देते हैं…जो भारत में पैदा ही नहीं हुए, ऐसे 10 करोड़ फर्जी लोग सरकारी खजाने से विभिन्न योजनाओं का फायदा ले रहे थे…हमने ऐसे 10 करोड़ फर्जी नामों को हटाया और असली लाभार्थियों को खोजकर उन तक मदद पहुंचाने का अभियान चलाया.”

Parliament Budget Session 2025 Live: ‘जनता का पैसा जनता के लिए’ : PM मोदी

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे जिन्होंने एक समस्या को पहचाना था और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो नीचे तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं.15 पैसे किसे मिलते थे ये हर कोई समझ सकता है. हमने समाधान खोजने की कोशिश की और हमारा मॉडल है ‘बचत भी विकास भी’, ‘जनता का पैसा जनता के लिए’…”

Parliament Budget Session 2025 Live: पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर किया कटाक्ष

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जो लोग अपने मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी…”

Parliament Budget Session 2025 Live: राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है : PM मोदी

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम 2025 में हैं. एक प्रकार से 21वीं सदी का 25% हिस्सा बीत चुका है। 20वीं सदी में आज़ादी के बाद और 21वीं सदी के प्रथम 25 सालों में क्या हुआ, ये तो आने वाला समय ही तय करेगा लेकिन अगर हम राष्ट्रपति जी के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करें तो साफ नजर आता है कि उन्होंने देश के सामने आने वाले 25 सालों और विकसित भारत के लिए लोगों में विश्वास पैदा करने की बात कही है। उनका संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है, नया विश्वास पैदा करने वाला है और आम लोगों को प्रेरित करने वाला है…”

Indore School Bomb Threat: इंदौर के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में निकली फर्जी, SSC की परीक्षा भी प्रभावित

इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर के दो निजी विद्यालयों को मंगलवार को ई-मेल भेजकर विस्फोटक पदार्थ ‘आरडीएक्स’ और ‘मानव बम’ से उड़ाने की धमकी के जांच में फर्जी निकलने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया.

जांच में बम की घमकी निकली फर्जी

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि शहर के खंडवा रोड पर स्थित न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल और राऊ क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल को मंगलवार सुबह ई-मेल भेजा गया, जिसमें इन शैक्षणिक संस्थानों को ‘आरडीएक्स’ और ‘मानव बम’ से उड़ाने की धमकी दी गई. उन्होंने बताया, इस ई-मेल के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों विद्यालयों के भवनों को खाली करा लिया और वहां बम निरोधक दस्ते को भेजकर जांच की गई, लेकिन वहां कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला.”

अज्ञात के खिलाफ 2 मामले किए गए दर्ज

अधिकारी ने बताया कि हॉटमेल के एक आईडी के जरिये भेजा गया यह ई-मेल पुलिस की जांच में फर्जी साबित हुआ. मीना ने बताया कि दोनों विद्यालयों को झूठा ई-मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में भारतीय न्याय संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत दो मामले दर्ज किय‍े गए है और जांच की जा रही है.

SSC की परीक्षा भी हुई प्रभावित

अधिकारी ने यह भी बताया कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की एक परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों में इंदौर पब्लिक स्कूल भी शामिल था और झूठे ई-मेल के बाद इस विद्यालय में चलाए गए जांच अभियान के दौरान यह परीक्षा कुछ समय के लिए प्रभावित हुई. उन्होंने बताया, ”एसएससी के स्थानीय संयोजक द्वारा एसएससी मुख्यालय को इस ई-मेल के बारे में सूचना दी गई. इसके बाद फैसला किया गया कि जिस पर्चे की परीक्षा प्रभावित हुई है, उसे किसी अन्य तारीख को आयोजित किया जाएगा.”

इस बीच, न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विन्सेंट गोमेज ने बताया कि मंगलवार सुबह धमकी भरा ई-मेल मिलते ही उन्होंने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी, एहतियात के तौर पर विद्यालय भवन को खाली करा लिया गया और विद्यालय में आयोजित प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं.

Delhi Elections 2025: मतदान से पहले दिल्ली CM आतिशी पर दोहरी मुसीबत, मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, आचार संहिता उल्लंघन में भी केस दर्ज

नई दिल्ली। चुनाव से ठीक पहले दिल्ली की सीएम आतिशी पर दोहरी मुसीबत आ गई है. एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं लोकसेवकों को कर्तव्यों का पालन करने से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया. तो दूसरी तरफ दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दर्ज मानहानि का एक मामला खारिज किए जाने के विरुद्ध BJP नेता की याचिका पर मुख्यमंत्री को नोटिस जारी किया है. दरअसल आतिशी ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को खरीदने का प्रयास किया था जिसके विरोध में भाजपा नेता ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था.

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

एक अधिकारी ने बताया कि आतिशी आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों के साथ थीं जिन्होंने फतेह सिंह मार्ग पर एक अधिकारी को कथित रूप से उसका कर्तव्य पालन करने से रोका. उन्होंने बताया कि आप के 2 सदस्यों ने कथित रूप से पुलिस कांस्टेबल पर हमला किया. बता दें कि CM आतिशी दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार हैं.

पुलिस ने बताया क्यों दर्ज किया मामला ?

पुलिस अधिकारी ने बताया, ”हमने कालकाजी से ‘आप’ उम्मीदवार के खिलाफ गोविंदपुरी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई तब की गई जब ‘आप’ उम्मीदवार 50-70 समर्थकों और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पहुंची थीं. पुलिस ने आतिशी को आदर्श आचार संहिता के दिशानिर्देशों के अनुसार क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया लेकिन उन्होंने एक अधिकारी को उसके कर्तव्यों का पालन करने से रोका.

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (दक्षिणपूर्व) के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया गया, ”सोमवार रात को 12 बजकर 59 मिनट पर बाबा फतेह सिंह मार्ग, गोविंदपुरी में एक सभा की सूचना मिली. हेड कांस्टेबल कौशल पाल ने इस पर कार्रवाई की और वीडियोग्राफी शुरू कर दी. आप सदस्य अश्मित और सागर मेहता ने पाल का रास्ता रोका और उन पर हमला किया.”

आतिशी ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

आतिशी ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर अपने खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किए जाने के लिए निर्वाचन आयोग की आलोचना की. पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि कालकाजी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिद्वंद्वी रमेश बिधूड़ी और उनके परिवार के सदस्य खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Naga Sadhu Facts: नागा साधुओं के बारे में 7 रोचक तथ्य: रहस्य, साधना और जीवनशैली Best Indoor Cat Breeds- सबसे अच्छी इनडोर बिल्लियाँ Makar Sakranti: मकर संक्रांति का पतंगों और सूर्य से क्या संबंध है? 7 Best Juices- स्वस्थ और चमकदार शरीर व चेहरे के लिए 7 बेहतरीन जूस Christmas Celebration: मजेदार गतिविधियाँ और स्वादिष्ट रेसिपीज़ एक परफेक्ट छुट्टी के लिए