Akshay Kumar Accident: मुंबई जुहू इलाके में हुए सड़क हादसे में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार बाल-बाल बच गए, दरअसल जुहू के मुक्तेश्वर मार्ग के पास सोमवार रात बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले में शामिल एक कार से एक ऑटो रिक्शा टकरा गया. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. गनीमत रही की इस हादसे में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना पूरी तरह सुरक्षित हैं.
पत्नी के साथ एयरपोर्ट से लौट रहे थे अक्षय कुमार
यह हादसा उस वक्त हुए जब अक्षय कुमार विदेश यात्रा के बाद अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे. हादसे के समय अक्षय और ट्विंकल दूसरी कार में सवार थे. और वे दोनों बाल-बाल बच गए. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस और फायर फाइटर्स बचाते दिख रहे हैं.
कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस के अनुसार, ऑटो रिक्शा को एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने टक्कर मार दी, जिसके कारण वह अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले में शामिल एक कार से टकरा गया. इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि जुहू पुलिस ने मर्सिडीज चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है तथा जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: ‘अब मैं आगे नहीं खेल सकती, यह मेरे लिए बेहद कठिन है’, भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी Saina Nehwal ने लिया संन्यास




