Friday, November 28, 2025
HomePush Notification'देशवासी सारे काम छोड़कर SIR की घपलेबाजी को रोकें', अखिलेश यादव बोले-...

‘देशवासी सारे काम छोड़कर SIR की घपलेबाजी को रोकें’, अखिलेश यादव बोले- ‘आज वोट काटा जा रहा है, कल…’

Akhilesh Yadav on SIR: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी बताते हुए तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह देशवासियों के खिलाफ बड़ी साज़िश है, जो नागरिकों को अंग्रेजों की गुलामी से भी खराब स्थिति में ले जा सकती है.

Akhilesh Yadav on SIR: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ये देशवासियों के ख़िलाफ़ एक बहुत बड़ी साज़िश है, जो अंग्रेजों की गुलामी से भी ख़राब स्थिति में ले जाएगी.

‘ये लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी है’

समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने गुरुवार को एक्स पर SIR प्रक्रिया का 20 सेकंड का एक वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘ये लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी है. जनता जागरूक हो. आज वोट काटा जा रहा है, कल को खेत-ज़मीन-मकान-राशन-जाति-आरक्षण से नाम काटा जाएगा. फिर बात खातों और मध्यम वर्ग के लॉकर तक पहुंच जाएगी.’

‘ये समय जागने का और एक-एक वोट बचाने का’

अपने लंबे पोस्ट में यादव ने कहा, ‘ये देशवासियों के ख़िलाफ़ एक बहुत बड़ी साज़िश है जो अंग्रेजों की गुलामी से भी ख़राब स्थिति में ले जाएगी. ये समय जागने का है और एक-एक वोट बचाने का है. उन्होंने विपक्षी दलों के साथ ही NDA में भाजपा के सहयोगी दलों का आह्वान करते हुए कहा, ‘हमारी सभी विपक्षी दलों और यहां तक कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी सहयोगी दलों से यह अपील है कि एकजुट हों और भाजपा के इस महा-षड्यंत्र का पर्दाफाश करें.’

‘सारे काम छोड़कर SIR की घपलेबाजी को रोकें’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जो दल भाजपा को अपना सहयोगी मान रहे हैं, सबसे पहले भाजपा उन्हीं का ख़ात्मा करेगी. इसलिए हमारी प्रत्येक देशवासी से अपील है कि सारे काम छोड़कर SIR की घपलेबाजी को रोकें. भाजपा, भाजपा के संगी-साथी और भाजपा सरकार की तिकड़ी व चुनाव आयोग के कुछ भ्रष्ट लोग पूरी चुनावी व्यवस्था का अपहरण कर रहे हैं.’

सपा प्रमुख ने लिखा, ‘आइए हम सब मिलकर उन भाजपाइयों और उनके अपरिवारवादी संगी-साथियों की सरेआम लूट से देश को बचाएं और वोट के रूप में अपनी पहचान को भी बचाएं, नहीं तो कल को ये देशवासियों को ही पराया साबित कर देंगे.’

ये भी पढ़ें: ‘सारा आसमान से हमें देख रही हैं’, व्हाइट हाउस पर आतंकी हमले में घायल नेशनल गार्ड की मौत पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, दूसरे सैनिक को लेकर दी ये जानकारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular