Monday, December 23, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Bharat Bandh का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया समर्थन, बोले- 'बेलगाम...

Bharat Bandh का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया समर्थन, बोले- ‘बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं जन आंदोलन’, जानिए और क्या कहा ?

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बुधवार को आहूत ‘भारत बंद’ का समर्थन किया और कहा कि ऐसे जन आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं.

”शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है”

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक टिप्पणी में कहा, ”आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है. ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा. शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है.”

”जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं”

उन्होंने इसी संदेश में कहा,”बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करने वालों की मंशा सही होगी.सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा. जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं.”

गौरतलब है कि SC-ST के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के पिछले 1 अगस्त के फैसले के खिलाफ आज देश भर के 21 संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. संगठनों ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि इससे आरक्षण के मूल सिद्धांतों को क्षति होगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments