Friday, January 16, 2026
HomePush Notification'BJP विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है', अखिलेश यादव बोले-'सत्ता भी...

‘BJP विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है’, अखिलेश यादव बोले-‘सत्ता भी भाजपाइयों को सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही चाहिए’

Akhilesh Yadav on BJP: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को BJP पर तंज कसते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी पैसों को छोड़कर किसी की सगी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता भी भाजपाइयों को पैसे कमाने के लिए ही चाहिए.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

सपा प्रमुख यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने ऑफिशियल हैंडल से किए एक पोस्ट में कहा ‘भाजपा अपने संगी-साथियों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में काशी की दाल मंडी में हर घर-दुकानदार को दल रही है. ये जुल्म और अत्याचार जनता अब और नहीं सहेगी.’

‘भाजपा विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है’

अखिलेश ने आरोप लगाया, ‘भाजपा पैसों को छोड़कर किसी की सगी नहीं है. सत्ता भी भाजपाइयों को सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही चाहिए. यादव ने कहा, ‘भाजपा विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। भाजपा जाए तो हर इंसान चैन पाए!’

सपा प्रमुख ने इस पोस्ट के साथ दो मिनट 19 सेकंड का एक वीडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें लखीमपुर खीरी जिले के मूल निवासी और (राम मंदिर आंदोलन) कारसेवा के दौरान कथित तौर पर 22 दिनों तक जेल में बंद रहे संजीव जायसवाल नामक व्यक्ति को सरकार पर तंज कसते हुए सुना जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra BMC Election Result 2026: महाराष्ट्र निकाय चुनावों में महायुति गठबंधन आगे, ठाकरे बंधुओं का नहीं चला जादू

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular