Prateek Yadav Aparna Yadav Divorce: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव (Prateek Yadav) ने सोमवार को अपनी पत्नी एवं बीजेपी की नेता अपर्णा बिष्ट यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनकी पत्नी ने उनके परिवार के साथ उनके रिश्ते को बर्बाद कर दिया है. इतना ही उन्होंने कहा है कि वह का वह जल्द ही उनसे तलाक लेंगे.
‘मैं इस स्वार्थी महिला से जल्द से जल्द तलाक लेने जा रहा’
प्रतीक यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मैं इस स्वार्थी महिला से जल्द से जल्द तलाक लेने जा रहा हूं. इसने मेरे पारिवारिक संबंधों को बर्बाद कर दिया है. वह सिर्फ नाम और दबदबा बनाना चाहती है. इस समय मेरी मानसिक स्थिति बहुत खराब है और उसे कोई परवाह नहीं है. उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है. मैंने कभी ऐसी बुरी आत्मा नहीं देखी और मेरा दुर्भाग्य था कि मैंने उससे शादी की.’ हालांकि अपर्णा से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और उनके करीबी लोगों ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.’

मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी के बेटे हैं प्रतीक यादव
प्रतीक, पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh yadav) की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे हैं. उनके सौतेले भाई अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं. बीजेपी नेता अपर्णा बिष्ट यादव राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं. वह 2022 में भाजपा में शामिल हो गईं.
ये भी पढ़ें: ‘Dhurandar 2’ बॉक्स ऑफिस पर काटेगी गदर, फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने किया बड़ा दावा, वजह भी बताई




