Friday, August 15, 2025
HomeNational NewsAkhilesh Yadav ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- ‘दीदी ड्रोन’ बनाकर युद्ध...

Akhilesh Yadav ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- ‘दीदी ड्रोन’ बनाकर युद्ध नहीं जीता जा सकता, सेना को मजबूत होना चाहिए

स्वतंत्रता दिवस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'दीदी ड्रोन' बनाकर युद्ध नहीं जीता जा सकता और सेना को मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने अग्निवीर योजना, जीएसटी और जांच एजेंसियों की नीतियों की आलोचना की। चीन से व्यापार घाटे और स्वदेशी भावना की कमी पर चिंता जताई। साथ ही परमाणु युद्ध के विरोध में शांति की वकालत की और सेना की मजबूती को प्राथमिकता देने की बात कही।

Akhilesh Yadav News : लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी(सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘दीदी ड्रोन’ बनाकर युद्ध नहीं जीता जा सकता और भारतीय सेना को मजबूत होना चाहिए। यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों को 15 अगस्त को झूठ नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग केवल वाणी से स्वदेशी हैं, उन्हें मन से भी स्वदेशी बनना चाहिए। लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा के लोगों को 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर झूठ नहीं बोलना चाहिए, यह दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए।’

यादव ने कहा, हमारी सीमाएं सुरक्षित होनी चाहिए, हमारी सेना मजबूत होनी चाहिए, और अग्निवीर जैसी योजनाएं बंद होनी चाहिए। और, हम ऐसे लोगों को भी देखते हैं, जो वाणी से स्वदेशी लगते हैं, लेकिन मन से विदेशी हैं। अगर कोई मन से विदेशी होगा, तो हमारा व्यापार कैसे बढ़ेगा? आज अमेरिका जैसा देश शुल्क लगाकर हमारे उद्योगपतियों के लिए समस्या खड़ी कर रहा है। उन्होंने कहा कि भदोही जैसे जिले में हजारों करोड़ का व्यापार होता था, लेकिन वहां व्यापार काफी कम हो गया है। उन्होंने कहा,‘‘और, चीन है हमारा पड़ोसी, जो समय-समय पर हमारी जमीन पर कब्जा करता है, हमारे पूरे बाजार पर कब्जा कर चुका है। आज, चीन के साथ हमारा व्यापार घाटा सबसे ज़्यादा है। इसलिए, जो लोग सिर्फ वाणी से स्वदेशी हैं, उन्हें मन से भी स्वदेशी बनना चाहिए।’’

‘दीदी ड्रोन’ बनाकर युद्ध नहीं जीता जा सकता : अखिलेश यादव

‘थिंक टैंक’ ‘ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव’ (जीटीआरआई) के अनुसार, इस वर्ष की पहली छमाही में भारत ने अमेरिका और नीदरलैंड जैसे 151 देशों के साथ व्यापार अधिशेष दर्ज किया है, जबकि चीन और रूस सहित 75 देशों के साथ व्यापार घाटा रहा है। जीटीआरआई ने पहले एक रिपोर्ट में कहा था, ‘‘जनवरी से जून 2024 के बीच भारत का 151 देशों के साथ व्यापार अधिशेष रहा, जो उसके निर्यात का 55.8 प्रतिशत और आयात का 16.5 प्रतिशत था, यह कुल मिलाकर 72.1 अरब डॉलर था।’’

यादव ने यह भी कहा कि माल एंव सेवा कर (जीएसटी), प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर जैसी डराने वाली संस्थाओं का जाल हमारे व्यापार को बढ़ने नहीं देगा, बल्कि उसे बंद कर देगा। जापानी शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए जाने का ज़िक्र करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर बम गिराए जाने के बाद, जो परिणाम सामने आए, उसके बाद दुनिया ने मान लिया कि वह कभी परमाणु युद्ध नहीं करेगी। हम किसी की जान लेने के लिए परमाणु ऊर्जा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। समाजवादी लोग और दुनिया के कई अन्य लोग युद्ध के खिलाफ हैं। लेकिन हमारी सेना मजबूत होनी चाहिए।’’

यादव ने कहा, जो लोग कह रहे हैं कि हमें परमाणु (जाहिर तौर पर परमाणु हथियारों की ओर इशारा करते हुए) से नहीं डरना चाहिए, उनसे मैं एक ही अनुरोध करूंगा कि हमारी सेना मज़बूत होनी चाहिए। हम ‘दीदी ड्रोन’ बनाकर युद्ध नहीं जीतने वाले। जब हम अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करेंगे तभी अपने पड़ोसियों का सामना कर पाएंगे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular