Sunday, May 4, 2025
Homeताजा खबरRaid 2 Box Office Collection: 'रेड 2' ने 3 दिन में बॉक्स...

Raid 2 Box Office Collection: ‘रेड 2’ ने 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की

Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने रिलीज के पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 51.31 करोड़ रुपये की कमाई की। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म में रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी हैं, और निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है।

Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘रेड 2’ ने अपने पहले सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर 51.31 करोड़ रुपये की कमाई की है. निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी. रितेश देशमुख और वाणी कपूर अभिनीत यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है.

प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ हैंडल पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कमाई को साझा किया. इस पोस्ट में फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी हर दिन की कमाई की जानकारी दी गई है. ‘रेड 2’ ने पहले दिन 19.71 करोड़ रुपये कमाए और अगले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 13.05 करोड़ रुपये और 18.55 करोड़ रुपये की कमाई की.

प्रोडक्शन बैनर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 का राज! अपनी टिकटें बुक करें. रेड 2 अब सिनेमाघरों में. ‘रेड 2’ 2018 की फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसमें देवगन आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में थे. इसका निर्देशन भी गुप्ता ने ही किया था.

इसे भी पढ़ें: MLA Jaikrishna Patel Acb Trap: घूसखोरी पर ACB की बड़ी कार्रवाई, बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल 20 लाख की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular