Friday, December 26, 2025
HomePush NotificationAir Pollution: 2 दिन मामूली सुधार के बाद दिल्ली में फिर सांसों...

Air Pollution: 2 दिन मामूली सुधार के बाद दिल्ली में फिर सांसों पर संकट, AQI फिर पहुंचा 300 के पार

Delhi Air Pollution: प्रदूषण के स्तर में 2 दिन के मामूली सुधार के बाद दिल्ली की हवा फिर जहरीली हो गई है। शुक्रवार को राजधानी का औसत AQI 310 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है। सीपीसीबी के अनुसार 40 में से 24 निगरानी केंद्रों पर प्रदूषण बेहद खराब रहा। जहांगीरपुरी और आनंद विहार सबसे प्रदूषित रहे, जबकि लोधी रोड पर AQI ‘मध्यम’ दर्ज हुआ।

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 2 दिन मामूली सुधार रहने के बाद शुक्रवार को वायु गुणवत्ता एक बार फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है. दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 310 दर्ज किया गया.

24 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों पर AQI 300 पार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के 40 निगरानी केंद्रों में से कम से कम 24 केन्द्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ दर्ज की गई. इसमें जहांगीरपुरी और आनंद विहार 395 AQI के साथ सबसे प्रदूषित इलाके रहे. वहीं लोधी रोड पर AQI 185 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. पिछले दो दिनों के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई थी.

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बेहद खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

अगले 6 दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रहेगी

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली’(AQEWS) ने अगले 6 दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, वर्तमान में हवा की औसत गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम है, जो प्रदूषक तत्वों के छितराव के लिए प्रतिकूल है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद ‘वायु प्रदूषण’ भारत का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट, विशेषज्ञों की चेतावनी, ‘तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए गए तो…’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular