Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 2 दिन मामूली सुधार रहने के बाद शुक्रवार को वायु गुणवत्ता एक बार फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है. दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 310 दर्ज किया गया.
24 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों पर AQI 300 पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली के 40 निगरानी केंद्रों में से कम से कम 24 केन्द्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ दर्ज की गई. इसमें जहांगीरपुरी और आनंद विहार 395 AQI के साथ सबसे प्रदूषित इलाके रहे. वहीं लोधी रोड पर AQI 185 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. पिछले दो दिनों के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई थी.
सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बेहद खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
अगले 6 दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रहेगी
वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली’(AQEWS) ने अगले 6 दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, वर्तमान में हवा की औसत गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम है, जो प्रदूषक तत्वों के छितराव के लिए प्रतिकूल है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है.




