Monday, August 11, 2025
HomeNational NewsAir India की फ्लाइट बड़ा हादसे का शिकार होने से बची, केसी...

Air India की फ्लाइट बड़ा हादसे का शिकार होने से बची, केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद थे सवार, कांग्रेस नेता के दावे पर एयर इंडिया की सफाई

Air India Flight: एयर इंडिया की तिरुवनंतपुरम-दिल्ली फ्लाइट AI 2455 रविवार रात एक बड़े हादसे से बाल-बाल बची। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खराबी और तेज़ टर्बुलेंस हुआ, जिसके बाद इसे चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे।

Air India Flight: तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में तकनीकी समस्या के कारण रविवार रात चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान ने रात 8 बजे के बाद तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी और रात लगभग 10.35 बजे चेन्नई पहुंचा. प्लेन में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल समेत कई और सांसद सवार थे. वेणुगोपाल ने इस घटना को भयावह बताया है. साथ ही बताया कि लैंडिंग के दौरान कैसे एक बड़ा हादसा टल गया. कांग्रेस नेता के बयान पर एयर इंडिया की तरफ से सफाई भी दी गई है.

केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 2455 त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही थी. जिसमें मैं, कई दूसरे सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे आज भयावह रूप से त्रासदी के करीब पहुंच गई. जो देरी से शुरू हुआ था, यह सफर देरी से शुरू हुआ और कष्टदायक यात्रा में बदल गया. उड़ान भरने के कुछ देर बाद हमें अभूतपूर्व टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. करीब 1 घंटे बाद कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया. लगभग 2 घंटे तक, हम उतरने की अनुमति का इंतज़ार करते हुए एयरपोर्ट के चक्कर लगाते रहे, इस दौरान हमारी सांसे अटकी रहीं.

वेणुगोपाल ने बयां किया वो डरावना पल

केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा- लैंडिंग के पहले प्रयास के दौरान एक डरावना क्षण आया. जब पता चला कि उसी रनवे पर एक और विमान था। कैप्टन ने प्लेन को वापस हवा में ले लिया. उस क्षण में, कैप्टन के तुरंत रुकने के फैसले ने विमान में सवार सभी लोगों की जान बचा ली. दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया. हम पायलट की सूझबूझ और किस्मत से बच गए.

कांग्रेस नेता ने की जांच की मांग

केसी वेणुगोपाल ने घटना की तुरंत जांच की मांग करते हुए लिखा- यात्रियों की सुरक्षा भाग्य पर निर्भर नहीं हो सकती. मैं डीजीसीए और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से आग्रह करता हूं कि वे इस घटना की तत्काल जांच करें, जवाबदेही तय करें, और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक फिर कभी न हो.

कांग्रेस नेता के दावे पर एयर इंडिया ने दी सफाई

वेणुगोपाल को ‘एक्स’ पर जवाब देते हुए एअर इंडिया ने कहा, ‘हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि चेन्नई की ओर मार्ग परिवर्तन संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम के कारण एहतियातन किया गया था. विमानन कंपनी ने दावा किया, ‘चेन्नई एयरपोर्ट पर पहली बार उतरने के प्रयास के दौरान चेन्नई ATC ने ‘गो-अराउंड’ का निर्देश दिया था, न कि रनवे पर कोई और विमान मौजूद था. हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं और इस मामले में उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान मानक प्रक्रियाओं का पालन किया. हम समझते हैं कि ऐसा अनुभव असहज कर सकता है और मार्ग परिवर्तित होने से आपको हुई असुविधा के लिए खेद है. हालांकि, सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रहती है.’

एयरलाइन की तरफ से बयान में कही गई ये बात

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ’10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले AI2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी दिक्कत और मार्ग में खराब मौसम के कारण विमान को एहतियातन चेन्नई की ओर मोड़ दिया. विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया, जहां विमान की आवश्यक जांच की जाएगी. उसने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और हुई असुविधा के लिए खेद जताया.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular