Air India Emergency Landing: इंदौर जा रहा एयर इंडिया का एक विमान रविवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस लौट आया. पायलट को विमान के दाहिने इंजन में आग का संकेत मिला था. जिसके बाद दिल्ली वापस लौटने का निर्णय लिया गया. विमानन कंपनी ने यह जानकारी दी।
एयर इंडिया की तरफ से कही गई ये बात
एयर इंडिया ने बताया कि विमान की जांच के लिए उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया है और यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा जा रहा है जो जल्दी ही इंदौर के लिए उड़ान भरेगा. विमानन कंपनी ने बताया कि इस घटना की जानकारी DGCA को भी दे दी गई है.
‘विमान के दाहिने इंजन में मिला आग का संकेत’
टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी ने कोई अतिरिक्त जानकारी दिए बिना कहा, ’31 अगस्त को इंदौर जा रही उड़ान संख्या AI2913 उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद वापस दिल्ली लौट आई, क्योंकि चालक दल को दाहिने इंजन में आग का संकेत मिला.’ उसने बताया कि तय मानकों के अनुसार चालक दल ने इंजन को बंद कर दिया और विमान को दिल्ली वापस लाया गया, जहां वह सुरक्षित रूप से उतर गया. विमानन कंपनी ने बताया कि इस घटना की सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को दे दी गई है।