Tuesday, December 3, 2024
HomeMP- CGAir India की दिल्ली-इन्दौर-मुंबई फ्लाइट में पाइप बम की धमकी से मचा...

Air India की दिल्ली-इन्दौर-मुंबई फ्लाइट में पाइप बम की धमकी से मचा हड़कंप, पुलिस ने जांच के बाद कही ये बात

इंदौर (मप्र), एअर इंडिया की दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान में पाइप बम रखे होने का फर्जी संदेश सोशल मीडिया पर डालने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

सोशल मीडिया पर दी गई धमकी

एरोड्रम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने एयर इंडिया के एक स्थानीय अधिकारी की शिकायत के हवाले से बताया कि सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स’’ के एक खाते पर मंगलवार शाम 5 बजकर 8 मिनट पर ‘‘धमकी भरा संदेश’’ डाला गया कि इस एयरलाइन की उड़ान संख्या एआई 636 में पाइप बम रखा है.उन्होंने बताया कि दिल्ली से आई यह उड़ान शाम 4 बजकर 38 मिनट पर ही इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी थी.

बम की धमकी जांच में निकली फर्जी

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया, कि एयर इंडिया की उड़ान में पाइप बम रखे होने का संदेश हमारी जांच में फर्जी साबित हुआ.उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर धमकी भरा संदेश डालने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (पहचान छिपाकर आपराधिक धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments