Monday, September 22, 2025
HomePush NotificationAir India के प्लेन को हाईजैक करने की कोशिश ? कैप्टन ने...

Air India के प्लेन को हाईजैक करने की कोशिश ? कैप्टन ने दिखाई सूझबूझ, CISF ने 9 यात्रियों को लिया हिरासत में

Air India: बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की और सही पासकोड भी डाल दिया। कैप्टन ने हाईजैकिंग की आशंका पर सूझबूझ दिखाकर दरवाजा लॉक कर दिया। विमान के वाराणसी पहुंचने पर कुल 9 यात्रियों को CISF को सौंप दिया गया ।

Air India Plane: बेंगलुऊ से वाराणसी जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान में सवार एक पैसेंजर ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की. उस यात्री ने सही पासकोड भी डाल दिया, हालांकि कैप्टन ने हाईजैक होने की आशंका के चलते गेट को अंदर से लॉक कर दिया. ये शख्स 8 अन्य साथियों के साथ प्लेन में सफर कर रहा था. इन सभी यात्रियों को CISF ने हिरासत में ले लिया है. विमान में कुल 163 यात्रा सवार थे.

CISF ने यात्रियों को लिया हिरासत में

अधिकारी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि आज, बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली उड़ान संख्या IX-1086 के पायलट से ATC को एक संदेश प्राप्त हुआ कि 9 यात्रियों के समूह में से एक यात्री, मणि ने कॉकपिट के दरवाजे का सुरक्षा कोड दबा दिया, जिससे विमान में मौजूद चालक दल सतर्क हो गया। यात्री ने अपनी इस हरकत के बारे में अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि वह पहली बार विमान में सवार था, इसलिए उसे इसकी जानकारी नहीं थी। चालक दल ने सभी साथी यात्रियों की पहचान की और सूचना के आधार पर CISF ने सभी यात्रियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.

एयर इंडिया की तरफ से कही गई ये बात

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “हमें वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान में हुई एक घटना के बारे में मीडिया रिपोर्टों की जानकारी है, जहां एक यात्री शौचालय ढूंढ़ते हुए कॉकपिट के प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और उनसे कोई समझौता नहीं किया गया है. लैंडिंग के समय संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई थी और फिलहाल इसकी जांच चल रही है.’

ये भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez: सुप्रीम कोर्ट से जैकलीन फर्नांडीज को झटका, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में याचिका खारिज

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular