Saturday, July 5, 2025
HomePush NotificationAhmedabad Plane Crash: एयर इंडिया ने किया बड़ा ऐलान, फ्लाइट नंबर '171'...

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया ने किया बड़ा ऐलान, फ्लाइट नंबर ‘171’ हमेशा के लिए हटाया, अब इस नंबर की फ्लाइट जाएगी लंदन

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया के विमान की गुरुवार को घातक दुर्घटना के बाद एयर इंडिया और एयर इंडिया (एआई) एक्सप्रेस उड़ान संख्या 171 का इस्तेमाल नहीं करेंगी. अब इस नंबर की फ्लाइट जाएगी लंदन ।

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया के विमान की गुरुवार को घातक दुर्घटना के बाद एयर इंडिया और एयर इंडिया (एआई) एक्सप्रेस उड़ान संख्या 171 का इस्तेमाल नहीं करेंगी. इस हादसे में विमान में सवार 241 लोग मारे गए थे. उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान संख्या ‘AI 171’ का संचालन कर रहा था.

अब AI 159 नंबर की फ्लाइट जाएगी लंदन

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यह एक आम चलन है कि घातक उड़ान दुर्घटनाओं के बाद एयरलाइंस विशेष उड़ान संख्या का उपयोग करना बंद कर देती हैं. एक सूत्र ने बताया कि अब 17 जून से अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या ‘AI 171’ के बजाय ‘AI 159’ होगी. बुकिंग प्रणाली में आवश्यक बदलाव शुक्रवार को कर दिए गए.

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी IX 171 को किया बंद

एक अन्य सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी उड़ान संख्या ‘IX 171’ को बंद करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि उड़ान संख्या ‘171’ को बंद करना दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है. इससे पहले 2020 में, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोझीकोड में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की उड़ान संख्या का उपयोग करना भी बंद कर दिया था. इस हादसे में 21 लोग मारे गए थे.

इसे भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: 650 फीट की ऊंचाई पर अचानक क्यों आई विमान में खराबी, प्लेन क्रैश को लेकर MCA सचिव ने बताई ये वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular