Friday, October 3, 2025
HomePush NotificationOperation Sindoor को लेकर वायुसेना प्रमुख ने किया बड़ा खुलासा, बताया भारत...

Operation Sindoor को लेकर वायुसेना प्रमुख ने किया बड़ा खुलासा, बताया भारत ने कितने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान गिराए, ‘सुदर्शन चक्र’ को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Air Chief Marshal On Operation Sindoor: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर स्पष्ट उद्देश्य के साथ शुरू किया था और उद्देश्य को पूरा करके इसे समाप्त कर दिया. उन्होंने बताया कि हमले में पाकिस्तान के कई हवाई अड्डे और प्रतिष्ठान निशाना बने. संकेत मिले कि एक C-130 श्रेणी विमान और संभवतः 4–5 एफ-16 जैसे लड़ाकू विमान नष्ट/क्षतिग्रस्त हुए.

Air Chief Marshal On Operation Sindoor: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने कहा कि भारत ने स्पष्ट उद्देश्य के साथ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था और उद्देश्य पूरा होने के साथ ही इसे समाप्त कर दिया गया और इससे पूरी दुनिया को इससे सबक लेना चाहिए. वायु सेना दिवस से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर चीफ मार्शल ने यह भी कहा कि वायु सेना ने अपनी लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ‘रोडमैप 2047’ तैयार किया है.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गिराए कितने पाकिस्तानी विमान ?

ऑपरेशन सिंदूर के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि यह तीनों सेनाओं के तालमेल का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा. हमने उनके कई हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों पर हमला किया है. इन हमलों की वजह से कम से कम 4 जगहों पर रडार, दो जगहों पर कमांड और कंट्रोल सेंटर, दो जगहों पर रनवे क्षतिग्रस्त हुए हैं, फिर तीन अलग-अलग स्टेशनों में उनके 3 हैंगर क्षतिग्रस्त हुए हैं. हमारे पास एक सी-130 श्रेणी के विमान के संकेत हैं. और कम से कम 4 से 5 लड़ाकू विमान, संभवतः एफ-16, क्योंकि वह जगह एफ-16 की थी और जिसका उस समय रखरखाव चल रहा था. इसके साथ ही, एक एसएएम प्रणाली नष्ट हो गई है.

एयर चीफ मार्शल ने आगे कहा कि हमारे पास एक लंबी दूरी के हमले का स्पष्ट सबूत है, जिसके बारे में मैंने 300 किलोमीटर से अधिक की बात की थी, जो या तो AEW&C या सिगिनट विमान था, साथ ही F-16 और JF-17 श्रेणी के बीच 5 उच्च तकनीक वाले लड़ाकू विमान थे, यही हमारी प्रणाली हमें बताती है.’

भारत ने 7 मई को शुरू किया था ऑपरेशन सिंदूर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया. इन हमलों के बाद 4 दिनों तक भीषण सैन्य संघर्ष हुआ जो 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद समाप्त हुआ.

हवाई रक्षा प्रणाली ‘सुदर्शन चक्र’ पर काम शुरू

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि तीनों सेनाओं ने हवाई रक्षा प्रणाली ‘सुदर्शन चक्र’ पर काम करना शुरू कर दिया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को भारत के महत्वपूर्ण सैन्य और नागरिक प्रतिष्ठानों की रक्षा करने और किसी भी खतरे का निर्णायक जवाब देने के लिए एक स्वदेशी हवाई रक्षा प्रणाली विकसित करने की परियोजना की घोषणा की थी. यह पूछे जाने पर, कि क्या भारतीय वायुसेना और अधिक एस-400 हवाई रक्षा मिसाइलें खरीदने पर विचार कर रही है, एयर चीफ मार्शल ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया लेकिन कहा कि यह प्रणाली अच्छी साबित हुई.

ये भी पढ़ें: IND vs WI, 1st Test: भारत ने मैच पर बनाई मजबूत पकड़, केएल राहुल ने जड़ा करियर का 11वां टेस्ट शतक

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular