AIMIM Candidates List: असदुद्दीन ओवैसी की ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (AIMIM) ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिनमें दो गैर-मुस्लिम प्रत्याशी भी शामिल हैं. AIMIMको ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA) गठबंधन में शामिल नहीं किया गया था.
पार्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर की सूची
इस सूची में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं चुनावी राज्य में एकमात्र विधायक अख्तरुल इमान का नाम भी शामिल है. पार्टी ने यह सूची अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर साझा की. पार्टी की ओर से किए गए पोस्ट में कहा गया, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एआईएमआईएम बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है. उम्मीदवारों का चयन बिहार इकाई ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से परामर्श के बाद किया है. इंशाअल्लाह, हम बिहार के सबसे कमजोर और उपेक्षित तबकों की आवाज बनेंगे.’
बिहार विधानसभा चुनाव के AIMIM प्रत्याशियों के नाम कुछ इस तरह हैं। इंशाअल्लाह उम्मीद है कि हम बिहार के सबसे मज़लूम लोगों की आवाज़ बनेंगे। यह सूची AIMIM बिहार यूनिट ने तैयार की है और इस सिलसिले में पार्टी की क़ौमी कियादत से भी मशविरा किया गया है।
— AIMIM (@aimim_national) October 19, 2025
We are happy to announce the list… pic.twitter.com/9ec1t4KpR2
अख्तरुल इमान को अमौर सीट से दोबारा मैदान में उतारा गया है. इस सीट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने 2020 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे सबा जफर की जगह राज्यसभा के पूर्व सदस्य सबीर अली को टिकट दिया है, जिन्हें 11 साल पहले पार्टी से निष्कासित किया गया था.
AIMIM द्वारा घोषित अधिकांश सीटें सीमांचल क्षेत्र में
पार्टी द्वारा घोषित अधिकांश सीट राज्य के सीमांचल क्षेत्र की हैं, जो बाढ़ प्रभावित इलाका है और जहां मुस्लिम आबादी अधिक है. इसके अलावा, AIMIM ने गया जिले की सिकंदरा (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) सीट से मनोज कुमार दास को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से मौजूदा विधायक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता प्रफुल्ल कुमार मांझी लगातार दूसरी जीत की कोशिश में हैं.
ढाका विधानसभा सीट से राणा रंजीत सिंह मैदान में
पूर्वी चंपारण जिले की ढाका विधानसभा सीट से पार्टी ने राणा रंजीत सिंह को टिकट दिया है जो बीजेपी विधायक एवं पूर्व मंत्री राणा रंधीर सिंह के भाई हैं। रंधीर सिंह मधुबन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीतने की कोशिश कर रहे हैं. ढाका सीट पर भाजपा ने मौजूदा विधायक पवन कुमार जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है.
AIMIM ने पिछले विधानसभा चुनाव में जीती थी 5 सीटें
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 19 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 5 पर उसने जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में उसके 4 विधायक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए थे. इस बार एआईएमआईएम ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी, लेकिन इन पत्रों का कोई जवाब नहीं मिला।
ये भी पढ़ें: US Tariff On India: अमेरिका के 50 % टैरिफ का असर, अमेरिका को भारत के निर्यात में 11.9 प्रतिशत की आई गिरावट