Friday, January 2, 2026
HomePush NotificationIkkis Box Office Collection : अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' ने पहले दिन...

Ikkis Box Office Collection : अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ ने पहले दिन की धमाकेदार कमाई, जानिए बॉक्स ऑफिस अब तक कितना कलेक्शन किया

Ikkis Box Office Collection : नई दिल्ली। अगस्त्य नंदा अभिनीत फिल्म ‘इक्कीस’ ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.28 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म में नंदा ने अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान खेत्रपाल 21 वर्ष की आयु में शहीद हो गए थे। उनके साहस और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया जिससे वह उस समय भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान को प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए।

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाये 7.28 करोड़ रुपये

फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा किए। पोस्ट में फिल्म का पोस्टर भी था। उन्होंने पोस्ट पर लिखा, बॉक्स ऑफिस पर साहस और वीरता की जीत। देश में पहले दिन फिल्म की कुल कमाई 7.28 करोड़ रुपये रही। ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में। अपनी टिकटें बुक करें।

दिनेश विजान के प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत बनी इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इसकी पटकथा राघवन ने अरिजीत बिस्वास और पूजा लाधा सुरती के साथ लिखी है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘आपका प्यार सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के बलिदान को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। अभी टिकट बुक करें! ‘इक्कीस’ के साथ सिनेमाघरों में साहस का अनुभव करें।’

फिल्म में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के साथ सिमर भाटिया, विवान शाह, सिकंदर खेर और जयदीप अहलावत भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular