Monday, July 1, 2024
HomeLoksabha Election 2024Lok Sabha Election 2023 : अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के शुरुआती...

Lok Sabha Election 2023 : अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के शुरुआती 2 चरण को लेकर किया बड़ा दावा,कहा-‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगा चुके हैं शतक’,जानें और क्या कहा ?

धर्मवरम (आंध्र प्रदेश), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रविवार को दावा किया कि देश में आम चुनाव के शुरुआती 2 चरण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शतक लगा चुके हैं और 400 से ज्यादा सीट पाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं.शाह ने राज्य के धर्मवरम विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) पर हमला करते हुए उन पर आंध्र प्रदेश में भ्रष्टाचार, रेत एवं भूमि माफिया और अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

गृह मंत्री ने कहा कि वह राज्य में भ्रष्टाचार, अपराध, माफिया और धर्मांतरण के खिलाफ भाजपा,तेलुगु देशम पार्टी और जनसेना गठबंधन की लड़ाई को ताकत देने के लिए आंध्र प्रदेश आए हैं.उन्होंने कहा कि राज्य में गुंडों और अपराधियों के कथित शासन, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और रेत माफिया को खत्म करने के लिए गठबंधन बनाया है.

”देश ने मोदी को तीसरी बार PM बनाने का फैसला किया है”

शाह ने कहा कि पूरे देश ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया है.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहित ‘इंडिया’(इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन का कोई भी नेता देश का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त नहीं है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments