मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथो मे ले लिया है बुधवार को मणिपुर से एक वीडिओ वायरल हुआ इस वीडिओ में भीड़ के द्वारा 2 महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है इस वीडिओ के वायरल होने के बाद तमाम विपक्षी दलो ने केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है …
सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम सवाल
बुधवार को जैसे ही मणिपुर हिंसा का वीडिओ वाय़रल हुआ सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना पर संज्ञान लिया. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सीधा सवाल पूछा है सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बताए कि दोनो ने इस मामले पर अब तक क्या कार्रवाई की है …
गृह मंत्री अमित शाह देगें जवाब
मणिपुर पर लोकसभा में चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी की। इस बीच सरकार की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन के अंदर विपक्षी दलों से सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि, सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। अध्यक्ष जब भी समय देंगे सरकार चर्चा के लिए तैयार है।
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सासंदो ने जोरदार हंगामा किया पीठासीन सभापति किरिट प्रेमजीभाई सोलंकी भी लगातार सदन चलने देने की अपील करते रहे। लेकिन, सदन में नारेबाजी जारी रहने पर उन्होंने जरूरी कागज सदन के पटल पर रखवाने के बाद लोक सभा की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया। लोक सभा की कार्यवाही को शुक्रवार, 21 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.