Earthquake in Bihar : बिहार के सिवान और उसके आसपास के जिलों में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा, भूकंप से संपत्ति या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.”सिवान में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और वे इमारतों से बाहर निकल आए. आसपास के जिलों में भी लोग भूकंप से घबराकर सड़कों पर आ गए.
आज सुबह 08:02 बजे बिहार के सिवान में रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
(सोर्स- राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र) pic.twitter.com/dKE9N7i17d
भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पटना कार्यालय के मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई. भूकंप का केंद्र सिवान में 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
जानमाल के नुकसान के खबर नहीं
सिवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि भूकंप के कारण अभी तक जान-माल की क्षति की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. भूकंप के झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए.