Wednesday, March 12, 2025
HomeBusinessJio SpaceX: एयरटेल के बाद Jio ने भी मिलाया एलन मस्क की...

Jio SpaceX: एयरटेल के बाद Jio ने भी मिलाया एलन मस्क की स्पेसएक्स से हाथ, भारत में Starlink हाई स्पीड इंटरनेट लाने की तैयारी

Jio Starlink deal: रिलायंस जियो ने भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ समझौता किया है। इसके तहत जियो भारत में स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाओं उपलब्ध कराने का काम करेगी. इससे पहले, एयरटेल ने भी स्पेसएक्स के साथ ऐसा ही समझौता किया था।

Jio-Starlink Partnership: रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सेवा कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह समझौता स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक की उपग्रह संचार-आधारित सेवाओं को बेचने के लिए मंजूरी हासिल करने के अधीन है. इससे एक दिन पहले ही जियो की प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ इसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर किया है.

कंपनी ने अपने बयान में कही ये बात

रिलायंस जियो के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मैथ्यू ओमन ने कहा, ”स्टारलिंक को भारत में लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ हमारा सहयोग हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है और यह सभी के लिए निर्बाध ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है. स्टारलिंक को जियो के ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में शामिल करके हम अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं और इस एआई (कृत्रिम मेधा)-संचालित युग में उच्च गति वाली ब्रॉडबैंड सेवाओं की विश्वसनीयता और पहुंच को बढ़ा रहे हैं जिससे देश भर में समुदायों और व्यवसायों को सशक्त बनाया जा रहा है.”

यह समझौता जियो और स्पेसएक्स को यह खोजने में सक्षम बनाता है कि स्टारलिंक जियो की पेशकशों को कैसे आगे बढ़ा सकती है और जियो उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए स्पेसएक्स की सीधी पेशकशों को कैसे पूरक बना सकती है.

स्टारलिंक की सेवाओं की उपलब्धता और समर्थन

बयान में कहा गया है कि जियो अपने खुदरा आउटलेट्स के साथ-साथ अपने ऑनलाइन स्टोरफ्रंट के जरिए भी स्टारलिंक के समाधान उपलब्ध कराएगी. जियो न केवल अपने खुदरा स्टोर पर स्टारलिंक उपकरण पेश करेगी, बल्कि ग्राहक सेवा ‘इंस्टालेशन’ और ‘एक्टिवेशन’ का समर्थन करने के लिए एक तंत्र भी स्थापित करेगी.

इस खबर को भी पढ़ें: JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत यात्रा पर आएंगे जेडी वेंस, पत्नी उषा भी होंगी साथ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments