Sunday, August 24, 2025
HomePush NotificationAsia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद खान को...

Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद खान को कमान, जानें किन- किन खिलाड़ियों को किया शामिल

Afghanistan Squad For Asia Cup 2025: अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए टीम की घोषणा की है, जिसमें राशिद खान को कप्तान बनाया गया है। टीम में स्पिनरों का दबदबा है, जिनमें नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, एएम ग़ज़नफ़र और मोहम्मद नबी शामिल हैं।

Afghanistan Squad For Asia Cup 2025: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक राशिद खान को 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए रविवार को अफगानिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया. अफगानिस्तान की टीम में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा है. कप्तान के अलावा टीम में अन्य स्पिनरों में नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, एएम ग़ज़नफ़र और अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी शामिल हैं.
पिछले वर्ष अफगानिस्तान टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा था.

हजरतुल्लाह जजई और जुबैद अकबरी को नहीं किया शामिल

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने वाली टीम से हजरतुल्लाह जजई और जुबैद अकबरी को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है. रहमानुल्लाह गुरबाज़ और मोहम्मद इशाक टीम में 2 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. तेज गेंदबाजी आक्रमण में नवीन उल हक, फजलहक फारूकी और फरीद मलिक शामिल हैं.

अफगानिस्तान का 9 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ पहला मैच

अफगानिस्तान को ग्रुप बी में बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप ए में भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई शामिल हैं. राशिद की अगुवाई वाली टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 9 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ करेगी.

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक।

रिजर्व खिलाड़ी: वफीउल्लाह तारखिल, नांगेयालिया खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई.

ये भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर शेयर की इमोशनल पोस्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular