Saturday, October 18, 2025
HomePush NotificationPakistan-Afghanistan Tension : पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- अफगानिस्तान शांति और...

Pakistan-Afghanistan Tension : पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- अफगानिस्तान शांति और अव्यवस्था में से एक को चुने

पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद आसिम मुनीर ने अफगानिस्तान को चेतावनी दी कि वह “शांति या अव्यवस्था” में से एक विकल्प चुने और पाकिस्तान पर हमलों के लिए अफगान जमीन का इस्तेमाल कर रहे आतंकवादियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे। उनका यह बयान पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमलों के बाद आया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमलों से दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं।

Pakistan-Afghanistan Tension : इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद आसिम मुनीर ने शनिवार को अफगानिस्तान को ‘‘शांति या अव्यवस्था’’ में से किसी एक का चयन करने को कहा। उन्होंने अफगानिस्तान से यह भी कहा कि वह पाकिस्तान के अंदर हमले के लिए अफगान धरती का इस्तेमाल करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी और तत्काल कार्रवाई करे। मुनीर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ताजा हवाई हमले शुरू कर दिए। यह हमला दोनों देशों द्वारा दो दिन के संघर्ष विराम को विस्तारित किये जाने के कुछ घंटों बाद किया गया।

अफगानिस्तान को ‘शांति या अव्यवस्था’ में से एक को चुनना होगा : मुनीर

मुनीर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऐबटाबाद स्थित पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी (पीएमए) काकुल में सेना के कैडेट के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए, अफगानिस्तान का जिक्र किया तथा उससे ‘शांति या अव्यवस्था’ में से एक को चुनने को कहा। मुनीर ने चेतावनी दी कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करने वाले सभी छद्म आतंकवादियों को ‘‘मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

पाकिस्तान द्वारा शुक्रवार को किये गए हमले उत्तरी वजीरिस्तान में एक सैन्य प्रतिष्ठान पर आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले के बाद हुए हैं, जिसकी ज़िम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हाफिज़ गुल बहादुर समूह ने ली है। ये हमले ऐसे समय हुए हैं जब दोनों देशों के प्रतिनिधियों की दोहा में बैठक होने की उम्मीद है, जहां कतर सरकार मध्यस्थता के लिए प्रयास करने वाली है। पाकिस्तान लगातार तालिबान सरकार से आतंकवादी समूहों को सीमा पार हमलों के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल करने से रोकने की अपील करता रहा है।

हालांकि, काबुल इन आरोपों से इनकार करता रहा है और जोर देकर कहता रहा है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी पड़ोसी देश के खिलाफ नहीं किया जा रहा है। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा कथित तौर पर अफगान धरती का उपयोग करते हुए बार-बार आतंकवादी हमले किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी देशों के संबंध बिगड़ गए।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular