Sunday, October 12, 2025
HomePush NotificationAfghanistan Pakistan Conflict: अफगानिस्तान ने हवाई हमले का पाकिस्तान से लिया बदला,...

Afghanistan Pakistan Conflict: अफगानिस्तान ने हवाई हमले का पाकिस्तान से लिया बदला, कई PAK चौकियां तबाह, 15 पाक सैनिक मारे गए

Afghanistan Pakistan Conflict: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के हालिया हवाई हमलों का जोरदार जवाब देते हुए डूरंड रेखा के पास कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को तबाह कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, अफगान सेना ने करीब 15 पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया, और 15 पाक सैनिक मारे गए हैं।

Afghanistan Pakistan Conflict: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. काबुल में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों के जवाब में अफगान सेना ने डूरंड रेखा के पास स्थित पाकिस्तानी चौकियों पर जवाबी कार्रवाई की है. अफगान सेना ने 15 पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया है.

तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने रविवार तड़के हमलों की पुष्टि की और कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. मंत्रालय ने कहा, ‘अगर विरोधी पक्ष फिर से अफगानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है तो हमारे सशस्त्र बल देश की सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उसका माकूल जवाब देंगे. अफगान बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में अंगूर अड्डा, बाजौर, कुर्रम, दीर और चित्राल एवं बलूचिस्तान में बारामचा स्थित पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया.

अफगानिस्तान ने पाक सैन्य चौकियों को बनाया निशाना

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव अब युद्ध में तब्दील हो गया है. काबुल में एयरस्ट्राइक के बाद अफगान सेना ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर एक के बाद एक कई बड़े हमले किए. ये गोलाबारी काबुल पर हुए पाकिस्तानी हमलों के जवाब में की गई. पाकिस्तान बॉर्डर के पास पूरी रात रॉकेट, मोर्टार और हैवी मशीनगनों की आवाजें गूंजती रहीं. हेलमंड, पक्तिया, खोश्त और नंगरहार इलाकों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेना के बीच भीषण गोलीबारी हुई.

15 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

हेलमंड प्रांत सरकार के प्रवक्ता मौलवी मोहम्मद कासिम रियाज ने बताया कि शनिवार रात ड्यूरंड रेखा के पास बहरामपुर जिले में अफगान बलों की जवाबी कार्रवाई के दौरान 15 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. अफगान बलों ने इस ऑपरेशन में 3 पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर भी कब्जा किया. उन्होंने आगे बताया कि अफगानिस्तानी सेनाओं ने कई हथियार और गोला बारूद भी जब्त किए हैं.

पाकिस्तान की तरफ से कही गई ये बात

वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सीमा चौकियों पर तालिबान के हमलों को अकारण बताया और उन पर आम नागरिकों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘अफगान बलों ने नागरिक आबादी को निशाना बनाकर गोलीबारी की जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों का घोर उल्लंघन है. पाकिस्तान के जांबाज सुरक्षा बलों ने त्वरित और असरदार जवाब दिया है और किसी भी उकसावे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पाकिस्तान की सेनाएं सतर्क हैं और अफगानिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जा रहा है.

बता दें कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी पर गुरुवार रात को हमला किया था. हालांकि अफगानिस्तान ने दावा किया था कि इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसी के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि उसको इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: J&K Rajya Sabha Election: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें किन किन के नाम शामिल ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular